Bharat4You News

Bharat4You News news website and news youtube channel

30/09/2024

बिहार: सासाराम फोरलेन पर बड़ा सड़क हादसा।ट्रक- बस की टक्कर में 3 लोगों की मौत जबकि 15 लोगों की घायल होने की सूचना है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक गोवर्धन सिंह, बाला सिंह, और राजेंद्र सिंह राजस्थान के झालवाड़ा जिले के कोटड़ा गांव के निवासी हैं। बताया जा रहा है की मृतक बस में सवार होकर पिंडदान करने गया जा रहे थे।सासाराम के क़रीब बस ड्राइवर की लापरवाही की वजह से बस अन्यंत्रित होकर फॉरलेन पर खड़ी ट्रक में जा भिड़ी ।

सनातन धर्म पर टिप्पणी को लेकर डीएमके नेता उदयनिधी स्टालिन के खिलाफ मामला दर्ज। आरा (बिहार) के सीजेएम भोजपुर की अदालत ने ...
13/03/2024

सनातन धर्म पर टिप्पणी को लेकर डीएमके नेता उदयनिधी स्टालिन के खिलाफ मामला दर्ज। आरा (बिहार) के सीजेएम भोजपुर की अदालत ने 1 अप्रैल 2024 को पेशी की तारीख तय की।

13/03/2024

भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक का कांग्रेस पर बड़ा हमला।

12/03/2024

Breaking News : ED ने रेत के अवैध खनन मामले में  लालू यादव के करीबी सुभाष यादव को किया गिरफ्तार।
10/03/2024

Breaking News : ED ने रेत के अवैध खनन मामले में लालू यादव के करीबी सुभाष यादव को किया गिरफ्तार।

28/01/2024

बिहार की सियासत में नीतीश को इच्छा मृत्यु का वरदान प्राप्त है ।

दीनारा: “संध्या हॉस्पिटल”, यह अस्पताल स्टेट बैंक के नीचे चलाया जा रहा है। ये लोग नार्मल डिलीवरी (प्रसव) कराते हैं लेकिन ...
07/01/2024

दीनारा: “संध्या हॉस्पिटल”, यह अस्पताल स्टेट बैंक के नीचे चलाया जा रहा है। ये लोग नार्मल डिलीवरी (प्रसव) कराते हैं लेकिन दुःख की बात यह है कि इनके पास हॉस्पिटल चलाने के लिए कोई लाइसेंस ( ज़रूरी कागज़ात) नहीं है। लेकिन दीनारा अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी साहब कानों में रूई डाल कर शहर में ख़राब चिकत्सा से होने वाली एक और मौत की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

यह पत्र सरकारी अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा 24 अगस्त 2023 को  जारी किया था। जिसमें यह साफ तौर पर देखा जा सकता...
03/01/2024

यह पत्र सरकारी अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा 24 अगस्त 2023 को जारी किया था। जिसमें यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कल दिनारा के जिस अस्पताल में महिला की प्रसव के दौरान मौत हुई है वो कानूनी तौर पर अवैध है लेकिन फिर भी यह अस्पताल सुचारू रूप से चालू था।गौर करने वाली बात है कि सिर्फ दीपक हॉस्पिटल ही नहीं हैं सूची में नामांकित लगभग सभी अस्पताल आज भी सुचारू ढंग से चलाए जा रहे हैं। सवाल यह उठता है कि अवैध होने के बावजूद भी इनकी सहायता कौन कर रहा है? क्या सरकारी अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी आशीष कुमार? क्या इन्होंने झोला छाप डॉक्टरों और जाँच केंद्रों से रिश्वत तय कर रखा है? बीते रात की घटना देखते हुए साफ़ तौर पर यह जाहिर होता है कि आशीष कुमार रिश्वत लेते होंगे क्योंकि कल जिस अवैध अस्पताल ( दीपक हॉस्पिटल) में महिला की मौत हुई है वो सरकारी अस्पताल के सामने ही है।

दिनारा: प्रसव के दौरान महिला की मौत, अस्पताल पर लॉक लगा फ़रार हुआ संचालक।
02/01/2024

दिनारा: प्रसव के दौरान महिला की मौत, अस्पताल पर लॉक लगा फ़रार हुआ संचालक।

15/10/2023

स्वास्थ्य पर चर्चा: डॉ. राजीव रंजन से जाने डेंगू के लक्षण और इससे बचाव के उपाय।

सासाराम: बिक्रमगंज सिविल कोर्ट के सब जज 2 के आचरण से खिन्न अधिवक्ताओं ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप,जमानत देने के नाम पर  ...
27/08/2023

सासाराम: बिक्रमगंज सिविल कोर्ट के सब जज 2 के आचरण से खिन्न अधिवक्ताओं ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप,जमानत देने के नाम पर रिश्वत मांगने का लगाए आरोप।अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन बिक्रमगंज के अधक्ष्य को एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर किया न्याय की फरियाद,सोशल मीडिया में अधिवक्ताओं ने पत्र को सार्वजनिक कर किया वायरल।

Address

Dinara
802213

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharat4You News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bharat4You News:

Share