30/09/2024
बिहार: सासाराम फोरलेन पर बड़ा सड़क हादसा।ट्रक- बस की टक्कर में 3 लोगों की मौत जबकि 15 लोगों की घायल होने की सूचना है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक गोवर्धन सिंह, बाला सिंह, और राजेंद्र सिंह राजस्थान के झालवाड़ा जिले के कोटड़ा गांव के निवासी हैं। बताया जा रहा है की मृतक बस में सवार होकर पिंडदान करने गया जा रहे थे।सासाराम के क़रीब बस ड्राइवर की लापरवाही की वजह से बस अन्यंत्रित होकर फॉरलेन पर खड़ी ट्रक में जा भिड़ी ।