Dinara : The Heart of Rohtas.

Dinara : The Heart of Rohtas. People who are from Dinara and live outside the house to stay connected with the home.

23/04/2025
कल बराव मोर के पास दो बाइक के टक्कर होने से 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायल में दिनारा थाना क्षेत्र के चिल्हरुआं गाव ...
20/04/2025

कल बराव मोर के पास दो बाइक के टक्कर होने से 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायल में दिनारा थाना क्षेत्र के चिल्हरुआं गाव के निवासी मुबारक अंसारी के लड़का जाकिर अंसारी और मूसा अंसारी के लड़का रुस्तम अंसारी है।

20/04/2025

रात्री करीब 10.40 बजे जिला रोहतास के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अरंग टोला नहर के पास से दुधार ,थाना नोखा के निवासी मनु कुमार अपने मित्र झलक कुमार के साथ एक तिलक समारोह में नुनसारी जा रहे थे।

4 लोगों द्वारा रास्ता रोक कर छीनौती का प्रयास

इसी बीच अरंग टोला नहर के पास दो मोटरसाईकिल पर सवार 02 व्यक्तियों द्वारा इन्हे रूकने का ईशारा किया गया। जब वे अपनी मोटरसाईकिल थोड़ा धीरे किये तब तक झाड़ी के पीछे छिपे अन्य 02 अपराधी भी सामने आ गये और मनु कुमार का बाइक छिनने का प्रयास करने लगे।

मनु की बहादुरी से योजना हुई फेल

इसी बीच मनु कुमार ने बहादुरी का परिचय देते हुए अपनी मोटरसाईकिल तेजी से लेकर भागे और आगे रास्ते में मिले कुछ ग्रामिणों को तथा पुलिस को इसकी सूचना दिये।

SP रौशन कुमार की सख्ती का असर! पुलिस ने दिखाई तत्परता

हम सभी जानते हैं कि किसी भी अधिकारी का स्वभाव और कार्यशैली उसके विभाग की दिशा तय करती है। जब से SP रौशन कुमार ने जिले का कार्यभार संभाला है, पुलिस पहले से कहीं अधिक सक्रिय और तत्पर हो गई है। प्राप्त सूचना के आधार पर दिनारा थाना की गश्ती टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची और ग्रामीणों के सहयोग से तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पताः-

1. बिकास कुमार पिता अनिल चौधरी ,ग्राम लेवरा थाना नोखा ,जिला रोहतास
2. छोटू कुमार पे० लाल बाबू चौधरी ,ग्राम लेवरा ,थाना नोखा ,जिला रोहतास
3. दीपक कुमार पिता मदन चौधरी ,ग्राम अरंग ,थाना दिनारा, जिला रोहतास

टीम में शामिल सदस्य

1. पु०अ०नि० पंकज कुमार, दिनारा थाना
2. पु०अ०नि० कौशल कुमार, दिनारा थाना
3. परि० पु०अ०नि० अमित कुमार, दिनारा थाना
4. पु०स०अ०नि० नन्द किशोर प्रसाद, दिनारा थाना
5. थाना रिर्जव सशस्त्र बल।

Credit:- sasaram ki galiyaan

08/11/2024

छठ पूजा की शुभ समाप्ति पर आप सभी से अनुरोध है कि अपने-अपने छठ घाट की पावन तस्वीरें हमारे साथ साझा करें।
जय छठी मइया! 🌅🙏

Address

Dinara

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dinara : The Heart of Rohtas. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dinara : The Heart of Rohtas.:

Share