The Fragrant Verse Studio

The Fragrant Verse Studio Shri Krishna

15/04/2025
23/03/2025

इस पुस्तक का उद्देश्य बाबासाहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर के जीवन, विचारों और उनके द्वारा भारतीय समाज में किए गए अतुलनीय योगदान को प्रस्तुत करना है। डॉ० अंबेडकर एक दूरदर्शी समाज सुधारक, शिक्षाविद्, और भारतीय संविधान के निर्माता थे, जिन्होंने अपने जीवन को सामाजिक न्याय, समानता और स्वतंत्रता की स्थापना के लिए समर्पित कर दिया। इस पुस्तक में उनके विचारों, संघर्षों और उपलब्धियों का विश्लेषण किया गया है, ताकि पाठक उनके जीवन और उनके द्वारा शुरू की गई क्रांति को गहराई से समझ सकें। बाबासाहेब का दृष्टिकोण न केवल भारतीय समाज, बल्कि पूरे विश्व के लिए प्रेरणास्रोत है, खासकर उन समाजों के लिए, जहाँ असमानता और अन्याय का सामना करना पड़ता है। उनकी शिक्षा, कानून, और सामाजिक सुधारों के माध्यम से उन्होंने समाज में जो बदलाव लाए, वे आज भी प्रासंगिक हैं और प्रेरणा प्रदान करते हैं। इस पुस्तक में उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं, उनके आदर्शों और उनके विचारों को सरल और संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है, ताकि हर वर्ग का व्यक्ति उनसे प्रेरणा ले सके और एक समतामूलक समाज के निर्माण में योगदान दे सके। यह पुस्तक न केवल बाबासाहेब के अनुयायियों के लिए, बल्कि उन सभी के लिए एक मार्गदर्शिका है, जो भारतीय समाज को गहराई से समझना चाहते हैं।
Author
Gulshan Rishi Yadav

https://www.amazon.in/dp/B0F1LZ8ZKW

' #स्वलिखित #गुलशन_ऋषि_यादव #गुलशन_ऋषि

05/09/2024

कवि सम्मेलन आयोजित

पुरूषों के रोने पर जो चूम सके माथा उनका,एक ऐसी स्त्री तो होनी ही चाहिए जहाँ में....❤️✨
25/08/2024

पुरूषों के रोने पर जो चूम सके माथा उनका,
एक ऐसी स्त्री तो होनी ही चाहिए जहाँ में....❤️✨

लड़की अपने बॉयफ्रेंड से पूछती है• अच्छा किसी दूसरे लड़के से मेरी शादी हो जाए तो तुम क्या करोगे लड़का - तुम्हें भूल जाऊंग...
19/07/2024

लड़की अपने बॉयफ्रेंड से पूछती है

• अच्छा किसी दूसरे लड़के से मेरी शादी हो जाए तो तुम क्या करोगे लड़का - तुम्हें भूल जाऊंगा (लड़के ने बहुत छोटा सा जवाब दिया) ये सुनकर लड़की गुस्से में दूसरी तरफ घूम कर बैठ गई फिर लड़के ने कहा - सबसे बड़ी बात कि तुम मुझे भूल जाओगी जितना जल्दी मैं तुम्हें भुला सकूंगा उससे ज्यादा जल्दी तुम मुझे भुला दोगी ! कैसे? लड़की ने पूछा

लड़के ने बोलना शुरू किया "सोचो शादी का पहला दिन है तुम एक तरह के घर में हो शरीर पर जेवर चेहरे पर मेक अप चारों तरफ कैमरे का फ्लैश और लोगों की भीड़ जहां तुम मुझे चाह कर भी याद नहीं कर सकती !

"और मैं तुम्हारी शादी की खबर सुनकर दोस्तों के साथ कुछ

उटपटांग पी कर किसी कोने में पड़ा रहूंगा और फिर जब मुझे होश

आएगा तब मैं तुम्हें धोखेबाज बेवफा बोलकर गाली दूंगा ! "

"फिर जब तुम्हारी याद आएगी तो दोस्त के कंधे पे सरकार रख के रो लूंगा ! " शादी के बाद तुम्हारा बिजी टाइम शुरू फिर तुम अपने पति और

हजार तरह के रस्मों को निभाने में बिजी रहोगी. फिर कभी कभी तुम्हें मेरी याद आएगी जब तुम अपने पति का हाथ पकड़ोगी उसके साथ बाइक पर बैठोगी!

"और मैं आवारा की तरह इधर उधर घूमता रहूंगा जैसे जिंदगी का कोई मकसद ही नहीं और अपने दोस्तों को समझाऊंगा कि "कभी प्यार मत करना कुछ नहीं मिलता जिंदगी खतम हो जाती है प्यार के चक्कर में

कुछ वक्त बाद तुम पति के साथ हनीमून पर जाओगी नया घर होगा शॉपिंग होगी नयी जिम्मेदारियां

अब तुम बहुत खुश हो अचानक तुम्हें मेरी याद आएगी और तुम

सोचोगी. "पता नहीं किस हाल में होगा और मेरी खुशी की दुआ मांगते हुए वापस अपने परिवार में बिजी हो जाओगी !

मैं अब तक मम्मी पापा भाई या फिर दोस्तों से डांट सुन सुन कर लगभग सुधर गया हूं सोच लिया अब कोई काम करना है एक अच्छी सी लड़की से शादी करके तुम्हें भी दिखा देना है और सबको यही बोलूंगा कि भुला दिया है मैंने तुम्हें लेकिन तब भी मैं तुम्हारे मैसेजेस को आधी रात को निकाल कर पढूंगा और सोचूंगा शायद मेरे प्यार में ही कमी थी जो तुम्हें न पा सका फिर अपनी तकलीफ
को कम करने की कोशिश करूंगा 2 साल बाद अब तुम कोई प्रेमिका या नई दुल्हन नहीं रही अब तुम #मां बन चुकी हो पुराने आशिक की याद और पति के प्यार को छोड़कर तुम अपने बच्चे के लिए सोचोगी अब तुम अपने बच्चे के साथ बिजी रहोगी मतलब अब तक मैं तुम्हारी जिंदगी से परमानेन्टली डिलीट हो चुका हूं

इधर मुझे भी एक अच्छा काम मिल गया है शादी की बात चल रही है और लड़की भी पसंद हो गई है अब मेरा बिजी टाइम शुरू हो गया अब मैं तुम्हें सचमुच भूल गया हूं अगर किसी जोड़ी को देखता हूं तो तुम्हारी याद आती है लेकिन अब तकलीफ नहीं होती...

यहां तक सुनने के बाद लड़के ने देखा लड़की की आंख में आंसू छलक रहे हैं लड़की भरी आंखों से लड़के की तरफ देखती है दोनों बिल्कुल चुप हैं पर आंखे बरस रही हैं थोड़ी देर बाद लड़की -"तो क्या सब कुछ यहीं खतम हो जाएगा? लड़का -"नहीं.! किसी बात जब तुम रूठ जाओगी अपने पति से किसी बात पर लेकिन तुम्हारे पति आराम से सो रहे होंगे पर उस रात तुम्हारी आंखों में नींद नहीं होगी और इधर मैं भी अपनी पत्नी से किसी बात पर खफा होकर तुम्हारी तरह जागूंगा. पूरी दुनिया सो रही होगी सिर्फ हम दोनों के अलावा फिर हम अपने अतीत को याद करके खूब रोएंगे. एक दूसरे को बहुत महसूस करेंगे लेकिन इस बात का भगवान के अलावा और किसी को पता नहीं चलेगा ।.... .✒️✒️✒️

"हाँ मै मुलायम सिंह यादव का बेटा अखिलेश हू"बात 1994 की है जब मैसूर में इंजीनियरिंग के दौरान जनाब अखिलेश जी के एक सहपाठी ...
19/07/2024

"हाँ मै मुलायम सिंह यादव का बेटा अखिलेश हू"

बात 1994 की है जब मैसूर में इंजीनियरिंग के दौरान जनाब अखिलेश जी के एक सहपाठी नीरज थे, तस्वीर में जो दो लोग रेलवे प्लेटफार्म पर बक्शा पकड़े है....एक नीरज है, दूसरे अखिलेश जी है,अखिलेश जी उन्हें विदा करने के लिए मैसूर स्टेशन के प्लेटफार्म पर आए हैं। नौजवान अखिलेश , नीरज का बक्सा उठाकर बोगी में चढ़ा रहे हैं।
नीरज जी ने एक बार यह बात साझा की थी. वह कहतें हैं कि वो चार साल तक रोज़ उस लड़के से मिलते रहे । एक ही कमरे में घंटों बैठ बातें करते । इम्तहान भी दिया तो आगे पीछे बैठकर।
उन्हें कभी कभी शक होता था कि इसका चेहरा किसी बड़े नेता के परिवार से मिलता है। वे सोचते मगर सोच कर रह जाते । पूछते भी तो सुनकर चुप हो जाते । जवाब यही मिलता कि दूर दूर तक मुलायम सिंह यादव जी से नाता नहीं है। फिर से दोनों पढ़ाई की बातें करने लगते। एक दूसरे के कमरे में आने जाने लगते।
एक दिन एडमिट कार्ड पर दिखा कि पिता के नाम के आगे एम एस यादव ही लिखा है। फिर पूछ बैठे कि लगते तो उन्हीं के बेटे हो। तुम्हारे चाचा वगैरह तो नहीं लगते। मगर वो लड़का कह देता कि मेरे पिता जी किसी कंपनी में मैनेजर हैं। राजनीति से दूर दूर तक नाता नहीं।
वो लड़का अपने वजूद को लेकर इतना सामान्य था कि नाक और चेहरा मिलने के बाद भी शक नहीं होने दिया कि किसी ख़ास का बेटा है।
जब पढ़ाई पूरी कर अपने अपने घर जाने का वक्त आया तो नीरज़ ज़ी उस लड़के के पास अलविदा कहने गये । बाहर ब्लैक कैट कमांडो देखकर सहम गए । सोचने लगे कि कोई बात तो नहीं हो गई। पुलिस वुलिस आई है। घर के अंदर गये तो देखा कि मुलायम सिंह यादव जी बैठे हैं। बगल में चाचा शिवपाल भी बैठे थे। ये सब अखिलेश यादव जी को मैसूर से इटावा ले जाने आए थे। नीरज जी जो कि भोले-भाले हैं वो पूछने लगे.. " अरे तुम तो बोले थे कि बाबूजी मैनेजर हैं। ये तो मुलायम सिंह यादव हैं। नेता जी। "
अखिलेश यादव ने जी ने कहा कि " नहीं बताता था ,वरना तुम भी बड़े बाप का बेटा समझकर मुझसे बर्ताव करते। हम लोग सामान्य तौर पर कहाँ मिल पाते। हम किसके बेटे हैं उससे क्या फर्क पड़ता है, समाज को अगर जनाना है तो आइडेंटिटी बिना बताये ही पता लगाया जा सकता है की समाज की समस्या और समाधान का तारिका कैसे पता चलेगा,इसी लिए आम लोगों की तरह रखकर समाज की समस्याओं को जाना और ये नेता जी ने कहा था इस लिए किसी को बताया नहीं की कौन हू मै,
अब आप जान गए हों , हाँ मै मुलायम सिंह यादव का बेटा अखिलेश हू !!

आपकी संवेदनशीलता व शालीतनता के सभी कायल है, आप जैसा नेता दूजा कोई नहीं भैया

Akhilesh Yadav जिन्दाबाद

18/03/2024
01/02/2024

बिना मतलब के बात करें मुझसे
ऐसे शख्स की तलाश है मुझे...!!

मैनपुरी जनपद की करहल विधानसभा क्षेत्र के नगला बरी के मूल निवासी Satendra Singh Yadav उर्फ हीरो भैया हिंदी फ़िल्म- इंतक़ाम,...
10/12/2023

मैनपुरी जनपद की करहल विधानसभा क्षेत्र के नगला बरी के मूल निवासी Satendra Singh Yadav उर्फ हीरो भैया हिंदी फ़िल्म- इंतक़ाम, जिला कन्नौज, एक तेरा साथ, ऑफ़िसर अर्जुन सिंह आईपीएस में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं। अभिनेता सतेंद्र सिंह यादव ने धारावाहिक चाचा चौधरी से अपने अभिनय कॅरियर की शुरुआत की थी।

एक तरफ जहां लोग शहर जाते हैं तो शहर के ही हो जाते हैं, विदेश जाते हैं तो वहीं बस जाते हैं वहीं हमारे क्षेत्र निवासी सतेंद्र सिंह यादव लगभग 22 वर्ष तक बॉलीवुड में संघर्ष करते हुए अपनी पहचान स्थापित की। आजकल वह अपनी आगामी कॉमेडी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। जब किसी व्यक्ति को जीवन में सफलता मिलती है तब वह अक्सर ही अपनी जड़ जमीन को भूल जाते हैं।

सतेंद्र सिंह यादव सफल होकर भी अपने क्षेत्र को नहीं भूले और उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए करहल क्षेत्र को चुना। इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग जिला मैनपुरी तथा फिरोजाबाद में हुई है। फिरोजाबाद के नसीरपुर थाने में भी इस फिल्म की शूटिंग हो चुकी है। अभी करहल में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के नजदीक फिल्म का सेट लगा है। इस फिल्म में आशुतोष राणा, अभिमन्यु सिंह और सतेंद्र सिंह यादव मुख्य भूमिकाओं में हैं।

अभिनेता/निर्देशक/निर्माता सतेंद्र सिंह यादव जी को उनकी फिल्म बूम क्रैश गैंग के लिए बहुत बहुत बधाई तथा हार्दिक शुभकामनाएं। हम कामना करते हैं कि आपकी फिल्म बूम क्रैश गैंग सुपरहिट हो। आपके इस प्रयास की जितनी सराहना की जाए कम ही होगी। आपका यह प्रयास निश्चित तौर पर हमारे क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा बल्कि मैनपुरी को वैश्विक पटल पर भी स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा। ✍️ Vishnu Yadav

https://www.facebook.com/satendrasingh.yadav.98?mibextid=2JQ9oc

Address

Agra
Etmadpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Fragrant Verse Studio posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Fragrant Verse Studio:

Share