29/10/2025
नगर परिषद को मिलेगा नया भवन, पार्किंग की समस्या का होगा समाधान : कमलेश ठाकुर
विकास के साथ आगे बढ़ेगा देहरा नगर परिषद, राजनीति से ऊपर उठेगी शहर की दिशा
देहरा शहर के विकास की रफ्तार अब और तेज होगी। शहर को न केवल नया नगर परिषद भवन मिलने जा रहा है, बल्कि पार्किंग की पुरानी समस्या का समाधान भी जल्द होगा। देहरा के सबसे व्यस्त हनुमान चौक में भी रेन शेड का निर्माण किया जाएगा। यह ऐलान देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर ने मंगलवार को नगर परिषद देहरा की सामान्य सभा की बैठक में किया।
कांग्रेस विधायक का भाजपा शासित नगर परिषद की बैठक में शामिल होना अपने आप में सियासी हलचल का विषय रहा, लेकिन बैठक का फोकस केवल विकास पर रहा। कमलेश ठाकुर ने साफ कहा—“अब देहरा राजनीति से नहीं, विकास से चलेगा।”
---
शहर को मिलेगा नया भवन, बनेगी ठोस योजना
विधायक कमलेश ठाकुर ने कहा कि नगर परिषद देहरा के पास अब अपना नया भवन होगा। इसके लिए भूमि चयन और प्रस्ताव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि शहर में पहले से ही सेंट्रल यूनिवर्सिटी, कम्बाइंड बिल्डिंग ऑफिस कॉम्प्लेक्स, और सीसीयू यूनिट जैसे करोड़ों के प्रोजेक्ट चल रहे हैं, ऐसे में नगर परिषद के पास खुद की आधुनिक बिल्डिंग होना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि देहरा को सुंदर, स्वच्छ और ट्रैफिक मुक्त बनाने के लिए एक स्पेशल अर्बन डेवलपमेंट प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके तहत पार्किंग सुविधा, सड़कों का सौंदर्यीकरण, और ठोस कचरा प्रबंधन पर काम तेज किया जाएगा। विधायक ने बताया कि इस योजना पर जल्द ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात कर विस्तृत प्रस्तुति दी जाएगी।
---
स्वच्छ शहर–समृद्ध शहर कार्यक्रम के तहत समीक्षा
बैठक में “स्वच्छ शहर–समृद्ध शहर कार्यक्रम” की प्रगति पर भी विस्तार से चर्चा हुई। कार्यक्रम का दूसरा चरण 15 सितंबर से 14 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान शहर में स्वच्छता, जनजागरूकता और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी गतिविधियां चलाई जाएंगी।
नगर परिषद अध्यक्षा सुनीता कुमारी ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए सिटिजन सेवा पोर्टल पर कूड़े के बिलों की ऑनलाइन व्यवस्था शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यह पहल शहर को डिजिटल और पारदर्शी दिशा में आगे बढ़ाएगी।