DVVNL Etawah

DVVNL Etawah Official page for CONSUMER COMPLAINT of Dakshinanchal Vidyut Vitran Nigam Ltd (DVVNL) Etawah & It's Customer Care Center

official page for consumer complaint and customer care of DVVNL Etawah.

दिनांक-21.05.2025 की रात्रि को आई दैवीय आपदा के कारण जनपद इटावा में कई स्थानों पर LT/11KV/33 केवी पोल एवं लाईनें क्षतिग्...
22/05/2025

दिनांक-21.05.2025 की रात्रि को आई दैवीय आपदा के कारण जनपद इटावा में कई स्थानों पर LT/11KV/33 केवी पोल एवं लाईनें क्षतिग्रस्त होने के कारण विभिन्न क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित है अनुरक्षण कार्य प्रगति पर है कृपया धैर्य बनाये रखें। ⚡🌩️

27/12/2024

#एकमुश्त_समाधान_योजना (OTS) 2024-25 के प्रथम चरण में मात्र 6 दिन शेष हैं | सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि योजना में शीघ्र पंजीकरण कराकर बिजली बिल के विलंबित भुगतान अधिभार (ब्याज) में ज्यादा छूट पायें |
Chief Minister Office Uttar Pradesh
Energy Ministry UP
A K Sharma

  विद्युत उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना का लाभ देने के लिए उपकेन्द्र बकेबर पर लगाये गए ओटीएस कैम्प का औचक निरीक्षण अधीक्षण अ...
26/12/2024


विद्युत उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना का लाभ देने के लिए उपकेन्द्र बकेबर पर लगाये गए ओटीएस कैम्प का औचक निरीक्षण अधीक्षण अभियंता इटावा द्वारा किया गया एवं उपभोक्ताओं को योजना के बारे में बताते हुए बिल जमा कराने हेतु अनुरोध भी किया गया, मौके पर विद्युत सखी एवं अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे

12/09/2024

विशेष अपील
सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से विशेष अपील की जाती है कि जनपद इटावा में लगातार तेज बारिश हो रही है ऐसे में आप सभी लोगों से अनुरोध है कि बिजली के खम्भों को न छुए तथा विद्युत लाइन के नीचे खड़ा होने से बचने की कोशिश करें। यदि किसी परिस्थिति में आपके क्षेत्र में लाइट नहीं आती है तो धैर्य का परिचय दें हमारे कर्मचारी विद्युत आपूर्ति को बहाल करने के लिए लगातार पर प्रयासरत रहेंगे।

मुख्य अभियंता कानपुर जोन-2 एवं अधीक्षण अभियंता इटावा के निर्देशन में EDD1 इटावा के अंतर्गत गठित टीम द्वारा आज दिनांक-03....
03/09/2024

मुख्य अभियंता कानपुर जोन-2 एवं अधीक्षण अभियंता इटावा के निर्देशन में EDD1 इटावा के अंतर्गत गठित टीम द्वारा आज दिनांक-03.09.2024 को शहर में विशेष चेकिंग अभियान चलाकर कुल-26 उपभोक्ताओं को मीटर टेम्पर कर विद्युत चोरी करते पकड़ा गया जिसका कुल भार 49 कि0वा0 पाया गया उपरोक्त सभी की मौके पर वीडियोग्राफी कराकर उन पर धारा 135 एवं 138-D के अंतर्गत कार्यवाही की गई

EDD1 इटावा के उपखंड प्रथम के अंतर्गत गठित टीम के द्वारा कम खपत वाले उपभोक्ताओं की चेकिंग करने का कार्य किया जा रहा है एव...
03/09/2024

EDD1 इटावा के उपखंड प्रथम के अंतर्गत गठित टीम के द्वारा कम खपत वाले उपभोक्ताओं की चेकिंग करने का कार्य किया जा रहा है एवं सम्बंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही भी की जा रही है

28/08/2024

EDD1 इटावा के अंतर्गत बकायेदार विद्युत बिल उपभोक्ताओं को लाउडस्पीकर के माध्यम से बकाया बिल जमा कराने के लिए अनुरोध किया जा रहा है

EDD2 इटावा के उपकेन्द्र ऊदी  पर 05 एमवीए पॉवर परिवर्तक के स्थान पर 10एमवीए पॉवर परिवर्तक रखकर टेस्टिंग के उपरांत आपूर्ति...
24/08/2024

EDD2 इटावा के उपकेन्द्र ऊदी पर 05 एमवीए पॉवर परिवर्तक के स्थान पर 10एमवीए पॉवर परिवर्तक रखकर टेस्टिंग के उपरांत आपूर्ति बिना किसी अतिरिक्त लोड पर सफलता पूर्वक सुचारू की गई

शहर में चलाये जा रहे राजस्व बसूली अभियान का स्थल निरीक्षण करते हुए अधीक्षण अभियंता एवं अधिशासी अभियंता इटावा
24/08/2024

शहर में चलाये जा रहे राजस्व बसूली अभियान का स्थल निरीक्षण करते हुए अधीक्षण अभियंता एवं अधिशासी अभियंता इटावा

EDD1 इटावा के उपकेन्द्र सुन्दरपुर के फीडर नंबर 8 पर विजलेंस टीम के साथ मोर्निंग रेड की गई एवं विद्युत चोरी करते पाए गए उ...
21/08/2024

EDD1 इटावा के उपकेन्द्र सुन्दरपुर के फीडर नंबर 8 पर विजलेंस टीम के साथ मोर्निंग रेड की गई एवं विद्युत चोरी करते पाए गए उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही भी की गई

EDD2 इटावा के उपकेन्द्र बसरेहर की 33KV लाइन पर बबूल का पेड़ टूट कर गिर जाने से आपूर्ति बाधित है ख़राब मौसम में सम्बंधित ला...
20/08/2024

EDD2 इटावा के उपकेन्द्र बसरेहर की 33KV लाइन पर बबूल का पेड़ टूट कर गिर जाने से आपूर्ति बाधित है ख़राब मौसम में सम्बंधित लाइन स्टाफ द्वारा अनुरक्षण कार्य किया जा रहा है एवं आपूर्ति सुचारू की जा रही है

जसवंतनगर के कोठी कैस्त वार्ड होमगंज की गली नंबर 3 में पिछले  झूलते बिजली के तारों की प्राप्त शिकायत पर तत्काल संज्ञान ले...
20/08/2024

जसवंतनगर के कोठी कैस्त वार्ड होमगंज की गली नंबर 3 में पिछले झूलते बिजली के तारों की प्राप्त शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेकर समस्या का समाधान कराया गया

Address

CIRCLE OFFICE INFRONT OF GIC INTER COLLEGE, STATION Road
Etawah
206001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DVVNL Etawah posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to DVVNL Etawah:

Share