India News 28 Pappu Kewat

  • Home
  • India News 28 Pappu Kewat

India News 28 Pappu Kewat सच्चाई आप सबों के बीच लाने का एक प्रयास न्यूज़ के माध्यम से जय हिंद जय भारत जय झारखंड मोबाइल नंबर 9006892514

रंगामाटी गाँव के मो सलीम अंसारी कि बड़ी बेटी लाडली परवीन ने जिला स्तरीय ऑल धनबाद जिला इस्लामिक क्विज कम्पटीशन " सीरत ए नब...
09/09/2025

रंगामाटी गाँव के मो सलीम अंसारी कि बड़ी बेटी लाडली परवीन ने जिला स्तरीय ऑल धनबाद जिला इस्लामिक क्विज कम्पटीशन " सीरत ए नबी अकरम सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम " के नाम से आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा मैं द्वितीय स्थान प्राप्त की है. यह प्रतियोगिता परीक्षा धनबाद वासेयपुर गुलजार बाग के मदरसा जामिया अब्दुल हैय अशरफ के द्वारा 1500 साला जशने ईद मिलादुन्नबी के शुभ अवसर पर दिनांक 2/9/2025 दिन मंगलवार को लड़कियों का तथा दिनांक 3/9/2025 दिनों बुधवार को लड़को का परीक्षा का आयोजित किया गया था. लाडली परवीन ने द्वितीय स्थान लाकर ना हीं सिर्फ अपने माता पिता का बल्कि अपने गाँव, पंचायत, अपना स्कूल और निरसा प्रखंड नाम भी रोशन किया.लाडली परवीन के पिता मो सलीम अंसारी दैनिक मज़दूर हैं. उनकी बेटी द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्ति से पूरा परिवार ख़ुश हैं और सभी उस बच्ची को बधाई दे रहे हैं. लड़ली परवीन शिवाजी +2 उच्च विद्यालय, बेनागोरिया की कक्षा 9 की छात्रा हैं. उन्हें उनके गुरुजनो ने भी बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की. डॉ मो इलियास अंसारी (प्राचार्य, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज, जुगितोपा ) ने लाडली परवीन के साथ साथ उनके माता पिता को भी बधाई दिया और कहा की यह हमारे गाँव रंगामाटी के लिए बड़ी गर्व की बात है की एक छोटा सब गाँव देहात की बेटी जिला स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में पहुंचना और टॉप करना बहुत बड़ी बात है. और खासकर इसलिए भी यह लड़की हमारे लिए गौरव है की इस्लामिक मालूमत में हमलोग बहुत पीछे रह जाते है. इस तरह का हर गाँव, मोहल्ला, पंचायत प्रखंड, जिला और राज्य स्तरीय पर होना चाहिए. प्रो अंसारी ने मदरसा अब्दुल हैय अशरफ वासेयपुर धनबाद के तमाम कमिटी मेंबर्स और खासकर इस मदरसा के प्रिंसिपल व संयोजक अल्हज मो गुलाम मोहिउद्दीन को दिली मुबारक़ बाद देते हुए उनका शुक्रिया किया की आपलोगों इस तरह का शेकक्षणिक कार्यक्रम करके बहुत अच्छा काम समाज के लिए किया. समाज में शिक्षा को बढ़ावा का इसका जितना भी सराहना या तारीफ किया जाये काम है.गाँवओं मैं प्रतिभा की कमी नहीं है कमी है तो बस उसे प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करने वालों की , हमारे बच्चों की प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का अवसर देना चाहिए, आज हम सभी की जिम्मेदारी है की हम अपने माहौल या समाज में समय समय पर कुछ नहीं कुछ इस तरह का कार्यक्रम कराए और बच्चों को भाग लेने के लिए प्रेरित करें औरउत्कृष्ट प्रतिभागियों को सम्मानित करें उनकी हौसला अफजाई करें.ज्ञात हो इस साल नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के 1500 साल पूर्ण होने की ख़ुशी मैं मदरसा अब्दुल हैय अशरफ गुलजार बाग वासेयपुर, धनबाद ने स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं के लिए इस्लाम क्विज कम्पटीशन का आयोजन करने का निर्णय लिया. इस प्रतियोगिता परीक्षा मैं केवल स्कूल कॉलेज के ही स्टूडेंट्स भाग लें सकते थे, इसके अलावा अपने नबी के नाम कौन कितना दरूद ए इब्राहिमी पढ़ सकता है का भी प्रतियोगिता रखा गया था. इस्लामिक क्विज ओ एम आर शीट पर लिया गया था. इसमें पुरे धनबाद जिला से लगभग 200 स्कूल कॉलेज के स्टूडेंट्स ने भाग लिया. प्रतियोगिता मैं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को नगद ₹1500/, द्वितीय स्थान को ₹ 1200/ एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹ 1100/- रूपये साथ ही एक मेमोंटो एवं प्रसाश्ती प्रमाण पत्र दिया गया.

08/09/2025

GCPL के द्वारा हैवी ब्लास्टिंग से ग्रामीणों के घरों में पड़ी दरारें ग्रामीण दिखे आक्रोश में

08/09/2025

GCPL कंपनी को ग्रामीणों ने किया घेराव क्या कुछ मामला है देखे लाइव

पुरे बेलचढ़ी क्वाडीह कोलियरी क्षेत्र में सात-आठ दिन से बिजली व्यवस्था ठप हैं ट्रांसफार्मर जल गया हैं स्थानीय जनप्रतिनिधि...
08/09/2025

पुरे बेलचढ़ी क्वाडीह कोलियरी क्षेत्र में सात-आठ दिन से बिजली व्यवस्था ठप हैं ट्रांसफार्मर जल गया हैं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को नहीं हैं किसी ग्रामीणों कि चिंता India News 28 Pappu Kewat

07/09/2025

खुदिया फाटक में नंदलाल चौहान के आवासीय कार्यालय में माननीय सांसद ढुल्लू महतो के आदेश अनुसार गोपाल राय को निरसा प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर उनका भव्य तरीके से स्वागत किया गया

07/09/2025

---🙏 मेरी बेटी की ज़िंदगी बचाने में मदद करें 🙏

मैं इन्द्रजीत चक्रवर्ती, एक असहाय पिता हूँ। मेरी बेटी राज नंदिनी चक्रवर्ती (16 वर्ष) पिछले कई सालों से गंभीर बीमारियों से जूझ रही है।

2023 में उसे अचानक ब्रेन अटैक हुआ। शुरू में दिन में 20–25 बार अटैक आता था, मुँह और कान से खून निकलता था। CMC वेल्लोर में इलाज से यह थोड़ा कंट्रोल हुआ, अब अटैक दिन में 5–6 बार होता है। इसके अलावा उसे गाइनाकोलॉजिकल प्रॉब्लम, लिवर की बीमारी, अस्थमा और गले में गाँठ जैसी समस्याएँ भी हैं।

👉 रोज़ उसे दो इंजेक्शन (₹200 प्रति इंजेक्शन) लगाना पड़ता है, लेकिन मेरी स्थिति इतनी खराब है कि मैं नियमित दवा और इंजेक्शन तक नहीं दिला पा रहा।

सरकार से भी कई बार मदद माँगी, लेकिन वहाँ सिर्फ एक बीमारी पर सहायता मिलती है। मेरी बेटी को कई गंभीर बीमारियाँ हैं, इसलिए मुझे वहाँ से कोई सहारा नहीं मिला।

🙏 मैं दिल से आभारी हूँ उन सभी बड़े भैया और शुभचिंतकों का, जिन्होंने अब तक मेरे साथ खड़े होकर मेरी बेटी के इलाज में मदद की। आपका एहसान मैं ज़िंदगी भर नहीं भूल सकता।
हाँ, कुछ लोग बीच में साथ छोड़कर चले गए, पर जो भी मेरे साथ हैं वही मेरी सबसे बड़ी ताक़त हैं।

👉 मैं folded_hands सबके चरणों में हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूँ—
अगर आपकी वजह से मेरी बेटी के होंठों पर मुस्कान लौट आए, तो भगवान आपको कभी दुख नहीं देंगे।
बेटी हमेशा माता रानी का रूप होती है।

👉 इलाज का कुल खर्च लगभग 8 लाख रुपए है।
आपका छोटा सा सहयोग मेरी बेटी को ज़िंदगी दे सकता है।

मदद करने का विवरण:
📌 नाम – Indrajit Chakraborty
📌 बैंक ऑफ इंडिया (Chirkunda Branch, Dhanbad)
📌 A/c No – 471210110008751
📌 IFSC – BKID0004712
📞 Contact – 9304893402

🙏 भगवान आपका और आपके परिवार का हमेशा भला करे।

---

06/09/2025

दिनांक 6.9.2025 शनिवार को देवियाना में क्रांति क्लब द्वारा 25वाॅ गुरूदास चटर्जी मेमोरियल नाइट फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें कुल 32 टीमों ने भाग लिया।

06/09/2025

*दुर्गा पूजा बोनस सहित अन्य मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन मैथन थर्मल विस्थापित एवं स्थानीय समिति के बैनर तले अध्यक्ष अशोक मंडल ने क्या कुछ कहा

05/09/2025

चार दिन पहले जले ट्रांसफार्मर बदलवाने को लेकर वेलचड़ी के ग्रामीण महिलाओं ने खुदिया कोलियरी का उत्पादन दो घंटे तक रखा आश्वासन के बाद पुनःउत्पादन चालू की गई

03/09/2025

घटवाल,घटवार आदिवासी महासभा समाज के द्वारा माननीय सांसद ढुल्लू महतो जी के द्वारा निरसा प्रखंड सांसद प्रतिनिधि गोपाल राय जी को बनाने को लेकर किया गया उन्हे सम्मानित

02/09/2025

खबर का हुआ असर
आज सुबह कंचनडीह के पास NH19 पे पड़े भैंस को India News 28 pappu kewat ने चालाया था इस खबर को NH19 के अधिकारियों ने संज्ञान लेकर रोड पर पड़े भैंस को हटवाया

02/09/2025

नेशनल हाईवे(NH 19) कंचनडीह के पास बना स्विमिंग पूल बाइक सवारों को हो रही है काफी परेशानी National Highways Authority of India - NHAI Nitin Gadkari

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when India News 28 Pappu Kewat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share