
03/08/2025
फिर मची अफरा-तफरी, भरभरा कर गिरी स्कूल के बरामदे की छत,
राजस्थान के मारवाड़ जंक्शन के ग्राम पंचायत ईसाली के गुड़ा मोकम सिंह स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को जर्जर अवस्था में पड़े एक बरामदे की छत भरभरा कर गिर गई, गनीमत रही कि उस समय बरामदे में कोई नहीं था। ग्राम पंचायत ईसाली के गुड़ा मोकम सिंह गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन में स्थित बरामदे व कुछ कमरों की स्थिति काफी जर्जर अवस्था में है। शनिवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूल में स्थित बरामदे की छत भरभरा कर गिर गई।
तेज आवाज के साथ गिरी छत से ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई और वे स्कूल पहुंचे। गनीमत रही कि कुछ समय पहले ही स्कूल की छुट्टी हुई थी इसलिए स्कूल में कोई नहीं था। छत गिरने की सूचना मिलने पर ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी रामराज प्रजापत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने मौजूद ग्रामीणों से चर्चा करके वहीं मौका रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी।