JR 5387

27/11/2025

बिल्ली के बच्चों को जिंदा निगल गया कोबरा सांप

27/11/2025

देसी पत्रकार

27/11/2025

With hanu Choudhary

27/11/2025

Truck driver

22/11/2025

ऐसी ही मजेदार रील के लिए फॉलो करें
....

22/11/2025

सीखो ऐप ने परेशान करके रखा है?

20/11/2025

Rto भिखारी MP

19/11/2025

हम तो फूंक ऐसे ही मरते है
#पुलिस

15/11/2025

बाड़मेर आला बाबा

12/11/2025

📍 #महाराष्ट्र बीड़

🚨 महाराष्ट्र के बीड से चौंकाने वाला मामला 🚨
बताया जा रहा है कि ट्रक चालक की लापरवाही या नींद के कारण बड़ा हादसा हुआ।
पीछे से आने वाले लोग हॉर्न बजा रहे थे, बाइक सवार भी साइड मांग रहा था,
लेकिन ड्राइवर ने साइड नहीं दी और ट्रक लहराते हुए रोड पर पलट गया। या फिर गाड़ी का ब्रेक फेल हो गई

इस घटनाक्रम का हमारा पेज पूर्ण रूप से पुष्टि नहीं करता

गांववालों ने समय रहते ड्राइवर को बाहर निकाल लिया, वरना बड़ी जान हानि हो सकती थी।
अब देखना होगा कि पुलिस इस पर क्या सख्त कार्रवाई करती है।
विशनाराम खोथ की रिपोर्ट के अनुसार ✍️
विशनाराम खोथ मालपुरा

कल नागौर जिले के रोल थाना क्षेत्र में रोल - रातंगा सड़क मार्ग पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक अभियंता और उनके साथ बैठे ...
11/11/2025

कल नागौर जिले के रोल थाना क्षेत्र में रोल - रातंगा सड़क मार्ग पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक अभियंता और उनके साथ बैठे एक व्यक्ति की गाड़ी से हुई दुर्घटना में कसनाऊ निवासी संतोष मेघवाल की मृत्यु हो गई थी वहीं आज सुबह जोधपुर में उपचाराधीन प्रहलाद राम मेघवाल की भी मृत्यु हो गई,इस हादसे ने स्वर्गीय संतोष मेघवाल व स्वर्गीय प्रहलाद राम जी मेघवाल के परिजनों को गहरा आघात पहुंचाया है, मैं राजस्थान की उप - मुख्यमंत्री व सार्वजनिक निर्माण विभाग का जिम्मा संभाल रही Diya Kumari जी का ध्यान इस घटना की तरफ आकर्षित करते हुए बताना चाहता हूं कि दिवंगत संतोष मेघवाल के 7 पुत्रियां है और एक डेढ़ वर्ष का पुत्र है जो कल इस हादसे में घायल हुआ है | इस घटना के बाद जायल खंड के Xen और उनके साथ गाड़ी में बैठे ठेकेदार मौके से फरार हो गए जो उनकी संवेदनहीनता को दर्शाता है और उनका मौके से फरार होना यह भी साबित करता है कि उनकी गंभीर लापरवाही इस हादसे में रही और इससे भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण यह है नागौर PWD के अधीक्षण अभियंता मीडिया में यह बयान दे रहे है कि जायल Xen दौरे पर है जबकि मूवमेंट रजिस्टर ही गायब कर दिया गया जो PWD के अधीक्षण अभियंता का गैर - जिम्मेदाराना रवैया है | दो दलित परिवारों के घर उजड़ गए
बावजूद इसके PWD के अधीक्षण अभियंता द्वारा मामले में गुमराह करने वाला बयान दिया गया है | जब सड़क सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे अफसर ही किसी दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ऐसे करने लग जाए तो फिर आम जन इनसे क्या अपेक्षा रखेगा ?
इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार के लोग आंदोलित है ,मेरी सरकार से मांग है कि त्वरित प्रभाव से Xen और उनके साथ जो ठेकेदार था,उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करें और उन्हें गिरफ्तार करें तथा इतने बड़े मामले के बाद गैर - जिम्मेदाराना रवैया अपनाने वाले नागौर के अधीक्षण अभियंता को भी तत्काल हटाया जाए ताकि प्रदेश में एक संदेश जाए कि सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी का सबसे बड़ा दायित्व जिस विभाग पर है,उसमें बैठे अफसर कोई लापरवाही करेंगे तो सरकार उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेगी , मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है |
CMO Rajasthan raj police

Address

Barmer
Dhorimanna
344704

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JR 5387 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share