NewsIndia22

NewsIndia22 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from NewsIndia22, Media/News Company, Faridabad Extension.

NewsIndia22/ न्यूज इंडिया 22, फरीदाबाद और NCR का सोशल मीडिया न्यूज चैनल है जो आपको सामाजिक,राजनीति,खेल और मनोरंजन की खबर दिखाता है।
समाचार और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
NewsIndia22/न्यूज इंडिया 22
ग्रेटर फरीदाबाद सैक्टर 84,
रविन्द्र कुमार:8510012772

फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं को मिली बड़ी कामयाबी, 28 अक्टूबर को नाकाबंदी के दौरान पांच आरोपी काबू, तीन देसी कट्टा व ए...
29/10/2025

फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं को मिली बड़ी कामयाबी,

28 अक्टूबर को नाकाबंदी के दौरान पांच आरोपी काबू, तीन देसी कट्टा व एक मोटरसाइकिल बरामद

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त अपराध के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं की टीम द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है, जिसके निरंतर में 28 अक्टूबर को सेंट्रल जोन में नाकाबंदी कर 3 देसी कट्टा व एक चोरी की मोटरसाइकिल पकड़ी हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखाओं की टीम द्वारा समय-समय पर स्थानीय के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी कर अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 28 अक्टूबर को अपराध शाखाओं की 12 टीमों ने सेंट्रल जॉन में 6 स्थानों पर नाकाबंदी कर सघन चेकिंग करके 3 देसी कट्टा व एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर पांच आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। इस दौरान 300 से अधिक वाहन को चेक किया जाकर 86 वाहनों के चालान किये गये, जिनमें 63 चालान ब्लैक फिल्म के हैं।

शहर में पिछले कुछ दिनों से अपराध शाखाओं की टीम द्वारा औचक नाकाबंदी कर अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है, ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

29/10/2025

10 साल पुरानी डीजल गाड़ी जो BS4 है उनके लिए एक साल की खुशखबरी।





28/10/2025

सुबह की सैर करते हुए नीम के पेड़ की खूबियों के बारे में बताते हुए रविन्द्र कुमार।



पुराने लडाई झगडे के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस चौकी संजय कॉलोनी टीम की कार्रवाई  फरीदाबाद:- बता दें कि ललित सैनी...
28/10/2025

पुराने लडाई झगडे के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस चौकी संजय कॉलोनी टीम की कार्रवाई

फरीदाबाद:- बता दें कि ललित सैनी वासी सरूरपुर, फरीदाबाद ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 24 अक्टूबर की रात को वह अपने भाई व साथियों के साथ सब्जी की दुकान सरूरपुर में बैठा था तभी अचानक गाडी व बाईक पर 10/12 लोग लोहे की रोड व लाठी डंडे दुकान में घुसे और लाठी डंडो से उन पर हमला कर दिया। जिस शिकायत पर थाना मुजेसर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी संजय कॉलोनी की टीम ने कार्रवाई करते हुए यश डागर (23) व मुकुल (23) वासी गांव गौछी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी यश व पिडित ललित का पहले लडाई झगडा हुआ था जिसका बदला लेने के लिए य़श ने अपने साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



लडाई झगडे के मामले में अपराध शाखा सैंट्रल की टीम ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तारफरीदाबाद:- फरीदाबाद पुलिस द्वारा लड़ा...
28/10/2025

लडाई झगडे के मामले में अपराध शाखा सैंट्रल की टीम ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद:- फरीदाबाद पुलिस द्वारा लड़ाई झगड़े के मामलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में अपराध शाखा सैंट्रल की टीम ने एक लड़ाई झगड़े के मामले में दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अमन वासी बल्लभगढ ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 8 अक्टूबर को वह रघुबीर कॉलोनी स्थित अपने दूसरे घर पर किराया लेने गया था। जब वह किरायेदार के साथ बात कर रहा था तभी पीछे से कुछ लोग आये, जिन्होंने उस पर हथौडे व राड से हमला कर दिया, जिसमें उसको गंभीर चोटे आई। जिस शिकायत पर थाना शहर बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए रवि वासी भुदत कॉलोनी, बल्लभगढ़ फरीदाबाद व योगेश वासी रघुवीर कॉलोनी बल्लभगढ़ फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि रवि और योगेश ने हेमन्त के कहने पर पिडित अमन की रैकी की थी, जिसकी खबर पर हेमन्त अपने साथियों के साथ रघुबीर कॉलोनी स्थित अमन के घर गया और मारपीट की। जिनको माननीय अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Police



28/10/2025

हरियाणा बीजेपी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर बड़खल विधानसभा क्षेत्र के विधायक धनेश अदलखा के कार्य के लिए आप 10 में से कितने अंक देंगे?

27/10/2025

हरियाणा बीजेपी सरकार के एक साल के कार्यकाल में बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा के कार्य को आप 10 में से कितने अंक देंगे?

शहीदी दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत “समाज में पुलिस की भूमिका” के व्याख्यान पर कार्यक्रम आयोजित, थाना व चौकी प्रभारी रहे उपस्थ...
27/10/2025

शहीदी दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत “समाज में पुलिस की भूमिका” के व्याख्यान पर कार्यक्रम आयोजित, थाना व चौकी प्रभारी रहे उपस्थित

फरीदाबाद: पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में शहीदी दिवस पखवाड़ा चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय, एन.आई.टी-3 फरीदाबाद में “समाज में पुलिस की भूमिका” विषय पर एक प्रेरणादायक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फरीदाबाद पुलिस के थाना प्रबंधक एवं चौकी प्रभारीगण ने कार्यक्रम में भाग लेकर छात्रों से संवाद किया।

मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. गुरजीत कौर, डीन स्टूडेंट वेलफेयर, मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी फरीदाबाद एवं श्री राजेश खटाना, वरिष्ठ अधिवक्ता ने समाज में पुलिस की भूमिका पर अपने विचार साझा किये ।

वक्ताओं ने कहा कि आज पुलिस केवल कानून और व्यवस्था की रखवाली करने वाली संस्था नहीं रही, बल्कि हर परिवार की जरूरत और समाज की अभिन्न अंग बन चुकी है। उन्होंने बताया कि जब पूरा समाज त्योहारों की खुशियाँ मना रहा होता है, तब भी पुलिस कर्मी अपने परिवार से दूर रहकर जनसुरक्षा की ड्यूटी निभाते हैं। यही समर्पण और सेवा भावना उन्हें समाज का सच्चा प्रहरी बनाती है।

सभी उपस्थित अतिथियों एवं वक्ताओं ने देश की सुरक्षा एवं सामाजिक शांति में पुलिस के योगदान को नमन किया और यह संदेश दिया कि पुलिस और समाज दोनों मिलकर ही सुरक्षित एवं सशक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं।

कार्यक्रम में कॉलेज के एनएसएस और एनसीसी इकाई के छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉ. योगेश, समन्वयक – नशा मुक्त भारत अभियान, डी.ए.वी. कॉलेज द्वारा किया गया।

बीमा एजेंट की हत्या कर शव को नाले में फैंकने के मामले में महिला व उसका मंगेतर गिरफ्तार, क्राईम ब्रांच DLF की कार्रवाई,फर...
27/10/2025

बीमा एजेंट की हत्या कर शव को नाले में फैंकने के मामले में महिला व उसका मंगेतर गिरफ्तार, क्राईम ब्रांच DLF की कार्रवाई,

फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में व्यक्ति की हत्या कर शव को नाले में फैंकने के मामले में क्राईम ब्रांच DLF की टीम ने महिला व उसके मंगेतर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 26 अक्टूबर की सुबह थाना पल्ला में सूचना प्राप्त हुई कि एत्मादपुर पुल के पास शमशान घाट के नजदीक नाले के पास एक मोटरसाइकिल पडी हुई है, जिस पर थाना की टीम मौका पर पहुंची, जहां पर नाले में एक व्यक्ति की लाश मिली, जिसके सिर में चोट लगी हुई थी व गले पर रस्सी के निशान थे। तत्पश्चात मोटरसाइकिल की जांच पडताल पर मृतक की पहचान चंदर वासी ईस्ट विनोद नगर कल्याणपुरी दिल्ली के रुप में हुई।मामले के संबंध में मृतक के भाई मदन गोपाल की शिकायत पर थाना पल्ला में हत्या से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि क्राईम ब्रांच DLF की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुये लक्ष्मी(29) वासी मीठापुर दिल्ली व केशव(26) वासी संतोष नगर बुराडी दिल्ली को गिरफ्तार किया है।

प्रांरभिक पूछताछ में सामने आया कि मृतक चंदर की आरोपित महिला से 4/5 साल से जानकारी थी। महिला की सगाई अब केशव वासी बुराडी के साथ तय हो गई थी, जिस पर चंदर महिला को केशव से शादी न करने के लिये ब्लैकमेल करने लगा था। जिस पर महिला और केशव ने चंदर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और महिला ने 25 अक्टूबर को चंदर को अपने पास मीठापुर बुलाया व उसके साथ मोटरसाईकिल पर एतमादपुर की तरफ एक सुनसान जगह ले गयी, जहां पर केशव ने अपने दो दोस्तो के साथ मिलकर चंदर का रस्सी से गला दबाकर व सिर में चोट मारकर हत्या कर दी तथा साक्ष्य नष्ट करने के लिये शव को नाले में फेंक दिया।

जिनको कल माननीय न्यायालय में पेश कर कार्रवाई की जाएगी।

27/10/2025

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कार्यकाल के एक साल पूर्ण होने पर आप लोग फरीदाबाद विधानसभा के विधायक व मंत्री विपुल गोयल को 10 में से कितने नंबर दोगे??

26/10/2025

नायब सैनी सरकार के बीते एक साल के कार्यकाल में आप तिगांव विधानसभा के विधायक व मंत्री राजेश नगर के कार्य को 10 में से कितने नंबर देंगे?

26/10/2025

26/27 अगस्त की रात KLJ सोसायटी की बेसमेंट में गोली मारने के मामले में सह आरोपी गिरफ्तार

2 दिन पुलिस रिमांड पर लेकर क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 कर रही है पूछताछ

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में 26/27 अगस्त की रात को सेक्टर 77 स्थित KLJ सोसाइटी की बेसमेंट में गोली मारने के मामले में सह आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 10 फरीदाबाद वासी सुरेश ने थाना बी.पी.टी.पी में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसके सेक्टर 10 स्थित सैलुन पर काम करने वाली कर्मचारी मेघा के पति विनोद ने अपने एक साथी के साथ मिलकर 26/27 अगस्त की रात सेक्टर 77 स्थित KLJ सोसायटी की बेसमेंट पार्किंग में उस पर गोली चलाई, जिसमें वह घायल हो गया। जिस पर थाना बी.पी.टी.पी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था ।

उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने कृष्ण(20) वासी मथूरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कृष्ण 26/27 अगस्त की रात को मुख्य आरोपी विनोद के साथ गाडी में KLJ सोसायटी में गया था और शिकायतकर्ता के उपर कट्टे से फायर किया था, वहीं विनोद ने शिकायतकर्ता पर पिस्टल से फायर किया था। दोनों आरोपी दोस्त है। कृष्ण होर्डिंग लगाने का काम करता है, विनोद को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



Address

Faridabad Extension
121002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NewsIndia22 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NewsIndia22:

Share