20/04/2025
रात्री करीब 10.40 बजे जिला रोहतास के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अरंग टोला नहर के पास से दुधार ,थाना नोखा के निवासी मनु कुमार अपने मित्र झलक कुमार के साथ एक तिलक समारोह में नुनसारी जा रहे थे।
4 लोगों द्वारा रास्ता रोक कर छीनौती का प्रयास
इसी बीच अरंग टोला नहर के पास दो मोटरसाईकिल पर सवार 02 व्यक्तियों द्वारा इन्हे रूकने का ईशारा किया गया। जब वे अपनी मोटरसाईकिल थोड़ा धीरे किये तब तक झाड़ी के पीछे छिपे अन्य 02 अपराधी भी सामने आ गये और मनु कुमार का बाइक छिनने का प्रयास करने लगे।
मनु की बहादुरी से योजना हुई फेल
इसी बीच मनु कुमार ने बहादुरी का परिचय देते हुए अपनी मोटरसाईकिल तेजी से लेकर भागे और आगे रास्ते में मिले कुछ ग्रामिणों को तथा पुलिस को इसकी सूचना दिये।
SP रौशन कुमार की सख्ती का असर! पुलिस ने दिखाई तत्परता
हम सभी जानते हैं कि किसी भी अधिकारी का स्वभाव और कार्यशैली उसके विभाग की दिशा तय करती है। जब से SP रौशन कुमार ने जिले का कार्यभार संभाला है, पुलिस पहले से कहीं अधिक सक्रिय और तत्पर हो गई है। प्राप्त सूचना के आधार पर दिनारा थाना की गश्ती टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची और ग्रामीणों के सहयोग से तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पताः-
1. बिकास कुमार पिता अनिल चौधरी ,ग्राम लेवरा थाना नोखा ,जिला रोहतास
2. छोटू कुमार पे० लाल बाबू चौधरी ,ग्राम लेवरा ,थाना नोखा ,जिला रोहतास
3. दीपक कुमार पिता मदन चौधरी ,ग्राम अरंग ,थाना दिनारा, जिला रोहतास
टीम में शामिल सदस्य
1. पु०अ०नि० पंकज कुमार, दिनारा थाना
2. पु०अ०नि० कौशल कुमार, दिनारा थाना
3. परि० पु०अ०नि० अमित कुमार, दिनारा थाना
4. पु०स०अ०नि० नन्द किशोर प्रसाद, दिनारा थाना
5. थाना रिर्जव सशस्त्र बल।
Credit:- sasaram ki galiyaan