01/08/2025
*दुमका में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: गुप्त सूचना पर छापेमारी, 1530 बोतल शराब जब्त*
*दुमका।* जामा थाना क्षेत्र के चिगलपहाड़ी पंचायत अंतर्गत ऊपरबहाल पलाशबनी टोला में गुरुवार की देर रात पुलिस ने अवैध शराब निर्माण केंद्र का भंडाफोड़ किया। गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अजीत कुमार के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में 1530 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, 200 लीटर कच्ची शराब, तीन हजार प्लास्टिक ढक्कन, ब्रांडेड शराब के 19 बंडल स्टीकर, तथा शराब की पैकिंग सामग्री बरामद की गई।
मौके से पुलिस ने एक बुलेरो वाहन, एक फैशन प्रो बाइक, तथा एक एसपी साइन बाइक भी जब्त किया। बुलेरो की तलाशी में 21 कार्टून पर "रॉयल स्टेग" ब्रांड का स्टीकर लगा शराब पाया गया, जबकि घर के अंदर से रॉयल स्टेग के 30 कार्टून, इकोनिक वाइट के 6, ब्लेंडर प्राइड के 2, और इम्पीरियल ब्लू के 2 कार्टून बरामद किए गए।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस अवैध कारोबार में सचिन किस्कू, पुलिस मुर्मू, संजय राय, तथा विमल मंडल (मुफस्सिल थाना अंतर्गत हरणा कुंडी गांव) के शामिल होने की पुष्टि हुई है। पुलिस की मौजूदगी देखते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन वे अंधेरे और झाड़ियों का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।
*थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि इस अवैध धंधे में शामिल अन्य 4–5 अज्ञात लोगों की भी तलाश की जा रही है। जब्त सभी सामग्रियों को थाना लाया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।*
*छापेमारी दल में शामिल थे:*
एएसआई इलयाजर बागे, इंतखाब आलम, दीपकचंद्र दे, सिमोन हांसदा, पंकज मंडल समेत अन्य पुलिस कर्मी।
पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है