News Front

News Front This news channel is against fake and sponsored news. We ensures truth and reality.

23/09/2025

रंग की भट्टी फटने से महिला झुलसी,हुई महिला की जीवन लीला समाप्त
देखे वीडियो :-

23/09/2025

यही है वह थार
जिस पर सवार लोगों ने एक कीमती जीवन को समाप्त कर दिया।

23/09/2025

"थार का वार"
थार से भड़ाना चौक निवासी मनोज मंगला को कुचलकर भागने वाले आरोपी Acp के बेटे सहित उसके तीन साथी किये गए गिरफ्तार, जारी है पूछताछ...

22/09/2025

गांव लडोली से सनसनीखेज मामला

गांव लडोली में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी को ज़हर देकर मारने की साज़िश रची गई। पिता का आरोप है कि बेटी के साथ आए दिन मारपीट की जाती थी और दहेज की मांग को लेकर उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।

परिवार ने ससुराल पक्ष पर जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, इस घटना से क्षेत्र में रोष का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

21/09/2025

हरियाणा में गुटखा, पान मसाला और तंबाकू युक्त उत्पादों पर प्रतिबंध लगा।

नीचे कुछ मुख्य बातें हैं जो जानना जरूरी हैं:
---
क्या प्रतिबंध है

निर्माण, भंडारण, वितरण और बिक्री उन उत्पादों की जिनमें तंबाकू (to***co) या निकोटिन हो, पूरी तरह से बंद है।

प्रतिबंध में गुटखा, पान मसाला (पान मसाला जिसमें तंबाकू या निकोटिन हो), अपने स्वाद या खुशबू देने वाले तंबाकू मिश्रित उत्पाद आदि शामिल हैं।

हरियाणा सरकार ने इन उत्पादों पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगाया था, जिसे समय-समय पर बढ़ाया गया है।

किन बातों का ध्यान देना है

सिर्फ तंबाकू/निकोटिन युक्त पान मसाला प्रतिबंधित है — पान मसाला अगर उसमें तंबाकू / निकोटिन न हो तो अलग स्थिति हो सकती है।

यह प्रतिबंध खाद्य सुरक्षा कायदे (Food Safety & Standards Act, 2006) के अंतर्गत लागू है।

स्कूलों के आसपास 100 यार्ड (या अन्य माप से) इन उत्पादों की बिक्री पर भी पाबंदी है।

20/09/2025

जननायक जनता पार्टी की जंबो जिला इकाई की घोषणा,
जिला कार्यकारिणी की घोषणा।
सामाजिक मुद्दों पर क्या बोले ।
देखें(सुने) वीडियो :-

#जेजीपी
#दुष्यंतचोटाला

18/09/2025

फरीदाबाद शहर में चल रहे अवैध स्पा सेंटर को बंद करने की मुहिम हुई शुरू। शहर के दमदार समाजसेवी अभिषेक गोस्वामी आए आगे। किए कई चौंकाने वाले खुलासे, देखें पूरी वीडियो

17/09/2025
15/09/2025

जनता बोली ट्रिपल इंजन सरकार फेल,
वार्ड 14,विधान सभा 89 :-
बाटा मोड़ बना तालाब :– विधायक विपुल गोयल के क्षेत्र में जनता डूब रही है!

फरीदाबाद का वार्ड नंबर 14, बाटा मोड़ आज बदहाली की खुली तस्वीर दिखा रहा है। चारों तरफ गंदा पानी जमा है, सड़कें नाले व गड्ढों में बदल गई हैं। लोग मजबूरी वश गंदे पानी में चल रहे हैं, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक परेशान हैं।

जनता का सीधा सवाल – “जब बिन बारिश में ये हाल है तो विकास कहां गया? क्या यही स्मार्ट सिटी है?”

विधायक विपुल गोयल के क्षेत्र की ये तस्वीरें सरकार और प्रशासन के खोखले दावों की पोल खोल रही हैं। गुस्से में लोग साफ कह रहे हैं – “सरकार सिर्फ़ भाषण दे रही है, ज़मीन पर काम कहीं दिखाई नहीं देता।”

बाटा मोड़ पर पानी में डूबी ये तस्वीरें सरकार की नाकामी की गवाही दे रही हैं।
देखे वीडियो :-

08/09/2025

निचोली गांव में अभी भी बह रहा है बाढ़ का पानी,
पूरा गांव हो गया जलमग्न
खेत हुए तबाह।

Address

B-321, 2ND FLOOR
Faridabad
121001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Front posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Front:

Share