
09/09/2025
रंगामाटी गाँव के मो सलीम अंसारी कि बड़ी बेटी लाडली परवीन ने जिला स्तरीय ऑल धनबाद जिला इस्लामिक क्विज कम्पटीशन " सीरत ए नबी अकरम सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम " के नाम से आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा मैं द्वितीय स्थान प्राप्त की है. यह प्रतियोगिता परीक्षा धनबाद वासेयपुर गुलजार बाग के मदरसा जामिया अब्दुल हैय अशरफ के द्वारा 1500 साला जशने ईद मिलादुन्नबी के शुभ अवसर पर दिनांक 2/9/2025 दिन मंगलवार को लड़कियों का तथा दिनांक 3/9/2025 दिनों बुधवार को लड़को का परीक्षा का आयोजित किया गया था. लाडली परवीन ने द्वितीय स्थान लाकर ना हीं सिर्फ अपने माता पिता का बल्कि अपने गाँव, पंचायत, अपना स्कूल और निरसा प्रखंड नाम भी रोशन किया.लाडली परवीन के पिता मो सलीम अंसारी दैनिक मज़दूर हैं. उनकी बेटी द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्ति से पूरा परिवार ख़ुश हैं और सभी उस बच्ची को बधाई दे रहे हैं. लड़ली परवीन शिवाजी +2 उच्च विद्यालय, बेनागोरिया की कक्षा 9 की छात्रा हैं. उन्हें उनके गुरुजनो ने भी बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की. डॉ मो इलियास अंसारी (प्राचार्य, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज, जुगितोपा ) ने लाडली परवीन के साथ साथ उनके माता पिता को भी बधाई दिया और कहा की यह हमारे गाँव रंगामाटी के लिए बड़ी गर्व की बात है की एक छोटा सब गाँव देहात की बेटी जिला स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में पहुंचना और टॉप करना बहुत बड़ी बात है. और खासकर इसलिए भी यह लड़की हमारे लिए गौरव है की इस्लामिक मालूमत में हमलोग बहुत पीछे रह जाते है. इस तरह का हर गाँव, मोहल्ला, पंचायत प्रखंड, जिला और राज्य स्तरीय पर होना चाहिए. प्रो अंसारी ने मदरसा अब्दुल हैय अशरफ वासेयपुर धनबाद के तमाम कमिटी मेंबर्स और खासकर इस मदरसा के प्रिंसिपल व संयोजक अल्हज मो गुलाम मोहिउद्दीन को दिली मुबारक़ बाद देते हुए उनका शुक्रिया किया की आपलोगों इस तरह का शेकक्षणिक कार्यक्रम करके बहुत अच्छा काम समाज के लिए किया. समाज में शिक्षा को बढ़ावा का इसका जितना भी सराहना या तारीफ किया जाये काम है.गाँवओं मैं प्रतिभा की कमी नहीं है कमी है तो बस उसे प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करने वालों की , हमारे बच्चों की प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का अवसर देना चाहिए, आज हम सभी की जिम्मेदारी है की हम अपने माहौल या समाज में समय समय पर कुछ नहीं कुछ इस तरह का कार्यक्रम कराए और बच्चों को भाग लेने के लिए प्रेरित करें औरउत्कृष्ट प्रतिभागियों को सम्मानित करें उनकी हौसला अफजाई करें.ज्ञात हो इस साल नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के 1500 साल पूर्ण होने की ख़ुशी मैं मदरसा अब्दुल हैय अशरफ गुलजार बाग वासेयपुर, धनबाद ने स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं के लिए इस्लाम क्विज कम्पटीशन का आयोजन करने का निर्णय लिया. इस प्रतियोगिता परीक्षा मैं केवल स्कूल कॉलेज के ही स्टूडेंट्स भाग लें सकते थे, इसके अलावा अपने नबी के नाम कौन कितना दरूद ए इब्राहिमी पढ़ सकता है का भी प्रतियोगिता रखा गया था. इस्लामिक क्विज ओ एम आर शीट पर लिया गया था. इसमें पुरे धनबाद जिला से लगभग 200 स्कूल कॉलेज के स्टूडेंट्स ने भाग लिया. प्रतियोगिता मैं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को नगद ₹1500/, द्वितीय स्थान को ₹ 1200/ एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹ 1100/- रूपये साथ ही एक मेमोंटो एवं प्रसाश्ती प्रमाण पत्र दिया गया.