
20/09/2025
"मृतक मनोज बघेल हत्याकांड में अहिल्या आर्मी का 10 सदस्यीय क्रांतिकारी प्रतिनिधिमंडल 21 सितंबर को पहुँचेगा"
अहिल्या आर्मी भारत एकता मिशन की ओर से सूचित किया गया है कि मृतक मनोज बघेल हत्याकांड मामले में 21 सितंबर 2025 (रविवार) को संगठन का 10 सदस्यीय क्रांतिकारी प्रतिनिधिमंडल जनपद एटा के ग्राम मोहिनपुर एवं संबंधित थाना रजावली, जिला फिरोजाबाद पहुँचेगा।
यह प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष मान सिंह बघेल जी के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगा और प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों से भेंट कर हत्यारों को कड़ी सज़ा दिलाने, पीड़ित परिवार को प्रशासनिक व आर्थिक सहयोग दिलाने तथा संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने का कार्य करेगा।
इस संघर्ष में संगठन के सभी भाई-बहन पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहेंगे और न्याय की इस लड़ाई में मजबूती देंगे।