
13/06/2025
विमान में एकमात्र जीवित बचे रमेश कुमार विश्वास कैसे बचे वह सामने आ गया है,,??
सिर्फ एक सेकंड में निर्णय लेने की क्षमता ने उन्हें बचा लिया
या कहें कि हमारे शरीर का रिफ्लेक्स एक्शन ने उन्हें बचा लिया
जैसे ही विमान क्रैश हुआ विमान पांच हिस्सों में टूट गया और वह जिस सीट पर बैठे थे यानी बिजनेस क्लास के पीछे वाली वाली सीट 11 A वहां से विमान के पंख जुड़े रहते हैं
इसीलिए वह हिस्सा काफी मजबूत होता है,,,,।।।।।
विमान गिरने के कुछ सेकेंड के बाद आग लगी लेकिन जैसे ही विमान गिरा उन्होंने तुरंत सीट बेल्ट खोला और विमान से कूद गए और दौड़ते हुए भागे उन्होंने जब लोगों को बताया कि मैं प्लेन में सवार था तो कोई विश्वास नहीं माना वह चलते हुए आए फिर उन्होंने अपनी जेब में से रखा अपना बोर्डिंग पास दिखाए तो सब लोग इस चमत्कार पर बड़े आश्चर्यचकित हो गए
उन्हें बहुत हल्की छोटे आई हैं कूदने से थोड़े पैर में चोट है और चेहरे पर थोड़ी चोट है,,,।।