The News Circle Himachal

The News Circle Himachal समय के साथ सत्य की खोज

26/09/2025

धर्मशाला बस स्टैंड से निकलते ही गांधी चौंक पर निजी बस और टैक्सी में हुई सुबह सुबह लगभग 7.30 बजे टक्कर ।
गाड़ियां हटाने से दोनों चालक अड़े, लग रहा लंबा जाम, स्कूली बच्चे और लोग हो रहे अपने स्कूलों और कामों के लिए लेट ।
फिलहाल अब आप ही बताएं कि गलती किसकी ?

23/09/2025

23/09/2025

मेरा घर, मेरा हक के नारों से गुंजा धर्मशाला शहर
मेरा घर, मेरे हक की आवाज बुलंद करने मंगलवार को जिला मुख्यालय धर्मशाला में लोगों की भीड़ उमड़ी। धर्मशाला के समीप दाड़ी मेला ग्राउंड में एकत्रित होकर लोगों ने धर्मशाला कचेहरी चौक तक रैली निकाली तथा इसके उपरांत माननीय हाईकोर्ट द्वारा पारित अतिक्रमण हटाने संबंधी आदेश (फरवरी माह तक) से राहत, वैकल्पिक पुनर्वास योजना एवं सकरात्मक नियमितीकरण नीति बनाने हेतु देश की राष्ट्रप्रति, प्रधानमंत्री हित प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा|

मेरा घर, मेरा हक के नारों से गुंजा धर्मशाला शहर मेरा  घर, मेरे हक की आवाज बुलंद करने मंगलवार को जिला मुख्यालय धर्मशाला म...
23/09/2025

मेरा घर, मेरा हक के नारों से गुंजा धर्मशाला शहर
मेरा घर, मेरे हक की आवाज बुलंद करने मंगलवार को जिला मुख्यालय धर्मशाला में लोगों की भीड़ उमड़ी। धर्मशाला के समीप दाड़ी मेला ग्राउंड में एकत्रित होकर लोगों ने धर्मशाला कचेहरी चौक तक रैली निकाली तथा इसके उपरांत माननीय हाईकोर्ट द्वारा पारित अतिक्रमण हटाने संबंधी आदेश (फरवरी माह तक) से राहत, वैकल्पिक पुनर्वास योजना एवं सकरात्मक नियमितीकरण नीति बनाने हेतु देश की राष्ट्रप्रति, प्रधानमंत्री सहित प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा|

OBC की रैली में प्रदेश सरकार और CM सुक्खू पर महिलाओं का फुटा गुस्सा
22/09/2025

OBC की रैली में प्रदेश सरकार और CM सुक्खू पर महिलाओं का फुटा गुस्सा

 #तलवाड़ा से बद्दी (देहरा डीपु) बस गुराला के पास पलट गई  HRTCघायल सवारियों को सिविल अस्पताल एंबुलेंस व निजी गाड़ियों द्व...
22/09/2025

#तलवाड़ा से बद्दी (देहरा डीपु) बस गुराला के पास पलट गई HRTC
घायल सवारियों को सिविल अस्पताल एंबुलेंस व निजी गाड़ियों द्वारा डाडा सीबा पहुंचाया गया..
स्कूली छात्र भी बस मे थे सवार

कांगड़ा में रोजगार का जुड़ा एक नया अध्याय, नगरोटा बगवां में 20,800 वेतन पर चयनित हुए युवा                               ...
20/09/2025

कांगड़ा में रोजगार का जुड़ा एक नया अध्याय, नगरोटा बगवां में 20,800 वेतन पर चयनित हुए युवा ➤ आरएस बाली के विजन से 51 युवाओं को रोजगार मिला
➤ ब्लू स्टार कंपनी में चयनित उम्मीदवारों को 20,800 वेतन
➤ लक्ष्य 5000 युवाओं को रोजगार देने का संकल्प

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के चैयरमेन रैंक कैबिनेट एवं विधायक नगरोटा बगवां आरएस बाली के विजन और प्रतिबद्धता के तहत कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां में आयोजित रोजगार मेले ने युवाओं के लिए सुनहरा अवसर उपलब्ध करवाया। रोजगार विनिमय विभाग द्वारा आयोजित इस भर्ती मेले में ब्लू स्टार कंपनी, काला अंब के लिए साक्षात्कार हुए। रोजगार मेले के समन्वयक अमित सूद ने आंकड़ों की पुष्टि करते हुए बताया कि इस प्रक्रिया में 104 उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया, जिनमें से 88 ने साक्षात्कार में भाग लिया और 51 युवाओं का चयन किया गया।

चयनित युवाओं को 20,800 रुपये मासिक वेतन और भत्तों की सुविधा दी जाएगी। खास बात यह रही कि भर्ती पूरी तरह पारदर्शी और योग्यता आधारित रही। इस मौके पर जिला रोजगार अधिकारी अक्षय मौजूद रहे। भर्ती के लिए पात्रता मानदंड में आईटीआई (फिटर, आरएसी, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोटर मैकेनिक, पंप ऑपरेटर और वेल्डर) या फिर 10+2 पास युवाओं को शामिल किया गया था। इस भर्ती प्रक्रिया की निगरानी जगदीश चंद शर्मा (डिप्टी मैनेजर) ने की।

आरएस बाली कह चुके हैं कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिलाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उनका लक्ष्य है कि आने वाले समय में 5000 युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे नियमित रोजगार मेले बेरोजगारी की समस्या को हल करने में मददगार साबित होंगे और प्रदेश के तकनीकी युवाओं को निजी क्षेत्र से जोड़ेंगे।

जब नेता, पुलिस अफसर, जज या प्रोफ़ेसर पर ही Sexual Harassment और Abuse के गंभीर आरोप लगते हैं तो क्या ऐसे में सच में सुरक...
18/09/2025

जब नेता, पुलिस अफसर, जज या प्रोफ़ेसर पर ही Sexual Harassment और Abuse के गंभीर आरोप लगते हैं तो क्या ऐसे में सच में सुरक्षित है अपना हिमाचल? जब आरोपी खुद सिस्टम का हिस्सा हो, क्या सच में इंसाफ मिल पाता है?

एचपीटीडीसी के होटल अब मेक माई ट्रिप पोर्टल पर दिखेंगे: बालीनिगम के 56 होटल जुड़ेंगे, धर्मशाला में पर्यटन निगम ने किया एग्...
11/09/2025

एचपीटीडीसी के होटल अब मेक माई ट्रिप पोर्टल पर दिखेंगे: बाली
निगम के 56 होटल जुड़ेंगे, धर्मशाला में पर्यटन निगम ने किया एग्रीमेंट

धर्मशाला, 10 सितम्बर: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने पर्यटन क्षेत्र में आधुनिक तकनीक और ऑनलाइन प्लेटफार्म का लाभ उठाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। निगम ने देश की अग्रणी ट्रैवल कंपनी मेक माय ट्रिप के साथ करार किया है। इस करार के बाद निगम के 56 होटल अब मेक माय ट्रिप प्लेटफार्म पर ऑनलाइन बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगे।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आर.एस. बाली ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के पास राज्य के विभिन्न हिस्सों में बेहतरीन होटल मौजूद हैं, जिनमें देश-विदेश से आने वाले पर्यटक ठहरना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा अत्यंत आवश्यक है। मेक माय ट्रिप के साथ जुड़ने से निगम के होटलों को बड़ा बाजार मिलेगा और पर्यटक अपने घर बैठे इन होटलों की बुकिंग कर पाएंगे।
बाली ने बताया कि वर्ष 2023 में जब उन्हें निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, उस समय निगम घाटे में चल रहा था। निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने लगातार मेहनत कर निगम की वित्तीय स्थिति में सुधार लाने का कार्य किया और उसके परिणामस्वरूप पिछले वर्ष निगम ने 107 करोड़ रुपये की आय अर्जित की। उन्होंने कहा कि मेक माय ट्रिप के साथ किया गया यह समझौता निगम के लिए एक ऐतिहासिक और मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने कहा कि इस करार से पर्यटन निगम को न केवल नई ऊँचाइयाँ मिलेंगी, बल्कि हिमाचल प्रदेश आने वाले पर्यटकों को भी गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी सेवाएँ आॅनलाइन माध्यम से उपलब्ध हो सकेंगी। इससे प्रदेश में पर्यटन को भी नया आयाम मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग से संबंधित एक महत्वपूर्ण निर्णय के तहत हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के मुख्यालय को शिमला से धर्मशाला स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस बाबत निर्णय बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में लिया गया था। इसके उपरांत माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में इस निर्णय को अनुमोदन प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि धर्मशाला को प्रदेश के पर्यटन मानचित्र पर और अधिक सशक्त ढंग से स्थापित करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। साथ ही शिमला में भीड़भाड़ और प्रशासनिक दृष्टि से बेहतर प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए मुख्यालय का स्थानांतरण आवश्यक था।
इस अवसर पर मेक माय ट्रिप के जोनल प्रभारी आशीष पारेख, पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार तथा महाप्रबंधक अनिल तनेजा भी मौजूद रहे।

Address

VPO Shyam Nager Teh Dharamshala
Dharamsala
176215

Telephone

+919459327207

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The News Circle Himachal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The News Circle Himachal:

Share