National Time's

National Time's भारत में सभी खबरों को चाहते हैं तो फॉलो करें

🚨 बड़ी खबर – यूपी पुलिस का कमाल! 😲 मुज़फ्फरनगर से आई हैरान कर देने वाली खबर — मंडी थाने के दरोगा जी ने स्कूटी का ऐसा चाल...
09/11/2025

🚨 बड़ी खबर – यूपी पुलिस का कमाल! 😲

मुज़फ्फरनगर से आई हैरान कर देने वाली खबर — मंडी थाने के दरोगा जी ने स्कूटी का ऐसा चालान काट दिया कि सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे! 🛵💸

👉 20 लाख 74 हज़ार रुपए का चालान!*
जी हां, आपने सही पढ़ा — 20 लाख से ज़्यादा का चालान!
लोग सोशल मीडिया पर कह रहे हैं — “इतनी तो नई कार आ जाती!” 😂

📍 मामला मुज़फ्फरनगर मंडी थाने का बताया जा रहा है, जहां दरोगा जी ने किसी स्कूटी चालक का चालान काट दिया और राशि देखकर सब दंग रह गए।

सोशल मीडिया पर अब ये चालान तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग मज़ाकिया अंदाज़ में कह रहे हैं —

> “अब स्कूटी नहीं, स्कूटी कंपनी ही बेचनी पड़ेगी!” 😅

🚓

04/11/2025

कार्तिक पूर्णिमा मेंला के दृष्टिगत जनपद अयोध्या धाम में यातायात डायवर्जन दिनांक 04.11.2025 को समय 12.00 बजे से कार्तिक पूर्णिमा मेंला /भीड़ समाप्ति तक लागू रहेगा।
1. लकड़मंडी चौराहा बैरियर- लता मंगेशकर चौक, एवं घाट पर स्नानार्थियों/ श्रद्धालुओ की भीड़ होने के कारण गोण्डा की ओर से पुराना सरयूपुल होकर आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। सभी प्रकार के वाहन लोलपुर(गोण्डा) बाईपास होकर अपने गन्तव्य को जायेगे।
2. दुर्गागंज माझा बैरियर- पुराना सरयू पुल के आगे परिक्रमा मार्ग होने के कारण दुर्गागंज माझा बैरियर से पुराना सरयू पुल की ओर सभी प्रकार वाहनो का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। सभी प्रकार के वाहन लकड़मंडी चौराहा लोलपुर (गोण्डा) बाईपास होकर अपने गन्तव्य को जायेगे।
3. साकेत पेट्रोल पंप बैरियर- नयाघाट, लता मंगेशकर चौक पर स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं की भीड़ होने के कारण सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। (साकेत पुल के बाएं पार्किंग, साकेत पुल के दाहिने खाली मैदान पार्किंग, बैकुण्ठ धाम के बगल खाली स्थान पार्किंग, बालूघाट के बगल मल्टीलेवल पार्किंग, सूर्या पैलेस के बगल पार्किंग।)
4. हनुमानगुफा चौराहा बैरियर- स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं की भीड़ होने के कारण हनुमानगुफा से नयाघाट/लता मंगेशकर चौक की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। (फटिकशिला आश्रम के बगल पार्किंग, हनुमानगुफा चौराहे के बगल पार्किंग)
5. रामघाट चौराहा बैरियर- तपशी छावनी से रामपथ की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। सभी प्रकार के वाहन काशीराम कालोनी परिक्रमा मार्ग से अपने गन्तव्य को जायेगें। (बड़ा भक्तमाल की बगिया खाली मैदान पार्किंग)
6. दीनबन्धु नेत्र चिकित्सालय बैरियर- छोटी छावनी से रामपथ पर की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। सभी प्रकार के वाहन काशीराम कालोनी परिक्रमा मार्ग से अपने गन्तव्य को जायेगें।
7. विद्याकुण्ड बैरियर- जैन मन्दिर से होकर रामपथ की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। सभी प्रकार के वाहन आसिफबाग/लंगड़वीर चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगें।
8. उदया चौराहा बैरियर- टेढ़ीबाजार की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। सभी प्रकार के वाहन उदया फ्लाईओवर होकर अपने गन्तव्य को जायेगें। (गैस गोदाम तिराहा के बगल उदया पार्किंग)
9. रानोपाली तिराहा बैरियर- टेढ़ीबाजार की तरफ आने वाले सभी प्रकार के दो पहिया वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। सभी प्रकार के वाहन रानोपाली क्रासिंग होते हुए लंगड़वीर चौराहा होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।
10. टेढ़ी बाजार चौराहा बैरियर- श्रीराम अस्पताल की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे। सभी प्रकार के वाहन लंगड़वीर फ्लाईओवर होते हुए अपने गंतव्य को जायेगें। (अरूंधति मल्टीलेवल पार्किंग-1 व 2)
11. चूड़ामणि चौराहा बैरियर- टेढ़ी बाजार चौराहा की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। सभी प्रकार के वाहन आसिफबाग व गैस गोदाम होते हुए अपने गंतव्य को जायेगें।
12. गैस गोदाम (परिक्रमा मार्ग) बैरियर- काशीराम कालोनी/चक्रतीर्थ/राजघाट चौराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। सभी प्रकार के वाहन उदया फ्लाईओवर होकर अपने गन्तव्य को जायेगे।
नोटः- (आवश्यक सेवाओ एवं एम्बुलेंस वाहन हेतु डायवर्जन लागू नहीं रहेगा।)

✨ लखनऊ के Fun Republic Mall में भक्ति का भव्य नज़ारा!🚩 15 फीट ऊँची प्रभु श्री रामलला की प्रतिमा💰 करीब 1.5 लाख दस और बीस ...
24/10/2025

✨ लखनऊ के Fun Republic Mall में भक्ति का भव्य नज़ारा!
🚩 15 फीट ऊँची प्रभु श्री रामलला की प्रतिमा
💰 करीब 1.5 लाख दस और बीस के सिक्कों से सजी हुई!
🙏 आस्था और कला का अद्भुत संगम ❤️
्री_राम

13/10/2025

जनपद अयोध्या | 13 अक्टूबर 2025

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर** के नेतृत्व में जनपद अयोध्या में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना इनायतनगर पुलिस व एंटी थेफ्ट टीम को आज एक बड़ी कामयाबी मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर गांजा तस्कर सोनू कुमार पासवान को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से #91.953 किलोग्राम अवैध #गांजा (अनुमानित कीमत #₹22 #लाख), एक #होंडा सिटी कार, फर्जी नंबर प्लेट, मोबाइल फोन, कैश ₹9,050, और एक एसबीआई एटीएम कार्ड बरामद हुआ।
#गिरफ्तारी का स्थान और समय:
स्थान:ग्राम नगरहन का प्रवा स्थित पुलिया के पास
समय: 02:12 मिनट पर
#गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
नाम:सोनू कुमार पासवान
पिता का नाम: बाबूलाल
उम्र:30 वर्ष
निवासी: ग्राम पूरे बंजरिया, शाहबाबाद ग्रन्ट, थाना इनायतनगर, जनपद #अयोध्या
#बरामद सामग्री:
08 बोरियों में 88 पैकेट – कुल 91.953 किग्रा गांजा
होंडा सिटी कार (नं. UP44BR2961
2 फर्जी नंबर प्लेट (DL8C7204)
₹9,050 नकद
2 एंड्रॉइड मोबाइल फोन
1 एसबीआई एटीएम कार्ड
#कानूनी कार्रवाई:
अभियुक्त के विरुद्ध थाना इनायतनगर में मु.अ.सं. 514/2025, धारा 319(2)/318(4) बीएनएस व 8(C)/20/60 NDPS Act के तहत मामला पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अपराधिक इतिहास:
अभियुक्त पूर्व में मु.अ.सं. 245/2011, धारा 306 भा.दं.वि., थाना इनायतनगर में वांछित रह चुका है।
अन्य थानों व जनपदों से भी आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
#गिरफ्तारी करने वाली #पुलिस टीम:
1. श्री यश त्रिपाठी – क्षेत्राधिकारी, मिल्कीपुर
2. रतन कुमार शर्मा – थानाध्यक्ष, इनायतनगर
3. उ.नि. आशीष कुमार सिंह आदि
जनपद पुलिस की अपील आम जनमानस से:
जनपद अयोध्या पुलिस आम जनता से अपील करती है कि मादक पदार्थों के अवैध व्यापार की सूचना तत्काल नजदीकी थाना या डायल 112 पर दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Ayodhya Police
#अयोध्या_पुलिस #गांजा_तस्करी

21/03/2025

हम सत्ता के लिए नहीं आए हैं. श्रीराम मंदिर के लिए सत्ता भी गंवानी पड़ेगी तो कोई समस्या नहीं है।


20/03/2025

भारत में सभी खबरों को चाहते हैं तो फॉलो करें

सत्य पर असत्य की जीत होलिका दहन, होली का त्यौहार, रंगों का त्यौहार, जिसमें दुश्मन भी गले लग जाते हैं। आप सभी को आपके अपन...
13/03/2025

सत्य पर असत्य की जीत होलिका दहन, होली का त्यौहार, रंगों का त्यौहार, जिसमें दुश्मन भी गले लग जाते हैं। आप सभी को आपके अपने छोटे भाई की तरफ से होली की बहुत बहुत बधाई, शुभकामनाएं।
Hariom Tiwari

Address

Bhikhapur (Badri Bihar Colony)
Faizabad
224001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when National Time's posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share