reetakushwahac video creator

reetakushwahac video creator Hello friends ❣️ welcome my" face book" page aap log 🥰 Jayda se jayda support Kiya kro 🙏🏼♥️ dhanyawad 🙏🏼🙏🏼

हम सबके पास *सीमित वक़्त* है,इसे किसी और के *नज़रिए* से जीने में *बर्बाद मत* कीजिए... 🙂
14/09/2025

हम सबके पास *सीमित वक़्त* है,

इसे किसी और के *नज़रिए* से जीने में *बर्बाद मत* कीजिए... 🙂


Trending photo
13/09/2025

Trending photo


12/09/2025

"कोई तो होगा..."

कोई तो होगा,
जो देखेगा मुझे, मेरी ख़ामोशियों में,
जिसे न होगी ज़रूरत मेरे शब्दों की,
बस मेरी आँखों से पढ़ लेगा दिल की बातें।

कोई तो होगा,
जो थामेगा मेरा हाथ यूँ ही,
बिना सवाल, बिना जवाब,
जैसे वक़्त भी रुक जाए उसके साथ।

कोई तो होगा,
जो चाहेगा मुझे वैसे ही —
ना सवरने की हिदायतें,
ना बदलने की उम्मीदें।

कोई तो होगा,
जो मेरी हर कमी को अपनाएगा,
जैसे वो मेरा हिस्सा हो,
जैसे मैं उसकी पूरी दुनिया बन जाऊँ।

कोई तो होगा,
जो प्रेम करेगा मुझसे —
बिना मतलब, बिना शर्त के,
बस... यूँ ही।

11/09/2025

आप *शांति पूर्वक* जीवन
तभी तक *जी* सकते हैं..


जब तक आप *सोशल मीडिया* के जाति, धर्म या *राजनीति दल* के किसी *ग्रूप* में नहीं *जुड़े* हो.😐🫢

🤣🤣🤣🤣🤪🤪🤪🤪🤪

10/09/2025

इंतजार इतना करो... प्रार्थना इतनी करो...

कि भगवान भी कहे ले ले हक है तेरा...!!

10/09/2025

जब मैं दुसरो के मसले हल करवा सकता हूं
तो तुम्हे क्या लगता हैं अपने मसले हल नही कर सकता !

10/09/2025

रिश्ते, प्यार, घर, परिवार की तो बात ही मत करिए

मेरी मासूमियत, मेरे सपने सब कुछ खत्म कर दिए इन रिश्तों ने एक साथ मिलकर ।

10/09/2025

ख़ौफ़ नही था अजनबी से मुलाकात का,
फिक्र थी कही मोहब्बत ना हो जाये!!

10/09/2025

हाथ ठीक से पकड़ना,

तुम्हारे साथ जिन्दगी पार करना है सड़क नहीं।

10/09/2025

अनुभव ग़लत फैसलों से बचाता है...
और अनुभव गलत फैसलों से ही आता है...!!

10/09/2025

सुनो अगर यूंही कभी मौन हो कर मैं कर लूं खुद को एकांतवास
अपना अभिमान भुलाकर तुम भी,अवश्य दे देना मुझे एक आवाज
ना समझना मुझे विश्वासघाती और ना ही करना मेरे प्रेम का उपहास
मुझ से अधिक तुम मुझमें रहते हो मैं कैसे दिलाऊं तुम्हे ये विश्वास
भले ही जीवन से हार कर मैं कर लेती हूं प्रायः मौन धारण
पर उन निराशाओं में भी तुम ही होते हो मेरे जीने का कारण
निशब्द से अपने अंदर तुम्हे अनुभव कर के मैं कर लेती हूं खुद को संतुलन
मन की आतुरता को ना शांति मिलती जब तक ना हो जाता तुमसे पुनः मिलन ।

10/09/2025

तुम्हे समझाने के सारे प्रयास विफल होने के बाद मैंने अन्ततः पराजय स्वीकार कर ली,
तुम ये ना सोच लेना के मैंने तुम्हे सरलता से जाने दिया....

Address

Etawah
206001

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when reetakushwahac video creator posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share