14/07/2022
स्टोरी -: फरीदाबाद पुलिस की खुली पोल, घर मे घुसकर बुजुर्ग महिला के साथ लूटपाट करने वाले एक आरोपी को 73 वर्षीय बुजुर्ग ने बदमाशों से लोहा लेते हुए पकड़ कर किया पुलिस के हवाले , वहीं पुलिस दोनों बदमाशों को अलग - अलग इलाके से गिरफ्तार करने की बात कहर लूट रही झूठी वाहवाही।
https://we.tl/t-ishL9YXAkv
एंकर -: फरीदाबाद में बीते 11 जुलाई की देर शाम सेक्टर 4 इलाके में बिजली कर्मचारी बनकर घुसे दो बदमाशों ने घर में अकेली बुजुर्ग महिला को बंदूक की नोक पर लेकर घर से सोने चांदी सहित ₹10000 पर हाथ साफ कर दिया था । इस मामले में पुलिस दोनों बदमाशों को अलग-अलग इलाके से गिरफ्तार करने की बात कह रही है तो वही 74 वर्षीय बुजुर्ग को पुलिस कमिश्नर सम्मानित भी कर चुके हैं सम्मानित होने वाले बुजुर्ग ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने मौके पर पहुंचकर एक बदमाश को पकड़ कर खुद पुलिस के हवाले किया था इससे साफ पता चलता है कि पुलिस अलग-अलग इलाकों से बदमाशों की झूठी गिरफ्तारी दिखाकर अपनी पीठ थपथपा रही है।
वीओ -: तस्वीरों में दिखाई दे रही यह वही बुजुर्ग महिला है जिनके साथ बीते 11 जुलाई को बदमाशों ने बिजली कर्मचारी बन कर हथियार के बल पर लूटपाट की थी । घटना के समय बुजुर्ग महिला अपनी बेटी से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी बदमाशों ने घर में घुसते ही उनका फोन छीन लिया और फोन को बेड पर फेंक दिया लेकिन वीडियो कॉल चलती रही वीडियो कॉल चालू होने के चलते बुजुर्ग महिला के चीखने और चिल्लाने की आवाज उसकी बेटी ने सुन ली । इस आवाज को सुनकर बेटी को यह समझते देर नहीं लगी कि उसकी मां किसी बड़े खतरे में है। मां की जान खतरे में देखते हुए उन्होंने अपने पड़ोस में रहने वाले 73 वर्षीय बुजुर्ग जो कि उनके पिता के दोस्त हैं उनको फोन कर अपनी मां के किसी आफत में होने की जानकारी दी और इस दौरान उन्हें किसी और अपने परिचित को फोन कर दिया । वहीं फोन सुनने के बाद 73 वर्षीय बुजुर्ग मौके पर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया लेकिन बदमाशों ने दरवाजा नहीं खोला। काफी देर होने के बाद जब उन्हें दरवाजा तोड़ने की कोशिश की तो बदमाश बाहर आ गए और उन्हें गोली मारने की धमकी देते हुए भागने लेंगे। इसी दौरान एक बदमाश तो भागने में कामयाब हो गया वहीं दूसरे बदमाश की बंदूक की गोली जमीन पर गिर गई जिसे मौके पर पहुंचे बुजुर्ग ने उठा लिया और उस बदमाश को पकड़ लिया फिर बदमाश ने उन्हें पेचकस से मारने की कोशिश की इस दौरान बदमाश दुबारा भागने की कोशिश की लेकिन बुजुर्ग ने बदमाश को फिर पकड़ लिया इसी दौरान उनकी बेटी द्वारा सूचना मिलने वाला दूसरा व्यक्ति भी मौके पर पहुंच गया जिसके चलते बदमाश को मौके पर ही काबू कर लिया गया। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले बदमाश को कर दिया गया। इस घटना के बाद 73 वर्षीय बुजुर्ग को बकायदा पुलिस कमिश्नर ने अपने कार्यालय में बुलाकर उनकी बहादुरी के लिए प्रशंसा पत्र देते हुए ₹5000 का इनाम भी दिया। लेकिन पुलिस दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी को नया मोड़ दे रही है और एक बदमाश को पलवल के मिर्जापुर से तो दूसरे बदमाश को गाजियाबाद के सिहानी से गिरफ्तार करने की बात कर अपनी पीठ थपथपा रही है। इस मामले में जब बुजुर्ग से बात की गई तो उन्होंने सारी घटना के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने बदमाश को अपने हाथों से पकड़ कर मौके से पुलिस के हवाले किया है।
बाईट-: श्री चन्द शर्मा, बदमाशों से लोहा लेने वाले बुजुर्ग।
वीओ-: वहीं दूसरी और लूट का शिकार हुई बुजुर्ग महिला ने क्या सुनाई आपबीती उसे भी गौर से सुनिए।
बाईट-: जयवती शर्मा,पीड़िता।
6 files sent via WeTransfer, the simplest way to send your files around the world