09/06/2025
Rajveer Singh Raju bhaiya ji 🙏 se mileआज लोकसभा क्षेत्र आगरा के जलेसर में प्रभु श्रीराम के परम भक्त, हिंदू हृदय सम्राट, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व पूर्व राज्यपाल राजस्थान श्रद्धेय स्व. बाबूजी श्री कल्याण सिंह जी की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह केवल प्रतिमा का अनावरण नहीं, अपितु एक युग पुरुष की विचारधारा, संकल्प और समर्पण को जनमानस के ह्रदय में स्थापित करने का पुनीत प्रयास है।
इस अवसर पर पधारे सभी माननीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों का ह्रदय से आभार।
श्रद्धेय बाबूजी का जीवन, हम सभी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रधर्म, सेवा और सदाचार के मार्ग पर चलने की निरंतर प्रेरणा देता रहेगा।
इस अवसर पर सम्मानित केंद्रीय मंत्री माननीय श्री एस.पी. सिंह बघेल जी, उन्नाव के सांसद माननीय साक्षी महाराज जी, राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री मनोहर लाल कोरी जी, पूर्व सांसद माननीय श्री गंगा चरण राजपूत जी, माननीय कैलाश राजपूत जी (विधायक तिर्वा), माननीय छोटेलाल वर्मा जी (विधायक आगरा), श्री शंकर लाल लोधी जी (भाजपा प्रदेश मंत्री), माननीय देवेंद्र राजपूत जी (विधायक कासगंज), माननीय वीरेंद्र सिंह लोधी जी (विधायक मारहरा), माननीय देवेंद्र राजपूत जी (विधायक स्याना), माननीय सी.पी. सिंह लोधी जी (विधायक डिबाई), माननीय हरिओम वर्मा जी (विधायक अमापुर), श्री साहब सिंह राजपूत जी (प्रदेश अध्यक्ष, एटा), श्री सुशील लोधी जी (जिला अध्यक्ष, एटा), श्री पप्पू लोधी जी (पूर्व विधायक, जसराना), श्री पिंकेश लोधी जी (कार्यक्रम संयोजक), श्री ओम प्रकाश वर्मा जी (पूर्व विधायक, शिकोहाबाद), श्री प्रीतिंदर पाल सिंह जी (पूर्व एम.एल.सी.), एवं श्री नीरज लोधी जी (प्रधान, मोहनपुर) आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।
Narendra Modi Amit Shah MYogiAdityanath J.P.Nadda Dharmendra Pradhan