koylanchal breking news

koylanchal breking news For news, work publish, and broadcasting, I am a press reporter my work is news writing so I want to

एसवीएम सिनीडीह के छात्र को मूर्तिकला में देश में पहला स्थानधनबाद : अखिल भारतीय संस्कृति महोत्सव में मूर्तिकला प्रतियोगित...
13/11/2025

एसवीएम सिनीडीह के छात्र को मूर्तिकला में देश में पहला स्थान

धनबाद : अखिल भारतीय संस्कृति महोत्सव में मूर्तिकला प्रतियोगिता के तहत सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह की कक्षा नवम के छात्र आर्यन कुमार ने पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर झारखंड का नाम गौरवान्वित किया है.

इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में विद्यालय प्रांगण में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उसमें छात्र आर्यन को मंच से सम्मानित किया गया. प्रधानाचार्य राकेश सिन्हा ने बताया कि यह प्रतियोगिता सीतामढ़ी (बिहार) में आयोजित हुई थी. उसमें देशभर से क्षेत्रीय स्तर के विजेताओं ने भाग लिया. समारोह में प्रधानाचार्य राकेश सिन्हा, अनूप कुमार पांडेय, धर्मेंद्र तिवारी, राहुल कुमार राय, राजीव कुमार सिंह, ललन सिंह, जीतेंद्र कुमार दुबे, कुमारी नमिता, डॉ निशा तिवारी, उषा साव आदि थे. #झारखण्ड #धनबाद

उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई माननीय न्यायालय से संबंधित वादों की समीक्षाविधि शाखा, पुलिस विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर...
13/11/2025

उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई माननीय न्यायालय से संबंधित वादों की समीक्षा

विधि शाखा, पुलिस विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें - उपायुक्त

DHANBAD. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में माननीय न्यायालय से संबंधित वादों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री आदित्य रंजन ने विभिन्न प्रकार के अपराध के लंबित वादों का स्पीड ट्रायल कराते हुए लंबित वादों का निबटारा लोक अभियोजक तथा सहायक लोक अभियोजक को दिशा निर्देश दिया। साथ हीं पुलिस विभाग और विधि शाखा को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए लंबित मामलों का निबटारा करने का निर्देश दिया गया।
मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर श्री नौशाद आलम, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा श्री मुकेश बाउरी, लोक अभियोजक, सहायक लोक अभियोजक समेत विधि शाखा के कर्मी मौजूद रहें। #झारखण्ड

भेलाटांड़ में पूर्व पार्षद प्यारेलाल महतो के पूण्यतिथि के मौके पर विविध कार्यक्रम का आयोजनDHANBAD. शक्ति सेवा सदन बांस क...
13/11/2025

भेलाटांड़ में पूर्व पार्षद प्यारेलाल महतो के पूण्यतिथि के मौके पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

DHANBAD. शक्ति सेवा सदन बांस कपुरिया भेलाटांड़ में पूर्व पार्षद स्वo प्यारे लाल महतो की 8 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर विविध कार्यक्रम का आयोजन हुआ। ऋषिकेश स्मारक सेवा समिति द्वारा रक्तदान, प्लाज्मा दान व निशुल्क स्वास्थ जांच की गई। शिविर से पूर्व स्व. महतो के परिजन सहित विभिन्न राजनीतिक दल, ट्रेड यूनियन, अधिकारी सहित स्थानीय लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित की। शिविर का‌ उदघाटन सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक व विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने फीता काटकर किया। स्व. महतो के पुत्र व झामुमो के नगर अध्यक्ष सुमित महतो ने आगवानी की। मौके पर टीएसएफ अधिकारी राजेश कुमार व विपीन चौधरी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, कांग्रेस नेता शकील अहमद, भोला राम, एनएन महतो, विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो, राकोमयू नेता संजय सिंह, शहीद शक्ति पुत्र मनोज महतो, विधायक प्रतिनिधि सोनु श्रीवास्तव, कांग्रेस नेता जनक लाल, अमित महतो, मुखिया प्रतिनिधि दिनेश महतो, आनंद महतो, परितोष महतो, दिवाकर महतो, झामुमो के यूवा अध्यक्ष हलीम अंसारी, बीरू सिंह, रंजीत पासवान, शेखर महतो, राजेश महतो, पोबिया देवी, सुरुबाला देवी, सुभद्रा देवी, रेणु देवी, प्रीति देवी, रीना देवी, शिल्पा देवी, मीरादेवी, कविता देवी, यूवा नेता विशाल चौहान, कृष्णा‌ मंडल, दीपक माही, अजय साव, शंभु कुमार, खिट्टू प्रसाद, मो आजाद, लाटो, संजय आदि मौजूद थे।

झारखंड स्थापना दिवस पर रक्तदान कैंप का आयोजन, सीएम हेमन्त सोरेन ने किया रक्तदानरांची: राजधानी रांची के प्रोजेक्ट भवन में...
13/11/2025

झारखंड स्थापना दिवस पर रक्तदान कैंप का आयोजन, सीएम हेमन्त सोरेन ने किया रक्तदान

रांची: राजधानी रांची के प्रोजेक्ट भवन में स्वास्थ्य विभाग की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन भी कैंप में शामिल होकर ब्लड डोनेट किया.

मुख्यमंत्री ने ब्लड डोनेशन के सवाल पर कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया था. आज हमलोग भी रक्तदान शिविर का हिस्सा बने और रक्तदान भी किया. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने भी ब्लड डोनेट किया और हमने भी किया और कई सारे लोगों ने भी किया. आज से लेकर 28 तारीख तक यह रक्तदान कैंप चलेगा और राज्य के गरीबों और जरूरतमंदों को सहायता मिलेगी. पत्रकार लोगों से भी मुख्यमंत्री ने आग्रह किया है कि आपलोग भी इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. #झारखण्ड

वासेपुर का गैंगस्टर_फहीम_खान को मिली रिहाई की मंज़ूरीझारखंड हाईकोर्ट ने 16 साल बाद जेल से छोड़ने का आदेश दिया, अब तक 22 ...
08/11/2025

वासेपुर का गैंगस्टर_फहीम_खान को मिली रिहाई की मंज़ूरी

झारखंड हाईकोर्ट ने 16 साल बाद जेल से छोड़ने का आदेश दिया, अब तक 22 साल काट चुका है जेल
रांची/धनबाद: वासेपुर के कुख्यात गैंगस्टर फहीम खान को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने शुक्रवार को उसे जेल से रिहा करने का आदेश दिया है। जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की अदालत ने फहीम की याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को निर्देश दिया कि उसे छह सप्ताह के भीतर जेल से छोड़ा जाए।
फहीम खान इस समय जमशेदपुर की घाघीडीह जेल में बंद है और वासेपुर के सगीर हसन सिद्दीकी की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है। उसने 29 नवंबर 2024 को झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रिहाई की गुहार लगाई थी। उसकी ओर से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अजीत कुमार सिन्हा ने पैरवी करते हुए कहा कि फहीम की उम्र अब 75 वर्ष से अधिक हो चुकी है। वह 22 साल से ज्यादा समय से जेल में बंद है और इस दौरान गंभीर दिल व गुर्दे की बीमारियों से जूझ रहा है। अधिवक्ता ने कोर्ट से अपील की कि उसकी उम्र और सेहत को देखते हुए उसे रिमिशन सेंटेंस (सजा में छूट) के तहत जेल से रिहा किया जाए।
राज्य सरकार ने इस मामले में एक रिव्यू बोर्ड गठित किया था, जिसने फहीम खान को “समाज के लिए खतरा” बताते हुए उसकी रिहाई से इनकार कर दिया था। हालांकि, हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान फहीम की ओर से दी गई दलीलों को स्वीकार करते हुए उसे जेल से छोड़ने का आदेश दिया।
फहीम खान का नाम पहली बार 1989 में वासेपुर हत्याकांड में सामने आया था। 10 मई 1989 की रात सगीर हसन सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गवाही के अनुसार, सगीर अपने दोस्त आलमगीर के घर के बाहर बैठा था जब फहीम खान, छोटना उर्फ करीम खान और अरशद वहां पहुंचे और फहीम ने सगीर के सिर में गोली मार दी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की और मामला अदालत में चला।
15 जून 1991 को सेशन कोर्ट ने तीनों आरोपियों को बरी कर दिया था। इसके बाद बिहार सरकार ने इस फैसले को पटना हाईकोर्ट में चुनौती दी। हाईकोर्ट ने निचली अदालत के आदेश पर रोक लगाई और बाद में फहीम खान को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। फहीम ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, लेकिन 21 अप्रैल 2011 को सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए उसे उम्रकैद की सजा ही दी। #धनबाद #झारखण्ड

08/11/2025

बाघमारा विधायक ने चुनाव प्रचार चलाया

घाटशीला. घाटशिला उपचुनाव के मद्देनजर आज बाघमारा विधायक सह चुनाव प्रभारी श्री शत्रुघ्न महतो जी धालभूम मंडल के कनास पंचायत के दरांग ग्राम के बुथ संख्या 161 में ग्रामीणों के साथ बैठक कर भाजपा प्रत्याशी श्री बाबूलाल सोरेन जी को भारी मतों से विजय बनाने के संकल्प के साथ विजय भव: का उद्घोष के साथ सफल बैठक समाप्त हुआ. #झारखण्ड

समाजिक कार्यकर्ता दिवंगत मथुरा प्र० मंडल को भावभीनी श्रधांजलि अर्पित,शत - शत नमन-गौतम मंडल                              ...
08/11/2025

समाजिक कार्यकर्ता दिवंगत मथुरा प्र० मंडल को भावभीनी श्रधांजलि अर्पित,शत - शत नमन-गौतम मंडल

धनबाद. तुलसीडीह निवासी समाज के सक्रिय सदस्य सह समाजसेवी मथुरा प्रसाद मंडल के द्वादशा (श्राद्ध) में पहुँच कर पूर्व वियाडा अध्यक्ष सह प्रसिद्ध समाजसेवी विजय झा,समाज के केंद्रीय महासचिव गौतम मंडल,वरीय अधिवक्ता सोमनाथ चक्रवर्ती,मुखिया मदन मोहन मंडल,सामाजिक कार्यकर्ता शंकर चौहान,शक्तिपद मिश्रा,छोटन सिंह,बदरी प्रसाद मंडल,मृत्युंजय मंडल, कुणाल मंडल,शुभम मंडल आदि ने दिवंगत आत्मा के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर श्रधांजलि अर्पित कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की,मौके पर गणमान्य,रिश्तेदार और ग्रामवासी ने भी माल्यार्पण की…. #धनबाद #टुंडी

13/10/2025

I gained 141 followers, created 16 posts and received 3 reactions in the past 90 days! Thank you all for your continued support. I could not have done it without you. 🙏🤗🎉

झामुमो नेता ने गुरूजी के स्वास्थ्य का हाल चाल लिया धनबाद: टुंडी विधानसभा क्षेत्र के झामुमो वरिष्ठ नेता रतिलाल टुडू ने दि...
22/07/2025

झामुमो नेता ने गुरूजी के स्वास्थ्य का हाल चाल लिया

धनबाद: टुंडी विधानसभा क्षेत्र के झामुमो वरिष्ठ नेता रतिलाल टुडू ने दिल्ली में अस्पताल में इलाजरत दिशोम गुरू शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की हाल-चाल कुशलक्षेम की जानकारी ली व जल्द संपूर्ण स्वास्थ्य को लेकर कर्ई मंदिरों में माथा टेका। उसके बाद वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मिलकर टुंडी क्षेत्र के कर्ई समस्याओं को रखते हुए निदान करने आग्रह किया। श्री टुडू ने सबसे पहले महुदा कालेज महुदा में अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग के युवाओं के लिए बने छात्रावास को एन जी ओ को दिए जाने की बात पर कड़ी आपत्ति जताई व मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखित रूप से देकर पूर्व की तरह यथावत रखने का निवेदन किया। मुख्यमंत्री ने भरोसा देते हुए पहल करने की बात कही। इसके अलावे टुंडी में युद्धस्तर पर संपूर्ण विकास की मांग पर भी पहल का भरोसा दिया। वहीं इस दौरान शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मिलकर टुंडी विधानसभा क्षेत्र के गांवों में शिक्षकों की कमी दूर करने का आग्रह किया। इस मौके पर उनके साथ सोनेत संथाल समाज के अध्यक्ष सनातन सोरेन आदि साथ थे।

*बासुकीनाथ में तेज बारिश का कहर, टेंट गिरने से 7 कांवरिया घायल**दुमका : दुमका में लगातार हो रही तेज बारिश और तेज हवा के ...
17/07/2025

*बासुकीनाथ में तेज बारिश का कहर, टेंट गिरने से 7 कांवरिया घायल*

*दुमका : दुमका में लगातार हो रही तेज बारिश और तेज हवा के चलते मंगलवार सुबह बासुकीनाथ में बड़ा हादसा हो गया। कांवरिया मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए लगाया गया एक बड़ा टेंट गिर पड़ा, जिससे 7 श्रद्धालु घायल हो गए। घटना के समय श्रद्धालु टेंट में आराम कर रहे थे। टेंट गिरते ही अफरा-तफरी मच गयी। घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं। सभी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
बता दें कि यह हादसा श्रावणी मेले के दौरान हुआ है, जब श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह टेंट लगाए गए थे। तेज बारिश और हवा को हादसे की वजह माना जा रहा है। इधर, प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य में जुटे हैं। डॉक्टरों की टीम घायलों का विशेष निगरानी में इलाज कर रही है।

*ओडिशा के बालासोर में बीएड की एक छात्रा द्वारा आत्मदाह की कोशिश ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया , NSUI की धनबाद इकाई ने ...
17/07/2025

*ओडिशा के बालासोर में बीएड की एक छात्रा द्वारा आत्मदाह की कोशिश ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया , NSUI की धनबाद इकाई ने रणधीर वर्मा चौक पर केंद्र सरकार का पुतला दहन कर कड़ा विरोध दर्ज किया*

*धनबाद : ओडिशा के बालासोर में बीएड की एक छात्रा द्वारा आत्मदाह की कोशिश ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया, इस घटना के विरोध में सोमवार को NSUI की धनबाद इकाई ने रणधीर वर्मा चौक पर केंद्र सरकार का पुतला दहन कर कड़ा विरोध दर्ज किया। छात्रों ने दोषियों के खिलाफ फांसी की सजा की मांग करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

Address

Vill Bakaspura Ps Baghmara Lutipahari Nawagarh Dhanbad
Dhanbad
828306

Telephone

+918709851815

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when koylanchal breking news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to koylanchal breking news:

Share