राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान 2022 सैफई
भोला गुर्जर बाबू गप्पी
बीजेपी बिधायक रोमी साहनी को सुनते हैं ।
कवि सम्मेलन इटावा (आग को सुनिये)
*बिग ब्रेकिंग*
*उदी (बढ़पुरा)*
*इटावा*
*ओवरलोड ईंटो से भरे ट्रैक्टर व टैंकर में जोरदार टक्कर*
NH 92 पर स्थित उदी गांव में हुआ भीसङ हादसा ।
बढ़पुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत उदी गांव में काली मन्दिर स्टेट बैंक के पास ईंटो से भरे ट्रैक्टर व टैंकर में हुई जोरदार टक्कर । हादसे में किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई क्षति नही पहुंची है । सूचना मिलते ही उदी चौकी प्रभारी संत कुमार मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर को रोड से हटवा कर आवागमन को सुचारू रूप से शुरू करवाया ।
*रिपोर्ट*
*चंद्रप्रताप सिंह*
*बिग ब्रेकिंग*
*उदी (बढ़पुरा)*
*इटावा*
*एस एस पी महोदय व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों को ताख पर रखकर उदी पिकेट के दरोगा लोकेश कुमार सैनी धड़ल्ले से चलाते है ओवरलोड गाड़ियों की लाइन*
प्रशासन द्वारा कितनी भी सख्ती बरत दी जाए लेकिन उदी पिकेट पर तैनात होने बाले सिपाहियों का सिर्फ एक मात्र लक्ष्य होता है धन उगाही करना ।
उनका मानना है कि सरकार द्वारा जो वेतन उनको मिलता है वो उनके ऐसो आराम के लिए काफी नही है ।
और उनको थोड़े बहुत रिश्वत से काम भी नही चलता है । उदी पिकेट की रेट सूची दिन में तैनात किसी भी सिपाही से ले सकते है ।
और दरोगा जी का कहना है कि सरकार हमें 70000 रुपये महीने देती है मै किसी से 2 रुपये नही लेता । कभी कभी तो एस एस पी महोदय के नाम का खौफ भी दिखाते थे दरोगा जी
और कहते थे कि मै एस एस पी साहब का खास आदमी हूँ ।
जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की साफ छवि को भी धूमिल करने का काम क
*उदी (बढ़पुरा)*
*इटावा*
*प्रशासन के सख्त आदेशों के बाद भी नही थम रही ओवरलोड ईंटों के ट्रैक्टर की रफ्तार*
*किसी बड़े दुर्घटना के घटने की कर रही बढ़पुरा पुलिस इंतजार*
सुबह से लेकर शाम तक 80 से 100 ओवरलोड ट्रैक्टर पप्पू होटल पर बसूली कर किए जाते है चम्बल पुल पार । कुछ ट्रैक्टर बालों से पूछताछ करने पर पता चला कि मोहित पत्रकार नामक एक दलाल के माध्यम से निकाले जाते है ट्रैक्टर ।
उन्होंने बताया कि 500 रुपये की इन्ट्री उदी चौकी के नाम से ली जाती है और लोकेशन मिलते ही उन्हें फ़ोन कर बुलाया जाता है और एक आदमी मोटरसाइकिल से चम्बल पुल तक आगे जाकर एक एक कर सभी ट्रेक्टर निकलबा देता है । बढ़पुरा पुलिस के नाक नीचे से चल रहा है ओवरलोड ईंटो के ट्रैक्टरों का सिलसिला अब देखना होगा कि प्रशासन क्या रुख अपनाता है ।
*रिपोर्ट*
*चंद्रप्रताप सिंह*
*अपना भारत समाचार*
*जिला ब्यूरो चीफ*
*इटावा*
उदी (बढ़पुरा)
इटावा
10 जुलाई को जनपद के बढ़पुरा ब्लाक में ब्लाक प्रमुख के चुनाव में हुई हिंसा में एस पी सिटी के साथ हुई अभद्रता के बाद पुलिस प्रशासन का अति निंदनीय चेहरा सामने आया
समस्त उत्तर प्रदेश मे 10 जुलाई को ब्लाक प्रमुख चुनाव सम्पन्न कराये गए । जिसमे कई जगह हिंसा भी हुई ।
इसी क्रम में जनपद इटावा के बढ़पुरा ब्लॉक में एस पी सिटी के साथ पब्लिक द्वारा हुई अभद्रता के बाद बढ़पुरा पुलिस द्वारा अज्ञात 100 - 125 लोगो के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया ।
जिसमे पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा कई थानों की पुलिस की टीमें गठित कर अभियान चलाया गया जिसमें वीडियो व फ़ोटो के माध्यम से कुछ अज्ञात व्यक्तियों की पुलिस द्वारा उनके घर घर जाकर गिरफ्तारी की गई ।
इसी क्रम में कुण्डेस्वर निवासी समशेर सिंह की भी गिरफ्तारी की गई ।
इसके बाद पुलिस दोबारा शमशेर सिंह के घर गयी । शमशेर सिंह की पत
बिग ब्रेकिंग
कामेत
इटावा
सपा नेता के पम्प पर पुलिस ने किया जबरन लाठी चार्ज
कामेत पर स्थित सपा नेता वीरू के पेट्रोल पम्प शालू फिलिंग स्टेशन इंडियन ऑयल पम्प पर बढ़पुरा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार शर्मा मय फ़ोर्स के आये और बेवजह ही पम्प के कर्मचारियों पर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडो से प्रहार करने लगे ।
जब तक कोई भी सेल्स मैन कुछ समझ पाते कि थाना प्रभारी मैनेजर देवेंद्र सिंह (दीपू ) के कक्ष में जबरन घुस आए और मैनेजर दीपू पर लाठियां बरसानी शुरू कर दीं ।
आज दिनांक 10 जुलाई को समस्त उत्तर प्रदेश में ब्लाक प्रमुख के चुनाव
चुनाव आयोग के सख्त निर्देशों से शांति पूर्ण ढंग से कराए जाने के आदेश प्रशासन को दिए जा चुके हैं ।
इसी क्रम में बढ़पुरा थाना प्रभारी अपना रौद्र रूप दिखाने में कोई कमी ना छोड़ते हुए बेकसूर पम्प कर्मचारियों पर मारपीट की और सख्त चेतावनी देते हुए चले गए ।
पम्