N Bhart india

N Bhart india journalist

08/11/2025
08/11/2025

श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी (बागेश्वर धाम) की “सनातन एकता पदयात्रा” को लेकर फरीदाबाद के दशहरा मैदान में तैयारी जोरों से

08/11/2025

होटल शेरिदान की सुरक्षा में चूक

होटल शेरिदान में चोरों ने मचाया कोहराम!

सीसीटीवी में कैद चालाक चोर — गहनों और कैश से भरा बैग उड़ाया मिनटों में!

खुशियों की रात बनी यादों की लूट — शादी समारोह में चोरों ने बजाई बैंड!

08/11/2025

श्रद्धा के सैलाब में थमी जिंदगियां — जाम में फंसी एंबुलेंस को ASI राजेंद्र ने दिलाई राह!

सनातन पदयात्रा से रुका सफर — एंबुलेंस फंसी जाम में, पुलिसकर्मी बने देवदूत!

एक तरफ आस्था, दूसरी तरफ आफत — गुड़गांव जाने वालों का फूटा गुस्सा, सड़क बनी संघर्ष का मैदान!

08/11/2025

सनातन पदयात्रा का असर — मांगर बॉर्डर से फरीदाबाद तक ट्रैफिक जाम ने तोड़ी जनता की सांसें!

भक्ति में फंसी जनता — ऑफिस जाने वालों का गुस्सा फूटा, पुलिस के पसीने छूटे!

07/11/2025

ब्रेकिंग न्यूज़
बागेश्वर बाबा यात्रा से पहले एहतियाती कदम उठाते हुए फरीदाबाद पुलिस ने सुशील कुमार (जिला अध्यक्ष भीम आर्मी) का फेसबुक अकाउंट निलंबित कर दिया।

07/11/2025

श्री बागेश्वर धाम सरकार की यात्रा के मध्य नजर फरीदाबाद पुलिस के पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त, 2000 के करीब पुलिस कर्मचारी किये गये हैं तैनात,

संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश दुग्गल ने सुरक्षा व्यवस्था बंदोबस्त का लिया जायजा, फरीदाबाद पुलिस ने ड्युटियों बारे की रिहर्सल

07/11/2025

श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी (बागेश्वर धाम) की “सनातन एकता पदयात्रा” यह यात्रा दिनांक 08 नवम्बर 2025 को मांगर चुंगी बॉर्डर से जिला फरीदाबाद में प्रवेश करेगी।

8 नवंबर को सुबह 8 से यात्रा समाप्त होने तक फरीदाबाद से गुड़गांव (पाली - मागंर ) आने जाने वाला मार्ग पूर्णतया बंद रहेगा

9 नवंबर को सुबह 7 बजे से दशहरा ग्राउंड एनआईटी से हार्डवेयर चौक सोहना टी पॉइंट होते हुए बल्लबगढ़ दशहरा ग्राउंड तक यात्रा मार्ग दोनों तरफ आमजन के लिए पूर्णतया बंद रहेगा

यात्रा के दौरान गुड़गांव आने जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग
अंखिर गोल चक्कर → सूरजकुंड गोल चक्कर → शूटिंग रेंज → मेहरौली सड़क मार्ग या मुंबई एक्सप्रेसवे मार्ग का चयन करे।

यात्रा का रात्रि विश्राम 08 नवम्बर को दशहरा मैदान, एन.आई.टी. तथा 09 नवम्बर को शगुन वाटिका सीकरी में निर्धारित है।

10 नवम्बर 2025 को यात्रा शगुन गार्डन सिकरी से पलवल की ओर प्रस्थान करेगी।

पुलिस आयुक्त सतेंद्र गुप्ता के निर्देश अनुसार यात्रा के नोडल अधिकारी ज्वाइंट सीपी राजेश दुग्गल के मार्गदर्शन में ट्रैफिक एवं थाना पुलिस फरीदाबाद द्वारा पदयात्रा के दृष्टिगत समुचित पुलिस बल की तैनाती एवं रूट डायवर्जन किया गया है। पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को ड्यूटी के लिए पूर्व निर्धारित रूट पर तैनात किया गया है ताकि कानून व्यवस्था एवं यातायात सुचारू रूप से संचालित रहे।

*महत्वपूर्ण ट्रैफिक एडवाइजरी :*

दिनांक 08 नवम्बर 2025 (शनिवार) को प्रातः 8:00 बजे से यात्रा पूर्ण होने तक फरीदाबाद–गुरुग्राम रोड को दोनों दिशाओं में पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा।

श्री बागेश्वर धाम सरकार की पदयात्रा में श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस अवधि में सामान्य, निजी, व्यावसायिक या सार्वजनिक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। केवल यात्रा से संबंधित वाहन एवं आपातकालीन सेवाओं को ही पुलिस नियंत्रण में आवाजाही की अनुमति होगी।

नागरिकों से अपील की जाती है कि वे यात्रा के दौरान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें, पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स व दिशा-निर्देशों का पालन करें, अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।

वैकल्पिक मार्ग:
अंखिर गोल चक्कर → सूरजकुंड गोल चक्कर → शूटिंग रेंज → मेहरौली रोड का उपयोग करें।

मुख्य यात्रा मार्ग (दिनांक 08 नवम्बर 2025):
पदयात्रा प्रातः 8 बजे मांगर चुंगी बॉर्डर से जिला फरीदाबाद में प्रवेश करेगी। इसके पश्चात गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड टी-प्वाइंट से बाएं मुड़कर पाली चौक पहुंचेगी, जहाँ श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई है। इसके बाद यात्रा सीधे चलकर पाली चौक रेड लाइट से THSTI/NCR Biotech Science Cluster के समीप बने ढाबे तक पहुंचेगी, जहाँ दोपहर भोजन की व्यवस्था रहेगी। भोजन उपरांत यात्रा हनुमान मंदिर, गुरुग्राम मोड़ नाका से बाएं मुड़कर सैनिक कॉलोनी, मस्जिद चौक, टाउन नं. 3, ईएसआई चौक होते हुए बाएं मुड़कर मेट्रो मोड़ से पहले स्थित दशहरा मैदान, एन.आई.टी. फरीदाबाद पहुंचेगी, जहाँ रात्रि विश्राम होगा।

दिनांक 09 नवम्बर 2025 को यात्रा दशहरा मैदान, एन.आई.टी. से प्रारंभ होकर मेट्रो मोड़ से दाएं मुड़ते हुए बस स्टैंड एन.आई.टी., तिकोना पार्क, हार्डवेयर चौक, व्हर्लपूल चौक, सैक्टर 22/23 चौक, लखानी चौक, सोहना टी-प्वाइंट से बाऐं मुड़कर सै०25/55 चौक से बल्लभगढ़ रेलवे फ्लाईओवर होते हुए बल्लभगढ़ बस स्टैंड पुलिस चौकी के आगे से एमसीए के दफ्तर के अंदर से दशहरा ग्राउंड मैदान बल्लभगढ़ (भोजन स्थल) पहुंचेगी ।

दोपहर के भोजन उपरांत फिर से एलसन चौक से सर्विस रोड मार्ग से झाड़सेंतली चौक, जाजरू कट, कैली बाईपास चौक, डीपीएसजी स्कूल, शगुन वाटिका सीकरी पहुंचेगी, जहाँ रात्रि ठहराव रहेगा। दिनांक 10 नवम्बर को यात्रा सीकरी शगुन गार्डन से प्रस्थान कर पलवल की ओर जाएगी।

किसी भी प्रकार की ट्रैफिक सहायता या जानकारी के लिए फरीदाबाद ट्रैफिक कंट्रोल रूम (0129-2267201, 2225999) या हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क करें।
नागरिक फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर एक्स को फॉलो करें ताकि समय-समय पर जारी ट्रैफिक अपडेट्स एवं सूचनाएं प्राप्त होती रहें।

इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। यात्रा के दौरान श्रद्धालु पैदल चलेंगे, जिसके कारण जिले के विभिन्न मार्गों पर यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।

07/11/2025

*मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद द्वारा जिला फरीदाबाद में प्रदुषण फैलाने वाली कंपनी पर की गई कार्यवाही रिपोर्ट*

आज दिनांक 07. 11-2025 को मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि प्लॉट नः 52, सैक्टर-6 फरीदाबाद में चलाई जा रही कंपनी में प्रदूषण विभाग के नियमो की अनदेखी की जा रही है। इस कंपनी में मशीनरी उपकरणों पर पाउडर पेंट व कोटिंग का कार्य किया जाता है लेकिन पेंट व कोटिंग करने के दौरान उपयोग में गये लाये जाने वाले केमीकल्स व तेजाव आदि को खुले में छोड़ा जाता है। जिससे प्रदूषण को बढ़ावा मिल रहा है।

इस सूचना के संबंध में श्री शाकिर हुसैन DSP मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद टीम द्वारा श्री सुनील यादव AEE प्रइषण नियंत्रण बोर्ड फरीदाबाद के साथ प्लाट मः 52 सैक्टर-6 फ़रीदाबाद का औचक निरीक्षण किया गया। मौका पर कंपनी में मोहन हाजिर मिला। जिससे वैध दस्तावेज पेश करने बारे कहा लेकिन वह मौका पर कोई दस्तावेज पेश नही कर सका। निरीक्षण के दौरान वाहनों में उपयोग होने वाले, साईड स्टैंड मैन स्टेंड व मोटर कवर आदि पर पाउडर कोटिंग व CED कोटिंग की जा रही थी। मौका पर करीब 15/20 लेबर कार्य कार्य कर रहे थे। मोहन उपरोक्त ने पूछताछ पर बतलाया कि इस स्थान पर दो अलग अलग कंपनी चल रही है, जिनमे इस प्रकार का कार्य किया जा रहा है। दूसरी कंपनी का नाम श्री कृष्णा कोटिंग है जिसके पार्टनर ललित कुमार है। दोनो कंपनी के संबंध में श्री सुनील यादव AEE द्वारा वैध दस्तावेज / CTE/CTO पेश करते बार कहा लेकिन मौका पर कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके। दोनो कंपनी मैं ETP नही लगाया हुआ मिला, Air व वाटर पॉल्यूशन के लिए कोई प्रबंधन करना नही आया गया। उपकरणों पर पेंट करने व कोटिंग करने के बाद निकले केमिकल आदि को खुले में छोड़ा जा रहा था। निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमिताओ के सम्बंध में श्री सुनील यादव द्वारा रिपोर्ट तैयार की गई व नियमानुसार कार्यवाही करते हुए क्लोजर कार्यवाही की जाएगी।

07/11/2025

फर्जीवाड़े पर चला फ्लाइंग का हंटर — मोहम्मदी हेल्थ सेंटर पर मचा हड़कंप!

सीएम फ्लाइंग की दबिश से खुली पोल — हेल्थ केयर सेंटर बना था लापरवाही का अड्डा!

07/11/2025

फरीदाबाद में गूंजेगा जय श्री राम का नाम — बागेश्वर धाम सरकार के स्वागत में सजा NIT मैदान!

सनातन एकता पदयात्रा का दिव्य संगम — दुल्हन की तरह सजा दशहरा मैदान!

07/11/2025

फरीदाबाद गुड़गांव रोड पर हुआ 2 गाड़ी अर्टिगा और वैगनआर गाड़ी का हुआ accident देखें Live.....

Address

Faridabad
121001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when N Bhart india posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share