08/04/2025
सांसद द्वारा आदिवासी कोचिंग भवन का शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न
आदिवासी विकास परिषद के परिसर में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास मद से बालक बालिकाओं के लिए कोचिंग सेंटर का शिलान्यास कार्यक्रम मुख्य अतिथि माननीय सांसद राजकुमार जी रोत के अध्यक्षता विधायक आसपुर उमेश डामोर विशिष्ट अतिथि विधायक चौरासी अनिल कटारा एवं आदिवासी विकास परिषद अध्यक्ष रूपलाल डामोर परिषद के संरक्षक डॉ जेके रोत, हरिप्रकाश रोत, सुंदरलाल परमार, रामलाल गरासिया, लक्ष्मण मनात, सोहनलाल जी गन्धवा पाल , देवीलाल जी रोत के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सांसद ने परिषद के विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला। समाज की प्रतिभाओं को समय समय पर उचित मार्गदर्शन एवं केरियर गाइडेंस देकर उच्च पदों पर ले जाने हेतु नियमित कोचिंग देने पर जोर दिया साथ ही परिसर में कमजोर प्रतिभावान छात्रों के आवासीय उपलब्ध करवाने हेतु सामूहिक प्रयास करने पर बल दिया ताकि छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी सफलता हासिल कर सके। विधायक आसपुर ने परिसर के PG ब्लॉक की जर्जर भवन की मरम्मत हेतु यथासम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।
चौरासी विधायक अनिल कटारा ने परिषद में प्रतिभागी परीक्षाओ की तैय्यारी करने वाले छात्रों को सहयोग प्रदान करने की बात कही।
इस मौके कनिष्क अभियंता लक्ष्मण जी मनात, खातुराम जी बागड़िया, अर्जुन जी पारगी, दशरथ कोटेड, शांतिसागर जी रोत, पोपट लाल कटारा, मगन रोत, शेखर डूँगरपुर सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सूरजमल मनात , आभार देवचन्द खराड़ी ने व्यक्त किया।
#राजकुमार_रोत #सांसद #बांसवाड़ा_डूँगरपुर
#शिक्षा_ही_संकल्प #उमेश_डामोर_आसपुर_विधायक
#अनिल_कटारा_चौरासी
#आदिवासी_विकास_परिषद #डूँगरपुर #रूपलाल_डामोर