Dudu Headlines

Dudu Headlines दूदू हेडलाइंस...
"आपके शहर की हर ख़बर सबसे पहले — सच्चाई, ताज़गी और जनता की आवाज़ के साथ। अब हर गली, नुक्कड़ और मोहल्ले की बात पहुँचेगी सबके पास!"

21/10/2025

दूदू में पड़ासोली के मुख्य चौराहे पर किराना दुकान में लगी आग।

#दूदू

उत्तर प्रदेश के फतेहाबाद में दिवाली के मौके पर कम बोनस मिलने से नाराज़ टोल टैक्स कर्मचारियों ने बड़ा कदम उठा लिया। उन्हो...
21/10/2025

उत्तर प्रदेश के फतेहाबाद में दिवाली के मौके पर कम बोनस मिलने से नाराज़ टोल टैक्स कर्मचारियों ने बड़ा कदम उठा लिया। उन्होंने टोल गेट पूरी तरह खोल दिए, जिसके चलते धनतेरस के दिन 5,000 से ज़्यादा गाड़ियां बिना टोल दिए निकल गईं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे कंपनी को करीब ₹30 लाख का नुकसान हुआ। कर्मचारियों का कहना है कि इस बार उन्हें सिर्फ ₹1100 बोनस मिला, जबकि पिछले साल ₹5000 दिया गया था।


14/10/2025

जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर बड़ा हादसा — चलती बस बनी आग का गोला,

राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ।
जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस, जिसमें 50 से अधिक यात्री सवार थे, अचानक थईयात गांव के पास आग की चपेट में आ गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से रवाना हुई थी।
जैसे ही बस थईयात गांव पार कर रही थी, उसके पिछले हिस्से से धुआं उठता दिखा — और कुछ ही पलों में पूरी बस भीषण आग में घिर गई।
यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
कई लोग खिड़कियों और दरवाजों से कूदकर किसी तरह बाहर निकले।
इस हादसे में 10 से 12 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें तीन बच्चे और चार महिलाएं शामिल हैं।


#दूदू




14/10/2025

“Vivo Ka Dhamaka Dudu Mein - “Mardan Khan Ko Mila Corporate Samman” Badaayi Dudu ki Shaan...

Dudu में आज Shaam एक खास पल देखने को मिला जब Vivo कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी अचानक Aisha Enterprises के ऑनर श्री Mardan Khan के निवास पर पहुंचे। बिना किसी पूर्व सूचना के आए इस प्रतिनिधि दल ने ढोल-ताशे के साथ माहौल को जश्न में बदल दिया, जिससे पूरा मोहल्ला उत्सव में डूब गया


#दूदू

14/10/2025

Add promotion....

Aisha Enterprises.... Padam Book Center Ke Pass Dudu...9667303101


#दूदू

08/10/2025

सावरदा पुलिया हादसे के बाद का मंजर – भय और सन्नाटा!

#दूदू






07/10/2025

सावरदा पुलिया के पास गैस सिलिंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग

आज रात 7 अक्टूबर 2025, सावरदा पुलिया के पास एक गैस सिलिंडर से भरा ट्रक अचानक आग की चपेट में आ गया।
तेज़ लपटों और धमाकों से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

#दूदू






07/10/2025

बेकिंग न्यूज।।
अभी अभी सावरदा पुलिया के पास गैस सिलिंडर की गाड़ी में लगी आग।।।।
#दूदू




07/10/2025

समाज की नई उड़ान – अनवर अली की सरकारी नियुक्ति!
"गांव नानण से निकला एक सितारा, आज अलवर जिले के पशु चिकित्सालय में चमक रहा है।
अनवर अली पुत्र उस्मान शाह, नानण – अपने शाह समाज व गांव का नाम रोशन किया।
दिनांक 7 अक्टूबर 2025 को जॉइनिंग पूरी हुई।

06/10/2025

मालपुरा रोड डिवाइडर या खतरा...

आम जन को हो रही परेशानी .. रोज हो रहे एक्सीडेंट...

#दूदू






अभी अभी दूदू मुख्य चौराहे पर स्थित डीपी में से विस्फोट के साथ निकला धुआं।
06/10/2025

अभी अभी दूदू मुख्य चौराहे पर स्थित डीपी में से विस्फोट के साथ निकला धुआं।

06/10/2025

राजस्थान में जननायक के नाम से महशुर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके साथी पहुंचे SMS हॉस्पिटल..

#दूदू




Address

Dudu
303008

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dudu Headlines posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share