I'm Ravi

I'm Ravi Digital Influencer

05/11/2024

कार्यकर्ता और नेता में
फ़र्क होता है।
कार्यकर्ता सिर्फ़ और सिर्फ़ अपनी पार्टी के विकास की बात करता है और नेता अपने राज्य व देश की जनता के विकास की बात करता है।

29/10/2024

देर सवेर सबको
मानना पड़ेगा कि
राजनीतिक दल-बदल लोकतंत्र के लिए
अभिशाप है।

24/10/2024

व्यक्ति
महत्त्वपूर्ण नहीं होता है,
विचारधारा
महत्त्वपूर्ण होती है।

झारखंड युवा सदन 4.O में स्पीकर के रूप में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता श्री ऋषिन्द्र विक्रम सिंह सर के साथ
01/10/2024

झारखंड युवा सदन 4.O में स्पीकर के रूप में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता श्री ऋषिन्द्र विक्रम सिंह सर के साथ

01/10/2024
22/09/2024

Subscribe our upcoming
YouTube channel

THINK TODAY


In this channel we will discuss the current social , political and economic issues and solutions of our state Jharkhand.

This channel will provide a platform for all of us to share our ideas and thoughts.

Dear friends

Subscribe

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री कोजन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!!!
17/09/2024

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री को
जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!!!

05/09/2024

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!!

यह तन है विष की बेलरी,
गुरु अमृत की खान !

शीश दिए जो गुरु मिले
तो भी सस्ता जान !!
- संत कबीर

शिक्षक कभी साधारण नहीं होता,
सृष्टि और प्रलय इसकी गोद में पलते हैं।
- चाणक्य

सच्चा शिक्षक वही है जो सिर्फ़ न पढ़ाए, बल्कि विधार्थियों का शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास करे!!!
- महात्मा गांधी

माता, पिता और शिक्षक
राष्ट्र-निर्माता होते हैं।
- ए.पी.जे.अब्दुल कलाम

सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को कोटि कोटि नमन !!!

पुनः आपको हार्दिक शुभकामनाएं एवं सादर चरणस्पर्श !!!

द्वारा : रविचांद

10/08/2024
*झारखण्ड युवा सदन: दी यूथ असेंबली 4.0*जोहार भविष्य को !युवा सदन के प्रथम, द्वितीय और तृतीय संस्करण की अभूतपूर्व सफलता के...
01/08/2024

*झारखण्ड युवा सदन: दी यूथ असेंबली 4.0*

जोहार भविष्य को !

युवा सदन के प्रथम, द्वितीय और तृतीय संस्करण की अभूतपूर्व सफलता के बाद युवा सदन *झारखंड युवा सदन 4.0* के साथ वापस आ गया है! वो भी पिछली बार से बड़े पैमाने और ज्यादा चर्चा के साथ!

झारखण्ड युवा सदन, युवा सदन संस्था का एक वार्षिक फ्लैगशिप प्रोग्राम है , जिसने पहले ही दिन से सुर्खिया बटोरी है!

*क्या है युवा सदन ?*
युवा सदन (https://yuvasadan.org/) झारखंड राज्य में एक अनुसंधान - प्रबुद्ध मंडल नीति संस्था है। हमारा ध्यान झारखंड सरकार के नीति अनुसंधान, नीति निर्माण, 'युवाओं' के समवर्ती उत्साहजनक कार्यों के प्रभाव खोज मूल्यांकन पर केंद्रित है। हमारा मानना है की एक मौका और प्रयाप्त अनावरण द्वारा झारखंड के युवाओं को सरकार और उसके क्रियाकलापों तथा महत्वपूर्ण कार्यों को जानने का अवसर प्राप्त होगा।
युवा सदन का उद्देश्य, सिर्फ जनता नीति का प्रचार युवाओं तक नहीं बल्कि सीधे तौर पर सरकार के नीतियों में भागीदारी का भी है।

*क्या है झारखंड युवा सदन?*
झारखण्ड युवा सदन 4.0 एक तीन दिवसीय आयोजन होगा। हमारा विश्वास है की यह आयोजन राज्य में एक ऐसा मंच प्रदान करेगा जिसके माध्यम से युवा अपनी बातों को खुलकर सामने रख पाएंगे, जिसके माध्यम से वह नीति -निर्माण में हिस्सा ले पाएंगे, और राजनीति में नयी सोच को पटल पर लाने की जरूरत को समझा पाएंगे। इस आयोजन के माध्यम से हमारा उद्देश्य वर्त्तमान और भविष्य के नीति -निर्माणकर्ताओं के बीच के खाई को पाटना है।

जैसे की नाम से ही समझा जा सकता है, झारखण्ड युवा सदन 4.0 झारखण्ड विधानसभा की ही एक प्रतिकृति होगी और असली विधानसभा की ही भांति स्पीकर द्वारा संचालित की जाएगी।

इस आयोजन के माध्यम से हम विभिन्न मत और पृष्ठभूमि से आने वाले झारखण्ड के युवाओ को एक साझा मंच प्रदान करना चाहते है ताकि वे दुनिया के सामने अपने विचार रख सके।

यह आयोजन हमारे द्वारा की गयी एक ईमानदार पहल है जिससे हम युवाओ को राजनीति को एक करियर के रूप में लेने के लिए प्रेरित करना चाहते है जिन्हे अन्यथा इससे दूर रहने की ही सलाह दी जाती है।

युवा सदन युवाओं को हमारी महान लोकतान्त्रिक मूल्यों के बारे में शिक्षित करने का एक प्रयास है क्योंकि हमारा मानना है की आज के युवा ही भविष्य के नेता होंगे।

*झारखंड युवा सदन में क्यों भाग ले?*
झारखण्ड युवा सदन का प्रथम और द्वितीय संस्करण एक अभूतपूर्व सफलता थी, यह आयोजन झारखण्ड राज्य में एक पथ प्रदर्शक के रूप में उभरा।
इसकी गूँज चारों दिशाओं में दिन प्रतिदिन फैलती ही चली गयी, जो आजतक निरंतर नए आयामों को छू रही हैं।

इस आयोजन ने राज्य की कुछ बेहद ही गरम मुद्दों पर बहस देखी, साथ ही साथ अनेको विचारों का आदान प्रदान भी हुआ। इस आयोजन ने हमारे लोकतंत्र के प्रति भी सम्मान के भाव को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचने का काम किया।
झारखंड युवा सदन न केवल आपको अपने सबसे बेहतर को तलाशने में सहयोग करता है परन्तु यह भी सुनिश्चित करता है की आप विभिन क्षेत्रों में सफलता के झंडे गाड़ चुकी हस्तियों से रुबरु हो सके और साथ ही साथ उनसे भी अपने विचारों का आदान प्रदान कर सके।

यह आयोजन ना सिर्फ आपको इन चर्चित हस्तियों और इन जैसी कई प्रभावशाली व्यक्तित्वों से जुड़ने का यह एक स्वर्णिम अवसर प्रदान करता है, बल्कि आपको वर्तमन राजनीति के अत्यंत ज्वलनशील मुद्दों पर एक नियोजित बहस करने का भी अवसर प्रदान करता है।

इतना ही नहीं इस आयोजन में हमारे द्वारा कुल *1 लाख रुपये* की इनामी राशि भी दी जाएगी, साथ ही साथ सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी मिलेंगे।

*कौन आवेदन कर सकता है?*

हमारा मकसद झारखण्ड के युवाओं को प्रेरित करना है, इसीलिए हमने इस आयोजन में भाग को झारखण्ड राज्य के 18-30 वर्ष के युवाओं जो यहां के निवासी हो या यहां पढ़ते हो तक ही सीमित रखा है।

*झारखण्ड युवा सदन का आयोजन कब और कहां होगा?*

युवा सदन के चौथा संस्करण का आयोजन राजधानी *रांची* में 27 से 29 सितम्बर 2024 को होने के लिए निर्धारित है।

तो हम आपसे पूछते हैं!

*क्या आप अपने विचारों के माध्यम से अपने और दूसरों के भाग्य को बदलने के लिए तैयार हैं?*

*क्या आप झारखंड के समान विचारधारा वाले युवाओं से जुड़ने और पहले कभी न देखने वाली बहस में शामिल होने के इच्छुक हैं?*

*क्या आप अपने समग्र विकास के लिए अपने आप को एक अवसर प्रदान करने के लिए तैयार हैं?*

*क्या आप झारखंड में राजनीति का चेहरा बदलने के लिए बदलने को तैयार हैं?*

फिर झारखंड युवा सदन में हमसे जुड़े !

*तो नीचे दिए वेबसाइट के लिंक को क्लिक करके उसमें मौजूद फॉर्म को रजिस्टर नाउ पर जा कर भरे*

www.yuvasadan.org

हमें अपने भविष्य के नेताओ का इंतज़ार रहेगा!

🙏बुद्ध पूर्णिमा
23/05/2024

🙏

बुद्ध पूर्णिमा

Address

Dumka

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when I'm Ravi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share