North Bihar News

North Bihar News North Bihar News

22/09/2025

क्या बरुराज विधानसभा में विकास की गंगा बही है अपनी राय दे ?????

सीतामढ़ी पुलिस अधीक्षक,  के निर्देशानुसार जिलांतर्गत संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी एवं विधि-व्यवस्था संधारण के उद्देश्य ...
22/09/2025

सीतामढ़ी पुलिस अधीक्षक, के निर्देशानुसार जिलांतर्गत संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी एवं विधि-व्यवस्था संधारण के उद्देश्य से विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

21/09/2025

मीनापुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू नेता मनोज कुमार ने ठोकी ताल चुनावी मैदान की चर्चा खास रिपोर्ट देखी

19/09/2025

मुजफ्फरपुर चांदनी चौक पर चलती पीकप वैन गाङी में अचानक आ #ग लगगई देखत -देखते धु-धु कर ज #लने लगी पीकप पर बैट्री लदी हुई थी इसके बाद किसी तरह ड्राइवर और खलासी ने पीकप से जल्दी- जल्दीउ बैट्री को पिकप से उतारा

18/09/2025

नीतीश कुमार ने बिहार के 20 से 25 साल के बेरोजगार युवक-युवतियों को दो साल तक हर महीने एक-एक हजार रुपये का स्वयं सहायता भत्ता देने की घोषणा की है.

18/09/2025

नालंदा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जिला के घोड़ा कटोरा पंचाने नदी में नहाने के दौरान पांच युवक डू/ब गए। 3 युवकों को सुरक्षित निकाल लिया गया और दो गहरे पानी मे डूब गए है। दोनो युवकों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम प्रयास कर रही हैं। #

18/09/2025

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा शक्ति प्रदर्शन, 24 सितंबर को सोनिया, राहुल समेत देश भर के कांग्रेसी दिग्गज पटना में एक मजेदार पार्टी के लिए पहुंचेंगे।

जहानाबाद।5 रुपया के चलते एक सब्जी विक्रेता की हत्_या। काको बाजार की घटना। मौके पर घोषी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर म...
17/09/2025

जहानाबाद।5 रुपया के चलते एक सब्जी विक्रेता की हत्_या। काको बाजार की घटना। मौके पर घोषी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर मामले को किसी तरह कराया शांत, अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी।

मिठनपुरा पानीटंकी चौक स्थित भारती भवन के सभागार में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के...
17/09/2025

मिठनपुरा पानीटंकी चौक स्थित भारती भवन के सभागार में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य डॉ ममता रानी शामिल हुई ।

इस दौरान ममता रानी ने राजनीति में युवाओं की भागीदारी, कौशल विकास महिला सशक्तिकरण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं NDA सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों और ऐतिहासिक उपलब्धियों को सैकड़ो छात्र छात्राओं के साथ साझा किया वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत पौधा रोपण किया और युवाओं से भी इस अभियान में जुड़ने का आह्वान किया ।
#

17/09/2025

पटना में अमित शाह।

बीजेपी नेताओं संग की अहम बैठक, कल जाएंगे डेहरी ऑन सोन और बेगूसराय।

17/09/2025

सीतामढ़ी पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के तहत 26 लोगो के चेहरे पर मुस्कान लौटी ।सीतामढ़ी के SP अमित रंजन के निर्देश पर साइबर थाने की पुलिस ने मोबाइल को ढूंढ कर निकाला SP अमित रंजन ने प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी है । #

17/09/2025

-पशु व्यवसायी से लूट करने वाले को पुलिस ने धर दबोचा ।*
मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र से पशु व्यवसाय से लूट की अंजाम देने वाले स्थानीय गिरोह के सदस्य को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर धर दबोचा
घटना औराई थाना क्षेत्र की है अपराधियों ने एक एक पशु व्यवसाय से हथियार के बल पर 350000 से ज्यादा कि नगदी लूट ली थी #

Address

Muzaffarpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when North Bihar News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share