Faridabad Khabar

Faridabad Khabar दोस्तों फरीदाबाद खबर आपको देता है फरीदाबाद शहर की लेटेस्ट न्यूज, जो कोई नही दिखाए वो हम दिखाएंगे।

01/06/2025

शहर फरीदाबाद में हुई स्वच्छता अभियान की शुरुआत, मेयर प्रवीण जोशी ने की शहरवासियों से सहयोग की अपील। कहा स्वच्छता की जिम्मेदारी हम सब की है।

https://youtu.be/alvcHGgxItY?si=DV5ew2NCJiyR2I9Oसर्वसम्मति से भारत विकास परिषद संस्कार शाखा के अध्यक्ष चुने गए प्रसिद्ध ...
11/05/2025

https://youtu.be/alvcHGgxItY?si=DV5ew2NCJiyR2I9O
सर्वसम्मति से भारत विकास परिषद संस्कार शाखा के अध्यक्ष चुने गए प्रसिद्ध उद्योगपति एवं प्रमुख समाजसेवी अमर बंसल। बोले लोगो की सेवा करते रहना है उनका सपना

सर्वसम्मति से भारत विकास परिषद संस्कार शाखा के अध्यक्ष चुने गए प्रसिद्ध उद्योगपति एवं प्रमुख समाजसेवी अमर बंसल। ...

09/05/2025

*सुरक्षा की दृष्टि से मानव रहित हवाई वाहन (ड्रोन) उड़ाने पर पूर्णतया प्रतिबंध : जिलाधीश*

फरीदाबाद, 09 मई।
जिलाधीश विक्रम सिंह ने वर्तमान आकस्मिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिला में गत दिवस से अगले आदेश तक मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) जैसे ड्रोन और कम उड़ान वाली वस्तुओं आदि के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने यह आदेश जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से सुरक्षा कारणों के तहत जारी किए है।

जिलाधीश ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए सैन्य प्रतिष्ठानों/सुविधाओं की परिधि से 3 किमी के भीतर कोई भी RPAS (ड्रोन) नहीं उड़ाया जाएगा, जहां सैन्य गतिविधियां/अभ्यास किए जा रहे हैं, जब तक कि स्थानीय सैन्य प्रतिष्ठान/सुविधा से मंजूरी नहीं मिल जाती। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के आधार पर एयर फोर्स स्टेशन फरीदाबाद और एयरफोर्स स्टेशन, फरीदाबाद की परिधि से 3 किलोमीटर के क्षेत्र के साथ-साथ पूरे जिला फरीदाबाद में सभी प्रकार के ड्रोन कैमरा, ग्लाइडर और मानव रहित विमान प्रणाली (सुरक्षा उद्देश्य के लिए पुलिस विभाग/सीआईडी ड्रोन को छोड़कर) के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा।

यदि कोई व्यक्ति इन आदेश के उल्लंघन का दोषी पाया जाता है, तो वह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 223 के तहत दंड का भागी होगा।

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में पाकिस्तान द्वारा की जा रही गोलीबारी में पलवल निवासी वीर सैनिक दिनेश कुमार शर्मा ने मातृभूमि...
07/05/2025

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में पाकिस्तान द्वारा की जा रही गोलीबारी में पलवल निवासी वीर सैनिक दिनेश कुमार शर्मा ने मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।

उनकी शहादत को सादर नमन करता हूँ और दुःख की इस घड़ी में शहीद के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ।

06/05/2025

थाना तिगांव क्षेत्र में नाबालिक के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपियों को 36 घंटे में किया गिरफ्तार, थाना तिगांव व अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने की संयुक्त कार्रवाई

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में थाना तिगांव क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में कार्रवाही करते हुए मुख्य आरोपी सहित उसके सहयोगी को 36 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि 4 मई को नाबालिक लड़की ने थाना तिगांव में शिकायत देकर आरोप लगाया कि 3 मई को सुबह जब वह अपने स्कूल में जा रही थी तो रास्ते में दो लड़कों ने उसको खींचकर गाड़ी में बैठा लिया तथा एक सुनसान जगह पर ले जाकर एक लड़के ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जिस पर थाना तिगांव में पोक्सो एक्ट व अपहरण की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ़ राजकुमार वालिया ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि थाना तिगांव व अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने सीसीटीवी फुटेज व गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी इन्तजार व उसके सहयोगी विकास वासियान गांव चांदपुर थाना छांयसा को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में प्रयोग एसेंट गाड़ी को बरामद किया गया है। फॉरेंसिक साइंस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है।

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाही की जाएगी।

06/05/2025
28/04/2025

फरीदाबाद पुलिस का नशा तस्करों पर बडी कार्रवाई, अलग-अलग मामलों में 35.40 किलोग्राम गांजा पत्ती और 6.12 ग्राम स्मैक बरामद, 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- बता दें कि जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए फरीदाबाद पुलिस की नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा NIT व पुलिस पुलिस चौकी सैनिक कॉलोनी की टीम ने 2 अलग-अलग मामलों में आरोपी यशपाल व साबिर को नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 27 अप्रैल को अपराध शाखा NIT की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी यशपाल वासी ताजलका जिला तिजारा राजस्थान को फतेहपुर के पास नहर से 35.400 किलो ग्राम गांजा पत्ती के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस चौकी सैनिक कॉलोनी की टीम गस्त पर थी तभी उन्हें मादक पदार्थ बेचने की सूचना प्राप्त हुई जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी की टीम ने आरोपी साबिर वासी नेहरू कॉलोनी को 6.12 ग्राम स्मैक के साथ नेहरू कॉलोनी पावर हाउस के पास से काबू किया है। वही जिनके खिलाफ सम्बन्धित थानों में NDPS Act की धाराओं में मामले दर्ज किये गये हैं।

यशपाल ने पूछताछ में बताया कि वह विशाखापट्टनम से गाड़ी में नशा लेकर आया था, जिसको पूछताछ के लिए 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। वहीं साबीर को पूछताछ के बाद जेल भेजा गया।

28/04/2025

पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ सड़क पर उतरे आरडब्ल्यूए ऐसी नगर के बैनर तले स्थानीय लोग। बोले पाकिस्तान साफ करों।

26/04/2025

फरीदाबाद मोहब्बताबाद में रहने वाले अमित भडाना बैंक की नौकरी छोड़कर.एक करोड़ की गाड़ी में बेचते हैं ..दूध

पाकिस्तान के खिलाफ की नारेबाज़ी,फूंका पाकिस्तान का पुतला पहलगाम के बैसरन में आतंकियो द्वारा किए नरसंहार के विरूद्ध में ब...
24/04/2025

पाकिस्तान के खिलाफ की नारेबाज़ी,फूंका पाकिस्तान का पुतला

पहलगाम के बैसरन में आतंकियो द्वारा किए नरसंहार के विरूद्ध में ब्लांक डी टू सेकटर 10 के वासियो ने कश्मीर में हुए आंतकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों पर गहरा दुख व्यक्त किया।और हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की इस दुख की घड़ी में पूरा राष्ट्र उनके साथ खड़ा है।आज पार्क हॉस्पिटल वाली रोड पर सारे ब्लांक वासी एकत्रित हुए और सेक्टर 12 वाली रोड़ तक पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी करते हुए आए।और पाकिस्तान का पुतला फूँका। इस मौक़े पर ब्लॉक डीटू के प्रधान जगजीत सिंह नैन ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंक के ख़िलाफ़ देश भर में आक्रोश है।अब पाकिस्तान को सबक़ सिखाने का समय आ गया है।और हम इसकी निंदा करते हैं वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि पहलगाम हमले का मुख्य मक़सद तो यही है कि कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय फ़लक पर ज़िंदा रखना है भारत के साथ ही अमरीका को भी एक संदेश देना है दरअसल जब से अमरीका ने मुंबई हमले के प्रमुख साजिशकर्ताओं में से तहववुर राणा को भारत को सौंपा है तब से लश्कर के सरगनाओं की तरफ़ से टीआरएफ पर दबाव बनाया जा रहा है कि उसे भारत में किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देना है।वशिष्ठ ने कहाँ केन्द्र सरकार चुप नहीं बैठेगी जल्दी ही कोई बड़ा फ़ैसला पाकिस्तान के खिलाफ लिया जायेगा। इस मौक़े पर ब्लांक की उपप्रधान दीपा शर्मा,सीमा वशिष्ठ,डायटीशियन भारती वशिष्ठ ,रोशन मितल,सीमा कुमारी,सुरेंद्र कुमार,व सैकड़ों लोग मौजूद थे।

23/04/2025

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमला दुर्भाग्यपूर्ण- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ- मुख्यमंत्री

जिन परिवारों को दुख हुआ सरकार उनके साथ पूर्ण रूप से साथ- मुख्यमंत्री

बुजदिल और घिनौने कृत्य को अंजाम देने वाला कोई नहीं बचेगा- मुख्यमंत्री

21/04/2025

बड़खल विधानसभा से भाजपा विधायक धनेश अदलखा करेंगे 1600 करोड़ रु की लागत से वर्क

Address

V 280 Gandhi Colony Nit Faridabad
Faridabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Faridabad Khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Faridabad Khabar:

Share