18/04/2025
"विकास की जुबान बोलता है अलीगंज… जब नाम आता है श्री Awadhpal Singh Yadav का!"
साथियों,
जब आज की राजनीति सिर्फ नारों और जुमलों के सहारे जनता को भरमाने में लगी है, ऐसे समय में एक ऐसा जननेता जिसने जमीनी हकीकत को बदला, शून्य से शुरू कर के गांव-गांव तक विकास की रौशनी पहुँचाई, हर वर्ग को, विशेषकर शाक्य समाज को मुख्यधारा से जोड़ा, उस कर्मवीर का नाम है —
माननीय श्री अवधपाल सिंह यादव जी
(पूर्व कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार)
वो नेता जिसने "काम करो, नाम खुद बनेगा" को चरितार्थ किया,
वो नेता जिसने विधायक निधि को समाज की शक्ति में बदला,
वो नेता जिसने हर गली, हर गांव तक सीसी रोड, बिजली, पानी, शिक्षा और सम्मान पहुँचाया।
वो नेता जिसने कभी कमीशन नहीं लिया, केवल सेवा की!
अब आइए देखते हैं, वो ऐतिहासिक कार्य, जो पूर्व मंत्री जी ने शाक्य समाज के गांवों में कर दिखाए — शब्द नहीं, ये सबूत हैं!
---
बिधायक निधि से कराये गये विकास कार्य
1 - नगला उम्मेद सी सी रोड
2 - अंगदपुर सी सी रोड
3 - नगला रट्टे सी सी रोड व गांव का विद्युतीकरण
4 - इमाद्पुर सी सी रोड
5 - ग्राम तिसौरी में सी सी रोड
6 - ग्राम कलिंजर में सी सी रोड
7 - नगरिया उर्फ सिकंदर पुर ढोंगा सी सी रोड
8 - गाही में सी सी रोड
9 - कल्यानपुरा सी सी रोड
10 - खैरपुरा सी सी रोड
11 - सिकंदर पुर (जैथरा) सी सी रोड
12 - नगला बान्सं सड़क मार्ग से जुड़ा
14 - ग्राम टहला सड़क मार्ग से जुड़ा
15 - नगला सपड़ी सड़क मार्ग से जुड़ा
16 - सिकन्दर पुर जैथरा सड़क मार्ग से जुड़ा व गांव में सीसी रोड बिधायक निधि से
17 - मांची खिरिया सड़क से जुड़ा
18 - नगला पंचम उर्फ पंच पुरा सड़क मार्ग से जुडा
19 - नगला भग्गू सड़क मार्ग से जुड़ा
20 - नगला डंबर सड़क मार्ग से जुड़ा
21 - मांह खेढा सड़क मार्ग से जुड़ा
22 - ग्राम टहला सम्पूर्ण ग्राम में सी सी व सड़क मार्ग
23 - ग्राम जूनेदपर के सम्पूर्ण शाक्य समाज के साथ ही सभी गलियों में सी सी
24 - ग्राम बिल्सड़ पछायां में शाक्य समाज की गलियों में सी सी बिधायक निधि से
25 - ग्राम पंचायत शेखपुरा धुमरी के पास नगला परमसुख तक सड़क मार्ग निर्माण कार्य
26 - शाक्य समाज के एक सज्जन को दस लाख, दो सज्जनों को पाँच-पाँच लाख की सहायता विधायक निधि से स्कूलों के लिए — बिना कोई कमीशन लिए
27 - नगला ज्ञान में सड़क मार्ग
28 - नगला मोहन बिल्सड़ के पास शाक्य समाज की गलियों में सी सी रोड
29 - बिछन्द पहादपुर में सड़क मार्ग
30 - राजा का रामपुर रुदायन मार्ग, नगला माली का सड़क निर्माण कार्य
31 - राजा के रामपुर से रायपुर तक सड़क निर्माण कार्य
अन्य ऐतिहासिक योगदान (2007 से 2012 के बीच):
32 - 8 सरकारी नलकूप, 300+ हैंडपंप, 5-6 से ज्यादा स्कूल, गांवों में जीवनदायिनी सुविधाओं का विस्तार
साथियों, यही है असली विकास।
यही है वो काम, जो दीवारों पर नहीं, दिलों पर लिखा जाता है।
ये सिर्फ सीमेंट, बालू और बजरी नहीं — ये है सम्मान, ये है सशक्तिकरण, ये है आत्मनिर्भरता!
श्री अवधपाल सिंह यादव जी ने कभी किसी की जात नहीं देखी, कभी किसी से रेवड़ी की राजनीति नहीं की, कभी वादे नहीं बेचे — उन्होंने विकास के बीज बोए, जो आज पेड़ों की तरह खड़े हैं।
और अब… 2027 आने वाला है!
2027 में अलीगंज गवाह बनेगा दोगुने विकास का, नई ऊँचाइयों का, नयी रफ्तार का!
क्योंकि जो एक बार कर सकता है, वो दुगुना करके दिखा सकता है।
विकास, विकास और सिर्फ विकास!
ना जुमले, ना धोखा — सिर्फ भरोसा और ईमानदारी!
याद रखिए —
जब बात हो शाक्य समाज की, सम्मान की, सच्चाई की,
तो एक ही नाम गूंजता है — श्री अवधपाल सिंह यादव!
अलीगंज बोलेगा —
काम बोलेगा, वादा नहीं।
2027 में आयेंगे फिर से,
जनता के सेवक, अवधपाल सिंह यादव जी!
जय विकास, जय अलीगंज,
2027 के सत्ताधीश — श्री अवधपाल सिंह यादव!
❤️❤️