
15/08/2025
Happy independence day हमारा देश आज 15 अगस्त को 79वां स्वतंत्रता दिवस (79th Independence Day 2025) सेलिब्रेट कर रहा है। बड़े गर्व और उत्साह से मनाते हैं. यह दिन हमें याद दिलाता है उन वीरों की, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराया. आजादी सिर्फ एक तारीख नहीं बल्कि हर भारतीय के दिल में बसा गर्व, बलिदान और एकता का प्रतीक है.🤪