Dholpur News

Dholpur News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Dholpur News, Media/News Company, .

राजस्थान की रगों में बसा शहर – धौलपुर ❤️जहाँ हर ईंट में इतिहास, और हर सड़क पर अपनापन है।
22/06/2025

राजस्थान की रगों में बसा शहर – धौलपुर ❤️
जहाँ हर ईंट में इतिहास, और हर सड़क पर अपनापन है।

🔱✨ भारत का अद्भुत मंदिर – चौसठ योगिनी मंदिर, मितावली ✨🔱जहाँ 64 योगिनियाँ देवी स्वरूप में विराजमान हैं और मध्य में शिव का...
29/05/2025

🔱✨ भारत का अद्भुत मंदिर – चौसठ योगिनी मंदिर, मितावली ✨🔱
जहाँ 64 योगिनियाँ देवी स्वरूप में विराजमान हैं और मध्य में शिव का ध्यानस्थ रूप।

एक गोलाकार मंदिर, जो भारत की संसद के डिज़ाइन को भी प्रेरणा देता है।

तंत्र, साधना और शक्ति का अद्वितीय संगम – मचkund और धौलपुर के करीब बसा यह मंदिर, इतिहास और भक्ति का अद्भुत संगम है।

🙏 आइए इस पवित्र धरोहर को जानें, समझें और गर्व करें।

#धरोहर #भारत_की_शान #धौलपुर_नजदीकी_स्थल

तसीमों गोली कांड:भारत को आजाद कराने के लिये देश के कई जाबांजों ने  अपनी जान की क़ुरबानी दी। ये वो लोग थे जिनके लिए देश ह...
02/04/2024

तसीमों गोली कांड:
भारत को आजाद कराने के लिये देश के कई जाबांजों ने अपनी जान की क़ुरबानी दी। ये वो लोग थे जिनके लिए देश ही सबकुछ था।
इन लोगों को अपनी जान कि परवाह नहीं थी परवाह थी तो उनकी आने वाली पीढ़ी की।
इनके मन में बस एक ही बात चलती थी आने वाली पीढ़ी स्वतंत्र भारत में सांस ले।

देश के ऐसे कई वीरों से आप परिचित होंगे। ऐसे ही वीर थे शहीद छत्तर सिंह पंचम सिंह। जिन्होंने देश के लिए अपनी जान की क़ुरबानी दी। दिन था 11 अप्रैल 1947 जब प्रजामंडल के कार्यकर्ताओं की सभा तसीमों गांव में हो रही थी।ये वो समय था जब देश के कोने कोने से स्वतंत्रता की आवाज़ बुलंद हो रही थी। अंग्रेज सरकार के ख़िलाफ़ लोग बगावत कर रहे थे। जहां कहीं भी अंग्रेज सरकार तिरंगा फहरा हुए देखती तो आग बबूला हो जाती थी। लेकिन जिस नीम के पेड़ के नीचे सभा चल रही थी उस पेड़ पर लहरा रहा था तिरंगा ।

जब इसकी खबर पहुंची तो उसी समय सभास्थल पर पुलिस के साथ सैंपऊ के तत्कालीन मजिस्ट्रेट शमशेर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक गुरुदत्त सिंह और थानेदार अलीआजम पहुंचे और तिरंगे झंडे को उतारने के लिये आगे आए, तभी सभा में मौजूद ठाकुर छत्तर सिंह परमार सिपाहियों के सामने खड़े हो गए और कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए ये तिरंगा नहीं उतरा जाएगा। इतने में आग बबुलार हुए सपाइयों ने ठाकुर छत्तर सिंह को गोली मार दी। तब पंचम सिंह कुशवाह आगे आये तो पुलिस ने उन्हें भी गोली मार दी। दोनों वीर भारत मां की गोद में जा गिरे। इतने में सभा में मौजूद लोगों ने उस नीम के पेड़ को चारों ओर से घेर लिया और भारत माता के नाम के जयकारे लगाने लगे। लोगों में ऐसा जुनून देख पुलिस पीछे हट गयी।

इतिहास के पन्नों में ये घटना’ तसीमों गोली कांड’ के नाम से जानी जाती है और वीर सपूत शहीद छत्तर सिंह परमार और पंचम सिंह कुशवाह भारत के इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए अमर हो गए। जिस नीम के पेड़ के नीचे ये घटना घटित हुई थी वहीं पर शहीद छतर सिंह पंचम सिंह का चबूतरा बना हुआ है।

हर साल 11 अप्रैल को इनकी पुण्यतिथि मनाई जाती है।

01/04/2024
07/11/2023

*Dholpur ⤵️⤵️*

* #बसेड़ी: अज्ञात कारणों से लोहे के खोखे में लगी आग....*

*आग लगने से हुआ हजारों रुपए का सामान जलकर राख....*

*किराना सामान सहित अन्य सामान जलकर राख....*

*दमकल ने पाया आग पर काबू....*

*नादनपुर मोड़ की है घटना....*

07/11/2023

बसेड़ी: अज्ञात कारणों से लोहे के खोखे में लगी आग....
आग लगने से हुआ हजारों रुपए का सामान जलकर राख....
किराना सामान सहित अन्य सामान जलकर राख....
दमकल ने पाया आग पर काबू....
नादनपुर मोड़ की है घटना....

धौलपुर. सदर थाना अंतर्गत जाटौली मोड पर एसएसटी टीम की निगरानी में चल रही नाकाबंदी में एक कार से 1.80 लाख रुपए रुपए जब्त क...
06/11/2023

धौलपुर. सदर थाना अंतर्गत जाटौली मोड पर एसएसटी टीम की निगरानी में चल रही नाकाबंदी में एक कार से 1.80 लाख रुपए रुपए जब्त किए है। कार चालक राशि के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। वहीं, कार के कागजात नहीं होने पर पुलिस ने कार को एमवी एक्ट में जब्त किया है।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dholpur News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share