Agra Live

Agra Live AGRA LIVE - बस एक क्लिक में जाने अपने आगरा को।

01/05/2025

*सभी पत्रकार/रिपोर्टर बंधुओं को सादर अवगत कराना है कि,*

आज *दिनांक 01.05.2025 को समय 11:00 बजे पुलिस उपायुक्त, नगर जोन आगरा द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित पुलिस उपायुक्त नगर कार्यालय में* प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी।
अतः आप सभी प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार/रिपोर्टर बंधु आमंत्रित है।


*मीडिया सेल,नगर जोन*
*पुलिस कमिश्नरेट आगरा।*

23/09/2024

आगरा ब्रेकिंग। पाकिस्तान का झंडा लगाने के विरोध में राजपुर चुंगी बाजार पूर्ण रूप से बंद। पुलिस मौके पर।

21/09/2024

कस्बा बरहन में 23 सितंबर से श्री राम कथा राष्ट्रीय आचार्य डॉ उमाशंकर पचौरी जी के मुखारविंद द्वारा प्रारंभ होने जा रहा है सभी भक्त ज्यादा से ज्यादा पहुंचकर कथा का आनंद लें और जो भक्त ना पहुंच सके वह अपने स्थान पर ही फेसबुक व यूट्यूब पर लाइव के माध्यम से श्री राम कथा का आनंद ले सकते हैं।

श्री राम कथा फेसबुक लाइव .*Barhan etmadpur Agra news update* व
फेसबुक *Agra live* पर और यूट्यूब.*Pooja live Agra* पर प्रसारण की जाएगी।

*आगरा मंडल के सुविख्यात लोकगायक अतर सिंह बघेल 'पंकज' धनगर का निधन*एत्मादपुर कस्बा निवासी आगरा मंडल के सुविख्यात लोक गायक...
01/09/2024

*आगरा मंडल के सुविख्यात लोकगायक अतर सिंह बघेल 'पंकज' धनगर का निधन*

एत्मादपुर कस्बा निवासी आगरा मंडल के सुविख्यात लोक गायक अंतर सिंह बघेल "पंकज धनगर" (72 ) का रविवार को आकस्मिक निधन हो गया। उन्होंने सुबह 8:00 बजे सांसारिक जीवन को अलविदा कह दिया। अंत्येष्टि आज दोपहर 3 बजे बरहन रोड स्थित पैतृक कृषि फार्म कदेकी पोखर के निकट होगी। शवयात्रा बरहन तिराहा स्थित 'भरत कुटी' आवास से 3:00 बजे रवाना होगी। शोकाकुल-विशाल धनगर, राज धनगर (पुत्रगण)।
ईश्वर दिवगंत पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें..🙏🙏

एशिया का दूसरे सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे राजस्थान के 7 जिलों से अलवर, भरतपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, ...
01/09/2024

एशिया का दूसरे सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे राजस्थान के 7 जिलों से अलवर, भरतपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी और कोटा से गुजर रहा है। 1380 किमी लंबे एक्सप्रेसवे में 373 किमी हिस्सा राजस्थान में आता है।

और कुल 5 राज्यो से गुजर रहा है, केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली (12 किमी) और हरियाणा (129 किमी), राजस्थान (373 किमी), मध्य प्रदेश (244 किमी), गुजरात (426 किमी) और महाराष्ट्र (171 किमी) राज्यों से होकर गुजरता है।

मुख्य शहर जयपुर, कोटा, वडोदरा, सूरत, इंदौर और भोपाल सहित 40 से अधिक इंटरचेंजिंग पॉइंट्स के साथ प्रमुख शहरों को जोड़ता है।

अगर आप इस एक्सप्रेसवे से कार या जीप-वैन से सफर करते हैं तो टोल का रेट प्रति किलोमीटर 3 रुपए का पड़ेगा। यानी अगर 10 किलोमीटर यात्रा करते हैं तो कार या जीप-वैन से आपको 30 रुपए लगभग टोल देना होगा।

31/08/2024

आगरा ब्रेकिंग।

बरसात के दिनों में पुलिस चौकी की गिरी छत,

चौकी की छत गिरने से बच्ची सहित तीन लोग घायल,

चौकी इंचार्ज और एक सिपाही हुआ गंभीर घायल,

आगरा के थाना अछनेरा के गुथला चौकी का है मामला,

यातायात नियमों का पालन करें सदैव सुरक्षित रहें।यातायात हेल्पलाइन नंबर✓ 9548524141
31/08/2024

यातायात नियमों का पालन करें सदैव सुरक्षित रहें।
यातायात हेल्पलाइन नंबर✓ 9548524141

महिला इंजीनियर से छेड़छाड़ के मामले में पॉली मेडिक्योर लिमिटेड कंपनी के जीएम को चार साल की सजा। आगरा। सर्जिकल आयटम निर्म...
31/08/2024

महिला इंजीनियर से छेड़छाड़ के मामले में पॉली मेडिक्योर लिमिटेड कंपनी के जीएम को चार साल की सजा।

आगरा। सर्जिकल आयटम निर्माता कंपनी पॉली मेडिक्योर लिमिटेड के जीएम के द्वारा महिला इंजीनियर से छेड़छाड़ के मामले में शुक्रवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के द्वारा आरोपी को चार साल के कारावास की सजा सुनाई गई है। आरोपी को कोर्ट से ही जेल भेज दिया गया।

एत्माद्दौला क्षेत्र की एक युवती एक कंपनी में जूनियर इंजीनियर के पद पर 15 जून 2018 से कार्यरत थी। उसने अपने विभाग के जनरल मैनेजर संग्राम किशोर मलिक पर आरोप लगाया कि वह उसके प्रति बदनीयत रखता था। कई बार उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाने के प्रयास किए। विरोध करने पर वह जान से मारने की धमकी देता था। वह यह भी कहता था कि कहीं भी शिकायत कर ले। उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी। पीड़िता के अनुसार, संग्राम किशोर मलिक अक्टूबर 2020 से उसे परेशान कर रहा था। तीन नवंबर 2021 को वह गेट पास साइन कराने उसके आफिस में गई तो जीएम ने उससे छेड़छाड़ कर जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। 31 जनवरी 2022 को उसने फिर वही हरकत की। इसके बाद पीड़िता ने एत्माद्दौला थाने में आरोपित के खिलाफ तहरीर दे दी। तत्कालीन सीओ छत्ता ने पीड़िता से पूछताछ और जांच के बाद एत्माद्दौला थाने में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। वह दो से तीन दिन जेल में रहा था। इसके बाद जमानत पर बाहर आ गया था। कंपनी ने भी जांच के बाद उसे कंपनी से बर्खास्त कर दिया था। पीड़िता ने पॉलीमेडिकेयर कंपनी ज्वाइन कर ली। आरोपी वहां पर भी जीएम बन गया। उस पर मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाया। दबाव में ना आने पर कंपनी के साथ मिलकर उसे निकलवा दिया।
इधर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी थी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां केस की सुनवाई चल रही थी। पीड़िता की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता डॉक्टर रवि अरोड़ा, अधिवक्ता सौरभ प्रताप सिंह , अधिवक्ता पवन कुमार के द्वारा बहस की गई। दोनों पक्ष की दलीलें सुनने के बाद शुक्रवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने केस का फैसला सुनाया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अचल प्रताप सिंह ने आरोपी संग्राम किशोर मलिक को आईपीसी 354 में 4 वर्ष एवं 4000 रूपए जुर्माना

28/08/2024

आगरा ब्रेकिंग .
मूवी देखने गए तीन युवकों ने मॉल के शीशे पर मारे पत्थर ।

मॉल के शीशे टूटने से कई लोग हुए लहूलुहान ।

मॉल में मूवी देखने के लिए आए थे कार सवार तीनों युवक

तीनों युवकों ने मॉल के बाहर जमकर काटा हंगामा

युवकों के हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

थाना न्यू आगरा क्षेत्र के सर्विस रोड स्थित सर्व मल्टीप्लेक्स का मामला।

https://youtu.be/V4KED9lazic?si=KpR0gp3KOcWLCXcM
27/08/2024

https://youtu.be/V4KED9lazic?si=KpR0gp3KOcWLCXcM

आगरा ब्रेकिंग-साइकिल सवार छात्रा को ट्रक ने कुचला,ट्रक की टक्कर से छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत,छात्रा का शव रो....

27/08/2024

संतोष कुमार शर्मा व ललिता शर्मा बने राजा दशरथ एवं रानी कौशल्या।

Address

Ram SHri Market
Etmadpur
283202

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Agra Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Agra Live:

Share