15/10/2025
Short service commission:
Technical Graduate course,
भारतीय सेना में इंजीनियर भर्ती,
सेना ने टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC-143) जुलाई 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू,
उम्मीदवार 6 नवंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में इंजीनियरिंग डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करे जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष में हैं, वे भी योग्य हैं।
चयन प्रक्रिया और ट्रेनिंग-
चयनित उम्मीदवारों को इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) में जुलाई 2026 से शुरू होने वाले कोर्स में प्रवेश मिलेगा। अंतिम वर्ष के छात्र आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें 1 जुलाई 2026 तक इंजीनियरिंग डिग्री परीक्षा पास होने का प्रमाण और सभी सेमेस्टर की मार्कशीट जमा करनी होगी। प्रशिक्षण शुरू होने के 12 हफ्ते के अंदर इंजीनियरिंग डिग्री सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा।
आयु सीमा: 1 जुलाई 2026 को 20 से 27 वर्ष के बीच (जन्मतिथि 1 जुलाई 1999 से 30 जून 2006 के बीच)
फिजिकल टेस्ट- IMA (Indian Military Academy) में शामिल होने से पहले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट पास करना होगा। इसमें शामिल हैं:
2.4 किमी दौड़ – 10 मिनट 30 सेकेंड
40 पुश-अप्स
6 पुल-अप्स
30 सिट-अप्स
30 स्क्वैट्स
10 लंजेस
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन एसएसबी इंटरव्यू के जरिए होगा।
इंटरव्यू के लिए B.E./B.Tech./M.Sc. में मिले मार्क्स होंगे।
SSB इंटरव्यू के केंद्र: प्रयागराज, भोपाल, बेंगलुरु और जालंधर। इंजीनियरिंग की अलग-अलग शाखाओं जैसे सिविल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल आदि में।
प्रशिक्षण और वेतन
प्रशिक्षण स्थान: इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA), देहरादून
प्रशिक्षण अवधि: लगभग 12 महीने (जुलाई 2026 – जून 2027)
आवेदन जॉइन इंडियन आर्मी .nic.in वेबसाइट पर जाकर “Officer Entry – Apply/Login” सेक्शन में जाकर फॉर्म भरना होगा।
उम्मीदवार को एसएसबी इंटरव्यू के समय सभी शादीशुदा या आवेदन के बाद शादी करने वाले उम्मीदवार अयोग्य माने जाएंगे।
JAYHIND.