दूदू दर्शन

दूदू दर्शन Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from दूदू दर्शन, News & Media Website, dudu darshan, Dudu.

"DUDU DARSHAN" – दूदू और आसपास की हर छोटी-बड़ी खबर, गांव की हलचल, राजनीति, संस्कृति और जनता की आवाज – सब कुछ Live और Real टाइम में।
अब सबसे पहले आपके मोबाइल पर।

05/08/2025

किसानों की मांगो को लेकर किसान महापंचायत की अहम बैठक जाट धर्मशाला मौजमाबाद रोड दूदू पर आयोजित -

05/08/2025

Student Union Election Protest: प्रदेशभर में छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग, NSUI आज करेगी मुख्यमंत्री आवास का घेराव

#दूदू #दूदूदर्शन दूदू दर्शन

05/08/2025

Jaipur : 'आंगनबाड़ी बहन सम्मान' दिवस आज, प्रदेश सरकार मनाएगी " बहनों का सुरक्षा-सम्मान पर्व", "मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधनः आंगनबाड़ी बहनों का सम्मान"
बिड़ला आडिटोरियम में होगा आयोजन

#दूदू दूदू दर्शन

05/08/2025

रामलला के मंदिर की पहली ईंट, आस्था का इतिहास बन गई। 🚩🛕

भव्य राम मंदिर के भूमिपूजन की वर्षगांठ पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं!
Narendra Modi

कुछ महीनो बाद चुनावों को देखते हुए..... Shivji Khurdiya जी तेजी से सक्रिय हो गए है रोज़ कार्यकर्त्ता से मुलाक़ात और समय सम...
05/08/2025

कुछ महीनो बाद चुनावों को देखते हुए..... Shivji Khurdiya
जी तेजी से सक्रिय हो गए है रोज़ कार्यकर्त्ता से मुलाक़ात और समय समय पर मीटिंग साथ कार्यकर्त्ताओं को पद दे रहे है..👏

05/08/2025
05/08/2025

Thought Of The Day : सब की नकल की जा सकती है, लेकिन चरित्र, संस्कार, व्यवहार और ज्ञान की नकल नहीं हो सकती.

#दूदूदर्शन दूदू दर्शन

05/08/2025

हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा!

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modiजी के नेतृत्व में महाभियान देश को एकजुट करने में महत्वपूर्ण कड़ी बनकर उभरा है। यह मात्र अभियान नहीं, बल्कि राष्ट्रगौरव, एकता और स्वाभिमान का जीवंत प्रतीक बन चुका है।

यह ऐसा जनआंदोलन है, जो 140 करोड़ देशवासियों के हृदय में राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार करता है।

समस्त प्रदेशवासियों से अपील है कि इस महाभियान में अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपने घरों पर तिरंगा फहराएँ और गर्व के साथ तिरंगे संग ली गई सेल्फी harghartiranga.com पर अपलोड करें।

अब परिषदीय स्कूलों के जर्जर भवनों में बच्चे नहीं पड़ेंगे। प्रदेश सरकार ने जर्जर विद्यालय भवनों को ध्वस्त कर बच्चों को सु...
05/08/2025

अब परिषदीय स्कूलों के जर्जर भवनों में बच्चे नहीं पड़ेंगे। प्रदेश सरकार ने जर्जर विद्यालय भवनों को ध्वस्त कर बच्चों को सुरक्षित और सशक्त भविष्य देने की दिशा में बड़ा अभियान छेड़ने का निर्णय किया है।

सोमवार को उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जिलों में परिषदीय विद्यालयों की भौतिक स्थिति की सघन जांच कराई जाए। जर्जर स्कूल भवनों का पुनर्निर्माण कराने के साथ ही मुख्यमंत्री ने वैकल्पिक भवनों में कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि जिन स्कूल भवनों की स्थिति बच्चों के लिए खतरे का कारण बन सकती है, वहां छात्रों को तत्काल सुरक्षित वैकल्पिक स्थानों पर शिफ्ट किया जाए। साथ ही इन विद्यालयों का पुनर्निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाए।

बजट के साथ-साथ सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) फंड का उपयोग करते हुए जनप्रतिनिधियों को भी इस अभियान से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय केवल इमारतें नहीं हैं, बल्कि ये समाज के भविष्य की नींव हैं। जब सरकारी स्कूल सुरक्षित और प्रेरक बनेंगे, तभी जनता का भरोसा मजबूत होगा।



[ CM Yogi, Uttar Pradesh ]

दूदू दर्शन  #दूदू    #फागी  #मौजमाबाद आख़िरकार सरकार ने सड़क निर्माण की मांग पर ध्यान दिया, यह सराहनीय है। लेकिन जब तक ज...
05/08/2025

दूदू दर्शन
#दूदू #फागी #मौजमाबाद
आख़िरकार सरकार ने सड़क निर्माण की मांग पर ध्यान दिया, यह सराहनीय है। लेकिन जब तक जलभराव की मूल समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक सड़कें बार-बार टूटती रहेंगी। सड़क निर्माण के साथ-साथ प्रशासन को स्थायी समाधान की ओर भी कदम उठाने होंगे।

जलनिकासी की उचित व्यवस्था की जानी चाहिए, और नालों पर हुए अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाना चाहिए। तभी जनता को लम्बे समय तक टिकाऊ सड़क और सुविधा मिल सकेगी।"

Address

Dudu Darshan
Dudu
303008

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when दूदू दर्शन posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share