Faridabad Express

Faridabad Express Faridabad's best source for local updates and trending issues.From city events to community highlights, we've got you covered. Stay connected for the best.

25/09/2025

ब्रेकिंग न्यूज
बल्लभगढ़ सेक्टर-8 में 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी डेढ़ महीने और दो साल की बेटियों की हत्या कर खुद भी फांसी लगाई। पत्नी की डिलीवरी के दौरान मौत के बाद से वह डिप्रेशन में था। मौके पर पुलिस मौजूद, जांच जारी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आगमन – ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट !!!फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने मार्गों पर भीड़ और जाम से बचने के...
24/09/2025

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आगमन – ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट !!!

फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने मार्गों पर भीड़ और जाम से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है। लोगों से अपील की गई है कि निर्धारित रूट का पालन करें और वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।

➡️एक्सक्लूसिव खबरों के लिए हमारे Faridabad Express फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम को लाइक, शेयर और फॉलो करें।





23/09/2025

फरीदाबाद थार केस: 4 हिरासत में, गाड़ी बरामद – DCP Central ने दी जानकारी !!!

सेक्टर-12 कन्वेंशन हॉल के पास 21/22 सितंबर की रात थार गाड़ी से कुचलने की घटना में पुलिस ने 4 लोगों को राउंडअप कर गाड़ी बरामद कर ली है। मामले पर DCP Central ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ जारी है, जल्द पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।








सूरजकुंड दिवाली मेला 2 से 7 अक्टूबर तक !!!फरीदाबाद: हरियाणा पर्यटन निगम द्वारा सूरजकुंड दिवाली मेला का आयोजन आगामी 2 से ...
23/09/2025

सूरजकुंड दिवाली मेला 2 से 7 अक्टूबर तक !!!

फरीदाबाद: हरियाणा पर्यटन निगम द्वारा सूरजकुंड दिवाली मेला का आयोजन आगामी 2 से 7 अक्टूबर 2025 तक सूरजकुंड, फरीदाबाद में किया जाएगा। यह भव्य सांस्कृतिक उत्सव उद्यमियों को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने, ब्रांड को बढ़ावा देने तथा व्यापक स्तर पर बाजार से जुड़ने का उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगा।

मेले में उपलब्ध स्टॉल का विवरण
आकार – 100 वर्ग फुट
शुल्क – ₹10,000
बुकिंग के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:
https://mela.haryanatourism.gov.in/e/diwali-mela/book-stall

अधिकारियों ने बताया कि यह मेला न केवल व्यापार संवर्धन और बिक्री को बढ़ावा देगा, बल्कि प्रतिभागियों को नए नेटवर्क बनाने और नए बाजार खोजने का भी अवसर प्रदान करेगा।








23/09/2025

शहर में जगह-जगह लंबा जाम देखने को मिला।
SHO ट्रैफिक सेंट्रल से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से वृन्दावन तक VVIP मूवमेंट है।

23/09/2025

इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रामलीला का भव्य शुभारंभ - दीप प्रज्वलित कर पार्षद अजय बैंसला ने किया कार्यक्रम का आगाज़ !!!

इंद्रप्रस्थ कॉलोनी का आकाश उस समय गूंज उठा जब रामलीला मंचन का शुभारंभ बड़ी श्रद्धा और भक्ति भाव से किया गया। कार्यक्रम का आगाज़ वार्ड-29 पार्षद अजय बैंसला ने दीप प्रज्वलित कर किया। दीपक की पावन ज्योति से वातावरण में दिव्यता का संचार हुआ और पूरे पंडाल में जय-जय श्रीराम के उद्घोष गूंज उठे।

इस मौके पर पार्षद अजय बैंसला ने रामलीला समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि, “रामायण केवल एक कथा नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला है। जब भी समिति या कॉलोनी के निवासियों को मेरी आवश्यकता होगी, मैं सदैव आपके साथ खड़ा मिलूंगा।” उनके इन शब्दों ने मौजूद श्रद्धालुओं के हृदयों में आत्मीयता और विश्वास भर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत मंगलमय गणेश वंदना से हुई, जिसके उपरांत लव-कुश की भावपूर्ण प्रस्तुति और फिर सुसज्जित दशरथ दरबार ने सभी का मन मोह लिया। झिलमिलाते प्रकाश, मंच की सजावट और कलाकारों की सजीव अभिव्यक्ति ने ऐसा आभास कराया मानो त्रेता युग का दृश्य साकार हो उठा हो।

पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी इंद्रप्रस्थ रामलीला समिति के डायरेक्टर्स— हिमांशु पंत, प्रियंका ठाकुर और सुनील छाबड़ा—का योगदान सराहनीय रहा। उनके अथक प्रयासों से मंचन को न केवल आकर्षक, बल्कि मनमोहक और आध्यात्मिक अनुभव बनाने में सफलता मिली।

रामलीला देखने के लिए न सिर्फ कॉलोनीवासी, बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। सभी ने भाव-विभोर होकर मंचन का आनंद लिया और ‘जय श्रीराम’ के उद्घोषों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।









23/09/2025

बाईपास रोड पर संदिग्ध हालात में पेड़ से लटकी मिली लाश, पुलिस टीम मौके पर मौजूद !!!







एमरल्ड हाइट्स सोसाइटी के गेट पर पकड़ा गया विशाल अजगर !!!
22/09/2025

एमरल्ड हाइट्स सोसाइटी के गेट पर पकड़ा गया विशाल अजगर !!!




11 मामलों का निस्तारण कर 32 साइबर अपराधी किये गिरफ्तार‌, 5,06,199/-₹ बरामद !!!294 शिकायतों का समाधान 6,94,505/-रू रुपए ल...
21/09/2025

11 मामलों का निस्तारण कर 32 साइबर अपराधी किये गिरफ्तार‌, 5,06,199/-₹ बरामद !!!

294 शिकायतों का समाधान 6,94,505/-रू रुपए लोटाए, 12,94,085/-रू रुपए खातों में फ्रिज, एक सप्ताह में फरीदाबाद पुलिस के साइबर थानों की कार्रवाई

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त साइबर, अभिषेक जोरवल के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम द्वारा साइबर अपराधियों पर लगातार कार्यवाही किए जा रही है इसी कड़ी में साइबर थानों की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस सप्ताह 32 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर 5,06,199/-रू रुपए बरामद किये हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 से 19 सितम्बर तक फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम ने 11 मुकदमों को कामयाब करते हुए 32 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान साइबर थाना की टीमों ने 5,06,199/- रू बरामद किये हैं, इसी प्रकार 294 शिकायतों का निस्तारण कर ₹6,94,505 लोटाए हैं, साथ ही ₹ 12,94,085 खातों में फ्रिज कराये हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में पूनम देवी, साजिद अली, राहुल राज, आरिफ खान, समीर अंसारी, शैलेन्द्र शर्मा, सजिम अख्तर, मोहम्मद अजहर, पवन कुमार, बंटी सागर, दीपक प्रधान, मनोज कुमार, राजवीर सिंह, संदीप सिंह, ओमप्रकाश, मोहम्मद अकबर, राज बहादुर, अनुज, प्रकाश चौधरी, ऋतिक मीणा, भारत वर्मा, मनीष बंसल, गुरप्रीत, मलकीत सिंह, कादर खान, अमोद सैन , मनोज सिंह, शरद संत ओझा, कमलजीत सिंह, दीपांशु गुर्जर, प्रदीप मीणा, राजू कुमार चौधरी, मुन्ना सिंह,का नाम शामिल है।

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि साइबर ठगी के मामले में लोगों के द्वारा लालच दिखाना, डर व जागरूक न होना ठगी का कारण है।

उन्होंने आगे बताया कि साइबर अपराधी निवेश में मुनाफे का लालच दिखाकर साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पहले मुनाफा देकर लालच में लिया जाता है बाद में उनकी पूंजी को ठग लिया जाता है, इस प्रकार के मामले बहुत ज्यादा सामने आ रहे हैं। इसलिए सावधान रहें और सोशल मीडिया पर प्राप्त होने वाले निवेश संबंधित किसी भी लिंक को ना खोलें।

फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि जागरूक बने, लालच में ना आयें। साइबर ठगी के मामले में तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें तथा ऑनलाइन वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर भी शिकायत भेजें।







पुलिस प्रवक्ता

फरीदाबाद पुलिस का नशा तस्करों पर प्रहार,  4 ग्राम स्मैक सहित आरोपी गिरफ्तार !!!फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमा...
20/09/2025

फरीदाबाद पुलिस का नशा तस्करों पर प्रहार, 4 ग्राम स्मैक सहित आरोपी गिरफ्तार !!!

फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है, इसी क्रम में अपराध शाखा सेक्टर 56 की टीम ने एक आरोपी को 4 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा सेक्टर 56 की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाही करते हुए गगन(28) वासी NIT फरीदाबाद को सेक्टर 21-D फरीदाबाद से 4 ग्राम स्मैक सहित काबू किया है। जिसके विरुद्ध थाना NIT में एन.डी.पी.एस. की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गगन फरीदाबाद में ही किसी व्यक्ति से 6 ग्राम स्मैक 6500 रुपये में खरीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में भी NDPS का मामला दर्ज है।

आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई कि गई।





नगर निगम फरीदाबाद का बड़ा अभियान, रेलवे रोड ओल्ड फरीदाबाद से हटेंगे अवैध अतिक्रमण !!!
20/09/2025

नगर निगम फरीदाबाद का बड़ा अभियान, रेलवे रोड ओल्ड फरीदाबाद से हटेंगे अवैध अतिक्रमण !!!




Address

Faridabad
121003

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Faridabad Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share