13/10/2025
जनपद अयोध्या | 13 अक्टूबर 2025
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर** के नेतृत्व में जनपद अयोध्या में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना इनायतनगर पुलिस व एंटी थेफ्ट टीम को आज एक बड़ी कामयाबी मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर गांजा तस्कर सोनू कुमार पासवान को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से #91.953 किलोग्राम अवैध #गांजा (अनुमानित कीमत #₹22 #लाख), एक #होंडा सिटी कार, फर्जी नंबर प्लेट, मोबाइल फोन, कैश ₹9,050, और एक एसबीआई एटीएम कार्ड बरामद हुआ।
#गिरफ्तारी का स्थान और समय:
स्थान:ग्राम नगरहन का प्रवा स्थित पुलिया के पास
समय: 02:12 मिनट पर
#गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
नाम:सोनू कुमार पासवान
पिता का नाम: बाबूलाल
उम्र:30 वर्ष
निवासी: ग्राम पूरे बंजरिया, शाहबाबाद ग्रन्ट, थाना इनायतनगर, जनपद #अयोध्या
#बरामद सामग्री:
08 बोरियों में 88 पैकेट – कुल 91.953 किग्रा गांजा
होंडा सिटी कार (नं. UP44BR2961
2 फर्जी नंबर प्लेट (DL8C7204)
₹9,050 नकद
2 एंड्रॉइड मोबाइल फोन
1 एसबीआई एटीएम कार्ड
#कानूनी कार्रवाई:
अभियुक्त के विरुद्ध थाना इनायतनगर में मु.अ.सं. 514/2025, धारा 319(2)/318(4) बीएनएस व 8(C)/20/60 NDPS Act के तहत मामला पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अपराधिक इतिहास:
अभियुक्त पूर्व में मु.अ.सं. 245/2011, धारा 306 भा.दं.वि., थाना इनायतनगर में वांछित रह चुका है।
अन्य थानों व जनपदों से भी आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
#गिरफ्तारी करने वाली #पुलिस टीम:
1. श्री यश त्रिपाठी – क्षेत्राधिकारी, मिल्कीपुर
2. रतन कुमार शर्मा – थानाध्यक्ष, इनायतनगर
3. उ.नि. आशीष कुमार सिंह आदि
जनपद पुलिस की अपील आम जनमानस से:
जनपद अयोध्या पुलिस आम जनता से अपील करती है कि मादक पदार्थों के अवैध व्यापार की सूचना तत्काल नजदीकी थाना या डायल 112 पर दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
Ayodhya Police
#अयोध्या_पुलिस #गांजा_तस्करी