M.V.M khabar

M.V.M khabar Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from M.V.M khabar, News & Media Website, Dumraon.

"बिहार TREND NEWS" सिर्फ सत्य का आवाज उठाते हैं और सिर्फ सत्य दिखाते हैं किसी गरीब मजलूम को अगर दबाने की कोशिश की जाएगी तो हमारे चैनल पर सबसे पहले उसकी आवाज उठेगी तानाशाही नहीं चलेगी। बिहार के युवाओं के समस्याओं के साथ हमारा चैनल सदैव खङा रहेगा 💪

21/07/2025

📚 परीक्षा में सफलता कैसे पाएँ? | Pujya Premanand Ji Maharaj | Motivational Bhakti Video 🙏

जीवन में परीक्षा केवल किताबों की नहीं होती, बल्कि हर मोड़ पर ईश्वर हमें आज़माते हैं। इस प्रेरणादायक प्रवचन में पूज्य प्रेमानंद जी महाराज बताते हैं कि कैसे मन को स्थिर रखकर, श्रद्धा और आत्मविश्वास से हम किसी भी परीक्षा में सफल हो सकते हैं।

✨ इस वीडियो में जानिए:
🔹 परीक्षा के समय मन की शांति कैसे बनाए रखें
🔹 असफलता से डरने के बजाय, उससे क्या सीखें
🔹 भगवान में विश्वास और भक्ति से कैसे मिले आत्मबल
🔹 विद्यार्थी जीवन का असली उद्देश्य क्या है

🌸 इस भक्ति और प्रेरणा से भरे प्रवचन को ज़रूर सुनें और अपने जीवन की दिशा को उज्जवल बनाएं।

🔔 वीडियो पसंद आए तो Like करें, Share करें और Channel को Subscribe करें।

​ ​

20/07/2025

जीवन में सत्य का महत्व सर्वोपरि है, और सत्य से परे कुछ नहीं है. सज्जन पुरुष के लिए सत्य ही उसका सनातन धर्म है. सत्य हमेशा अकेला रहता है, जबकि सच के मुकाबले झूठ को तमाम चीजों का सहारा लेना पड़ता है, लेकिन अंत में विजय सिर्फ सत्य की होती है. इसलिए, जीवन में सत्य को ही प्रणाम करना चाहिए.

“तेरे बिना मेरे वजूद की कोई कल्पना तक नहींजो तू साथ नहीं तो कोई मेरे पास नहींएक अर्से बाद मिली है मुझे आहट तेरीतेरे बिना...
11/12/2024

“तेरे बिना मेरे वजूद की कोई कल्पना तक नहीं
जो तू साथ नहीं तो कोई मेरे पास नहीं
एक अर्से बाद मिली है मुझे आहट तेरी
तेरे बिना अब कोई भी मेरा खास नहीं…”

18/10/2024

डीटीओ ने बताया कि हेलमेट प्रशासन और पुलिस के डर से नहीं, बल्कि अपने परिवार के लिए और अपनी सुरक्षा के लिए पहने। दो पहिया वाहन चला रहे हो या पीछे बैठे हो दोनों स्थिति में हेलमेट लगाना अनिवार्य है। सर पर हेलमेट नहीं है तो आपकी जान खतरे में है। जानकारी के अनुसार बक्सर में साल 2023-24 में हेलमेट नहीं पहनने के कारण एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने पर लगभग 500 से अधिक लोगों की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई। अगर वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन करते हुए हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें तो सड़क दुर्घटना में नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है। डीटीओ ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए मोटर वाहन अधिनियमों को सख्ती से लागू किया जाना जरूरी है।

23/09/2024

30 नवंवर तक स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के निर्देश
मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा द्वारा ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्य के सभी सरकारी इमारतों में 30 नवंबर तक स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाना अनिवार्य है. तय समय सीमा तक किसी भी सरकारी भवन में स्मार्ट मीटर नहीं लगाए गए तो संबंधित भवनों के बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे. निर्देश के बाद ऊर्जा विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने सभी मीटरिंग एजेंसियों को अपने क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने सरकारी भवनों में चेक मीटर लगाने को कहा उपभोक्ताओं के मन में कोई संशय न रहें.

21/09/2024

सहरसा : नीतीश कुमार के कार्यक्रम के समाप्त होते ही मछलियों की लूट हो गई. लोगों ने जमकर उत्पात मचाया. अधिकारी खड़े देखते ही रह गए, वहां पर मौजूद लोग बायोफ्लोक को तोड़कर मछलियां लूट ले गए. यह वाक्या अमरपुर में लगी विभिन्न प्रदर्शनी के दौरान हुआ, जिसे देखने के लिए सीएम नीतीश कुमार पहुंचे थे.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहरसा दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान आयोजित सरकारी कार्यक्रम में उन्होंने भाग लिया. उन्होंने पहले दिवारी स्थित मां विषहरी मंदिर का उद्घाटन किया. उद्घाटन तत्पश्चात वह अमरपुर के लिए निकल गए. अमरपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिए, जहां विभिन्न विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई थी. इसी प्रदर्शनी में से मत्स्य विभाग के द्वारा बायोफ्लोक लगाया गया जिसमें ढेर सारी मछलियां तैर रहीं थी.

निरीक्षण के बाद जैसे ही नीतीश कुमार अपने हेलीकाप्टर से रवाना हुए. वैसे ही लोग मछलियों पर टूट पड़े देखते ही देखते चंद मिनट में माहौल ही बदल गया. युवा से लेकर बच्चों के हाथों में मछली देखी गई. वहीं युवाओं ने कहा वे नीतीश कुमार को देखने नहीं मछली लेने आए थे. बायोफ्लाक्स में घुसकर बच्चे खूब मस्ती करते नजर आए, इस दृश्य को अधिकारी सिर्फ देखते रह गए.

20/09/2024

बिहार में स्मार्ट मीटर को लेकर विरोध हो चुका है. कुछ ग्रामीणों ने स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करते हुए,
ग्रामीणों का आरोप है कि मीटर लगाने के दौरान विभागीय कर्मी बेवजह उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाने के लिए भ्रमित करते हैं.
उपभोक्ताओं को डराया जाता है कि स्मार्ट मीटर नहीं लगाने पर उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा. मुकुंदपुर गांव का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है

16/09/2024

इस मिमिक्री आर्टिस्ट ने अलग अंदाज में की प्रशांत किशोर कि तारीफ |

आज दिनांक-15.09.2024 को श्री शुभम आर्य, पुलिस अधीक्षक, बक्सर के तौर पर पदभार ग्रहण किए I 👉 बक्सर पुलिस परिवार की ओर से उ...
15/09/2024

आज दिनांक-15.09.2024 को श्री शुभम आर्य, पुलिस अधीक्षक, बक्सर के तौर पर पदभार ग्रहण किए I

👉 बक्सर पुलिस परिवार की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं....

Bihar Police

13/09/2024

बक्सर में चाचा भतीजे की जोड़ी करता था लूट ,पुलिस ने 4 घंटे में चाचा भतीजा को भेजा लाल कोठरी

09/09/2024

The assertion by MP Sudhakar Singh that a police officer in Bihar has considerable influence over MPs and MLAs invites scrutiny of the state's administrative framework.

Address

Dumraon
802136

Telephone

+918210670806

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when M.V.M khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to M.V.M khabar:

Share