Faridabad Express

Faridabad Express Faridabad's best source for local updates and trending issues.From city events to community highlights, we've got you covered. Stay connected for the best.

25/10/2025

सुबह-सुबह ग्रेटर फरीदाबाद की हवा में घुला काला ज़हर, प्रदूषण स्तर खतरनाक सीमा पर !!!









24/10/2025

ऐत्मादपुर कूड़ा खत्ते में फिर लगी आग, 9 दमकल गाड़ियाँ लगीं आग बुझाने में !!!








24/10/2025

फरीदाबाद की बड़ी खबर: शहर के
4 बड़े बिल्डरों सहित 8 प्रॉपर्टी डीलरों पर कार्रवाई की गई है!
डीटीपी इंफोर्समेंट ने सख्त कार्रवाई की है, पुलिस को FIR दर्ज करने के लिए पत्र भेजा गया है!

24/10/2025

NGT तक पहुंचा था मामला, फिर भी ऐत्मादपुर में दोहराई जा रही वही गलती!

धुआं, बदबू और प्रशासन की लापरवाही से परेशान हैं स्थानीय लोग, यह जगह पहले भी कई बार आग की घटनाओं से जूझ चुकी है — मामला NGT तक पहुंचा, लेकिन हालात अब भी जस के तस हैं।

लोगों का कहना है “हर कुछ महीनों में आग लगती है, और फिर वही कहानी दोहराई जाती है।”
ऐसे में अब बड़ा सवाल हैं की क्या कभी मिलेगा इस समस्या का स्थाई समाधान?

23/10/2025

चाप की दुकान पर तोडफोड व मारपीट करने के मामले में 4 और आरोपी गिरफ्तार, एक किशोर सहित तीन आरोपितों को पहले ही किया जा चुका है गिरफ्तार, कुल 7 आरोपी काबू !!!

फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस की शरारती तत्वों पर कार्रवाई लगातार जारी है। 21 अक्टूबर को ओल्ड मार्केट में चाप की दुकान पर तोडफोड व मारपीट करने के मामले में थाना ओल्ड की टीम ने मामले में संलिप्त 4 और आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हुक्म चन्द की ओल्ड फरीदाबाद मार्केट स्थित सोया चाप की दुकान पर 21 अक्टूबर की रात को कुछ शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ तथा मारपीट की थी, जिस संबंध में 22 अक्टूबर को थाना ओल्ड में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया और मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 22 अक्टूबर को तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए थाना ओल्ड की टीम ने चार और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों देवा, ध्रुव उर्फ नोनू, श्याम व रोहित ठाकुर के नाम शामिल है, सभी ठाकुरवाड़ा ओल्ड फरीदाबाद के रहने वाले हैं।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देवा व रोहित ठाकुर 21 अक्टूबर को ओल्ड मार्केट में चाप लेने के लिये गये थे, जहां पर पैसे के लेनदेन को लेकर उनकी दुकान पर कार्य करने वाले कारीगरों के साथ कहासुनी हो गई, फिर उन्होंने अपने दोस्तों को बुला लिया और दुकान पर तोड़फोड़ तथा मारपीट की।

आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर कार्रवाई की जाएगी।





23/10/2025

हवाई फायर कर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने की कार्रवाई !!!

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट डालने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने हवाई फायर कर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 21 अक्टूबर को एक व्यक्ति द्वारा हवाई फायर करने की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी, जिस पर पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए थाना शहर बल्लमगढ़ में मामला दर्ज किया ।

उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने आरोपी गिरीश गोयल निवासी भाटिया कॉलोनी बल्लभगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है

पूछताछ में सामने आया कि दिवाली के दिन आरोपी ने हवा बाजी में अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से हवाई फायर किया था और अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो बनवाकर पोस्ट डाल दी थी। लाइसेंसी हथियार बरामद कर लिया गया है।

आरोपी को कल माननीय न्यायालय में पेश करवाई की जाएगी।





22/10/2025

ओल्ड फरीदाबाद चौक के नजदीक मथुरा रोड पर भयंकर हादसा!

मंगलवार रात ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन के सामने एक क्रेटा गाड़ी और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि वाहन का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

19/10/2025
18/10/2025

त्योहारी रौनक के बीच बड़ा हादसा — सेक्टर-15 मार्केट में कम्युनिटी सेंटर के सामने दुकान में लगी आग, मची अफरा-तफरी !!!





16/10/2025

बड़खल विधानसभा: रेलवे रोड पर सीवर ओवरफ्लो, सड़क बनी नाले जैसी !!!






शत्रुजीत सिंह कपूर के अवकाश पर जाने के बाद ओ.पी. सिंह बने हरियाणा के कार्यवाहक DGP !!!चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस में शीर्ष स...
14/10/2025

शत्रुजीत सिंह कपूर के अवकाश पर जाने के बाद ओ.पी. सिंह बने हरियाणा के कार्यवाहक DGP !!!

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस में शीर्ष स्तर पर बदलाव हुआ है। शत्रुजीत सिंह कपूर के अवकाश पर जाने के बाद आईपीएस अधिकारी ओ.पी. सिंह को राज्य का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्ति किया गया है।

ओ.पी. सिंह एक अनुभवी पुलिस अधिकारी हैं, जिन्होंने अपने करियर में राज्य पुलिस के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उनके कार्यकाल से कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की उम्मीद जताई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, शत्रुजीत सिंह कपूर के छुट्टी पर रहने के दौरान प्रशासनिक निरंतरता बनाए रखने के लिए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है।



ऊंचे ब्याज पर टेलीग्राम ग्रुप में पेसे निवेश करने के नाम पर 1,95,000 रुपये की ठगी !!!खाताधारक सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, साइ...
11/10/2025

ऊंचे ब्याज पर टेलीग्राम ग्रुप में पेसे निवेश करने के नाम पर 1,95,000 रुपये की ठगी !!!

खाताधारक सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने की कार्रवाई

फरीदाबाद- पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 15A वासी एक महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास टेलीग्राम ग्रुप पर एक लिंक आया जिस पर क्लिक करते ही वह एक टेलीग्राम ग्रुप में जुड गई, जहां हाई इंटरेस्ट रेट पर निवेश कर मोटा मुनाफा दिया जाता था। जिस पर उसने अलग अलग ट्रॉजेक्सन के जरिए कुल 1,95,000 रुपये निवेश किए। जिसके बाद उसे कोई पैसा वापस नही मिला। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने साहिल(26), अभिषेक(22) व कार्तिक(20) वासी दुर्गा कालोनी हिसार को गिरफ्तार किया है।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी साहिल खाताधारक है, जिसने अपना खाता आगे अभिषेक को दिया था तथा अभिषेक ने यह खाता आगे कार्तिक को दे दिया था। साहिल जोमेटो में काम करता है वहीं अन्य दोनों बेरोजगार है। तीनों 12वीं पास है। खाते में ठगी के 1,95,000 रुपये आए थे।

आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।





Address

Faridabad
121003

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Faridabad Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share