
17/07/2025
#आवागमन में #समस्या बनी #सिरसा #रोड़
सिरसा रोड़ ढाणी लखजी के पास पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुकी है और पिछले काफी दिनों से यहां बरसाती पानी खड़ा है। जिससे सड़क में काफी बड़े बड़े गड्ढे हो गए है। पिछले तीन-चार दिनों से यह रोड़ वन-वे हो गई थी। जिससे आवागमन करनें वालों वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। दिनभर कई विभागों की गाडियां या संबंधित विभाग के कर्मचारी भी यहां से आते जाते रहते है। मगर किसी ने इस टूटी सड़क की सुध नही ली। मगर इस समस्या से परेशान वाहन चालको को देखकर आसपास के किसानों इंसानियत जागी और उन्होंने अपने वाहनों से मिट्टी कंकरिट डालकर सड़क पर हुए बड़े बडे़ गड्ढों को भरा व पानी निकाला और गड्ढो की वजह से अवरूद्ध हुए रास्ते को खोला। जिससे लोगों ने अब कुछ राहत की सांस ली है और कुछ आवागमन दुरूस्त हुआ है।