20/09/2025
कांगड़ा में रोजगार का जुड़ा एक नया अध्याय, नगरोटा बगवां में 20,800 वेतन पर चयनित हुए युवा ➤ आरएस बाली के विजन से 51 युवाओं को रोजगार मिला
➤ ब्लू स्टार कंपनी में चयनित उम्मीदवारों को 20,800 वेतन
➤ लक्ष्य 5000 युवाओं को रोजगार देने का संकल्प
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के चैयरमेन रैंक कैबिनेट एवं विधायक नगरोटा बगवां आरएस बाली के विजन और प्रतिबद्धता के तहत कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां में आयोजित रोजगार मेले ने युवाओं के लिए सुनहरा अवसर उपलब्ध करवाया। रोजगार विनिमय विभाग द्वारा आयोजित इस भर्ती मेले में ब्लू स्टार कंपनी, काला अंब के लिए साक्षात्कार हुए। रोजगार मेले के समन्वयक अमित सूद ने आंकड़ों की पुष्टि करते हुए बताया कि इस प्रक्रिया में 104 उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया, जिनमें से 88 ने साक्षात्कार में भाग लिया और 51 युवाओं का चयन किया गया।
चयनित युवाओं को 20,800 रुपये मासिक वेतन और भत्तों की सुविधा दी जाएगी। खास बात यह रही कि भर्ती पूरी तरह पारदर्शी और योग्यता आधारित रही। इस मौके पर जिला रोजगार अधिकारी अक्षय मौजूद रहे। भर्ती के लिए पात्रता मानदंड में आईटीआई (फिटर, आरएसी, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोटर मैकेनिक, पंप ऑपरेटर और वेल्डर) या फिर 10+2 पास युवाओं को शामिल किया गया था। इस भर्ती प्रक्रिया की निगरानी जगदीश चंद शर्मा (डिप्टी मैनेजर) ने की।
आरएस बाली कह चुके हैं कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिलाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उनका लक्ष्य है कि आने वाले समय में 5000 युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे नियमित रोजगार मेले बेरोजगारी की समस्या को हल करने में मददगार साबित होंगे और प्रदेश के तकनीकी युवाओं को निजी क्षेत्र से जोड़ेंगे।