23/09/2025
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 25 सितंबर को मथुरा पहुंचेंगी:स्पेशल ट्रेन से होगा आगमन, देर रात डीएम-एसएसपी ने किया जंक्शन निरीक्षण
मथुरा में 25 सितंबर को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। बताया गया है कि राष्ट्रपति विशेष ट्रेन से मथुरा पहुंचेंगी। इसी को ध्यान में रखते हुए देर रात जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पर की जाने वाली तैयारियों और व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। प्लेटफार्म, प्रवेश और निकास द्वार, पार्किंग स्थल सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की गई। प्रशासन ने साफ-सफाई और यात्रियों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा-चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी और कोई भी परिंदा पर नहीं मार सकेगा।” रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में सुरक्षा घेरा मजबूत करने के साथ पुलिस बल की तैनाती को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रपति के आगमन के दौरान सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक नहीं होने दी जाएगी। इसी क्रम में लगातार निरीक्षण किए जा रहे हैं और सभी संबंधित विभागों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। मथुरा जंक्शन पर यात्रियों की आवाजाही पर भी पैनी नज़र रखी जाएगी, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
महामहिम राष्ट्रपति के इस प्रस्तावित दौरे को लेकर मथुरा प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है और तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं।