दिनारा दर्पण

दिनारा दर्पण 👉आप दिनारा से है..कृपया लाईक 👍🏼 और SHARE 🙏🙏 करें

20/10/2025

पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह दिनारा विधानसभा क्षेत्र से होंगे निर्दलीय प्रत्याशी, आज करेंगे नामांकन
#दिनाराविधानसभा #दिनारा #जयकुमारसिंह #नामांकन

20/10/2025

#दिनारा से #राजद ने युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष #राजेशयादव को बनाया उम्मीदवार। राजेश यादव कुदरा प्रखंड के कर्मा गांव के रहने वाले है।
#दिनारा
#दिनाराविधानसभा

बात सही है क्या.....
19/10/2025

बात सही है क्या.....

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का एलान किया है...
19/10/2025

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि अब जनता ही उनका असली दल है. ज्योति सिंह काराकाट विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगी और कल दोपहर 12 बजे बिक्रमगंज अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल करेंगी.

#बिहारविधानसभाचुनाव2025

 #बिहारविधानसभाचुनाव2025  एनडीए में शामिल  #जदयू  #बीजेपी  #लोजपा रा  #हम  #रालोमो द्वारा जातियों के अनुसार बांटे गए टिक...
19/10/2025

#बिहारविधानसभाचुनाव2025
एनडीए में शामिल #जदयू #बीजेपी #लोजपा रा #हम #रालोमो द्वारा जातियों के अनुसार बांटे गए टिकट

 #जनसुराज ने  #सासाराम विधानसभा सीट पर विनय सिंह को दिया सिंबल।
19/10/2025

#जनसुराज ने #सासाराम विधानसभा सीट पर विनय सिंह को दिया सिंबल।

 #दिनाराविधानसभाक्षेत्र जनसुराज पार्टी ने संजय जयसवाल जी को दिनारा विधानसभा का प्रत्याशी बनाया है। आज जनसुराज पार्टी प्र...
18/10/2025

#दिनाराविधानसभाक्षेत्र
जनसुराज पार्टी ने संजय जयसवाल जी को दिनारा विधानसभा का प्रत्याशी बनाया है। आज जनसुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर ने अपने हाथों सिंबल दिया।
#दिनारा #जनसुराजचर्चा
दिनारा दर्पण

17/10/2025

आज #दिनारा में विकास, सेवा और विश्वास की नई यात्रा की शुरुआत के लिए पहुंचे पूर्व मंत्री #जयकुमारसिंह क्षेत्र में जगह जगह भारी संख्या में मौजूद समर्थकों ने उत्साह और जोश के साथ भव्य स्वागत किया।
Jai Kumar Singh
दिनारा दर्पण
#दिनाराविधानसभा

 #दिनाराविधानसभाक्षेत्र से राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रत्याशी आलोक सिंह ने किया नामांकन, भलुनीधाम में होगी सभा Upendra Kushw...
17/10/2025

#दिनाराविधानसभाक्षेत्र से राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रत्याशी आलोक सिंह ने किया नामांकन, भलुनीधाम में होगी सभा
Upendra Kushwaha -RLM
Alok Kumar Singh
दिनारा दर्पण

जनसेवा के सच्चे प्रतीक, समाज के उत्थान हेतु अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले   #दिनारा के पूर्व  #विधायक व पूर्व मंत...
17/10/2025

जनसेवा के सच्चे प्रतीक, समाज के उत्थान हेतु अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले #दिनारा के पूर्व #विधायक व पूर्व मंत्री आदरणीय रामधनी सिंह जी
की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि 🙏
आपका योगदान सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।

अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने बुधवार को केदारनाथ धाम के लिए एक नए रोपवे के निर्माण की घोषणा की, जिसका उद्देश्य श्र...
16/10/2025

अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने बुधवार को केदारनाथ धाम के लिए एक नए रोपवे के निर्माण की घोषणा की, जिसका उद्देश्य श्रद्धालुओं के लिए तीर्थयात्रा को आसान और सुरक्षित बनाना है।

उन्होंने इस परियोजना का हिस्सा बनने पर गर्व व्यक्त किया और भगवान महादेव से सभी के लिए आशीर्वाद मांगा। गौतम अदाणी ने एक्स पोस्ट में लिखा कि केदारनाथ धाम की कठिन चढ़ाई अब आसान हो जाएगी। अदाणी समूह श्रद्धालुओं के लिए तीर्थयात्रा को सरल और सुरक्षित बनाने के लिए इस रोपवे का निर्माण कर रहा है। पोस्ट में लिखा था कि इस पवित्र प्रयास का हिस्सा बनना हमारे लिए गर्व की बात है। महादेव सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें। जय बाबा केदारनाथ। भगवान शिव को समर्पित केदारनाथ मंदिर हिमालय में 11,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित है और इसका अत्यधिक धार्मिक महत्व है।

कार्यपालक अभियंता  #विद्युत आपूर्ति सासाराम व डेहरी को निर्देश दिया गया कि बिजली के जितने भी लटके व लूज तार हैं, उसे अवि...
16/10/2025

कार्यपालक अभियंता #विद्युत आपूर्ति सासाराम व डेहरी को निर्देश दिया गया कि बिजली के जितने भी लटके व लूज तार हैं, उसे अविलंब ठीक कराएंगे। ताकि विद्युत करंट से दुर्घटना न हो। इसके लिए भी सभी आवश्यक तैयारियां कराएंगे। जिला अग्निशामन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अग्निशामक वाहनों व चालकों की अद्यतन सूची सभी सीओ को उपलब्ध कराएंगे। सीओ को निर्देशित किया गया कि संबंधित अग्निशमन चालक से समन्वय स्थापित कर वाहन को अलर्ट मोड में अंचल व थाने में रखेंगे। अपना विभागीय मोबाइल नंबर आमजनों को जारी करेंगे। ताकि उसका उपयोग आपातकालीन व आवश्यकतानुसार किया जा सके।

Address

दिनारा रोहतास बिहार
Dinara
802213

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when दिनारा दर्पण posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to दिनारा दर्पण:

Share