Sainik Shiksha

Sainik Shiksha Online Classes:sainikshiksha

सैनिक शिक्षा :
शारीरिक और मानसिक विकास,
भारतीय सेना की जानकारी और सेना में करियर के अवसर,
टीनएजर बच्चों में शारीरिक वृद्धि एवं प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना,
स्वस्थ्य ,तंदुरुस्त और दीर्घायु हो,
Online Classes
sainik shiksha Classes

JAYHIND.
24/10/2025

JAYHIND.

15/10/2025

Short service commission:
Technical Graduate course,
भारतीय सेना में इंजीनियर भर्ती,
सेना ने टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC-143) जुलाई 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू,
उम्मीदवार 6 नवंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में इंजीनियरिंग डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करे जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष में हैं, वे भी योग्य हैं।

चयन प्रक्रिया और ट्रेनिंग-
चयनित उम्मीदवारों को इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) में जुलाई 2026 से शुरू होने वाले कोर्स में प्रवेश मिलेगा। अंतिम वर्ष के छात्र आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें 1 जुलाई 2026 तक इंजीनियरिंग डिग्री परीक्षा पास होने का प्रमाण और सभी सेमेस्टर की मार्कशीट जमा करनी होगी। प्रशिक्षण शुरू होने के 12 हफ्ते के अंदर इंजीनियरिंग डिग्री सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा।
आयु सीमा: 1 जुलाई 2026 को 20 से 27 वर्ष के बीच (जन्मतिथि 1 जुलाई 1999 से 30 जून 2006 के बीच)
फिजिकल टेस्ट- IMA (Indian Military Academy) में शामिल होने से पहले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट पास करना होगा। इसमें शामिल हैं:
2.4 किमी दौड़ – 10 मिनट 30 सेकेंड
40 पुश-अप्स
6 पुल-अप्स
30 सिट-अप्स
30 स्क्वैट्स
10 लंजेस

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन एसएसबी इंटरव्यू के जरिए होगा।
इंटरव्यू के लिए B.E./B.Tech./M.Sc. में मिले मार्क्स होंगे।
SSB इंटरव्यू के केंद्र: प्रयागराज, भोपाल, बेंगलुरु और जालंधर। इंजीनियरिंग की अलग-अलग शाखाओं जैसे सिविल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल आदि में।

प्रशिक्षण और वेतन

प्रशिक्षण स्थान: इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA), देहरादून
प्रशिक्षण अवधि: लगभग 12 महीने (जुलाई 2026 – जून 2027)
आवेदन जॉइन इंडियन आर्मी .nic.in वेबसाइट पर जाकर “Officer Entry – Apply/Login” सेक्शन में जाकर फॉर्म भरना होगा।
उम्मीदवार को एसएसबी इंटरव्यू के समय सभी शादीशुदा या आवेदन के बाद शादी करने वाले उम्मीदवार अयोग्य माने जाएंगे।
JAYHIND.

जय हिंद !83 वी वर्षगांठ की बहुत-बहुत बधाई!!🌷🇮🇳🌹     🚩E.M.E. 🚩🇮🇳भारतीय सेना🇮🇳 !!कर्म ही धर्म!!
15/10/2025

जय हिंद !
83 वी वर्षगांठ की बहुत-बहुत बधाई!!
🌷🇮🇳🌹
🚩E.M.E. 🚩
🇮🇳भारतीय सेना🇮🇳
!!कर्म ही धर्म!!

JAYHIND 🇮🇳🇮🇳🙏
04/10/2025

JAYHIND 🇮🇳🇮🇳🙏

29/09/2025

SSC CAPF SI 2025:
एस.एस.सी सी.पी.ओ भर्ती:
कर्मचारी चयन आयोग ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और दिल्ली पुलिस में एसआई के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। कुल 3073 पदों पर भर्ती की जाएगी। पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अक्तूबर, 2025 तक किया जा सकेगा।
परीक्षा का आयोजन नवंबर-दिसंबर 2025 में किया जाएगा।
उम्मीदवार किसी भी विषय में स्नातक (Graduate) होना चाहिए।
आयु 1 अगस्त, 2025 तक 20 से 25 वर्ष होनी चाहिए।
JAYHIND.

नवरात्रि के शुभ अवसर पर गिफ्ट  ऑफर प्रथम 1000 पंजीकृत विद्यार्थियों के लिए..."सैनिक शिक्षा" ऑनलाइन क्लास( मात्र ₹100 में...
27/09/2025

नवरात्रि के शुभ अवसर पर गिफ्ट ऑफर प्रथम 1000 पंजीकृत विद्यार्थियों के लिए...
"सैनिक शिक्षा"
ऑनलाइन क्लास
( मात्र ₹100 में 1वर्ष के लिए)
website:
https://sainikshiksha.com

🖕click here🖕
(पहले Signup फिर Login करे)

हमारा व्यापक "सैनिक शिक्षा "कोर्स एक समृद्ध पाठ्यक्रम प्रदान करता है जो इच्छुक विद्यार्थियों के लिए गहन ज्ञान और प...

23/09/2025

सम्मिलित रक्षा सेवा
Combined Defence Services
(CDS) का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष में दो बार किया जाता है। इस परीक्षा के माध्यम से भारतीय थल सेना, भारतीय नौसेना तथा भारतीय वायु सेना में अधिकारियों की भर्ती की जाती हैं।

CDS 1 2026
official notification and application form will be Release on 10 Dec 2025. and last date
30 Dec.2025. The CDS 1 exam will be conducted on April 12, 2026.

Age Limit:

IMA: 19 to 24 years
INA: 19 to 22 years
AFA: 20 to 24 years
OTA (Men/Women): 19 to 25 years

Educational Qualification

IMA/OTA: Graduation in any discipline

INA: B.E./B.Tech

AFA: B.E./B.Tech + 12th with Physics & Math

Must be Indian citizen and
Unmarried candidates only.
JAYHIND.

23/09/2025

सीआरपीएफ भर्ती 2025:
आवेदन प्रक्रिया 06अक्टूबर 2025 से 14 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन से उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।सीआरपीएफ भर्ती
छत्तीसगढ़ राज्य के लिए आयोजित करवाई जा रही हैं।
आधिकारिक तौर पर क्षेत्रीय उम्मीदवारों के लिए अधिक महत्वता दी जा रही है। भर्ती के अंतर्गत सुकमा जिले में 152 पद एवं बीजापुर जिले में 148 पद..
JAYHIND.

21/09/2025

NATIONAL DEFENCE ACADEMY
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी
(NDA)
N.D.A. के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए और 12वीं कक्षा पास या अपीयरिंग में होना चाहिए। अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार पात्र हैं।
आयु सीमा: आयु 16.5 वर्ष से अधिक और 19.5 वर्ष से कम होनी चाहिए।
शैक्षिक योग्यता:
आर्मी विंग: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

वायु सेना और नौसेना विंग (भारतीय नौसेना अकादमी सहित): किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
जो उम्मीदवार वर्तमान में 12वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं, वे भी पात्र हैं।
NDA लिखित परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है, जिसे NDA I और NDA II कहा जाता है । NDA 2026 परीक्षा तिथियां जारी कर दी गई हैं। संघ लोक सेवा आयोग NDA 2026 परीक्षा आयोजित करने का प्राधिकरण है।
एनडीए 1 2026 के लिए:-
अधिसूचना उपलब्ध- 10 दिसंबर 2025
आवेदन पत्र शुरू- 10 दिसंबर 2025,
आवेदन पत्र की समाप्ति तिथि- 30 दिसंबर 2025,
आवेदन सुधार- जनवरी 2026 का दूसरा सप्ताह,
आवेदन वापस लेना- जनवरी 2026 का दूसरा सप्ताह,
एडमिट कार्ड उपलब्ध- मार्च 2026 का चौथा सप्ताह,
परीक्षा तिथि- 12 अप्रैल 2026
परिणाम घोषणा- मई 2026 का पहला सप्ताह,
एस.एस.बी. साक्षात्कार- मई/जून 2026
JAYHIND.

एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) प्रवेश योजना:एन.सी.सी. 'सी' प्रमाणपत्र धारकों के लिए, एनसीसी प्रवेश योजना भारतीय सेना में स...
16/09/2025

एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) प्रवेश योजना:
एन.सी.सी. 'सी' प्रमाणपत्र धारकों के लिए, एनसीसी प्रवेश योजना भारतीय सेना में सीधे प्रवेश का मार्ग प्रदान करती है । इस योजना के लिए लिखित परीक्षा की आवश्यकता नहीं होती है ,इसके बजाय उम्मीदवारों को चयन के लिए साक्षात्कार और चिकित्सा परीक्षा से गुजरना पड़ता है।
एनसीसी कैडेट भारतीय सेना में मेडिकल व टेक्निकल क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत सीधा "लेफ्टिनेंट" सेना अधिकारी बन सकते हैं।
JAYHIND.

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल Central Industrial Security Force (CISF) में कॉन्स्टेबल या ट्रेड्समैन भर्ती के तहत PET/PST ...
13/09/2025

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल Central Industrial Security Force (CISF) में कॉन्स्टेबल या ट्रेड्समैन भर्ती के तहत PET/PST में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है। CISF ने PET/PST की तारीखों की घोषणा कर दी है और अब उम्मीदवारों को जल्द ही CISF Constable Tradesman PET/ PST Admit Card 2025 जारी...
.

राजस्थान सरकार द्वारा  खिलाड़ियों के लिए  पुलिस मे विशेष भर्ती...राजस्थान पुलिस में उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा के तहत 167 कॉन...
11/09/2025

राजस्थान सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए पुलिस मे विशेष भर्ती...
राजस्थान पुलिस में उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा के तहत 167 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती का सुनहरा अवसर।
राज्य स्तर और और राष्ट्रीय स्तर पर खेल के मैदान में अपनी पहचान बनाई है तो राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल पद पर आवेदन कर सकते हैं..
राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

आवेदन 12 सितंबर से 01 अक्टूबर 2025 तक।
JAYHIND.

Address

Shivaji Nagar
Dungarpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sainik Shiksha posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sainik Shiksha:

Share