26/06/2025
अपना दल (एस) की संगठनात्मक घोषणा
माननीय केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के अनुमोदन के उपरांत, संगठनात्मक समीक्षा के क्रम में निम्न जिलों के जिलाध्यक्षों की घोषणा की जाती है:
1️⃣ बलरामपुर – श्री विजय कुमार
2️⃣ अम्बेडकर नगर – श्री भूपेन्द्र चौधरी Chaudhary Bhupendra Singh Patel
🎉 अपना दल (एस) परिवार की ओर से दोनों नव-नियुक्त जिलाध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
💪 आपके नेतृत्व में संगठन और सशक्त, संगठित एवं सक्रिय बने — यही हमारी कामना है।
#बलरामपुर #अम्बेडकरनगर िलाध्यक्ष #अपना_दल_एस #संगठन_की_शक्ति