JOHAR GAAW

JOHAR GAAW johar gaaw

09/08/2025

निखिल मुर्मू ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न सम्मान की मांग की ।

हत्या के आरोपी ने थाना पहुंच कर किया आत्मसमर्पणतालझारी- साहिबगंज जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के दूध कोल गांव में बुधवार...
06/08/2025

हत्या के आरोपी ने थाना पहुंच कर किया आत्मसमर्पण
तालझारी- साहिबगंज जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के दूध कोल गांव में बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां जमीनी विवाद को लेकर ट्रिपल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया.एक ही परिवार के दो महिला सहित तीन लोगों को लोहे का रॉड से मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार दूध कोल गांव में जमीनी विवाद को लेकर बजल हेंब्रम ने गांव के ही नाथनियाल हांसदा उम्र 65 वर्ष, बरकी मुर्मू उम्र 62 वर्ष, वृद्ध नेहा बेसरा उम्र 90 वर्ष को लोहे के रॉड से मारकर बेरहमी से हत्या कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही तालझारी थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडे, राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां तीनों शव को कब्जे में लेकर साहिबगंज सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वही ट्रिपल हत्या करने के बाद अभियुक्त ने थाना में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया . खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले को लेकर छानबीन में जुटी थी. वही इस घटना से पूरे गांव मातम सन्नाटा पसरा हुआ है.परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है.

05/08/2025

काठीकुण्ड के समीप साइकिल सवार पहाङिया बुजुर्ग को कल को हाइवा नें ठोका मौके पर मौ" त।

05/08/2025

दुमका - साहेबगंज मुख्य मार्ग के काठीकुण्ड चांदनी चौक के पास कल हाइवा के द्वारा ठोकर मारा गया पहाङिया आदिम जनजाति युवक को घटना स्थल पर ही मौ"त हो गया था.आज रोड जाम कर दिया गया है ,
खबर-4:08 शाम

05/08/2025

जब रांची पहुंचा दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर तो फूलों की होने लगी बारिश सड़कों पर थी लाखों की भीड़। नाम आंखों से सभी ने दी उन्हें विदाई


#शिबू_सोरेन #दिशोम_गुरु



दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी को भावभीनी श्रद्धांजलि 🙏झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आदिवासी समाज के प्रेरणास्त्रोत दिशोम गु...
04/08/2025

दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी को भावभीनी श्रद्धांजलि 🙏

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आदिवासी समाज के प्रेरणास्त्रोत दिशोम गुरु आदरणीय श्री शिबू सोरेन जी के निधन पर आज उपायुक्त आवास परिसर में शोकसभा का आयोजन किया गया।

उपायुक्त अभिजीत सिन्हा सहित जिले के वरीय पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सभी उपस्थितजनों ने दिशोम गुरु के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

दिशोम गुरु का योगदान अमिट है।
उनका संघर्ष और सेवा हमेशा हमारे मार्गदर्शक रहेंगे।
ॐ शांति 🙏

#श्रद्धांजलि

शिबू सोरेन को अंतिम विदाई देने पहुंचेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,
04/08/2025

शिबू सोरेन को अंतिम विदाई देने पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,

04/08/2025

झारखंड के दिसोम गुरु शिबू सोरेन जी का देहांत हो गया।
विनम्र श्रद्धांजलि 🙏

*बड़ी ख़बर**बिग ब्रेकिंग :*  झारखण्ड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को   ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद दिल्ली ले जाया गया है  ...
02/08/2025

*बड़ी ख़बर*

*बिग ब्रेकिंग :* झारखण्ड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद दिल्ली ले जाया गया है

मालूम हो कि शनिवार तड़के अपने आवास के वॉशरूम में गिरकर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया था। वहां से एयरलिफ्ट कर दिल्ली अपोलो ले जाया जा रहा था। श्री सोरेन जी का इलाज दिल्ली के मेदांता अस्पताल में चल रहा है और चिकित्सक टीम लगातार उनकी देखरेख कर रही है।

*दुमका में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: गुप्त सूचना पर छापेमारी, 1530 बोतल शराब जब्त**दुमका।* जामा थाना क्षेत्र के ...
01/08/2025

*दुमका में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: गुप्त सूचना पर छापेमारी, 1530 बोतल शराब जब्त*
*दुमका।* जामा थाना क्षेत्र के चिगलपहाड़ी पंचायत अंतर्गत ऊपरबहाल पलाशबनी टोला में गुरुवार की देर रात पुलिस ने अवैध शराब निर्माण केंद्र का भंडाफोड़ किया। गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अजीत कुमार के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में 1530 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, 200 लीटर कच्ची शराब, तीन हजार प्लास्टिक ढक्कन, ब्रांडेड शराब के 19 बंडल स्टीकर, तथा शराब की पैकिंग सामग्री बरामद की गई।

मौके से पुलिस ने एक बुलेरो वाहन, एक फैशन प्रो बाइक, तथा एक एसपी साइन बाइक भी जब्त किया। बुलेरो की तलाशी में 21 कार्टून पर "रॉयल स्टेग" ब्रांड का स्टीकर लगा शराब पाया गया, जबकि घर के अंदर से रॉयल स्टेग के 30 कार्टून, इकोनिक वाइट के 6, ब्लेंडर प्राइड के 2, और इम्पीरियल ब्लू के 2 कार्टून बरामद किए गए।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस अवैध कारोबार में सचिन किस्कू, पुलिस मुर्मू, संजय राय, तथा विमल मंडल (मुफस्सिल थाना अंतर्गत हरणा कुंडी गांव) के शामिल होने की पुष्टि हुई है। पुलिस की मौजूदगी देखते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन वे अंधेरे और झाड़ियों का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।

*थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि इस अवैध धंधे में शामिल अन्य 4–5 अज्ञात लोगों की भी तलाश की जा रही है। जब्त सभी सामग्रियों को थाना लाया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।*
*छापेमारी दल में शामिल थे:*
एएसआई इलयाजर बागे, इंतखाब आलम, दीपकचंद्र दे, सिमोन हांसदा, पंकज मंडल समेत अन्य पुलिस कर्मी।

पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है

*दुमका*...............................................................................भागलपुर स्टेट हाईवे पर नोनीहाट हों...
31/07/2025

*दुमका*...............................................................................भागलपुर स्टेट हाईवे पर नोनीहाट होंडा शोरूम के समीप बम से भरी शिव शक्ति नामक बस हुई दुर्घटनाग्रस्त। आधा दर्जन बम हुए घायल। ग्रामीणों के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए सभी कांवरिया बम को भेजा गया फूलों झानों अस्पताल।

SKMU dumka की कुलपति डॉ कुनूल कंदीर अस्पताल में भर्ती
30/07/2025

SKMU dumka की कुलपति डॉ कुनूल कंदीर अस्पताल में भर्ती

Address

( Jharkhand)

814158

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JOHAR GAAW posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to JOHAR GAAW:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share