UPkhabar

UPkhabar यूपी खबर/ UP KHABAR/ सच वही जो दिखे।।

08/02/2025

सिद्धार्थनगर::PM मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में भाजपा को ऐतहासिक जीत मिलने व CM योगी के नेतृत्व में मिल्कीपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव में प्रचंड जीत पर पूर्व मंत्री डॉ.सतीश द्विवेदी ने दिल्ली की जनता व अयोध्या की जनता को बधाई दी…

06/02/2025

#सिद्धार्थनगर एसआई के द्वारा रिश्वत लेते वीडियो सोसल मीडिया पर हुआ वायरल....
जानकारी के मुताबिक एसआई गए थे किसी जांच में , जांच के नाम पर रिश्वत लेते किसी ने वीडियो बना लिया अब सोसल मीडिया पर हुआ वायरल....
एसआई उसका बाजार थाने पर हैं मौजूद , एसआई का नाम गोरखनाथ बताया जा रहा है....
एसआई का वीडियो अब सोसल मीडिया पर हो रहा है वायरल...
थाना क्षेत्र उसका बाजार के सुगही गांव का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।

04/02/2025

प्रयागराज में पुलिस ने बंद रास्ते से जबरन निकलने की कोशिश करने पर एक वकील की पिटाई कर दी।

VIP मूवमेंट की वजह से रास्ता ब्लॉक था लेकिन वकील ने निकलने की कोशिश की। वहां तैनात पुलिस वाले रोकने दौड़े। लेकिन मारपीट शुरू हो गई।

घटना का वीडियो वायरल है। मामला प्रयागराज शहर का है।

घटना के बाद एक दरोगा को सस्पेंड करने का दावा किया गया।

यह ख़बर सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे !मामला है पश्चिम बंगाल के हावड़ा ज़िले का, यहां एक परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी त...
03/02/2025

यह ख़बर सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे !

मामला है पश्चिम बंगाल के हावड़ा ज़िले का, यहां एक परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी तो

पत्नी ने पति से कहा कि आप अपनी किडनी बेच दो, जिससे कुछ पैसे आयेंगे उनसे घर की आर्थिक हालात भी ठीक हो जाएगी,

आख़िरकार पत्नी की बात मानकर पति ने अपनी किडनी 10 लाख रुपए में बेच दी, कुछ ही दिन बाद

पत्नी वह 10 लाख रुपए लेकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई, जिसके बाद पति ने पुलिस कंप्लेंट की,

अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

03/02/2025

साइबर क्राइम के विरुद्ध झारखंड के जामताड़ा पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान की ये वीडियो आपको ज़रूर देखनी चाहिए ।

देखिए की कैसे बिना OTP के ये ठग, लोगों के पैसे उड़ा लेते हैं ।

आज रात डीडी न्यूज़ पर 9:30 बजे रात में इस पर कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है ।

गुइलन-बैरे सिंड्रोम (Guillain-Barré Syndrome)एक खतरनाक बीमारी है पर इससे डरे नहीं या कोरोना जैसे नहीं फैलती है I👉इस पोस्...
01/02/2025

गुइलन-बैरे सिंड्रोम (Guillain-Barré Syndrome)एक खतरनाक बीमारी है पर इससे डरे नहीं या कोरोना जैसे नहीं फैलती है I

👉इस पोस्ट में बताये गये बचाव के तरीकों को अपनाये

गिलियन-बैरे सिंड्रोम एक दुर्लभ और गंभीर तंत्रिका तंत्र (nervous system) से जुड़ी बीमारी है। इसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली अपनी ही तंत्रिका कोशिकाओं (nerve)पर हमला करने लगती है, जिससे तंत्रिका क्षति हो जाती है।
👉इसके परिणामस्वरूप मांसपेशियों की कमजोरी और लकवा हो सकता है।
👉यह बीमारी आमतौर पर संक्रमण (viral या bacterial) के बाद होती है।

लक्षण:

1. कमजोरी : इस बीमारी में कमजोरी पैरों से शुरू होकर छाती और सिर तक जा सकती है I
2. हाथों, पैरों या शरीर के अन्य हिस्सों में झनझनाहट या सुन्न होने का अहसास हो सकता है।
3. श्वसन संकट: गंभीर मामलों में, सांस लेने में कठिनाई हो सकती है।
4. मरीजों में मांसपेशियों की पूर्ण या आंशिक लकवा की समस्या हो सकती है
5. आंतों और मूत्र प्रणाली की समस्या

कारण:
यह आमतौर पर संक्रमणों के बाद होता है, खासकर
1.वायरल संक्रमण: जैसे कि सर्दी-खांसी और
2.बैक्टीरियल संक्रमण जैसे कि कम्प्य्लोबक्टेर बैक्टीरिया, (आंतों में संक्रमण )के बाद यह स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

इलाज:
इलाज में आमतौर पर इम्यून थैरेपी (जैसे, प्लाज़्माफेरेसिस या इम्यून ग्लोबुलिन थेरेपी) की जाती है, ताकि शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली द्वारा तंत्रिका कोशिकाओं पर किए गए हमले को रोका जा सके।

बचाव:
1. संक्रमण से बचाव:
स्वच्छता बनाए रखें: नियमित रूप से हाथ धोने की आदत डालें, खासकर खाने से पहले और किसी बीमार व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद।
2.बाहर का खाना पानी से बचे -ताकि बैक्टीरियल संक्रमण से पीड़ित न हो,
3.मौसम चेंज होने पर खुद का ख्याल रखें ताकि वायरल इंफेक्शन से पीड़ित ना हो
क्योंकि यह वायरल इंफेक्शन के बाद फैलता है
4.संतुलित आहार: पोषक तत्वों से भरपूर आहार लें, जिससे आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत बनी रहे।

5.व्यायाम करें: नियमित व्यायाम से आपके शरीर की ताकत और तंत्रिका तंत्र (nervous system) का स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

6.पर्याप्त नींद लें: अच्छी नींद लेने से शरीर की रक्षा प्रणाली (immune system) बेहतर काम करती है, जो संक्रमण से बचाव में मदद करती है।
7. स्वास्थ्य निगरानी:
जल्दी पहचानें: अगर आपको शरीर में कमजोरी, सुन्नपन या झनझनाहट महसूस हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। समय पर इलाज से स्थिति को नियंत्रण में लाया जा सकता I

राम-राम केसरी से नवाजे गए बाबा लाडी पहलवान  #दंगल
30/01/2025

राम-राम केसरी से नवाजे गए बाबा लाडी पहलवान
#दंगल

सिद्धार्थनगर::पांच दिवसीय सिद्धार्थनगर मोहत्सव का हुआ शुभारंभ।विधायक जय प्रताप सिंह,विधायक श्यामधनी राही व विनय वर्मा,हि...
29/01/2025

सिद्धार्थनगर::पांच दिवसीय सिद्धार्थनगर मोहत्सव का हुआ शुभारंभ।विधायक जय प्रताप सिंह,विधायक श्यामधनी राही व विनय वर्मा,हियुवा प्रदेश प्रभारी व पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान विधायक सैय्यदा खातून,DM डॉ.राजा गणपति आर,SP डॉ.अभिषेक महाजन समेत भारी संख्या में लोग रहे मौजूद।आज से दो फरवरी तक आयोजित होगा यह महोत्सव...

सिद्धार्थनगर::डुमरियागंज में दो दिवसीय राम-राम कुश्ती दंगल का हुआ उद्घाटन।हियुवा प्रभारी व पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह व...
28/01/2025

सिद्धार्थनगर::डुमरियागंज में दो दिवसीय राम-राम कुश्ती दंगल का हुआ उद्घाटन।हियुवा प्रभारी व पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह व विधायक श्याम धनी राही ने फीता काट कर किया कार्यक्रम का उद्घाटन।देश विदेश के मशहूर पहलवान दंगल में हुए शामिल।राप्ती तट के बगल में धर्मरक्षा मंच के तत्वाधान में हो रहा है कुश्ती दंगल का आयोजन।कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख संघ के ज़िलाध्यक्ष लवकुश ओझा,नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्र प्रकाश चंदू व धर्मराज वर्मा भाजपा नेता मधुसूदन अग्रहरि,SDM संजीव दीक्षित,EO महेश प्रताप श्रीवास्तव समेत भारी संख्या में लोग रहे मौजूद...

सिद्धार्थनगर::देशी शराब की दुकान के मुनीम अजय कुमार से दिन दहाड़े लूटेरों ने लगभग दो लाख रुपए से अधिक की लूट की।बहैरिया ...
27/01/2025

सिद्धार्थनगर::देशी शराब की दुकान के मुनीम अजय कुमार से दिन दहाड़े लूटेरों ने लगभग दो लाख रुपए से अधिक की लूट की।बहैरिया चौराहे से बांसी वाइन शाप पर कैश रूपए जमा करने जा रहा था मुनीम।मौके पर SP डॉ.अभिषेक महाजन व ASP सिद्धार्थ ने घटना स्थल का किया निरीक्षण,SP ने घटना का खुलासा करने के लिए तीन टीमों का किया गठन।पथरा थाना क्षेत्र के टडिया पुल के पास की है घटना…

बिग ब्रेकिंग सिद्धार्थनगर:: फ्लैग पोल लगाते हुए पोल गिरने से एक व्यक्ति की मौत 1 घायल।डुमरियागंज के सोनहटी में विधायक नि...
24/01/2025

बिग ब्रेकिंग
सिद्धार्थनगर:: फ्लैग पोल लगाते हुए पोल गिरने से एक व्यक्ति की मौत 1 घायल।डुमरियागंज के सोनहटी में विधायक निधि से कार्यदायी संस्था लघु उधोग द्वारा 110 फिट का लगाया जा रहा था ये फ्लैग पोल।फ्लैग पोल लगाते समय फ्लैग पोल लगाने वाली हाइड्रा हो गई अनियंत्रित जिससे गिर गया फ्लैग पोल।पोल गिरने से वहां से गुजर रहे 40 वर्षीय व्यक्ति की इसके चपेट में आने हुई से मौत। घायल की हालात नाजुक किया गया बस्ती मेडिकल कॉलेज रेफर.....

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when UPkhabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share