Shivam Dubey

Shivam Dubey पूर्व मंत्री Awadhpal Singh Yadav प्रतिनिधि

देख लो भाई बार-बार मत पूछना कहां से लड़ेंगे चुनाव पूर्व मंत्री जी अपना अलीगंज नहीं छोड़ने वाले  दिन में तारे दिखेंगे विर...
26/05/2025

देख लो भाई बार-बार मत पूछना कहां से लड़ेंगे चुनाव पूर्व मंत्री जी
अपना अलीगंज नहीं छोड़ने वाले
दिन में तारे दिखेंगे विरोधियों को
जो लोग कहते थे सपने देखने की
सपना पूरा करने आ रहे हैं मेरे ताऊजी
2027 में अलीगंज से
गर्मी में सर्दी का अहसास अब देखने को मिलेगा
नोट: विरोधियों से निवेदन बर्नोल खरीद कर रख लो काम आएगी
💯

❤️❤️
19/05/2025

❤️❤️

आज का दिन हमारे लिए बेहद खास है, क्योंकि आज उस इंसान का जन्मदिन है जो हमारे दिलों पर, हमारे फैसलों पर और हमारे हौसलों पर...
12/05/2025

आज का दिन हमारे लिए बेहद खास है, क्योंकि आज उस इंसान का जन्मदिन है जो हमारे दिलों पर, हमारे फैसलों पर और हमारे हौसलों पर राज करता है Ranjeet Singh Yadav (भैया)।
ये कोई साधारण नाम नहीं है। ये नाम है उस शख्स का, जिसकी बात पत्थर की लकीर होती है। जिसकी हामी को हम ‘हां’ मानते हैं और जिसकी ‘ना’ को हम पत्थर पर खुदा हुआ अंतिम निर्णय समझते हैं। सोहन नगर (टपुआ) कोठी से जब कोई प्रस्ताव पास होता है, तो हमारे लिए वो किसी सरकारी मुहर से कम नहीं होता। चाहे सामने कोई तोप हो, कोई बाहुबली हो, कोई अफसर हो या कोई नेता—हम किसी की बात नहीं मानते।
हम सिर्फ रणजीत भैया की सुनते हैं,

उनकी बातों में ऐसा वजन होता है कि बड़े-बड़े तर्क और बहसें उनके एक शब्द के सामने बेमानी लगती हैं। जब वो कहते हैं कि ‘हां’, तो हमारे लिए वो काम उसी वक्त तयशुदा हो जाता है, और जब वो ‘ना’ कहते हैं, तो लाख लोग आकर हमें समझाएं, हम उनकी ओर देखते तक नहीं। ये आस्था है, विश्वास है, और वो यकीन है सोहन नगर कोठी की छांव में जो अपनापन, जो नेतृत्व और जो बेबाक सोच मिली है, उसने हमें यह सिखाया कि सही और गलत का फैसला बाहर की दुनिया नहीं करती—वो फैसला हम रणजीत भैया की बातों से करते हैं।

आज उनका जन्मदिन है।
ये वो दिन है जब हमारे मार्गदर्शक, हमारे सबसे बड़े फैसले लेने वाले, हमारे नेता का इस धरती पर आगमन हुआ था। उनका होना हमारे लिए सिर्फ एक शख्स का होना नहीं है, बल्कि एक सोच का होना है, एक भरोसे का होना है, एक ऐसे नेतृत्व का होना है जो शब्दों में नहीं समा सकता। हम खुद को खुशनसीब मानते हैं कि हमारे जीवन में रणजीत भैया जैसा व्यक्तित्व मौजूद है—जो न सिर्फ हमें दिशा दिखाते हैं, बल्कि खुद उस दिशा पर चलकर मिसाल भी कायम करते हैं।

आज हम पूरे दिल से और पूरे सम्मान के साथ उन्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देते हैं। हम दुआ करते हैं कि उनका आशीर्वाद हम पर हमेशा बना रहे, और सोहन नगर कोठी की आवाज हमेशा वैसे ही बुलंद रहे जैसे आज तक रही है। उनके हर फैसले में हम साथ हैं, और जब तक सांस है, उनकी बात हमारे लिए आखिरी बात रहेगी।

19/04/2025

जनता की पुकार है,
पूर्व मंत्री Awadhpal Singh Yadav ही विकास का आधार हैं!

19/04/2025

विकास की रफ्तार बढ़ाने को,

पूर्व मंत्री Awadhpal Singh Yadav को आने दो ❤️

आज मैं बात करने जा रहा हूं उन विकास कार्यों की, जो 2007 से 2012 के बीच माननीय पूर्व मंत्री जी द्वारा आपके क्षेत्र के लिए...
19/04/2025

आज मैं बात करने जा रहा हूं उन विकास कार्यों की, जो 2007 से 2012 के बीच माननीय पूर्व मंत्री जी द्वारा आपके क्षेत्र के लिए दिल से, जमीनी स्तर पर, निष्ठा के साथ कराए गए!

सबसे पहले बात करते हैं उस अलीगंज-कम्पिल रोड की, जो एक वक्त पर इस कदर टूटी-फूटी थी कि लोग पैदल भी चलने से डरते थे। 2005 में पिछली सरकार ने बिना एक ईंट लगाए उसका पेमेंट पास करवा लिया था। लेकिन जब मंत्री जी आए, तो पहले एटा जनपद के 6-7 किलोमीटर लंबे हिस्से की मरम्मत कराई, ताकि आम आदमी, गरीब, किसान और छात्र उस रास्ते से आसानी से गुजर सकें।

विकास सिर्फ एक सड़क से नहीं होता, पुल भी बनते हैं!

मंत्री जी ने कायमगंज विधायक श्री कुलदीप गंगवार जी के माध्यम से पत्र लगवाया और लोक निर्माण मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी जी से विशेष अनुरोध कर, कम्पिल के पास गंगा नदी पर 88 करोड़ रुपए की लागत से एक भव्य पुल का निर्माण करवाया! वो पुल नहीं, क्षेत्र की तरक्की की नई राह थी!

जब पुल बन गया, तो फिर पूरी अलीगंज-कम्पिल रोड की मरम्मत की बारी आई। एटा के अधिशासी अभियंता ने कहा, "सर, ये सड़क तो फर्रुखाबाद जनपद में ज्यादा आती है, वहीं से प्रस्ताव बने तो जल्दी मंजूरी मिलेगी।"

तो मंत्री जी रुके नहीं, फर्रुखाबाद के अधिकारियों को बुलाया, प्रस्ताव बनवाया, शासन को भेजवाया, और गंगा पुल का सहारा लेकर वह सड़क भी मंजूर करवाई! और साल 2010 में 97 लाख रुपए की लागत से वह सड़क बनी, जिससे सिर्फ एक रास्ता नहीं बना, हज़ारों ज़िंदगियों का सफर आसान हो गया!

मित्रों, यही नहीं, उसी स्वीकृति के अंतर्गत ग्राम नथुआपुर और मितौलिया के ग्रामीण हिस्सों में सीसी रोड का निर्माण हुआ, वरना कभी वहाँ के लोग कीचड़ में फंस जाते थे, पैदल भी चलना मुश्किल था, गाड़ियाँ चलनी तो दूर की बात थी!

लेकिन मंत्री जी यहीं नहीं रुके।

मितौलिया पंचायत के दोनों गाँवों में 27 हैंडपंप लगवाए, ताकि किसी को प्यासा न रहना पड़े। कई नौजवानों के लाइसेंस बनवाए, ताकि उनके हाथों में रोज़गार हो। किसी निर्दोष के खिलाफ कोई फर्जी मुकदमा नहीं लगाया गया, बल्कि जो पहले से झूठे केस में फंसे थे, उन्हें इंसाफ दिलाया गया!

ये विकास सिर्फ कागज़ों पर नहीं, जमीन पर हुआ, और इसका गवाह है – हर वो नागरिक, जो आज खुलकर कह सकता है कि "हां, हमारे क्षेत्र में काम हुआ!"

मंत्री जी ने कभी पार्टी या पहचान नहीं देखी, देखा तो बस आपका दुख, आपकी ज़रूरत और आपके चेहरे की मुस्कान!

तो आइए, हम सब मिलकर इस सच्चे जनसेवक को सलाम करें, जिसने राजनीति को सेवा बना दिया। और भविष्य में भी, ऐसे ही नेताओं को आगे लाएं, जो वादे नहीं, काम करें!

"विकास की जुबान बोलता है अलीगंज… जब नाम आता है श्री Awadhpal Singh Yadav का!"साथियों,जब आज की राजनीति सिर्फ नारों और जुम...
18/04/2025

"विकास की जुबान बोलता है अलीगंज… जब नाम आता है श्री Awadhpal Singh Yadav का!"

साथियों,
जब आज की राजनीति सिर्फ नारों और जुमलों के सहारे जनता को भरमाने में लगी है, ऐसे समय में एक ऐसा जननेता जिसने जमीनी हकीकत को बदला, शून्य से शुरू कर के गांव-गांव तक विकास की रौशनी पहुँचाई, हर वर्ग को, विशेषकर शाक्य समाज को मुख्यधारा से जोड़ा, उस कर्मवीर का नाम है —

माननीय श्री अवधपाल सिंह यादव जी
(पूर्व कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार)

वो नेता जिसने "काम करो, नाम खुद बनेगा" को चरितार्थ किया,
वो नेता जिसने विधायक निधि को समाज की शक्ति में बदला,
वो नेता जिसने हर गली, हर गांव तक सीसी रोड, बिजली, पानी, शिक्षा और सम्मान पहुँचाया।
वो नेता जिसने कभी कमीशन नहीं लिया, केवल सेवा की!

अब आइए देखते हैं, वो ऐतिहासिक कार्य, जो पूर्व मंत्री जी ने शाक्य समाज के गांवों में कर दिखाए — शब्द नहीं, ये सबूत हैं!

---

बिधायक निधि से कराये गये विकास कार्य

1 - नगला उम्मेद सी सी रोड
2 - अंगदपुर सी सी रोड
3 - नगला रट्टे सी सी रोड व गांव का विद्युतीकरण
4 - इमाद्पुर सी सी रोड
5 - ग्राम तिसौरी में सी सी रोड
6 - ग्राम कलिंजर में सी सी रोड
7 - नगरिया उर्फ सिकंदर पुर ढोंगा सी सी रोड
8 - गाही में सी सी रोड
9 - कल्यानपुरा सी सी रोड
10 - खैरपुरा सी सी रोड
11 - सिकंदर पुर (जैथरा) सी सी रोड
12 - नगला बान्सं सड़क मार्ग से जुड़ा
14 - ग्राम टहला सड़क मार्ग से जुड़ा
15 - नगला सपड़ी सड़क मार्ग से जुड़ा
16 - सिकन्दर पुर जैथरा सड़क मार्ग से जुड़ा व गांव में सीसी रोड बिधायक निधि से
17 - मांची खिरिया सड़क से जुड़ा
18 - नगला पंचम उर्फ पंच पुरा सड़क मार्ग से जुडा
19 - नगला भग्गू सड़क मार्ग से जुड़ा
20 - नगला डंबर सड़क मार्ग से जुड़ा
21 - मांह खेढा सड़क मार्ग से जुड़ा
22 - ग्राम टहला सम्पूर्ण ग्राम में सी सी व सड़क मार्ग
23 - ग्राम जूनेदपर के सम्पूर्ण शाक्य समाज के साथ ही सभी गलियों में सी सी
24 - ग्राम बिल्सड़ पछायां में शाक्य समाज की गलियों में सी सी बिधायक निधि से
25 - ग्राम पंचायत शेखपुरा धुमरी के पास नगला परमसुख तक सड़क मार्ग निर्माण कार्य
26 - शाक्य समाज के एक सज्जन को दस लाख, दो सज्जनों को पाँच-पाँच लाख की सहायता विधायक निधि से स्कूलों के लिए — बिना कोई कमीशन लिए
27 - नगला ज्ञान में सड़क मार्ग
28 - नगला मोहन बिल्सड़ के पास शाक्य समाज की गलियों में सी सी रोड
29 - बिछन्द पहादपुर में सड़क मार्ग
30 - राजा का रामपुर रुदायन मार्ग, नगला माली का सड़क निर्माण कार्य
31 - राजा के रामपुर से रायपुर तक सड़क निर्माण कार्य

अन्य ऐतिहासिक योगदान (2007 से 2012 के बीच):

32 - 8 सरकारी नलकूप, 300+ हैंडपंप, 5-6 से ज्यादा स्कूल, गांवों में जीवनदायिनी सुविधाओं का विस्तार

साथियों, यही है असली विकास।
यही है वो काम, जो दीवारों पर नहीं, दिलों पर लिखा जाता है।
ये सिर्फ सीमेंट, बालू और बजरी नहीं — ये है सम्मान, ये है सशक्तिकरण, ये है आत्मनिर्भरता!

श्री अवधपाल सिंह यादव जी ने कभी किसी की जात नहीं देखी, कभी किसी से रेवड़ी की राजनीति नहीं की, कभी वादे नहीं बेचे — उन्होंने विकास के बीज बोए, जो आज पेड़ों की तरह खड़े हैं।

और अब… 2027 आने वाला है!
2027 में अलीगंज गवाह बनेगा दोगुने विकास का, नई ऊँचाइयों का, नयी रफ्तार का!
क्योंकि जो एक बार कर सकता है, वो दुगुना करके दिखा सकता है।

विकास, विकास और सिर्फ विकास!
ना जुमले, ना धोखा — सिर्फ भरोसा और ईमानदारी!

याद रखिए —
जब बात हो शाक्य समाज की, सम्मान की, सच्चाई की,
तो एक ही नाम गूंजता है — श्री अवधपाल सिंह यादव!

अलीगंज बोलेगा —
काम बोलेगा, वादा नहीं।
2027 में आयेंगे फिर से,
जनता के सेवक, अवधपाल सिंह यादव जी!

जय विकास, जय अलीगंज,
2027 के सत्ताधीश — श्री अवधपाल सिंह यादव!
❤️❤️

Address

Etah

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shivam Dubey posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shivam Dubey:

Share

Category