D.M.News

D.M.News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from D.M.News, Media/News Company, Ellenabad.

ऐलनाबाद क्षेत्र के साथ साथ अन्य मुख्य खबरे को लिए हमारे चेनल को लाईक व शेयर करें।
आप ऐलनाबाद क्षेत्र की खबरों से संबंधित जानकारी भी हमें दे सकते है। जिसे हम हमारे चेनल के माध्यम से हल करवाने या लोगो तक ज्यादा से ज्यादा पहुचानें की कोशिश करेंगे।

 #आवागमन में  #समस्या बनी  #सिरसा  #रोड़सिरसा रोड़ ढाणी लखजी के पास पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुकी है और पिछले काफी दिनों ...
17/07/2025

#आवागमन में #समस्या बनी #सिरसा #रोड़
सिरसा रोड़ ढाणी लखजी के पास पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुकी है और पिछले काफी दिनों से यहां बरसाती पानी खड़ा है। जिससे सड़क में काफी बड़े बड़े गड्ढे हो गए है। पिछले तीन-चार दिनों से यह रोड़ वन-वे हो गई थी। जिससे आवागमन करनें वालों वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। दिनभर कई विभागों की गाडियां या संबंधित विभाग के कर्मचारी भी यहां से आते जाते रहते है। मगर किसी ने इस टूटी सड़क की सुध नही ली। मगर इस समस्या से परेशान वाहन चालको को देखकर आसपास के किसानों इंसानियत जागी और उन्होंने अपने वाहनों से मिट्टी कंकरिट डालकर सड़क पर हुए बड़े बडे़ गड्ढों को भरा व पानी निकाला और गड्ढो की वजह से अवरूद्ध हुए रास्ते को खोला। जिससे लोगों ने अब कुछ राहत की सांस ली है और कुछ आवागमन दुरूस्त हुआ है।

16/07/2025

गांव मौजूखेड़ा में गिरी मकान की छत, घर का सामान मलबे के नीचे दबा।
गांव मौजूखेड़ा निवासी कृष्णा देवी विधवा मांगतू राम बावरी के मकान की छत बरसात के कारण गिर गई। हालांकि इस घटना में कोई जानमाल का नुक्सान नही हुआ। मगर घर में रखा सभी जरूरत का सामान छत के मलबे में दबकर टूट गया।

तलवाड़ा रोड़ से हनुमानगढ़ रोड़ तक व वार्ड नम्बर 1,2 व 3  से होकर गुजरने वाली मिनी बाईपास इन दिनों खस्ताहाल पड़ी है। शहर ...
16/07/2025

तलवाड़ा रोड़ से हनुमानगढ़ रोड़ तक व वार्ड नम्बर 1,2 व 3 से होकर गुजरने वाली मिनी बाईपास इन दिनों खस्ताहाल पड़ी है। शहर में लगभग सभी जगहों पर सीवर व्यवस्था ठप्प हो गई है। सीवर के मैनहाल गंदगी से अटे पड़े है। हल्की बरसात से ही सीवर आवर फ्लो होने लग जाते है जिससे सीवर का गंदा पानी सड़को पर आ जाता है। शहर की कई गलियों व सड़कों पर मैनहाल के ढक्कन टूटे पड़े है। मगर इन टूटे मैनहाल के ढक्कन से संबंधित विभाग अनजान बैठा है और हादसा होने का इंतजार कर रहा है। विभागीय कर्मचारी मैनहाल की खानापूर्ति के नाम पर सफाई करने आते है और ढक्कन खोलकर या टूट जाने पर उसे वैसे छोडकर चले जाते है। बरसात के समय ये गलिया व सड़के पानी से भर जाती है ओर ये खुल्ले मैनहाल दिखाई नहीं देते है और हादसा होने का डर बना रहता है। लोगो की मांग है कि विभाग जल्द इन टूटे मैनहाल के ढक्कनों को दुरूस्त करें ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो।

सतपाल दास बने कबीर आश्रम के महंत
16/07/2025

सतपाल दास बने कबीर आश्रम के महंत

16/07/2025
सुबह का मौसम
14/07/2025

सुबह का मौसम

आज बुधवार को हुए तीन बड़े हादसों में संगरिया में बस और ट्रक का एक्सीडेंट हुआ, गुजरात में पुल गिरा, रतनगढ़ चुरू में सेना ...
09/07/2025

आज बुधवार को हुए तीन बड़े हादसों में संगरिया में बस और ट्रक का एक्सीडेंट हुआ, गुजरात में पुल गिरा, रतनगढ़ चुरू में सेना का विमान क्रेस हुआ।

आज सुबह का मौसम
09/07/2025

आज सुबह का मौसम

साईफन की अनोखी तस्वीर ़़़़कभी मुझमें तुम बह जाओकभी तुममैं में बह जाऊंघग्घर नदी के उपर से गुजरती राजस्थान कनाल नहर
05/07/2025

साईफन की अनोखी तस्वीर ़़़़

कभी मुझमें तुम बह जाओ
कभी तुममैं में बह जाऊं

घग्घर नदी के उपर से गुजरती राजस्थान कनाल नहर

03/07/2025

क्या यही हाल घग्घर का होगा ?
कोटली और कुताबढ के बीच टूटी नहर, 500-600 एकड़ भूमि जलमग्न
ग्रामीणों ने अधिकारियों पर लगाए निरीक्षण ना करने के आरोप

01/07/2025

गांव के युवक ने खुले दरबार में सरपंच व मेट पर लगाए धांधली के आरोप, अतिरिक्त उपायुक्त ने जांच कर दिए कार्यवाही करने के आदेश।

01/07/2025

खुला दरबार, बेहरवाला
ADC विरेंद्र सहरावत ने दिए पत्रकारों के सवालों के जबाब...

Address

Ellenabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when D.M.News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share