upsc and ias..fains

upsc and ias..fains ༺۝❉{MR.� UPSC � }❉۝༻���motivation �life line ���♵�My Atti Depends our life� I me interest
(1)

अगर मेज – कुर्सी पे 10 घंटे बैठ के पड़ने केलिए मोटिवेशन की कमी लग रही है तो एकबार किसी की बात को दिल लेकर देखो तोसाहब तुम...
20/12/2022

अगर मेज – कुर्सी पे 10 घंटे बैठ के पड़ने के
लिए मोटिवेशन की कमी लग रही है तो एक
बार किसी की बात को दिल लेकर देखो तो
साहब तुम्हारी कसम आग से पूरी दुनिया
भभक न उठे तो कहना।.............more

हम UPSC वाले है साहब टूटते हैउठते है लड़ते है हारते हैऔर फिर जित भी जाते हैं ..........more
20/12/2022

हम UPSC वाले है साहब टूटते है
उठते है लड़ते है हारते है
और फिर जित भी जाते हैं ..........more

मुश्किल तो बहुत आएंगी UPSC क्लियर करने मेंलेकिन मेरा जज़्बा भी काम मत समझना मुश्किलेंहर मन जाएँगी लेकिन मेरा जज़्बा नहीं ह...
20/12/2022

मुश्किल तो बहुत आएंगी UPSC क्लियर करने में
लेकिन मेरा जज़्बा भी काम मत समझना मुश्किलें
हर मन जाएँगी लेकिन मेरा जज़्बा नहीं होशला
इतना है की दिमाग में बस यही रहता है करना
है तो बस upsc........

अगर आप 1000बार भी असफल हुए हैंतो, एक बार और दुगुनी जोश से प्रयास करे।हम असफल तभी होते हैं जब अपना 100%नहीं देते। upsc......
20/12/2022

अगर आप 1000बार भी असफल हुए हैं
तो, एक बार और दुगुनी जोश से प्रयास करे।
हम असफल तभी होते हैं जब अपना 100%
नहीं देते। upsc....more

जिंदगी आसान नहीं होती....upsc...lovers 💏
20/12/2022

जिंदगी आसान नहीं होती....upsc...lovers 💏

ब्रेकिंग न्यूज, दिल्ली। नई शिक्षा नीति को केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी10वीं बोर्ड खत्‍म, MPhil भी होगा बंद===============...
20/12/2022

ब्रेकिंग न्यूज, दिल्ली। नई शिक्षा नीति को केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी
10वीं बोर्ड खत्‍म, MPhil भी होगा बंद
======================
माननीय मंत्री , शिक्षा विभाग , भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित नई शिक्षा नीति 2020को आज केन्द्रीय कैबिनेट ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी । आज केन्द्रीय सरकार की कैबिनेट की स्वीकृति के बाद 36साल बाद देश में नई शिक्षा नीति लागू हो गई ।

कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2020) को हरी झंडी दे दी है. 34 साल बाद शिक्षा नीति में बदलाव किया गया है. नई शिक्षा नीति की उल्लेखनीय बातें सरल तरीके की इस प्रकार हैं:

----5 Years Fundamental---
1. Nursery @4 Years
2. Jr KG @5 Years
3. Sr KG @6 Years
4. Std 1st @7 Years
5. Std 2nd @8 Years

---- 3 Years Preparatory---
6. Std 3rd @9 Years
7. Std 4th @10 Years
8. Std 5th @11 Years

----- 3 Years Middle---
9. Std 6th @12 Years
10.Std 7th @13 Years
11.Std 8th @14 Years

---- 4 Years Secondary---
12.Std 9th @15 Years
13.Std SSC @16 Years
14.Std FYJC
15.STD SYJC @18 Years

खास बातें :

---- केवल 12वीं क्‍लास में होगा बोर्ड
---- MPhil होगा बंद, कॉलेज की डिग्री 4 साल की

---10वीं बोर्ड खत्‍म, MPhil भी होगा बंद,

---- अब 5वीं तक के छात्रों को मातृ भाषा, स्थानीय भाषा और राष्ट्र भाषा में ही पढ़ाया जाएगा. बाकी विषय चाहे वो अंग्रेजी ही क्यों न हो, एक सब्जेक्ट के तौर पर पढ़ाया जाएगा।

---- पहले 10वी बोर्ड की परीक्षा देना अनिवार्य होता था, जो अब नहीं होगा.

---- 9वींं से 12वींं क्लास तक सेमेस्टर में परीक्षा होगी. स्कूली शिक्षा को 5+3+3+4 फॉर्मूले के तहत पढ़ाया जाएगा।

---- वहीं कॉलेज की डिग्री 3 और 4 साल की होगी. यानि कि ग्रेजुएशन के पहले साल पर सर्टिफिकेट, दूसरे साल पर डिप्‍लोमा, तीसरे साल में डिग्री मिलेगी.।

----3 साल की डिग्री उन छात्रों के लिए है जिन्हें हायर एजुकेशन नहीं लेना है. वहीं हायर एजुकेशन करने वाले छात्रों को 4 साल की डिग्री करनी होगी. 4 साल की डिग्री करने वाले स्‍टूडेंट्स एक साल में MA कर सकेंगे.

---- MA के छात्र अब सीधे PHD कर सकेंगे.

---- स्‍टूडेंट्स बीच में कर सकेंगे दूसरे कोर्स. हायर एजुकेशन में 2035 तक ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो 50 फीसदी हो जाएगा. वहीं नई शिक्षा नीति के तहत कोई छात्र एक कोर्स के बीच में अगर कोई दूसरा कोर्स करना चाहे तो पहले कोर्स से सीमित समय के लिए ब्रेक लेकर वो दूसरा कोर्स कर सकता है.

---- हायर एजुकेशन में भी कई सुधार किए गए हैं. सुधारों में ग्रेडेड अकेडमिक, ऐडमिनिस्ट्रेटिव और फाइनेंशियल ऑटोनॉमी आदि शामिल हैं. इसके अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में ई-कोर्स शुरू किए जाएंगे. वर्चुअल लैब्स विकसित किए जाएंगे. एक नैशनल एजुकेशनल साइंटफिक फोरम (NETF) शुरू किया जाएगा. बता दें कि देश में 45 हजार कॉलेज हैं.

---- सरकारी, निजी, डीम्‍ड सभी संस्‍थानों के लिए होंगे समान नियम।

धर्मेंद्र प्रधान , शिक्षा मंत्री, भारत सरकार

Address

Dholpur
Dholpur
328024

Telephone

+917568710640

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when upsc and ias..fains posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to upsc and ias..fains:

Share

Category