Himachal News

Himachal News Himachal Pradesh

श्री रेणुका जी से विधायक विनय कुमार बने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हमारे Himachal News की तरफ से शुभकामनाएं
23/11/2025

श्री रेणुका जी से विधायक विनय कुमार बने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हमारे Himachal News की तरफ से शुभकामनाएं

23/11/2025
कांगड़ा, मतयाल में मिला छैक पंचायत के उप प्रधान का श*व, चढ़ियार की छैक पंचायत के उप प्रधान थे 40 वर्षीय रवि राणा, ह*त्या...
30/10/2025

कांगड़ा, मतयाल में मिला छैक पंचायत के उप प्रधान का श*व, चढ़ियार की छैक पंचायत के उप प्रधान थे 40 वर्षीय रवि राणा, ह*त्या की आशंका, पुलिस कर रही जांच, संदिग्धों से पूछताछ जारी।

देहरा विधायक कमलेश ठाकुर ने किया नन्द नाला पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण-पुल निर्माण कार्य को द्रुत गति से करने के लोकनि...
30/10/2025

देहरा विधायक कमलेश ठाकुर ने किया नन्द नाला पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण-
पुल निर्माण कार्य को द्रुत गति से करने के लोकनिर्माण विभाग को निर्देश....
देहरा गोपीपुर,29 अक्टूबर (विवेक पठानिया): दशकों पुरानी लंबित मांग गुलेर -नंदपुर ,बरियाल ,लुद्रेट व नगरोटा सूरियां सड़क मार्ग पर बनने वाले नंद नाला पुल जिसका निर्माण कार्य चल रहा है का आज देहरा विधायक कमलेश ठाकुर ने लोकनिर्माण विभाग अधिकारियों के साथ स्वयं निरीक्षण किया।इस अबसर पर विधायक कमलेश ठाकुर ने सम्बंधित अधिकारियों को आदेश दिए कि इस बेहद जरूरी पुल के निर्माण कार्य को द्रुत गति से चलाया जाए।उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण से हजारों लोगों पर आधारित बहुत से गांवों को सुविधा मिल पाएगी ।उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण कार्य मे बिलम्ब बिल्कुल नहीं होना चाहिए ।उल्लेखनीय है इस पुल के न होने के चलते आम जनता को गुलेर से सकरी ,नगरोटा सूरियां से लंबी दूरी तय कर अपने घरों को जाना पड़ता है ।हालांकि पूर्व में हुए उप-चुनाव के समय यह मुद्दा प्रमुखता से उठा था और इसको लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी संज्ञान लिया था ।बता दें इस निर्माण कार्य मे कार्यस्थल पर पोंग बांध झील में भरे पानी के कारण बिलम्ब हुआ है ।

गुलेर नंद नाला पुल निर्माण कार्य का जायजा लेती विधायक देहरा कमलेश ठाकुर -

नगर परिषद को मिलेगा नया भवन, पार्किंग की समस्या का होगा समाधान : कमलेश ठाकुरविकास के साथ आगे बढ़ेगा देहरा नगर परिषद, राज...
29/10/2025

नगर परिषद को मिलेगा नया भवन, पार्किंग की समस्या का होगा समाधान : कमलेश ठाकुर

विकास के साथ आगे बढ़ेगा देहरा नगर परिषद, राजनीति से ऊपर उठेगी शहर की दिशा

देहरा शहर के विकास की रफ्तार अब और तेज होगी। शहर को न केवल नया नगर परिषद भवन मिलने जा रहा है, बल्कि पार्किंग की पुरानी समस्या का समाधान भी जल्द होगा। देहरा के सबसे व्यस्त हनुमान चौक में भी रेन शेड का निर्माण किया जाएगा। यह ऐलान देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर ने मंगलवार को नगर परिषद देहरा की सामान्य सभा की बैठक में किया।

कांग्रेस विधायक का भाजपा शासित नगर परिषद की बैठक में शामिल होना अपने आप में सियासी हलचल का विषय रहा, लेकिन बैठक का फोकस केवल विकास पर रहा। कमलेश ठाकुर ने साफ कहा—“अब देहरा राजनीति से नहीं, विकास से चलेगा।”

---
शहर को मिलेगा नया भवन, बनेगी ठोस योजना

विधायक कमलेश ठाकुर ने कहा कि नगर परिषद देहरा के पास अब अपना नया भवन होगा। इसके लिए भूमि चयन और प्रस्ताव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि शहर में पहले से ही सेंट्रल यूनिवर्सिटी, कम्बाइंड बिल्डिंग ऑफिस कॉम्प्लेक्स, और सीसीयू यूनिट जैसे करोड़ों के प्रोजेक्ट चल रहे हैं, ऐसे में नगर परिषद के पास खुद की आधुनिक बिल्डिंग होना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि देहरा को सुंदर, स्वच्छ और ट्रैफिक मुक्त बनाने के लिए एक स्पेशल अर्बन डेवलपमेंट प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके तहत पार्किंग सुविधा, सड़कों का सौंदर्यीकरण, और ठोस कचरा प्रबंधन पर काम तेज किया जाएगा। विधायक ने बताया कि इस योजना पर जल्द ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात कर विस्तृत प्रस्तुति दी जाएगी।
---

स्वच्छ शहर–समृद्ध शहर कार्यक्रम के तहत समीक्षा

बैठक में “स्वच्छ शहर–समृद्ध शहर कार्यक्रम” की प्रगति पर भी विस्तार से चर्चा हुई। कार्यक्रम का दूसरा चरण 15 सितंबर से 14 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान शहर में स्वच्छता, जनजागरूकता और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी गतिविधियां चलाई जाएंगी।

नगर परिषद अध्यक्षा सुनीता कुमारी ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए सिटिजन सेवा पोर्टल पर कूड़े के बिलों की ऑनलाइन व्यवस्था शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यह पहल शहर को डिजिटल और पारदर्शी दिशा में आगे बढ़ाएगी।

🔵* देहरा विधायक कमलेश ठाकुर ने नंदपुर भटौली पंचायत का किया दौरा*     ⚫*अधिकारियों को नंदपुर-बरियाल-लुदरेट सड़क पर चार रे...
29/10/2025

🔵* देहरा विधायक कमलेश ठाकुर ने नंदपुर भटौली पंचायत का किया दौरा*
⚫*अधिकारियों को नंदपुर-बरियाल-लुदरेट सड़क पर चार रेन शेल्टर निर्मित करने के दिए निर्देश
🔴सुनी जनता की समस्याएं, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*

देहरा, 29 अक्टूबर 2025
देहरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कमलेश ठाकुर ने आज ‘आपका विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत नंदपुर भटौली का दौरा किया। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान करना, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना और आधारभूत ढांचे को मजबूत करना है। उन्होंने बताया कि सरकार ग्रामीण संपर्क मार्गों के विस्तार और सुधार पर विशेष ध्यान दे रही है ताकि गांवों को बेहतर यातायात सुविधा मिल सके।
इस दौरान उन्होंने बताया कि गुलेर से नंदपुर सड़क के चौड़ीकरण के लिए 3 करोड़ 80 लाख की राशि स्वीकृत की गई है, जिसका कार्य प्रगति पर है। वहीं, नंदपुर से बरियाल लुदरेट सड़क के चौड़ीकरण हेतु 5 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसका कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को नंदपुर-बरियाल-लुदरेट सड़क पर चार रेन शेल्टर निर्मित करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि नंदपुर - लुदरेट पेयजल योजना के लिए 10 करोड़ 69 लाख की डीपीआर तैयार की गई है, जिसकी स्वीकृति शीघ्र मिलने की उम्मीद है। इस योजना के तहत तीन पंचायतों की पेयजल समस्या का समाधान होगा।
ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष नंदपुर से टांडा बस सेवा बंद होने की समस्या रखी। इस पर विधायक ठाकुर ने तुरंत उच्च अधिकारियों से बात कर, दो दिनों के भीतर बस सेवा बहाल करने के निर्देश दिए और जनता को भरोसा दिलाया कि जल्द ही बस सेवा पुनः आरंभ कर दी जाएगी।
विधायक ने कहा कि नंद नाला कार्य को लेकर मुख्यमंत्री की हाल ही में बीबीएमबी के उच्च अधिकारियों के साथ वार्ता हुई है, जिसमें पोंग बांध के पानी के स्तर को नियंत्रित करने के आदेश दिए।
उन्होंने बताया कि यह कार्य जल्द ही शुरू कर जनता को समर्पित किया जाएगा।इस अवसर पर विधायक ने पौंग बांध विस्थापितों की समस्याएं भी सुनी

4 नवम्बर को  #भोरंज में कामगारों को बांटा जाएगा सामान29 अक्तूबर 2025 #हमीरपुर  हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण काम...
29/10/2025

4 नवम्बर को #भोरंज में कामगारों को बांटा जाएगा सामान
29 अक्तूबर 2025
#हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड 4 नवंबर को सुबह 10 बजे भोरंज के मिनी सचिवालय में जागरुकता एवं सामान वितरण समारोह आयोजित करेगा, जिसमें भोरंज के विधायक सुरेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे और पात्र कामगारों को आवश्यक सामान वितरित करेंगे। समारोह में बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर भी उपस्थित रहेंगे और क्षेत्र के कामगारों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे।
श्रम कल्याण अधिकारी रश्मि ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं और कार्यक्रम में लाभान्वित किए जाने वाले कामगारों की सूची जारी कर दी गई है। इन्हें इंडक्शन हीटर दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि लाभार्थी या उनके परिवार का कोई भी सदस्य कामगार कल्याण बोर्ड की पंजीकरण कॉपी और आधार कार्ड की प्रतिलिपि सहित सुबह 10 बजे से पहले आयोजन स्थल पर पहुंचकर सभी औपचारिकताएं पूर्ण करवा लें, ताकि उन्हें इंडक्शन हीटर प्राप्त करने में किसी तरह की दिक्कत न आ सके। श्रम कल्याण अधिकारी ने कहा कि जिन कामगारों के नाम सूची में है, वे एक नवंबर से पहले हमीरपुर के बस स्टैंड के निकट स्थित कामगार कल्याण बोर्ड के जिला कार्यालय में आकर टोकन नंबर प्राप्त कर लें।
चार नवंबर को शिविर में टोकन नंबर जमा करवाने पर कामगारों को इंडक्शन हीटर प्रदान दिए जाएंगे। टोकन नंबर या इंडक्शन हीटर प्राप्त करने के लिए कामगारों को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क अदा नहीं करना है। लाभार्थी या उनके परिवार का कोई सदस्य आधार कार्ड और बोर्ड की कॉपी साथ लाएं। अगर बोर्ड की कॉपी नहीं है तो आधार कार्ड अवश्य लाएं। अधिक जानकारी हेतु श्रम कल्याण कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-292305 पर संपर्क करें।

29/10/2025

खर्चों को पूरा करने के लिए कर रही हूं फिल्में - कंगना रनौत बोली - जल्द रिलीज़ होने जा रही है सर्कल मूवी

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ ० जितेंद्र सिंह से हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की मु...
29/10/2025

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ ० जितेंद्र सिंह से हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की मुलाकात

🚨 कुल्लू पुलिस की बड़ी सफलता: बस यात्री से 61 ग्राम चिट्टा बरामद, हरियाणा निवासी गिरफ्तारनशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान...
28/10/2025

🚨 कुल्लू पुलिस की बड़ी सफलता: बस यात्री से 61 ग्राम चिट्टा बरामद, हरियाणा निवासी गिरफ्तार

नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कुल्लू पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने तलोगी में नाकाबंदी के दौरान पंजाब रोडवेज बस (PB 65 BB 7138) की चैकिंग के दौरान एक यात्री से 61 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की।

आरोपी की पहचान राहुल कुमार, निवासी गांव व डाकघर ऐलनाबाद, बाल्मीकि चौक, वार्ड नंबर-2, जिला सिरसा (हरियाणा) के रूप में हुई है।

पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया है।

🔹 पुलिस का बयान:
कुल्लू थाना पुलिस ने बताया कि बरामद नशे की खरीद-फरोख्त की श्रृंखला और स्रोत का पता लगाने के लिए गहन पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी नशे को कुल्लू में किसे सप्लाई करने वाला था।

👉 यह कार्रवाई कुल्लू पुलिस की नशा माफिया के खिलाफ लगातार चल रही मुहिम की एक और बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

प्रदेश सरकार में काम करने की इच्छा ही समाप्त : जयराम ठाकुर Jairam Thakur          - अपने गृह क्षेत्र के बालीचौकी में आपद...
28/10/2025

प्रदेश सरकार में काम करने की इच्छा ही समाप्त : जयराम ठाकुर
Jairam Thakur - अपने गृह क्षेत्र के बालीचौकी में आपदा पीड़ितों के बीच कहा, अपने तीन महीनों का वेतन आपदा पीड़ितों को दूंगा
- संकट और दुःख की घड़ी में लोगों की उम्मीद सरकार से लेकिन सुक्खू के नेतृत्व वाली ये सरकार जिम्मेदारी से भाग रही दूर
- हम हर जगह जनता की आवाज उठाएंगे और ये सरकार हमें उनकी समस्याएं उठाने से नहीं रोक सकती धारा 118 के साथ छेड़छाड़ के प्रयास में सरकार, भाजपा नहीं बेचने देगी प्रदेश का हित
मंडी: पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बालीचौकी में कहा कि प्रदेश की सत्तासीन कांग्रेस सरकार में काम करने की इच्छा ही समाप्त हो चुकी है। संकट और दुःख की घड़ी में लोगों की उम्मीद रहती है कि सरकार उनके साथ खड़ी हो लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली ये सरकार जिम्मेदारी से दूर भाग रही है। आपदा पीड़ितों की मदद के लिए सरकार को सारे काम छोड़ युद्धस्तर पर संजीदगी के साथ मदद के लिए आगे आना चाहिए था लेकिन दुर्भाग्य से इस सरकार को कोई परवाह नहीं है। तीन साल का इनका कार्यकाल ही त्रासदीभरा रहा है। लोगों की मदद करने के बजाय इस सरकार ने भाजपा नेताओं को कोसने और मित्रों के घर भरने में लगा दिए। एक प्रकार से ये सरकार ही आपदा है जिसने आते ही जनता की मांग पर खोले गए दो हज़ार संस्थान बंद कर दिए और जब 2023 में आपदा आई तो खजाना खाली होने का रोना रोकर लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया। ऐसे में जहां घर आपदा ने छीने तो लोगों की उम्मीदें इस झूठी सरकार ने धूमिल कर दी। उन्होंने भरे मंच से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सराहना करते हुए कहा कि वो जहां एक बच्चे के लिए भी स्कूल खोल देते थे वहीं व्यवस्था परिवर्तन का नारा देने वाले ये मुख्यमंत्री ठीक उनके विपरीत चल रहे हैं। वीरभद्र सिंह का हमेशा विकास का नजरिया रहा लेकिन इन जनाब का तो बदले की भावना से काम करना ही एकमात्र ध्येय रह गया है। पिछले दिनों अपनी नेता सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के सामने वीरभद्र सिंह की प्रशंसा का एक बच्चे के लिए भी स्कूल खोलने का झूठा गुणगान करते दिखे और अगले ही दिन उनके जाने के बाद उनके द्वारा खोले स्कूल ही बंद कर दिए। ये इनका दोहरा चरित्र है। आज पूरे प्रदेश में विकास थम गया है।

📍देहरा में विकास की नई रफ्तार !देहरा शहर को अब मिलेगा नया नगर परिषद भवन 🏛️पार्किंग की समस्या का होगा स्थायी समाधान 🚗और “...
28/10/2025

📍देहरा में विकास की नई रफ्तार !

देहरा शहर को अब मिलेगा नया नगर परिषद भवन 🏛️
पार्किंग की समस्या का होगा स्थायी समाधान 🚗
और “स्वच्छ शहर–समृद्ध शहर कार्यक्रम” के तहत शहर को बनाया जाएगा और सुंदर, और स्वच्छ 🌿✨

विधायक कमलेश ठाकुर ने नगर परिषद देहरा की बैठक में कहा —
👉 “अब देहरा राजनीति से नहीं, विकास से चलेगा।”

बैठक में सीवरेज, ठोस कचरा प्रबंधन, सौंदर्यीकरण और आवास योजनाओं की प्रगति पर हुई चर्चा।
हर वार्ड में लगाए जाएंगे समाधान शिविर, ताकि लोगों की समस्याओं का निपटारा मौके पर हो सके।

देहरा के विकास की दिशा तय —
💠 नया नगर परिषद भवन
💠 पार्किंग प्लान तैयार
💠 डिजिटल सुविधा: ऑनलाइन कूड़ा बिल
💠 स्वच्छता और जनजागरूकता अभियान

देहरा—विकास की ओर, स्वच्छता के साथ 💫

Address

Dharamsala

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachal News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share