11/11/2025
कल नागौर जिले के रोल थाना क्षेत्र में रोल - रातंगा सड़क मार्ग पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक अभियंता और उनके साथ बैठे एक व्यक्ति की गाड़ी से हुई दुर्घटना में कसनाऊ निवासी संतोष मेघवाल की मृत्यु हो गई थी वहीं आज सुबह जोधपुर में उपचाराधीन प्रहलाद राम मेघवाल की भी मृत्यु हो गई,इस हादसे ने स्वर्गीय संतोष मेघवाल व स्वर्गीय प्रहलाद राम जी मेघवाल के परिजनों को गहरा आघात पहुंचाया है, मैं राजस्थान की उप - मुख्यमंत्री व सार्वजनिक निर्माण विभाग का जिम्मा संभाल रही Diya Kumari जी का ध्यान इस घटना की तरफ आकर्षित करते हुए बताना चाहता हूं कि दिवंगत संतोष मेघवाल के 7 पुत्रियां है और एक डेढ़ वर्ष का पुत्र है जो कल इस हादसे में घायल हुआ है | इस घटना के बाद जायल खंड के Xen और उनके साथ गाड़ी में बैठे ठेकेदार मौके से फरार हो गए जो उनकी संवेदनहीनता को दर्शाता है और उनका मौके से फरार होना यह भी साबित करता है कि उनकी गंभीर लापरवाही इस हादसे में रही और इससे भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण यह है नागौर PWD के अधीक्षण अभियंता मीडिया में यह बयान दे रहे है कि जायल Xen दौरे पर है जबकि मूवमेंट रजिस्टर ही गायब कर दिया गया जो PWD के अधीक्षण अभियंता का गैर - जिम्मेदाराना रवैया है | दो दलित परिवारों के घर उजड़ गए
बावजूद इसके PWD के अधीक्षण अभियंता द्वारा मामले में गुमराह करने वाला बयान दिया गया है | जब सड़क सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे अफसर ही किसी दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ऐसे करने लग जाए तो फिर आम जन इनसे क्या अपेक्षा रखेगा ?
इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार के लोग आंदोलित है ,मेरी सरकार से मांग है कि त्वरित प्रभाव से Xen और उनके साथ जो ठेकेदार था,उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करें और उन्हें गिरफ्तार करें तथा इतने बड़े मामले के बाद गैर - जिम्मेदाराना रवैया अपनाने वाले नागौर के अधीक्षण अभियंता को भी तत्काल हटाया जाए ताकि प्रदेश में एक संदेश जाए कि सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी का सबसे बड़ा दायित्व जिस विभाग पर है,उसमें बैठे अफसर कोई लापरवाही करेंगे तो सरकार उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेगी , मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है |
CMO Rajasthan raj police