𝐈𝐧𝐝𝐢𝐠𝐞𝐧𝐨𝐮𝐬 𝐆𝐨𝐮𝐭𝐚𝐦𝐥𝐚𝐥 𝐀𝐡𝐚𝐫𝐢

  • Home
  • India
  • Dungarpur
  • 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐠𝐞𝐧𝐨𝐮𝐬 𝐆𝐨𝐮𝐭𝐚𝐦𝐥𝐚𝐥 𝐀𝐡𝐚𝐫𝐢

𝐈𝐧𝐝𝐢𝐠𝐞𝐧𝐨𝐮𝐬 𝐆𝐨𝐮𝐭𝐚𝐦𝐥𝐚𝐥 𝐀𝐡𝐚𝐫𝐢 𝐈𝐍𝐃𝐈𝐆𝐄𝐍𝐎𝐔𝐒 𝐑𝐀𝐉𝐀𝐒𝐓𝐇𝐀𝐍

 #आदिवासी समाज के लिए संवैधानिक हक और अधिकार के लिए लड़ने वाली आदिवासी दीदी बेलोसा बबीता कच्छप  दीदी  को जन्मदिन की बहुत...
26/04/2025

#आदिवासी समाज के लिए संवैधानिक हक और अधिकार के लिए लड़ने वाली आदिवासी दीदी बेलोसा बबीता कच्छप दीदी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई जोहार एवं शुभकामनाएं । मां प्रकृति से दुआ है कि आप हमेशा खुश रहे सुखी स्वस्थ रहो।
#जोहार
ीलप्रदेश
#आदिवासी_परिवार 🌿🙏
Prasun Masar
🎂

नई दिल्ली में M3M फॉउंडेशन  द्वारा आयोजित जलवायु परिवर्तन एवं स्थिरता सम्मेलन (CASCA-25) में सम्मिलित हुए। देश और दुनिया...
25/04/2025

नई दिल्ली में M3M फॉउंडेशन द्वारा आयोजित जलवायु परिवर्तन एवं स्थिरता सम्मेलन (CASCA-25) में सम्मिलित हुए।

देश और दुनिया में तेजी से हो रहे जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिये सरकार, समुदाय व सामाजिक संस्थाओं का सामूहिक प्रयास क्या होना चाहिए। इन विषय पर कई विशेषज्ञो ने अपनी बात रखी।

इस अवसर पर भारत में आइसलैंड के अम्बेसेडर डॉ. बेनेडिक्ट होस्कुलडसन, M3M फाउंडेशन के चैयरमैन डॉ. पायल कनोड़िया, प्रतिष्ठित एनजीओ एवं कंपनियों के सीएसआर हैड उपलब्ध रहे।
Rajkumar Roat

24/04/2025
16/04/2025
16/04/2025

आदिवासी संस्कृति को जीवित रखने के लिए हमें हमारे इतिहास को खड़ोलते रहने की जरूरत है। बिना इतिहास जाने हम लंबी दूरी तय नहीं कर पाएंगे। जोहार ✊🏾🏹

आदिवासी भील समाज के युवक की कलेक्टर बनने तक कि संघर्ष शील कहानी🏹🌱💐 #जोहार िवासी
15/04/2025

आदिवासी भील समाज के युवक की कलेक्टर बनने तक कि संघर्ष शील कहानी🏹🌱💐
#जोहार
िवासी

सांसद द्वारा आदिवासी कोचिंग भवन का शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्नआदिवासी विकास परिषद के परिसर में सांसद स्थानीय क्षेत्र विक...
08/04/2025

सांसद द्वारा आदिवासी कोचिंग भवन का शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न
आदिवासी विकास परिषद के परिसर में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास मद से बालक बालिकाओं के लिए कोचिंग सेंटर का शिलान्यास कार्यक्रम मुख्य अतिथि माननीय सांसद राजकुमार जी रोत के अध्यक्षता विधायक आसपुर उमेश डामोर विशिष्ट अतिथि विधायक चौरासी अनिल कटारा एवं आदिवासी विकास परिषद अध्यक्ष रूपलाल डामोर परिषद के संरक्षक डॉ जेके रोत, हरिप्रकाश रोत, सुंदरलाल परमार, रामलाल गरासिया, लक्ष्मण मनात, सोहनलाल जी गन्धवा पाल , देवीलाल जी रोत के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सांसद ने परिषद के विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला। समाज की प्रतिभाओं को समय समय पर उचित मार्गदर्शन एवं केरियर गाइडेंस देकर उच्च पदों पर ले जाने हेतु नियमित कोचिंग देने पर जोर दिया साथ ही परिसर में कमजोर प्रतिभावान छात्रों के आवासीय उपलब्ध करवाने हेतु सामूहिक प्रयास करने पर बल दिया ताकि छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी सफलता हासिल कर सके। विधायक आसपुर ने परिसर के PG ब्लॉक की जर्जर भवन की मरम्मत हेतु यथासम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।
चौरासी विधायक अनिल कटारा ने परिषद में प्रतिभागी परीक्षाओ की तैय्यारी करने वाले छात्रों को सहयोग प्रदान करने की बात कही।
इस मौके कनिष्क अभियंता लक्ष्मण जी मनात, खातुराम जी बागड़िया, अर्जुन जी पारगी, दशरथ कोटेड, शांतिसागर जी रोत, पोपट लाल कटारा, मगन रोत, शेखर डूँगरपुर सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सूरजमल मनात , आभार देवचन्द खराड़ी ने व्यक्त किया।
#राजकुमार_रोत #सांसद #बांसवाड़ा_डूँगरपुर
#शिक्षा_ही_संकल्प #उमेश_डामोर_आसपुर_विधायक
#अनिल_कटारा_चौरासी
#आदिवासी_विकास_परिषद #डूँगरपुर #रूपलाल_डामोर

Address

Dungarpur
314402

Telephone

+918949418787

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐠𝐞𝐧𝐨𝐮𝐬 𝐆𝐨𝐮𝐭𝐚𝐦𝐥𝐚𝐥 𝐀𝐡𝐚𝐫𝐢 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐠𝐞𝐧𝐨𝐮𝐬 𝐆𝐨𝐮𝐭𝐚𝐦𝐥𝐚𝐥 𝐀𝐡𝐚𝐫𝐢:

Share