Jharkhand Dekho

  • Home
  • Jharkhand Dekho

Jharkhand Dekho JharkhandDekho.com is an initiative to convey some of the beautiful tales, present less known legends & explore various parts of the state for the world

बासुकीनाथ धाम में दूसरी सोमवारी को श्रद्धा और भक्ति का उमड़ा सैलाबउपायुक्त द्वारा पूरे मेला क्षेत्र की हर गतिविधियों पर ...
21/07/2025

बासुकीनाथ धाम में दूसरी सोमवारी को श्रद्धा और भक्ति का उमड़ा सैलाब

उपायुक्त द्वारा पूरे मेला क्षेत्र की हर गतिविधियों पर रखी जा रही है नजर

दुमका:सावन की दूसरी सोमवारी के पावन अवसर पर बासुकीनाथ धाम "हर-हर महादेव" के गगनभेदी नारों से गुंजायमान हो उठा। श्रद्धा, भक्ति और अनुशासन का अनुपम संगम देखने को मिला, जब देशभर से आए लाखों श्रद्धालु बाबा बासुकीनाथ पर जलार्पण हेतु कतारबद्ध होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करते रहे।
देर रात से ही श्रद्धालुओं का तांता शिवगंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए लगा रहा। जलार्पण के लिए श्रद्धालु अनुशासित ढंग से कतारबद्ध होकर अर्घा पद्धति के माध्यम से बाबा पर जल अर्पित करते नजर आ रहे हैं। मेला क्षेत्र में अद्भुत धार्मिक उत्साह के साथ-साथ सुरक्षा एवं प्रबंधन की भी प्रशंसा की जा रही है।उपायुक्त अभिजीत सिन्हा प्रत्येक गतिविधि पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।सभी विभाग मुस्तैदी से कार्य में लगे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार स्वास्थ्य शिविरों में अलर्ट मोड में कार्यरत है, जिससे श्रद्धालुओं को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं सुगमता से उपलब्ध कराई जा रही है।सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं सुरक्षाबल के जवान अपने-अपने कर्तव्य स्थलों पर तैनात रहकर श्रद्धालुओं की सहायता कर रहे हैं। उनके प्रयासों से जलार्पण प्रक्रिया शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुगम हो रही है।जिला प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में विधि-व्यवस्था, सफाई, पेयजल, प्राथमिक उपचार आदि सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ रूप से लागू है।श्रावणी मेला की यह दूसरी सोमवारी भक्ति, अनुशासन और जनसेवा का प्रतीक बनकर उभरी है।

केंद्रीय कारा में हुआ जेल अदालत का आयोजनदुमका:जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा  केन्द्रीय कारा, दुमका में मुख्य न्यायिक ...
20/07/2025

केंद्रीय कारा में हुआ जेल अदालत का आयोजन

दुमका:जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा केन्द्रीय कारा, दुमका में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, दुमका अनूप तिर्की की अध्यक्षता में जेल अदालत -सह- विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। माननीय न्यायालय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, दुमका के न्यायालय में लंबित तीन वाद, माननीय न्यायालय अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी, दुमका के न्यायालय में लंबित एक वाद तथा आदित्य, न्यायिक दंडाधिकारी, दुमका के न्यायालय मे लंबित एक वाद कुल (05) वादों का आवेदन जेल अदालत हेतु समर्पित किया गया। जिसमें से श्री आदित्य, न्यायिक दंडाधिकारी, दुमका के न्यायालय में लंबित वाद के एक बंदी को रिहा किया गया तथा अन्य सभी वादों में बंदियों का समयावधि कम रहने के कारण आवेदन पर विचार नहीं किया जा सका। उपरोक्त अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दुमका के सचिव, उत्तम सागर राणा, कारा अधीक्षक, केन्द्रीय कारा, दुमका एवं लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल के सदस्य तथा न्यायालयकर्मी, काराकर्मी एवं बंदीगण उपस्थित थे। जेल अदालत -सह- विधिक जागरूकता शिविर में मेडिकल कैंप लगा करके सभी बंदियो के स्वास्थ्य की जांच भी की गई तथा जिन बंदियों को लिगल एड की आवश्यकता थी उसपर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दुमका द्वारा दिशा-निर्देश दिया गया।

श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को तपती धूप से राहत प्रदान करने हेतु किया जा रहा ठंडे पानी का छिड़कावदुमका:श्रावणी मेला 2025...
20/07/2025

श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को तपती धूप से राहत प्रदान करने हेतु किया जा रहा ठंडे पानी का छिड़काव

दुमका:श्रावणी मेला 2025 के दौरान बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अनेक महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। नंगे पाँव लंबी दूरी तय कर बाबा बासुकीनाथ के दर्शन हेतु आ रहे श्रद्धालुओं को तपती धूप से राहत देने हेतु पूरे रूट लाइन पर ठंडे पानी का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे उनके पाँव को शीतलता मिले और यात्रा सहज बन सके।गर्म मौसम एवं तीव्र धूप में भी श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं है, इसी भावना को सम्मान देते हुए प्रशासनिक स्तर पर समर्पित सेवा भाव से कार्य किया जा रहा है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, वे सुगमता पूर्वक बाबा बासुकीनाथ का जलार्पण कर सकें, इसके लिए रूट लाइन पर छायादार व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, शीतल पेयजल, दिशा सूचक बोर्ड, तथा सहायता केंद्र भी स्थापित किए गए हैं।संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, जिससे व्यवस्थाएं प्रभावी रूप से कार्यान्वित हों और श्रद्धालुओं को पूरी यात्रा के दौरान हर स्तर पर सुविधा प्राप्त हो।हर श्रद्धालु को सुरक्षित, सहज एवं श्रद्धामयी वातावरण प्राप्त हो प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित किया जा रहा है।

श्रावणी मेला के दसवें दिन बोलबम व हर हर महादेव के जयघोषों के साथ बासुकीनाथ में 94,000 श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेकदुमका:...
20/07/2025

श्रावणी मेला के दसवें दिन बोलबम व हर हर महादेव के जयघोषों के साथ बासुकीनाथ में 94,000 श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

दुमका:जैसे जैसे श्रावणी मेला परवान चढ़ता जा रहा है, बाबा बासुकिनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जलार्पण को लेकर बढ़ती ही जा रही है| बाबा बासुकिनाथ के पावन दरबार में आगंतुक श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के साथ श्रद्धालुओं को दी जाने वाली प्रशासनिक सुविधाएं भी बढ़ती ही जा रही है। देश के विभिन्न भागों से प्रतिदिन शिवभक्ति के रंग में रंगे श्रद्धालुओं को भक्ति से सराबोर होकर बोलबम बोलबम के जयकारों एवं हर हर महादेव के नारों के उद्घोष से संपूर्ण बासुकिनाथ गूंज रहा है। श्रावणी मेला में मंदिर प्रशासन द्वारा भीड़ नियंत्रण करने एवं आगंतुक श्रद्धालुओं को प्रतिदिन सुगम तरीके से जलार्पण कराने को लेकर कभी अरघा के माध्यम से जलार्पण कराया जा रहा है तो कभी स्पर्श पूजा करायी जा रही है।बेहतर व्यवस्था के तहत पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं द्वारा मेला में तैनात प्रशासनिक पदाधिकारियों की भूरी भूरी प्रशंसा की जाती है। रविवार को प्रातः ढाई बजे बाबा मंदिर सहित सभी मंदिरों का पट कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच खोला गया। कांचा जल पूजा और सरकारी पूजा के बाद मंदिर परिसर का द्वार श्रद्धालुओं के प्रवेश के लिए खोल दिया गया। तीन बजे सुबह से लेकर समाचार प्रेषण तक आगंतुक श्रद्धालु जलार्पण कर रहे थे। कांवरियो ने कांवरिया रूट लाईन होकर मंदिर परिसर में प्रवेश कर जलार्पण किया। कतार के अतिरिक्त शीघ्रदर्शनम का कूपन लेकर भी बहुत श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया। जो श्रद्धालु कतार या शीघ्रदर्शनम का कूपन लेकर मंदिर नहीं पहुंच पाए उन्होंने मंदिर परिसर के बाहर बने आठ जलार्पण काउंटर के माध्यम से बाबा को गंगा जल समर्पित किया। साढ़े पांच बजे संध्या को बाबा बासुकिनाथ का मंदिर विश्राम पूजा के लिए बंद हुआ जो पुनः साढ़े छह बजे खुला।श्रावणी मेला के दसवें दिन रविवार को मंदिर न्यास समिति को 14 लाख 58 हजार 05 सौ एवं 46 रुपए की आमदनी हुई। जिसमें से शीघ्रदर्शनम के कूपन की बिक्री से 14,41,800 रूपये एवं अन्य स्रोत से 16 हजार 746 रुपयों की प्राप्ति हुई। रविवार को लगभग हजार 94 हजार श्रद्धाओं ने जलार्पण किया।

झारखंड प्रशिक्षित पुस्तकालय संघ ने विधायक नीरा यादव से पुस्तकालय मामले से जुड़े मुद्दों पर वार्ता कर सौंपा मांग पत्रदुमक...
20/07/2025

झारखंड प्रशिक्षित पुस्तकालय संघ ने विधायक नीरा यादव से पुस्तकालय मामले से जुड़े मुद्दों पर वार्ता कर सौंपा मांग पत्र

दुमका: झारखंड प्रशिक्षित पुस्तकालय संघ की ओर से विधायक सह पूर्व मंत्री एवं वर्तमान में पुस्तकालय समिति की अध्यक्ष डॉ नीरा यादव से उनके कोडरमा आवास में मुलाकात कर पुस्तकालय मामले से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर वार्ता कर मांग पत्र सौंपा गया।मांग पत्र में मुख्य रूप से अन्य राज्यों की तरह झारखंड में सार्वजनिक पुस्तकालय अधिनियम पारित करवाने, उच्च एवं तकनीकी शिक्षण संस्थानों (महाविद्यालय , विश्वविद्यालय, तकनीकी संस्थानो), में सृजित पुस्तकालय कर्मियो के पद पर नियुक्ति करने, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के द्वारा संचालित सभी सरकारी विद्यालयों में पुस्तकालय कर्मियों के पद सृजन एवं उसकी बहाली, जामताड़ा जिले में पंचायत स्तर पर पुस्तकालय का संचालन एवं पुस्तकालय अध्यक्ष की नियुक्ति के संबंध में चर्चा एवं वार्ता करने, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के अंतर्गत 80 पुस्तकालय अध्यक्ष के पदों पर दिनांक 17/05/2023 पत्रांक संख्या 2190 के बहाली की प्रक्रिया जल्द से जल्द कराने की मांग की गई।मौके पर पुस्तकालय नियुक्ति प्रक्रिया के मुद्दों के साथ साथ इनसे जुड़े अन्य कई विषयों पर गहन तरीके से चर्चा की गई। मांग पत्र के साथ संबंधित दस्तावेज सौंपा गया।जिनको विधायक कोडरमा सह पुस्तकालय समिति अध्यक्ष,झारखंड सरकार ने काफी ध्यान पूर्वक देखा एवं आगामी मानसून विधानसभा सत्र में मुद्दों को उठाने का आश्वासन दिया।विधायक कोडरमा सह पुस्तकालय समिति अध्यक्ष,झारखंड सरकार ने सभी जिलों में स्थित नवनिर्मित सार्वजनिक पुस्तकालय का निरीक्षण करने की बात कही। इस दौरान विवेक कुमार (दुमका),संदीप कुमार चंद्रा (दुमका), बलराम प्रसाद (हजारीबाग), राजेश कुमार (हजारीबाग), निर्मल भंडारी (शिकारीपाड़ा), बबलू मंडल (जामताड़ा), सूरज कुमार पाल(शिकारीपाड़ा),पप्पू कुमार रंजन (गोड्डा), धीरज रजक( रानेश्वर),सौरभ सिन्हा (दुमका) सहित झारखंड पुस्तकालय समिति के सभी जिलों के सदस्य परोक्ष और अपरोक्ष से मौजूद थे।

इस्कॉन केंद्र दुमका में सत्यवाक प्रभु के नेतृत्व में भक्तिवृक्ष कक्षा का आयोजनदुमका:इस्कॉन केंद्र दुमका में रविवार को सत...
20/07/2025

इस्कॉन केंद्र दुमका में सत्यवाक प्रभु के नेतृत्व में भक्तिवृक्ष कक्षा का आयोजन

दुमका:इस्कॉन केंद्र दुमका में रविवार को सत्यवाक प्रभु के नेतृत्व में दूसरी भक्तिवृक्ष कक्षा का आयोजन किया गया। यह कक्षा पिछले सप्ताह प्रारंभ हुई थी और प्रत्येक रविवार को आयोजित की जाएगी। इस कक्षा का उद्देश्य भक्तों को कृष्ण भावनामृत के विषय में शिक्षित करना है।कक्षा की शुरुआत कीर्तन से हुई, जिससे संपूर्ण वातावरण दिव्य और भक्तिमय हो गया। आज की कक्षा में चैतन्य महाप्रभु के प्रसिद्ध अष्टक श्लोकों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही हरे कृष्ण महामंत्र के भावार्थ को समझाया गया, जिससे आत्मा की शुद्धि होती है और समस्त बुराइयों का अंत होता है। अवसर पर
सत्यवाक प्रभु ने नित्य सेवा के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जगन्नाथ जी के लिए कोई भी भक्त मासिक आधार पर अपनी सेवा अर्पित कर सकता है। यह सेवा धन, राशन अथवा शारीरिक श्रम किसी भी रूप में हो सकती है। इस्कॉन मंदिर में कोई भी भक्त आकर अपनी सेवाएं अर्पित कर सकता है।सत्यवाक प्रभु ने बताया कि 16 अगस्त को जन्माष्टमी का आयोजन इस्कॉन दुमका में बड़े धूमधाम से किया जाएगा। भक्तों में उत्साह का माहौल है और तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस्कॉन ने दुमका के सभी नागरिकों को इस पावन अवसर पर आकर सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।

बासुकीनाथ में बाइक एम्बुलेंस के माध्यम से जरुरतमंद श्रद्धालुओं को पहुंचाया जा रहा स्वास्थ्य केंद्रदुमका:श्रावणी मेला 202...
20/07/2025

बासुकीनाथ में बाइक एम्बुलेंस के माध्यम से जरुरतमंद श्रद्धालुओं को पहुंचाया जा रहा स्वास्थ्य केंद्र

दुमका:श्रावणी मेला 2025 के सफल आयोजन को लेकर बासुकीनाथ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मेला क्षेत्र में बाइक एम्बुलेंस सेवा की प्रभावी व्यवस्था की गई है।
श्रावणी मेला के दौरान भारी भीड़ और संकरी गलियों में सामान्य एम्बुलेंस की पहुंच कठिन हो जाती है। ऐसे में बाइक एम्बुलेंस एक कारगर और त्वरित चिकित्सा सेवा के रूप में कार्य कर रही है। मेला क्षेत्र के विभिन्न भीड़-भाड़ वाले हिस्सों में श्रद्धालुओं को यदि किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित समस्या होती है तो बाइक एम्बुलेंस के माध्यम से तुरंत प्राथमिक उपचार केंद्र अथवा मुख्य स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाया जा रहा है।मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में बाइक एम्बुलेंसों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो 24 घंटे सक्रिय रूप से अपनी सेवाएं दे रही हैं। कंट्रोल रूम से इन एम्बुलेंसों को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है और कॉल प्राप्त होते ही नजदीकी बाइक एम्बुलेंस मौके पर भेजी जाती है।उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने कहा कि श्रद्धालुओं की सेवा ही प्रशासन की प्राथमिकता है। बाइक एम्बुलेंस जैसी सेवाएं सुनिश्चित करती हैं कि आपात स्थिति में तुरंत मदद उपलब्ध हो सके, विशेष रूप से संकरी गलियों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में।राजकीय श्रावणी मेला 2025 में जिला प्रशासन द्वारा इस प्रकार की व्यवस्थाएं मेला को सुरक्षित, सुचारु एवं श्रद्धालु-मित्र बना रही हैं।

दुमका रेलवे स्टेशन से कोयला डंपिंग यार्ड हटाने की मांग को लेकर आंदोलन जारी दुमका : उपराजधानी दुमका के रेलवे स्टेशन पर बन...
20/07/2025

दुमका रेलवे स्टेशन से कोयला डंपिंग यार्ड हटाने की मांग को लेकर आंदोलन जारी

दुमका : उपराजधानी दुमका के रेलवे स्टेशन पर बने कोयला डंपिग यार्ड हटाने की मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन जारी है। प्रत्येक सप्ताह की तरह इस रविवार को आंदोलनकारियों ने रेलवे स्टेशन के समीप ही धरना प्रदर्शन करते हुए संबंधित बीजीआर कंपनी और प्रशासन से अविलंब यहां से कोयला रैक हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर विरोध जताया। गौरतलब है पूर्व में रेलवे स्टेशन परिसर में ही आंदोलनकारियों ने दो वर्षों तक धरना प्रदर्शन किया, लेकिन भ्रष्टाचार को उजागर करते ही आंदोलनकारियों पर मामला दर्ज कर रेलवे प्रशासन ने कड़ाई की। बावजूद आंदोलन रूकने के बजाय और तेज हो गया। यहां बताते चलें कि अब यह आंदोलन और भी तेज होगा जिसकी गुंज जल्द ही केंद्र तक जाने वाली है ऐसा आंदोलनकारियों के वक्तव्य से लग रहा है। इस संबंध में आंदोलनकारियों का नेतृत्व कर रहे रवि शंकर मंडल के साथ एसकेएमयू के सीनेट सदस्य विमल मरांडी और जुझारू नेत्री मुन्नी हांसदा की बातों से प्रतीत होता है। तीनों ने एक स्वर से कहा है कि दुमका झारखंड की उपराजधानी है। देश के नरेंद्र मोदी सरकार ने अमृत भारत स्टेशन का दर्जा दिया हुआ है लेकिन कोयला डंपिग यार्ड रेलवे स्टेशन पर टाट पर पैबंद की तरह है। आस पास तो छोड़िए हजारों की संख्या पर प्रभाव पड़ रहा है। लोग बीमार पड़ रहे हैं। अतः दुमका रेलवे स्टेशन पर बने कोयला डंपिग यार्ड को हटाना ही पड़ेगा। मौके पर उपस्थित रहे।संजय मंडल, अभय गुप्ता, गोवर्धन मंडल, जिमी यादव, मंजू गुप्ता,अमित कुमार,रिंकू यादव,गौतम कापरी,शैलेश कापरी,मिक्कू यादव, आशीष नायक,एन एन कुमार,छोटू शर्मा, आकाश यादव,अमन सिंह आदि उपस्थित थे।

दूसरी सोमवारी को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने रूट लाइन का किया निरीक्षणदुमका:श्रावणी मेले की दूसरी सोमवारी को लेकर...
20/07/2025

दूसरी सोमवारी को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने रूट लाइन का किया निरीक्षण

दुमका:श्रावणी मेले की दूसरी सोमवारी को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा हेतु उपायुक्त अभिजीत सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने वरीय अधिकारियों के साथ रूट लाइन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने बैरिकेडिंग, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण के समुचित प्रबंधों की गहन समीक्षा की।निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने विभिन्न स्थानों पर रौशनी की व्यवस्था की स्थिति देखी और निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सभी मार्गों पर आवश्यकता अनुसार पर्याप्त और निर्बाध प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि बैरिकेडिंग मजबूती से स्थापित हो।सभी चेक पॉइंट पर विशेष निगरानी रखी जाए।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कतार में खड़े श्रद्धालुओं से भी बातचीत की, उनकी यात्रा अनुभव को जाना और सुझावों को गंभीरता से सुना। श्रद्धालुओं ने प्रशासन के द्वारा की गई व्यवस्थाओं को बेहतरीन बताया।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल को सतर्क रहने को कहा गया है। सभी आवश्यक स्थानों पर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा श्रद्धालुओं को नहीं हो।निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

7100 जाली नोट, मशीन, नोट छापने की सफेद पेपर के साथ तीन गिरफ्तार, भेजे गए जेलपाकुड़: एसपी के द्वारा पाकुड़िया पुलिस को आसू...
19/07/2025

7100 जाली नोट, मशीन, नोट छापने की सफेद पेपर के साथ तीन गिरफ्तार, भेजे गए जेल

पाकुड़: एसपी के द्वारा पाकुड़िया पुलिस को आसूचना दी गई थी कि पाकुड़िया थाना क्षेत्र मे जाली नोट का धंधा करने एवं जाली नोट छापने वाले गिरोह सक्रिय है। जो पाकुड़िया तथा आस पास के क्षेत्र के हाट बाजारो मे जाली नोट का प्रचलन एवं वितरण कर रहे है। मामले का उद्घाटन करने को लेकर एसपी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। एसपी के निर्देश पर एक टीम गठन कर कारवाई करने का निर्देश दिया गया था। इस संबंध मे पाकुडिया थाना प्रभारी के द्वारा SDE No- 18/25 दर्ज किया गया था और थाना प्रभारी पाकुड़िया, सामावर्ती अमड़ापाड़ा थाना का सहयोग लेकर एक टीम बनाकर प्राप्त निर्देश पर कार्रवाई प्रारंभ किया गया। गुप्तचर तैनात किया गया। इसी क्रम में 19 जुलाई प्राप्त गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए जाली नोट का धंधा एवं जाली नोट छापने वाले गिरोह के तीन सदस्य को जाली नोट आदि के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार जिसके पास से 500/ एवं 100/ रुपया का भारतीय मुद्रा का जाली नोट, जाली नोट छापने वाले मशीन, जाली नोट बनाने वाले अन्य उपकरण तथा 02 बाईक एवं मोबाईल फोन बरामद किया गया है। यह गिरोह पाकुड़िया हाट बाजार एवं आस पास के दुकानों में जाली नोट खपाने के उद्देश्य से घुम रहे थे। गिरफ्तार युवको में से एक अपराधी बादशाह खान की पत्नी इसी गिरोह के सदस्य थी जो कि कुछ दिन पूर्व 29 जून को नगर थाना क्षेत्र के हाट बजारो में जाली नोट खपाने के क्रम मे पकड़ाकर नगर थाना कांड सं०-188/25 मे जेल गयी थी। आज के बरामदगी, गिरफ्तारी को आधार पर पाकुड़िया थाना कांड सं0-35/25 धारा- 178/179/180/181 बीएनएस दर्ज किया गया है। कांड अनुसंधान की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम एवं पता

1. बादशाह खान उम्र करीब 30 बर्ष पे०- सादीक मियाँ सा०- राजपोखर वर्तमान सा० आमकोना थाना पाकुड़िया जिला पाकुड़

2. दीपक पंडित पंडित उम्र करीब 28 बर्ष पे०- हीरालाल पंडित सा०- बड़ा धमनी थाना सुन्दरपहाड़ी जिला गोड्डा
3. चमकलाल पंडित उम्र करीब 26 बर्ष पे०- गोराचाँद पंडित सा०- बड़ा धमनी थाना सुन्दरपहाड़ी जिला गोड्डा

बरामदगी :- एक ही सिरीयल नम्बर का 500 रु0 एवं 100 रु के विभिन्न जाली नोट जिसमे Secuerity water mark एवं Security रिबन नही है, 500X9, 100X26 कुल 7100 रुपया का जाली नोट, जाली नोट छापने वाला मशीन (प्रिटर),जाली नोट छापने वाला सफेद पेपर एवं अन्य उपकरण,दो मोटरसाईकिल, तीन मोबाईल फोन शमिल है।

छापामारी दल के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी में पु०अ०नि० मनोज कुमार महतो, थाना प्रभारी पाकुड़िया, पु०अ०नि० सन्नी सुप्रभात, अमड़ापाड़ा थाना,पु०अ०नि० पप्पु कुमार, अमड़ापाड़ा, पु०अ०नि० मजिस्टर साह, पाकुड़िया थाना, स०अ०नि० पप्पु कुमार चौधरी, पाकुड़िया थाना,स०अ०नि० कालेश्वर साव, पाकुड़िया, आ0-277 सौरभ कुमार, पाकुड़िया थाना, आ0-170 मुकेश कुमार, पाकुड़िया थाना,आ0-234 पवन मंडल, पाकुड़िया थाना, आ0-44 बैजनाथ कुमार गुप्ता, पाकुड़िया थाना,चौ०- निर्मल कुमार दास, पाकुड़िया थाना शामिल है।

पुलिस ने किया आरीचुआं डकैती कांड का उद्भेदन,चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 2 मोबाइ...
19/07/2025

पुलिस ने किया आरीचुआं डकैती कांड का उद्भेदन,चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 2 मोबाइल, 2 चांदी की चैन, एक सोने का नथनी, एक चांदी की अंगूठी, एक देशी कट्टा एवं नगद 4500 बरामद

दुमका:बीते 14 जुलाई सोमवार की रात आरीचुआं के एक होटल मालिक के घर में पिस्टल की नोक पर 2 लाख नकदी सहित साढ़े तीन लाख की डकैती मामले में गोपीकांदर पुलिस ने शनिवार को 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी सुमित भगत ने बताया कि कांड संख्या 23/25 के 4 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि टावर सूचना के आधार पर पुलिस ने 2 आरोपी को कुशचिरा एसबीआई बैंक के पास से गिरफ्तार किया था, गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियो से पूछताछ करने पर कुल 6 लोगों का मामले में संलिप्त होने की बात कबूली गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के निशानदेही पर पाकुड़ जिले के महेशपुर से दो आरोपी को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में थाना क्षेत्र के कुशचिरा गांव के मिनसार परवेज़, सद्दाम अंसारी, भूरू माल और दर्शन मंडल है। इन सभी के पास से 2 मोबाइल, 2 चांदी की चैन, एक नाक का सोने का नथनी, एक चांदी की अंगूठी, एक देशी कट्टा एवं नगद 4500 रूपये बरामद किया गया है। थाना प्रभारी ने आगे बताया कि बाकी बचे 2 आरोपियों को भी पुलिस जल्द अपने गिरफ्त में ले लेगी। ज्ञात हो कि बीते 14 जुलाई 2025 सोमवार की रात आरीचुआं गांव के नयन कुमार राय उर्फ बिंजी दा के घर में संचालित होटल और दुकान से अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर 2 लाख नकद सहित 60 भरी चांदी, दो भरी सोना, सोने की अंगूठी सहित साढ़े तीन लाख रूपये का समान एवं राशन दुकान के समान की डकैती की थी। इस दौरान अपराधियों ने एक राउंड हवाई फायरिंग भी की थी। होटल व घर में मौजूद पांच सदस्यों को एक कमरे में बंद कर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jharkhand Dekho posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jharkhand Dekho:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share