ज्ञान की बात

ज्ञान की बात Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from ज्ञान की बात, Digital creator, Doom-Dooma.

08/07/2025

08/07/2025

*प्रेम मे कोई हिसाब किताब नही होता*

एक बार एक ग्वालन दूध बेच रही थी और सब को दूध नाप नाप कर डाल रही थी उसी समय एक नौजवान दूध लेने आया तो ग्वालन ने बिना नापे ही उसका बर्तन दूध का भर दिया। वहीं कुछ दूरी पर एक साधु मनको को गिन गिन कर माला फेर रहा था, उसकी नजर ग्वालन पर थी। ये सब घटना देखी और पास बैठे व्यक्ति को सब बताकर इसका कारण पूछा? उस व्यक्ति ने बताया कि जिस नौजवान को इसने बिना नापे दूध का बर्तन भर दिया उस नौजवान से वह प्रेम करती है यह बात साधु के दिल को छू गयी और उसने सोचा कि ये ग्वालन प्रेम मे कोई हिसाब नही रखती तो मै क्यों मानकों गिन गिन कर माला जपता हूँ। फिर साधु ने माला को तोड़ कर फेंक दिया। जीवन भी ऐसा ही है - जहाँ प्रेम होता है वहाँ हिसाब किताब नही होता, जहां हिसाब हो वहां सिर्फ व्यापार होता है.

*पोस्ट अच्छा लगे तो बस 1 LIKE 👍🏼 चाहिए*

08/07/2025

जंगल में एक गर्भवती हिरनी बच्चे को जन्म देने को थी। वो एकांत जगह की तलाश में घुम रही थी, कि उसे नदी किनारे ऊँची और घनी घास दिखी। उसे वो उपयुक्त स्थान लगा शिशु को जन्म देने के लिये।

वहां पहुँचते ही उसे प्रसव पीडा शुरू हो गयी।उसी समय आसमान में घनघोर बादल वर्षा को आतुर हो उठे और बिजली कडकने लगी।

उसने दाये देखा, तो एक शिकारी तीर का निशाना, उस की तरफ साध रहा था। घबराकर वह दाहिने मुडी, तो वहां एक भूखा शेर, झपटने को तैयार बैठा था। सामने सूखी घास आग पकड चुकी थी और पीछे मुडी, तो नदी में जल बहुत था।

मादा हिरनी क्या करती ? वह प्रसव पीडा से व्याकुल थी। अब क्या होगा ? क्या हिरनी जीवित बचेगी ? क्या वो अपने शावक को जन्म दे पायेगी ? क्या शावक जीवित रहेगा ?

क्या जंगल की आग सब कुछ जला देगी ? क्या मादा हिरनी शिकारी के तीर से बच पायेगी ?क्या मादा हिरनी भूखे शेर का भोजन बनेगी ?

वो एक तरफ आग से घिरी है और पीछे नदी है। क्या करेगी वो ?

हिरनी अपने आप को शून्य में छोड, अपने बच्चे को जन्म देने में लग गयी। कुदरत का कारिष्मा देखिये। बिजली चमकी और तीर छोडते हुए, शिकारी की आँखे चौंधिया गयी। उसका तीर हिरनी के पास से गुजरते, शेर की आँख में जा लगा,शेर दहाडता हुआ इधर उधर भागने लगा।और शिकारी, शेर को घायल ज़ानकर भाग गया। घनघोर बारिश शुरू हो गयी और जंगल की आग बुझ गयी। हिरनी ने शावक को जन्म दिया।

*शिक्षा -* हमारे जीवन में भी कभी कभी कुछ क्षण ऐसे आते है, जब हम चारो तरफ से समस्याओं से घिरे होते हैं और कोई निर्णय नहीं ले पाते। तब सब कुछ नियति के हाथों सौंपकर अपने उत्तरदायित्व व प्राथमिकता पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। निर्णय ईश्वर करता है हमें उस पर विश्वास कर उसके निर्णय का सम्मान करना चाहिए।

28/06/2025
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
28/06/2025

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

27/06/2025
27/06/2025

H**e rama hare krishna 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

27/06/2025

🙏🙏🙏🙏🙏🙏

27/06/2025

Nam kirton 🙏🙏🙏

बिना *'मुहूर्त'* के पैदा होकर,जीवन भर *'शुभ मुहूर्त'*के चक्कर में *'फंसा'* इंसान,एक दिन बिना मुहूर्त के*'प्राण त्याग'* द...
31/05/2025

बिना *'मुहूर्त'* के पैदा होकर,
जीवन भर *'शुभ मुहूर्त'*
के चक्कर में *'फंसा'* इंसान,
एक दिन बिना मुहूर्त के
*'प्राण त्याग'* देता है..!!

Address

Doom-Dooma

Telephone

+919395466867

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ज्ञान की बात posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ज्ञान की बात:

Share