Jan Jagran News

Jan Jagran News Janta Ki Aawaaz

नाम , गजेंद्र चौधरी पुत्र जितेंद्र चौधरी,, दिनांक 24/09/2023 को सुबह घर से चला गया है जो कि दिमागी रूप से कमजोर है ,, जि...
26/09/2023

नाम , गजेंद्र चौधरी पुत्र जितेंद्र चौधरी,, दिनांक 24/09/2023 को सुबह घर से चला गया है जो कि दिमागी रूप से कमजोर है ,, जिसने पीले रंग की टीशर्ट,, ग्रे रंग का लोवर पहन रखा है,,किसी भाई को मिले तो कृपया करके इन नंबर को संपर्क करके बताये,, 8368426054,,, 7428856866

11/08/2023

*मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद द्वारा जिला फरीदाबाद में चाईनीज मांझा पर की कार्यवाही *

दिनांक 10.08.2023 को मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना के आधार पर पुरानी चुंगी, ओल्ड फरीदाबाद तथा बल्लभगढ़ और सीही गांव के पास स्थानीय मार्केट में प्रतिबंधित चाइनीज मांजा पकड़ने का अभियान चलाया गया। एक टीम में श्री जगदीश निरीक्षक, मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद व ASI प्रवीन कुमार थाना ओल्ड फरीदाबाद के ओल्ड फरीदाबाद की स्थानीय मार्किट में बंटी बुक सेंटर व बिट्टू बुक डिपो का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपरोक्त दोनो दुकानों में चाईनीज मांझा नही मिला लेकिन जन दुकानों में प्लास्टिक की पतंग व मांझा रखा मिला। जिस सम्बंध में नगर निगम फरीदाबाद की टीम को मोका पर बुलाया गया। श्री विशाल भाटी सुपरवाइजर नगर निगम ओल्ड फरीदाबाद कार्यालय ने मौका निरीक्षण उपरांत प्रतिबंधित पॉलीथिन की पतंग आदि रखने पर 3-3 हजार रुपये का जुर्माना करते हुए चालान काटा है, जिसका भुगतान मौका पर ही कराया गया है।
दूसरी टीम में तैनात ASI महेन्द्र सिंह मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद द्वारा निरीक्षण पर ग्रीनबेल्ट मदीना मस्जिद के पास चारपाई पर चाइनीस मांझा रख कर बेचा रहा था। मौका पर 10 रोल छोटे प्रतिबंधित चाइनीस मांझा रखे मिले। इन प्रतिबंधित चाईनीज मांझा को सेक्टर 3 पुलिस चौकी के हवाले किया गया है। जिस सम्बध में स्थानीय पुलिस द्वारा अभियोग अंकित किया गया है।

उसके उपरांत संयुक्त टीम द्वारा शीतला माता मंदिर रोड गांव सीही सेक्टर 8 फरीदाबाद में पतंगों की होलसेल की दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। मौका पर चाइनीस मांझा के 8 पैकेट छोटे एक पैकेट बड़ा जिसमें लगभग 900 ग्राम चाइनीस धागा मिला जिसको सेक्टर 8 पुलिस चौकी के हवाले किया गया है जिस बारे भी अलग से अभियोग अंकित करके नियमानुसार कार्यवाही की गई है।





29/07/2023

रोहतक झज्जर दादरी करनाल में 5 डॉक्टरों को चार्ज शीट किए जाने पर HCMS द्वारा पूरे प्रदेश में ब्लैकबेचिस लगाकर किया गया रोष प्रदर्शन बादशाह खान सहित पूरे हरियाणा प्रदेश में डॉक्टरों द्वारा आने वाले समय में हड़ताल की दी चेतावनी 4 जिलों में 8:00 से 11:00 बजे तक पेन डाउन हड़ताल भी की गई




28/07/2023

बल्लभगढ़ अनाज मंडी के सामने मैन मथुरा रोड पर सुबह-सुबह लगा कई किलोमीटर लंबा जाम वाहनों की लगी लंबी लंबी कतारें सुबह-सुबह रेंगते हुए नजर आए नेशनल हाईवे पर सभी वाहन




27/07/2023

अखिल भारतीय पंजाबी जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व गृह मंत्री सुभाष बत्रा पंजाबी समाज के राजनीतिक हकों के लिए आए मीडिया के समक्ष

साथ मौजूद रहे हरीश चंद्र जैन राष्ट्रीय महासचिव, ज्ञानचंद आहूजा संरक्षक, अश्वनी कालरा राष्ट्रीय संयुक्त सचिव





27/07/2023

कल्याणकारी है शिवपुराण - पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली
भूमिया बाबा मन्दिर बाढ मोहल्ला सैक्टर - 16 ओल्ड फरीदाबाद मे आयोजित श्री शिवमहापुराण कथा के उपलक्ष्य मे आयोजित कलश यात्रा मे बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा व्यास जी व शिवमहापुराण पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा इस बार श्रावण मास दो है जिसे अधिक मास कहते है अधिक मास मे भक्ति भाव भजन कीर्तन कथा दान पुण्य की महिमा है यथायोग्य ब्राह्मण व जरूरतमंद को दान करना चाहिए शिवमहापुराण कथा श्रवण करने से जीवन सुखमय कल्याण होता क्योंकि शिव भोलेनाथ स्वयं कल्याणकारी है इस अवसर पर पं होराम पं मिथिलेश पाराशर पं सुरेन्द्र पाराशर पं रमेश पाराशर पं रुपचंद पाराशर पं जोगिंदर पाराशर श्री राकेश माहौर सहित भक्तजन मातृ शक्ति उपस्थित रहे

27/05/2023

अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर हर्ष गिल की गाड़ी पर हुआ हमला फरीदाबाद के बुढ़ैना गांव में खड़ी गाड़ी के शीशे तोड़कर भागे शरारती तत्व हर्ष गिल ने बताया जान को खतरा पहले भी हो चुकी है इस तरह की वारदात पुलिस की जांच जारी

मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद ने क्रिटिकल केयर में मरीजों के लिए फिजियोथेरेपी की भूमिका के बारे में जागरूकता पैदा कर...
24/05/2023

मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद ने क्रिटिकल केयर में मरीजों के लिए फिजियोथेरेपी की भूमिका के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक सतत चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) का आयोजन किया

• आईसीयू में मरीज दिन-ब-दिन कमजोर हो सकते हैं और बेहतर स्वास्थ्य लाभ और विकलांगता को रोकने के लिए उन्हें रिहैबिलिटेशन (मरीज की शारीरिक, मानसिक या कॉग्निटिव समस्याओं पर एक साथ फोकस करना) की आवश्यकता होती है

• सीएमई के माध्यम से मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद का उद्देश्य आईसीयू में मरीजों में बेहतरीन परिणामों के लिए फिजियोथेरेपी के उपयोग और कौशल को बढ़ाना है

फरीदाबाद: बुधवार, 24 मई 2023: मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद ने बेहतरीन परिणामों के लिए आईसीयू में फिजियोथेरेपी के महत्व पर जागरूकता बढ़ाने और मरीजों में विकलांगता को रोकने के लिए एक सतत चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) सत्र का आयोजन किया। सीएमई का विषय 'एक क्रिटिकल केयर यूनिट से मरीजों के परिणामों में सुधार के लिए फिजियोथेरेपी के महत्व' ज्ञान, कार्रवाई और जवाबदेही पर आधारित था। सीएमई का उद्देश्य आईसीयू मरीजों पर लंबे समय तक बेड रेस्ट और मैकेनिकल वेंटिलेशन (मरीज को सांस लेने में मदद करने वाली मशीन) के नकारात्मक प्रभाव को रोकने के लिए फिजियोथेरेपी को एक अत्यावश्यक हस्तक्षेप के रूप में पेश करना है। सीएमई का नेतृत्व डॉ हिमांशु दीवान, एसोसिएट डायरेक्टर और एचओडी, क्रिटिकल केयर मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद और डॉ कपिल चौहान, क्रिटिकल केयर रिहैबिलिटेशन, मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद ने किया।

इस कार्यक्रम में मानव रचना विश्वविद्यालय, एसजीटी विश्वविद्यालय, के. आर. मंगलम विश्वविद्यालय और एमवीएन विश्वविद्यालय जैसे संस्थानों से लगभग 80 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान कार्डियो रेस्पिरेटरी फिजियोथेरेपी का मुख्य उद्देश्य, क्रिटिकल केयर मानदंड, केस चर्चा और इंटेंसिविस्ट का दृष्टिकोण और फिजियोथेरेपी पर उनके विचार आदि विषयों पर चर्चा की गई।

क्रिटिकल केयर उन मरीजों के लिए बेहतरीन देखभाल है जो बहुत ही जोखिम भरी स्थिति में आते हैं और इसलिए उन्हें आईसीयू में निरंतर निगरानी के साथ अत्यधिक व्यापक देखभाल की आवश्यकता होती है। इन मरीजों को लंबे समय तक शारीरिक और मानसिक जटिलताओं का सामना करना पड़ता है। उन्हें आमतौर पर वेंटिलेशन पर रखा जाता है जो आमतौर पर उन्हें कमजोर कर देता है। मरीजों को अत्यधिक शारीरिक कमजोरी के साथ जीवन की खराब गुणवत्ता, मांसपेशियों की कार्य क्षमता में गिरावट, बीमारी की दर में वृद्धि, मृत्यु दर और अस्पतालों में लंबे समय तक रहने जैसी समस्याएं आती हैं।

मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स के ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. अरूप कुमार दास ने प्रतिनिधियों का स्वागत किया और कहा कि मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स ने हमेशा 'रोगी पहले' दृष्टिकोण के साथ वैश्विक मानकों के अनुरूप क्लिनिकल एक्सीलेंस का लक्ष्य रखा है। हमारे मल्टी-सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स में अत्याधुनिक सुविधाएं और प्रतिष्ठित विशेषज्ञ चिकित्सक हैं, जो देशीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों मरीजों को लाभ प्रदान करते हैं। हम अत्यधिक एडवांस्ड शैक्षणिक और रिसर्च प्रोग्राम भी प्रदान करते हैं।

डॉ. हिमांशु दीवान, एसोसिएट डायरेक्टर और एचओडी, क्रिटिकल केयर, मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद ने कहा कि चलना-फिरना न होने के कारण आईसीयू में मरीज तेजी से कमजोर हो जाते हैं। मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं, जोड़ों में अकड़न आ जाती है और स्वास्थ्य बिगड़ जाता है। इस तरह की निरंतर स्थितियों के परिणामस्वरूप आंशिक या पूर्ण विकलांगता भी हो सकती है। जॉइंट्स की गतिविधि को बहाल करने, मांसपेशियों की गतिशीलता को बनाए रखने और शारीरिक शक्ति में सुधार करने में फिजियोथेरेपिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यह मस्कुलोस्केलेटल की गिरावट को रोकता है और शरीर की फिजिकल स्ट्रेंथ (शक्ति) को ठीक बनाये रखता है। यह फेफड़ों की क्षमता और शक्ति को बनाए रखने में भी मदद करता है, फेफड़ों को ऑक्सीजन युक्त और वेंटिलेटेड बनाए रखता है और मरीज को हर तरह की गिरावट से बचाता है। मरीज को अधिकतम लाभ देने के लिए पेशेंट मैनेजमेंट के दौरान उपयुक्त बिंदु पर फिजियोथेरेपिस्ट को शामिल करने में क्रिटिकल स्पेशलिस्ट काफी मदद करते हैं।

चिकित्सा से जुडी चुनौतियों के सभी चरणों में दर्द से राहत तक, गतिहीनता से निरंतर गतिशीलता बहाल करने तक, संभावित विकलांगता से गतिशीलता को अधिक बढ़ाने और बॉडी के फंक्शन से लेकर मरीज के जीवन की गुणवत्ता में फिर से जान डालने तक में फ़िज़ियोथेरेपिस्ट की बेहद अहम् भूमिका होती है। विकलांगता का रोगियों पर आर्थिक असर, सामाजिक प्रभाव और शारीरिक बोझ को दर्शाने वाले अन्य प्रभाव के अलावा गंभीर मानसिक प्रभाव भी पड़ता है।

डॉ. कपिल चौहान क्रिटिकल केयर रिहैबिलिटेशन, मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद ने कहा कि कार्डियो-रेस्पिरेटरी फिजियोथेरेपी फिजियोथेरेपी की सुपर स्पेशियलिटी शाखाओं में से एक है और यह क्रिटिकल केयर (विभिन्न श्वसन या हृदय रोगों से पीड़ित या ठीक हो रहे आईसीयू मरीज) के प्रबंधन और उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। चेस्ट फिजियोथेरेपी का उद्देश्य रोगी की सांस लेने की क्षमता में सुधार करना, सांस की तकलीफ को नियंत्रित करना और सामान्य कंडीशनिंग में सुधार करना, श्वसन मार्ग से थूक की निकासी के साथ फेफड़ों की स्वच्छता बनाए रखना, जल्दी मोबिलाइजेशन (चलना), और आईसीयू में कम रहना और हॉस्पिटल से जल्दी छुट्टी दिलाना है।

मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स के रीजनल डायरेक्टर डॉ. अजय डोगरा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा कोविड के दौरान फेफड़ों की कार्यप्रणाली को बहाल करने के लिए फिजियोथेरेपी की महत्वपूर्ण भूमिका की गवाह है। जिन मरीजों ने फिजियोथेरेपी के लिए अच्छी प्रतिक्रिया दी, वे बच गए, और हमने क्रिटिकल केयर में रोगियों के इलाज में योगदान देने में फिजियोथेरेपिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचाना। मरीजों के व्यापक रिहैबिलिटेशन के लिए चिकित्सा के एक महत्वपूर्ण और सहायक हिस्से के रूप में महामारी के बाद से रिहैबिलिटेशन की यह शाखा तेजी से उभरी है।



18/05/2023

भीम सेवा संघ हेल्पिंग हैंड चैरिटेबल ट्रस्ट नेशिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति की ओर बढ़ाएं कदम
मां गीता एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ मिलकर 10वीं और 12वीं पास बच्चों के लिए निशुल्क उच्च शिक्षा के लिए निजी कॉलेजों में अपने ट्रस्ट के माध्यम से और अपने खर्चे पर शिक्षा की उठाई जिम्मेवारी

07/05/2023
30/04/2023

भारतीय मैथिल ब्राह्मण कल्याण महासभा के हरियाणा अध्यक्ष चंद्रभान शर्मा के नेतृत्व में आयोजित जानकी जन्मोत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे राम जन्मभूमि शीला पूजन के प्रमुख आचार्य पंडित गंगाधर पाठक, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र शर्मा उर्फ बबली मुख्य प्रवक्ता के रूप में,गंगा शंकर मिश्र प्रांत संपर्क प्रमुख राज्य स्वयं संघ हरियाणा, स्वामी श्रीमद् ब्रह्मदत्त जी महाराज व फरीदाबाद के पीएनडीटी नोडल ऑफिसर डॉ मानसिंह




Address

Ballabgarh
Faridabad
121004

Telephone

+919873399453

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jan Jagran News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jan Jagran News:

Share