
01/08/2025
🌟 🙏 शुभ सूचना - स्वर्ण जयंती वर्ष 🙏 🌟
श्री कल्याण महाराज पदयात्रा – 50वां वर्ष
सभी श्रद्धालु भक्तों को बड़े हर्ष और श्रद्धा के साथ सूचित किया जाता है कि
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कल्याण महाराज की पावन पदयात्रा
दिनांक: 3 अगस्त 2025 (रविवार) को दूदू से प्रस्थान करेगी
गंतव्य: 4 अगस्त 2025 (सोमवार) को श्री डिग्गी धाम पहुंचेगी।
विशेष व्यवस्था:
बाहर से पधारे सभी पदयात्रियों के लिए
2 अगस्त 2025 (शनिवार) को दूदू में
रात्रि विश्राम, भजन संध्या एवं भोजन व्यवस्था की गई है।
भोजन प्रसादी का आयोजन
यह सेवा हम सभी के सामूहिक सहयोग से संपन्न होगी।
आप सभी श्रद्धालु भक्तों से निवेदन है कि
इस पुण्य कार्य में तन-मन-धन से सहयोग कर धर्मलाभ प्राप्त करें।
गौरव का स्वर्णिम क्षण:
इस बार यह यात्रा अपने 50 वर्ष पूर्ण कर रही है —
यह हम सभी के लिए गर्व, भक्ति और समर्पण का प्रतीक है।
पचास वर्षों से निरंतर चल रही यह पदयात्रा
हमारी आस्था, परंपरा और सामूहिक एकता का जीवंत प्रमाण है।
जय श्री कल्याण महाराज
श्री डिग्गी धाम की जय हो
दूदू दर्शन
#दूदू #दूदूदर्शन