Online Jharkhand News

  • Home
  • Online Jharkhand News

Online Jharkhand News Online Jharkhand News

यूरो किड्स ने मनाया डांडिया उत्सवनवरात्रि के शुभ अवसर पर यूरो किड्स और स्वधा आर्ट एकेडमी के संस्थापक राहुल कुमार महतो ने...
27/09/2025

यूरो किड्स ने मनाया डांडिया उत्सव
नवरात्रि के शुभ अवसर पर यूरो किड्स और स्वधा आर्ट एकेडमी के संस्थापक राहुल कुमार महतो ने डांडिया नाईट कार्यक्रम का आयोजन किया।
यह कार्यक्रम यूरोकिड्स- कुसुमविहार और स्वाधा आर्ट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम की शुरुआत दुर्गा आरती से हुई, जिसके बाद संस्था के शिक्षक शिवम जी के द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत किया गया।
इन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बाद डांडिया पार्टी की शुरुआत हुई, जिसमें लोगों ने जमकर आनंद लिया। नृत्य का संचालन स्वधा आर्ट एकेडमी के दोनों वेस्टर्न डांस शिक्षकों शिवम जी और विजय जी ने किया।
इसका आयोजन डेस्टिनी बैनक्वेट हॉल, फेज़-2, कुसुमविहार में किया गया था।

इस अवसर पर लोगों ने पारंपरिक परिधानों में सज-धजकर डांडिया खेलने का आनंद लिया।
यूरोकिड्स -कुसुमविहार और स्वाधा आर्ट एकेडमी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने नवरात्रि के त्योहार को और भी आकर्षक बना दिया।

जिप अध्यक्ष शारदा सिंह ने किया डिजनीलैंड मेला का उद्घाटनडिजनीलैंड मेले में इस बार लाइव रसियन जलपरी शो का आनन्द उठाएंगे ध...
24/09/2025

जिप अध्यक्ष शारदा सिंह ने किया डिजनीलैंड मेला का उद्घाटन
डिजनीलैंड मेले में इस बार लाइव रसियन जलपरी शो का आनन्द उठाएंगे धनबादवासी
धनबाद। आज जिला परिषद मैदान स्थित डिजनीलैंड मेला का उद्धघाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद की अध्यक्षा शारदा सिंह ने दीप प्रज्वलित और फीता काटकर किया। जिप अध्यक्षा शारदा सिंह ने कहा कि दुर्गापूजा में इस बार पहली बार जलपरी शो आ रहा है जो लोगों के आकर्षण का माध्यम होगा। उन्होंने कहा कि यहां पार्किंग एवं सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

मौके पर अतिथि भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष नित्यानंद मंडल मौजूद थे। मेला प्रबंधक रंजीत साहा, मुन्ना सिंह, अवध बिहारी, बिपलव चक्रवर्ती एवं पगड़ी बाबा ने मुख्य अतिथियों का बुके एवं शाल देकर स्वागत किया।

मेले में बच्चे और बड़ों के लिए कई तरह के झूले लगाये गये है, जिसमे ब्रेक डांस, टोरा टोरा, ज्वाइंट व्हील, कोलंबस ड्रैगन, चान्द्तारा झुला, मिकी माउस, धूम बाइक, मिनी ब्रेक हेलीकाप्टर, और हॉर्स राइड जैसे मनोरंजन के समान मौजूद रहेंगे. मेला रोजाना संध्या 4 बजे से शुरू होगा जो रात्रि 10 बजे तक चलेगा।
मेले में विभिन्न प्रान्तों से आये स्टॉल होंगे, जिसमें सहारनपुर फर्नीचर, बनारसी सिल्क साड़ी, सहित 50 से अधिक स्टाल लगाए जाएंगे, जिसमे उडेन हेंडीक्राफ्ट, फैंसी लेडिस सैंडिल, बैग, कारपेट, किचेन वेयर, वास्तु के सामान, कोलकाता ज्वेलरी, कंगन चुड़ी और खादी वस्त्र, रेडिमेड कपड़े, कांच के आइटम की खरीदारी भी कर सकेंगे। मेले में लोगो के खाने पिने के लिए झारखण्ड का फेमस दुस्का, छोले बटोरे, कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम, गुपचुप, भेल पूरी चाट, चाउमीन, पिजा बर्गर से लेकर स्वदेशी लिट्टी चोखा तक रहेगा।

धनबाद की बेटी प्राची प्रिया ने राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण पदकधनबाद : धनबाद की बेटी प्राची ने राष्ट्रीय ...
19/09/2025

धनबाद की बेटी प्राची प्रिया ने राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

धनबाद : धनबाद की बेटी प्राची ने राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर धनबाद का नाम रोशन किया.
डेनोबिली स्कूल ,सिंफर धनबाद 9 क्लास की छात्रा कृतिका सिंह राठौड़ एवं 10 क्लास की छात्रा प्राची प्रिया धनबाद-बोकारो जिले से बिहार झारखंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बेंगलुरु खेलने गई।
16 सितंबर से 18 सितंबर तक आयोजित राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्राची ने स्वर्ण पदक जीता।

आज बेंगलुरु से हवाई मार्ग के द्वारा धनबाद पहुंचने के पश्चात प्राची प्रिया का स्वागत हीरापुर पानी टंकी से बैंड बाजे के साथ किया गया। प्राची का स्वागत धनबाद थाना प्रभारी आर एन ठाकुर ने गुलदस्ता देकर किया। कार्यक्रम में मोहल्ले वासी, उनके परिजन, मित्र, और उसके मम्मी-पापा भी शामिल थे।
हीरापुर मास्टरपाड़ा स्थित लोकनाथ भवन में उनकी मां एवं अपार्टमेंट के रहने वालो ने आरती उतार कर किया गया।

अपनी उपलब्धि पर उत्साहित प्राची प्रिया ने कहा काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ( CISCE ) गेम्स एंड स्पोर्ट्स 2025 द्वारा आयोजित इस कराटे प्रतियोगिता में मुझे अंडर 17 में (बिहार/ झारखंड ) 14 से कर्नाटक को पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ।
“राष्ट्रीय स्तर पर धनबाद और अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक जीतना मेरे जीवन का अविस्मरणीय क्षण है। धनबाद के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्थित XMA अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। अपनी इस शानदार उपलब्धि को उन्होंने अपने कोच, माता-पिता और विद्यालय के स्टाफ के सहयोग को समर्पित किया है।

प्राची के पिता विमलेश कुमार चौहान ने कहा कि हमलोगों के लिए खुशी का पल है क्योंकि बेटी ने स्वर्ण पदक जीता है और यह धनबाद के लिए गर्व की बात है। आगे उन्होंने कहा कि लोगों को बेटा और बेटी में फर्क नहीं समझना चाहिए।

वहीं मौके पर उपस्थित धनबाद थाना प्रभारी ने प्राची को मेडल पहनते हुए कहा कि प्राची कराटे में गोल्ड मेडल जीत कर आई है हमारे धनबाद की बच्ची है हमलोगों के लिए गौरव कि बात है। हम यहां सम्मानित करने आए है प्राची, उनके शिक्षक एवं मम्मी पापा को हमारे तरफ से बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं।

लिंडसे क्लब एवं लाइब्रेरी के कार्यकारिणी समिति बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णयधनबाद: लिंडसे क्लब एंड लाइब्रेरी द्वा...
12/09/2025

लिंडसे क्लब एवं लाइब्रेरी के कार्यकारिणी समिति बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

धनबाद: लिंडसे क्लब एंड लाइब्रेरी द्वारा इस वर्ष 2025 में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर कार्यकारिणी समिति की बैठक का आयोजन क्लब परिसर के पुस्तकालय में किया गया।

बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष अमलेंदु सिंहा एवं सचिव सलिल विश्वास उर्फ मोनी दा ने संयुक्त रूप से बताया की सभी क्लबों का उद्देश्य ही रहता है कला संस्कृति,खेलकूद, साहित्य व अपने धरोहर को बचाए रखना जिसके तहत 21 सितंबर , रविवार को महालया के उपलक्ष में शाम में क्लब के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक अनुष्ठान प्रस्तुत किया जाएगा।
दुर्गा पूजा के पश्चात 11 अक्टूबर को विजया सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें क्लब में कला, संगीत, नृत्य एवं बांग्ला सिखाने वाले बच्चे सांस्कृतिक अनुष्ठान प्रस्तुत करेंगे एवं क्लब के सदस्यों द्वारा नाट्य मंचन किया जाएगा.
क्लब द्वारा खेल को बढ़ावा देते हुए क्लब के टेबल टेनिस खिलाड़ियों द्वारा 27 से 30 नवंबर को टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमे क्लब के सभी सदस्यों द्वारा सहयोग की अपील की गई।
वर्ष के अंत में प्रतिवर्ष की भांति खानपान का मेला "पौष पार्वण" का आयोजन का निर्णय लिया गया जो 19, 20 ,21 दिसंबर को क्लब परिसर में ही आयोजन किया जाएगा।

बैठक में लिंडसे क्लब एंड लाइब्रेरी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. जी. एल. प्रसाद को “Global Homeo Legend Award” से सम्मानित किया गय...
04/09/2025

अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. जी. एल. प्रसाद को “Global Homeo Legend Award” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें 29 अगस्त को अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में आयोजित Wellson Homoeopathy के International Homoeopathic Seminar में प्रदान किया गया।
इस अवसर पर देश-विदेश से आए अनेक होम्योपैथिक विशेषज्ञों एवं चिकित्सकों ने भाग लिया। डॉ. प्रसाद को यह सम्मान होम्योपैथी क्षेत्र में उनके लंबे अनुभव, अनुसंधान, उत्कृष्ट योगदान और मरीजों की सेवा के प्रति समर्पण को मान्यता देते हुए प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक श्री अनूप सिंह, निदेशक – Wellson Homoeopathy ने डॉ. प्रसाद को सम्मानित करते हुए कहा कि “डॉ. जी. एल. प्रसाद जैसे दिग्गज चिकित्सक हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनका योगदान नई पीढ़ी के डॉक्टरों को मार्गदर्शन देता रहेगा।”
इस उपलब्धि पर पूरे चिकित्सक समुदाय एवं उनके शुभचिंतकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ. प्रसाद को शुभकामनाए दी है।

27/08/2025

धनबाद की बड़ी खबर नीरज सिंह हत्याकांड में संजीव सिंह सहित सभी आरोपियों को कोर्ट ने किया बरी

धनबाद में मुखिया पति पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत गंभीर, अस्पताल में भर्तीधनबाद के बीसीसीएल बरोरा एरिया के बाघमारा स्थि...
26/08/2025

धनबाद में मुखिया पति पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

धनबाद के बीसीसीएल बरोरा एरिया के बाघमारा स्थित डुमरा एरिया ऑफिस के पास अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। तीन बाइक से आए अपराधियों ने मांदरा के मुखिया पति शंकर बेलदार पर अंधाधुंध फायरिंग कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घटना के बाद समर्थक उन्हें आनन-फानन में धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक दो गोली उनके पैर में और एक गोली कमर में लगी है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज में जुटी है।

हमले की खबर फैलते ही शंकर बेलदार के बड़ी संख्या में समर्थक अस्पताल पहुंच गए। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया। वारदात की सूचना पर बरोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इस घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।

बाइक से घर लौटते समय मारी गोली

स्थानीय लोगों के अनुसार, शंकर बेलदार अपने सहयोगी श्रवण राय के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तीन बाइक पर सवार अपराधियों ने घेरकर फायरिंग शुरू कर दी। बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि शंकर बेलदार को दो गोली लगी है। घटनास्थल से कारतूस का खोखा बरामद किया गया है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। वारदात के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग दबी जुबान से कह रहे हैं कि यह हमला किसी पुरानी रंजिश हो सकता है।

मुख्यमंत्री ने दिव्यता का स्पर्श पुस्तक का किया लोकार्पणमुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने गुरुवार को झा...
26/08/2025

मुख्यमंत्री ने दिव्यता का स्पर्श पुस्तक का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने गुरुवार को झारखंड विधान सभा में महाधिवक्ता राजीव रंजन के जरिये लिखित पुस्तक बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग देवघर अ टच ऑफ द डिवाइन(दिव्यता का स्पर्श) पुस्तक का विधिवत लोकार्पण किया।

मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने महाधिवक्ता राजीव रंजन को अपनी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

उल्लेखनीय है कि इस पुस्तक में बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग की ऐतिहासिकता, प्राचीनता, पौराणिकता, धार्मिक आस्था सहित सांस्कृतिक तथा वैधानिक तत्वों पर विशद चर्चा की गई है।

बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग देवघर (दिव्यता का स्पर्श) पुस्तक के लोकार्पण अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, महाधिवक्ता राजीव रंजन, सचिव अरवा राजकमल, मुख्यमंत्री के वरीय आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव, अपर महाधिवक्ता अच्युत केशव, राजकीय अधिवक्ता मनोज कुमार उपस्थित थे।

झारखंड में सहायक प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति के लिए संशोधित परिणाम की घोषणा, पूरी खबरप्राथमिक विद्यालयों में सहायक प्रधा...
26/08/2025

झारखंड में सहायक प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति के लिए संशोधित परिणाम की घोषणा, पूरी खबर
प्राथमिक विद्यालयों में सहायक प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षा का संशोधित परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा। यह परिणाम सभी श्रेणियों के लिए होगा।

स्नातक प्रशिक्षित सहायक प्रधानाध्यापक (कक्षा 6 से 8) के तीनों विषयों, जैसे विज्ञान, गणित, भाषा और सामाजिक विज्ञान, तथा इंटर प्रशिक्षित सहायक प्रधानाध्यापक (कक्षा 1 से 5) के लिए संशोधित परिणाम घोषित किए जाएंगे। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा परिणामों में विसंगतियों के उजागर होने के बाद, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने जांच के बाद संशोधित परिणाम जारी करने का निर्णय लिया है।

किस श्रेणी में कितने अभ्यर्थियों का चयन

किस श्रेणी में कितने अभ्यर्थियों का हुआ है चयन

श्रेणी - कुल पद सफल

कक्षा छह से आठ

गैर पारा शिक्षक श्रेणी 7,602 4,213

पारा शिक्षक श्रेणी 7,399 1,562

कक्षा एक से पांच

गैर पारा शिक्षक श्रेणी 5,531 3,009

पारा शिक्षक श्रेणी 5,469 1,808

परिणामों में विसंगतियाँ

काउंसलिंग के दौरान, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने अभ्यर्थियों से दोहरे आरक्षण के संबंध में दिशा-निर्देश मांगे, जिससे परिणामों में विसंगतियाँ सामने आईं। कई आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने अनारक्षित वर्ग के कट-ऑफ से अधिक अंक प्राप्त किए, जिससे वे चयनित हो गए। स्नातक प्रशिक्षित सहायक प्राध्यापक और इंटर प्रशिक्षित सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति में भी यही स्थिति रही।

प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने उपायुक्तों को पत्र भेजकर अनुशंसित अभ्यर्थियों के सभी फोल्डर वापस करने का अनुरोध किया है। संशोधित परिणाम जारी करने की अनुशंसा के साथ ये फोल्डर आयोग को भेजे जाएंगे।

सर्वोच्च न्यायालय का आदेश

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि किसी भी नियुक्ति में अभ्यर्थियों को दोहरे आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा सकता। जब कोई अभ्यर्थी JTET परीक्षा में आरक्षण का लाभ लेता है, तो उसे नियुक्ति प्रक्रिया में इसका लाभ नहीं मिल सकता।

क्या है पूरा मामला

झारखंड में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को JTET परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए यह कट-ऑफ 52 प्रतिशत है। कई अभ्यर्थियों ने 60 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त कर भी अनारक्षित वर्ग में चयनित हो गए। विवाद यह है कि क्या उन्हें आरक्षण का दोहरा लाभ दिया जा सकता है।

आगे की प्रक्रिया

संशोधित परिणाम के बाद, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी ही अपनी श्रेणी में सफल घोषित होंगे। इससे कुछ अभ्यर्थी परिणाम से बाहर हो सकते हैं, जबकि अन्य अभ्यर्थी चयनित हो सकते हैं।

संशोधित परिणाम घोषित होने पर, चयन से बाहर हुए अभ्यर्थी अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं।

नियुक्ति पत्र जारी करने की तैयारी

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग 2 सितंबर को कुछ अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी करने की योजना बना रहा है। आयोग द्वारा संशोधित परिणाम चरणबद्ध तरीके से घोषित किया जा सकता है।

झारखंड : पति ने चाकू से हमला कर पत्नी को किया घायल, पुलिस की गिरफ्त में आरोपीगिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जो...
26/08/2025

झारखंड : पति ने चाकू से हमला कर पत्नी को किया घायल, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जोगीटांड 7 नंबर इलाके में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां घरेलू विवाद की वजह से एक युवक ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया.

पीड़िता की पहचान कंचन देवी के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पति का नाम गोपी दास है. घटना के बाद कंचन को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुए आरोपी गोपी दास को मुफ्फसिल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है. परिवार के सदस्यों और स्थानीय प्रतिनिधियों के अनुसार, कंचन और गोपी ने प्रेम विवाह किया था. पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच घरेलू विवाद भी चल रहा था, जिसके चलते कंचन अपने बच्चों के साथ घर छोड़कर चली गई थी. सोमवार को पुलिस ने कंचन को ढूंढ निकाला और दोनों पक्षों को थाने बुलाकर समझौता कराया गया.

समझौते के बाद कंचन और गोपी अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान रास्ते में गोपी ने अचानक अपनी पत्नी पर हमला कर दिया. महिला की सास किरण देवी ने बताया कि वह आगे-आगे चल रही थीं, जबकि कंचन और गोपी पीछे थे. तभी उन्हें सूचना मिली कि कंचन का गला रेत दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि समझौते के बाद दोनों पक्षों ने बांड भरकर घर लौटने की सहमति दी थी. लेकिन रास्ते में गोपी ने अपनी पत्नी पर हमला कर दिया और फरार हो गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

सूर्या हासदा के परिवार से मिले चंपाई सोरेन, कहा- शोषित और पीड़ित की आवाज थे; एनकाउंटर की CBI जांच होसूर्या हांसदा पुलिस ...
26/08/2025

सूर्या हासदा के परिवार से मिले चंपाई सोरेन, कहा- शोषित और पीड़ित की आवाज थे; एनकाउंटर की CBI जांच हो

सूर्या हांसदा पुलिस एनकाउंटर मामले को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सोमवार को स्व सूर्या हांसदा के स्वजनों से मिलकर पूरी घटनाक्रम की जानकारी ली।

ललमटिया के डकैता स्थित स्व हांसदा के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि सूर्या क्षेत्र के शोषितों और पीड़ितों की आवाज थे। वह क्षेत्र की अस्तित्व और अस्मिता को बचाने के लिए अन्याय के खिलाफ आवाज उठा रहे थे, इसलिए उनकी फर्जी एनकाउंटर कर हत्या कर दी गई।

उन्होंने कहा कि सूर्या का किसी गरीब और समाज के लोगों से कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं था। वो हमेशा कंपनी ,पत्थर माफिया, खनन भू माफिया के खिलाफ आवाज उठाते थे। सरकार से जल जंगल जमीन और स्वास्थ्य और शिक्षा नीति को लेकर आवाज उठाते थे। यदि वह अपराधी होते तो गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा नहीं देते।

बच्चों के मसीहा थे सूर्या: चंपाई

उन्होंने कहा कि सूर्या ने ललमटिया के डकैता स्थित अपने आवास में अपने निजी जमीन पर चांद भैरव राजराज स्कूल खोलकर लगभग 300 बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रहे थे। उन्होंने उन 300 बच्चों से मिलकर उनकी बातों को सुना और सूर्या हांसदा के संबंध में पूछा।

बच्चों ने कहा कि सूर्या हांसदा हम सबों के लिए मसीहा थे। हम उनके सानिध्य में रहकर पढ़ाई लिखाई कर रहे थे। अब हमारे पढ़ाई लिखाई कैसे होगी, इसका जिम्मा सरकार ले, हमारी पढ़ाई बंद नही होनी चाहिए, सूर्या हांसदा का फर्जी एनकाउंटर किया गया है। इसकी सीबीआई से जांच होना चाहिए।

उन्होंने सूर्या हांसदा का पुलिस एनकाउंटर फर्जी बताया। उन्होंने कहा कि सूर्या हांसदा के ऊपर 25 कैसे जरूर थे, लेकिन 14 केस में उन्हें बरी कर दिया गया था। न्यायालय की ओर से पांच केस बेल पर थे।

इससे साबित होता है कि सूर्या कोई अपराधी नहीं थे। कोर्ट ने भी यह समझ गया था कि वह अन्याय के खिलाफ शोषण के खिलाफ आवाज उठा रहे थे, इसलिए तो उन्हें 14 केस में बरी किया गया है।

उन्होंने कहा कि जितने झारखंड आंदोलनकारी थे, यहां के आदिवासी मूलवासी अलग राज्य के लिए मांग कर रहे थे, उनके खिलाफ भी कई आपराधिक केस किए गए थे, लेकिन उन्हें इस तरह से फर्जी एनकाउंटर कर नहीं मारा गया।

CBI जांच की मांग

चंपाई ने कहा कि सूर्या अपने क्षेत्र के लिए अपने समाज के लिए गरीबों के लिए संघर्ष कर रहे थे। उनकी फर्जी एनकाउंटर के तहत हत्या की गई है, इसकी जांच केवल और केवल सीबीआई से होनी चाहिए, कोई दूसरी एजेंसी से नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यहां के आदिवासी मूलवासी सरकार से सुरक्षा की उम्मीद नहीं कर सकते, क्योंकि सरकार अब तक कोई इस घटना का संज्ञान नहीं लिया है।

सरकार ने भोगनाडी में रामेश्वर मुर्मू, जो सिद्धू कान्हू के वंशज थे, उसकी भी ऐसे ही हत्या हुई थी, अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि सूर्या हांसदा का फर्जी एनकाउंटर मामले का सीबीआई से जांच कर कर ही छोड़ेंगे। न्याय दिलाना हम सबों का दायित्व है।

झारखंड में अतिवृष्टि का कहर, जनजीवन अस्त-व्यस्त और खरीफ फसलों पर संकटलगातार हो रही अतिवृष्टि ने जहां आम जनजीवन को प्रभाव...
26/08/2025

झारखंड में अतिवृष्टि का कहर, जनजीवन अस्त-व्यस्त और खरीफ फसलों पर संकट

लगातार हो रही अतिवृष्टि ने जहां आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है, वहीं दूसरी ओर इसका गहरा असर खरीफ फसलों पर भी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में इस सीजन में अब तक औसतन 33 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

लगातार बारिश से कई जिलों में सड़कों पर जलभराव और बस्तियों में पानी भरने की स्थिति बन गई है। रांची, धनबाद, हजारीबाग और गिरिडीह जैसे शहरी इलाकों में लोगों को यातायात जाम और घरों में पानी घुसने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण इलाकों में कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो रहे हैं और छोटे पुल-पुलियों पर आवागमन बाधित हो गया है।

खरीफ फसलों पर असर

कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार समय से बारिश शुरू होने से धान, मक्का और सोयाबीन की बुआई अच्छी हुई थी, लेकिन अब अत्यधिक वर्षा से खेतों में पानी भर गया है, जिससे फसलें सड़ने लगी हैं। धान की रोपाई वाले इलाकों में पौधे पानी में पूरी तरह डूब गए हैं। इससे किसानों को भारी नुकसान होने की आशंका है।

प्रशासन अलर्ट पर

राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में आपदा प्रबंधन टीमों को तैनात किया है। निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

लोगों की परेशानियां

गांवों में लोग जलभराव और बीमारियों के खतरे से जूझ रहे हैं। वहीं शहरों में लगातार हो रही बारिश ने बिजली आपूर्ति और पेयजल व्यवस्था को भी प्रभावित किया है। स्कूलों में उपस्थिति घट गई है और बाजारों में कारोबार ठप होने की स्थिति बन रही है।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Online Jharkhand News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Online Jharkhand News:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share

About Us

Latest breaking News & updates about latest News Headlines, Special Reports & Packages. Online Jharkhand News