जगत गुरू

जगत गुरू Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from जगत गुरू, Digital creator, Dibrugarh.

मन का बैचेन होना उसका स्वभाव है। हमारे मन को लगता है कि अगर वह अलग-अलग बातों के बारे में सोचता रहेगा तो हमें आने वाली हर मुश्किल और मुसीबत से बचा लेगा। पर ऐसा होता नहीं है। हम अपने जीवन का काफी अधिक समय सोच-विचार करके परेशान होने में निकाल देते हैं।

Jay Hanuman🚩Jay shree Ram 🚩“गलतियाँ किसी से भी हो उसे अवश्य माफ करना     चाहिए, किंतु चालाकियाँ नहीं”   🌹JAI  BAJRANG BA...
19/08/2025

Jay Hanuman🚩
Jay shree Ram 🚩

“गलतियाँ किसी से भी हो उसे अवश्य माफ करना
चाहिए, किंतु चालाकियाँ नहीं”

🌹JAI BAJRANG BALI HANUMAN 🌹

ॐ नमः शिवाय 🙏 ॐ नमः शिवाय 🙏 ॐ नमः शिवाय 🙏 अपने भीतर के अहंकार को मिटा कर विनम्रता को धारण करो और गणेश बनकर अपनी जगत माता...
19/08/2025

ॐ नमः शिवाय 🙏 ॐ नमः शिवाय 🙏 ॐ नमः शिवाय 🙏

अपने भीतर के अहंकार को मिटा कर विनम्रता को धारण करो और गणेश बनकर अपनी जगत माता को अपने परमपिता शिव से मिला दो जो सहस्रार चक्र में उनका इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि जब तक दोनो ना मिले दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे है । जब मिलते है तभी पूरा होते है । स्थिरता तभी आ सकती है जब चीजे पूरी तरह से भरा हो । खाली कुछ भी ना रहे इतना की उसमे अब और कुछ भी नहीं समा सके। शिव जो पूरी तरह खाली होते है जबकि शक्ति जो पूरी तरह भरा होते है । दोनों एक से ही दो होते है एक ही सिक्के के दो पहलू हैं ,बिल्कुल दिल के समान एक दिल हैं तो दूसरे धड़कन। ह्रदय में दोनों विराजमान होते है जिस तरह हनुमान जी के दिल में प्रभू श्री राम और माता जानकी बसे रहते है । एक हृदय मे अशुद्ध रक्त को शुद्ध करके उसे शरीर की ओर भेजते रहते है जबकि दूसरे का काम है शिव की ओर गति करते हुए शरीर के अशुद्ध रक्त को हृदय की ओर भेजते रहना अशुद्ध रक्त में ऑक्सीजन के साथ प्राण ऊर्जा ही मिल कर शुद्ध होता है । दोनो मिलकर इस शरीर रूपी ब्रह्मांड तथा बाहर के ब्रह्मांड को चलाते रहते है । श्रृष्टि का भार जो है उनपर दोनों लोक कल्याण में हमेशा तनलीन रहते है और जगत के कल्याण के लिए एक दूसरे से ज्यादातर विछड़े ही रहते है । इसलिए अब समय आ गया है उनके मिलन की तो आप सभी से विनम्र निवेदन है की अब आप होश को जगाओ और गणेश बनकर अपनी जगत माता को अपने परमपिता से मिला कर एक कर दो । सबकुछ इन्ही से है आपके अलौकिक माता पिता ने आपकी बहुत सेवा की है अब आपकी बारी है उनके कर्ज को चुकाने की तो क्या अब आप अपना कर्ज चुकाएंगे।

Happy Krishna Janmashtmi 🙏
16/08/2025

Happy Krishna Janmashtmi 🙏

भारत की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फ़िल्म किसी बड़े स्टूडियो से नहीं आई, न ही इसे किसी स्पॉन्सर का सहारा मिला।...
16/08/2025

भारत की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फ़िल्म किसी बड़े स्टूडियो से नहीं आई, न ही इसे किसी स्पॉन्सर का सहारा मिला। इसे एक छोटे-से स्टूडियो में पाँच साल की लंबी मेहनत से बनाया गया, जिसमें दो कोविड लॉकडाउन का कठिन दौर भी शामिल था।

अश्विन कुमार और उनकी टीम ने इस फ़िल्म को ज़िंदगी देने के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया — अपनी जमा-पूंजी, अपना घर, यहाँ तक कि उसे गिरवी तक रखना पड़ा।

“हमें अनगिनत बार ‘ना’ सुनने को मिला,” अश्विन ने तेलुगु फिल्मनगर से कहा।
“हमारी सारी बचत इस प्रोजेक्ट में लग गई, और हमारा घर लीज़ पर है। लेकिन हमें इस कहानी और एनीमेशन पर विश्वास था। यह कोई कार्टून नहीं है, यह एक ऐसी फ़िल्म है जिसे बड़े भी देख सकते हैं।”

उनका मक़सद साफ़ था — इस धारणा को तोड़ना कि भारतीय एनीमेशन सिर्फ़ बच्चों के लिए होता है।

अश्विन का सपना था भारत का पहला एनिमेटेड सिनेमैटिक यूनिवर्स बनाना, जो हमारी पौराणिक कथाओं में गहराई से जुड़ा हो और डिज़्नी व मार्वल के बराबर खड़ा हो सके।

महावतर नरसिंह ने उम्मीदों को तोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर डिज़्नी और मार्वल की फ़िल्मों को पछाड़ दिया और ₹200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।

यह सिर्फ़ एक हिट नहीं है — यह भारतीय एनीमेशन और कहानी कहने की दुनिया में एक क्रांति है।

Happy Krishna Janmashtmi 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🎉               🇮🇳                                           #जगतगुरु
15/08/2025

Happy Krishna Janmashtmi 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🎉

🇮🇳








#जगतगुरु

Address

Dibrugarh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जगत गुरू posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to जगत गुरू:

Share