DEKHO NCR

12/10/2025

चार्म्सवुड स्थित केनवुड सोसाइटी में कुत्तों को लेकर पुलिस के सामने हुआ घमासान

आईजी वाई पूरन कुमार के परिवार से मिली सांसद Kumari Selja, गहरी संवेदनाएं व्यक्त कींमुख्यमंत्री के शब्दों से काम चलने वाल...
11/10/2025

आईजी वाई पूरन कुमार के परिवार से मिली सांसद Kumari Selja, गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं

मुख्यमंत्री के शब्दों से काम चलने वाला नहीं है, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना होगा

परिवार की अनुमति के बिना ही पोस्टमार्टम के लिए शव उठाकर ले गए पुलिसकर्मी

चंडीगढ़ । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने शनिवार को चंडीगढ़ में स्वर्गीय एडीजीपी. वाई. पूरन कुमार के निवास स्थान पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी धर्मपत्नी अमनीत पी कुमार से भेंट कर गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

वाई. पूरन कुमार का निधन केवल व्यक्तिगत क्षति नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय पर गहरी चोट है। सरकार को बिना किसी दवाब में आए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना चाहिए, जब सारे सबूत मौजूद है और कागज में सब कुछ लिखा हुआ है तो फिर सरकार क्यों देरी कर रही, मुख्यमंत्री के यह कहने से कि किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा कुछ नहीं होने वाला, मुख्यमंत्री को करके दिखाना होगा क्योंकि इस ओर देश के लोगों की निगाहे लगी हुई है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि अहमदाबाद से शिक्षित, एडीजीपी पद पर आसीन, और एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के पति को यदि उन्हें भी न्याय नहीं मिला, तो सामान्य दलित और गरीब के लिए न्याय की आशा कहां रह जाती है? सबसे गंभीर बात ये है कि उनके शव को परिवार की अनुमति के बिना पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और परिजनों को अंतिम दर्शन तक नहीं करने दिए गए। यह न केवल अमानवीय कृत्य है बल्कि संवैधानिक मर्यादाओं और मानवीय अधिकारों का खुला उल्लंघन है। जब इतने ऊंचे पदों पर आसीन दलित अधिकारी भी अन्याय और अपमान के शिकार बन रहे हैं, तो यह शासन और न्याय व्यवस्था दोनों पर गहरा प्रश्नचिह्न है। हम सब इस न्याय की लड़ाई में परिवार के साथ खड़े हैं। सांसद ने कहा कि सरकार जो कर रही है वह समझ से बाहर है एक ओर सारे अधिकारी अमनीत पी कुमार से बातचीत कर रहे है और दूसरी ओर उनकी बिना अनुमति के पुलिस शव उठाकर ले गई। किसी को नहीं पता कि सरकार के मन में क्या चल रहा है वह क्या करना चाहती है किसे बचाना चाहती है। एसआईटी जांच की बात बेमानी हैै जब सारे सबूत है, अधिकारियों के नाम नोट में लिखे हुए है तो फिर कार्रवाई करने से सरकार को क्यों पीछे हट रही है।

सांसद ने कहा कि लोगों को न्याय देने वाला अधिकारी खुद न्याय नहीं पा सका और जान दे दी फिर ऐेसे में लोग कैसे सरकार से न्याय की उम्मीद कर सकते है। सबको पता है कि काफी समय से आईपीएस वाई पूरन कुमार को उत्पीड़न हो रहा था उनका मानसिक शोषण किया जा रहा तब सरकार कहां थी, वह क्यों चुप थी, सरकार चाहती तो उन्हें न्याय दिला सकती थी आज किस मुंह से सरकार न्याय दिलाने की बात कर रही है। एसपी रोहतक को हटाने के सवाल पर सांसद सैलजा ने कहा कि यह कौन सा एक्शन हुआ, ऐसा तो हमेशा से होता आया है, सरकार एक्शन लेने के बजाए उसे खुला छोड़ रही है। सरकार के पास सबूत है, आईएएस अमनीत पी कुमार एफआईआर दर्ज करा चुकी है तो कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही क्या सरकार पर किसी का प्रेशर है। सांसद ने कहा कि लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है, कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ खड़ी और खड़ी रहेगी। कांग्रेस दलित वर्ग और कमजोर वर्ग की आवाज सदा उठाती रही है।

अगर पीडित परिवार को न्याय न मिला के सवाल पर सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हम साथ है कांग्रेस साथ है, कांग्रेस केंद्र और राज्य में विपक्ष दल है और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना कांग्रेस की जिम्मेदारी भी है। कांग्रेस के साथ आने पर इसका राजनीतिककरण न किया जाए क्योंकि दलितों और कमजोर वर्ग के साथ खड़ी रहती है।

इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी, पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी, विधायक परमवीर सिंह टोहाना, विधायक चंद्र मोहन बिश्रोई, विधायक अकरम खान, रामकिशन गुज्जर, विधायक शैली चौधरी, विधायक रेणुबाला, कांगे्रस जिला अध्यक्ष परमिंद्र सिंह परी, जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, नरपाल सिंह गुज्जर, महिला प्रदेशाध्यक्ष सुधा भारद्वाज आदि मौजूद थे।

  दादरी से पूर्व विधायक समीर भाटी की बेटी व पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर की पुत्रवधू शेरी सिंह बनी मिसेज यूनिवर्स 2025
11/10/2025

दादरी से पूर्व विधायक समीर भाटी की बेटी व पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर की पुत्रवधू शेरी सिंह बनी मिसेज यूनिवर्स 2025

रेखा कादियान को मिला ग्लोबल रोल मॉडल अवार्डश्रीनगर में राह ग्रुप फाउंडेशन ने किया सम्मानित, शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार...
11/10/2025

रेखा कादियान को मिला ग्लोबल रोल मॉडल अवार्ड

श्रीनगर में राह ग्रुप फाउंडेशन ने किया सम्मानित, शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और समर्पण के लिए मिली राष्ट्रीय पहचान

फरीदाबाद। पानीपत जिले के गांव सिवाह की बेटी और फरीदाबाद के सरकारी प्राथमिक विद्यालय मुजेसर (बल्लभगढ़) में सेवाएं दे रही जेबीटी अध्यापिका रेखा कादियान को राह ग्रुप फाउंडेशन ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ग्लोबल रोल मॉडल अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक के पास पीएम श्री स्कूल में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया। इस दौरान देशभर से आई 61 विभूतियों को भी सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एवं राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में असली परिवर्तन तभी संभव है जब समाज खुद आगे आए। उन्होंने कहा कि पहले के दौर में समाज ने ही स्कूल, बावड़ियां और गुरुकुल बनाकर आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश की थी। आज भी उसी सोच को पुनर्जीवित करने की जरूरत है ताकि हर नागरिक अपने समाज और बच्चों की शिक्षा के प्रति जिम्मेदारी निभा सके। कार्यक्रम के दौरान चयनित विभूतियों को पुरस्कार के साथ-साथ डल झील, शालीमार बाग, परि महल, गुलमर्ग और पहलगाम जैसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी कराया गया।

इस दौरान रेखा कादियान ने कहा कि यह सम्मान न केवल उनका व्यक्तिगत गौरव है बल्कि हर उस अध्यापक की उपलब्धि है जो बच्चों की शिक्षा को खेल-खेल में रोचक बनाने का प्रयास कर रहा है। वे सक्षम हरियाणा और निपुण भारत मिशन के अंतर्गत अपनी स्वरचित कविताओं, बालगीतों और कहानियों के माध्यम से बच्चों को सरल और प्रभावी ढंग से शिक्षित कर रही हैं। उन्होंने दीक्षा पोर्टल, एससीईआरटी और एनसीईआरटी के लिए ई-कंटेंट निर्माण, वीडियो एडिटिंग और पुस्तक लेखन में भी उल्लेखनीय योगदान दिया है। इसके अलावा वे जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाने और शिक्षा से वंचित बच्चों को विद्यालय से जोड़ने में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। रेखा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति संदीप कादियान को देते हुए कहा कि उनके निरंतर सहयोग और प्रोत्साहन ने उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से आए शिक्षकों और समाजसेवियों ने भी रेखा कादियान को बधाई दी और उनके कार्यों की सराहना की।

सेना का जवान बतलाकर OLX पर मिक्सर ग्राइंडर खरीदने के नाम पर 75,500 रुपये की ठगी में खाताधारक सहित 2 आरोपी गिरफ्तारफरीदाब...
11/10/2025

सेना का जवान बतलाकर OLX पर मिक्सर ग्राइंडर खरीदने के नाम पर 75,500 रुपये की ठगी में खाताधारक सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद- पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 19 वासी एक महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने अपना मिक्सर ग्राइंडर बेचने के लिए OLX पर डाला था। जिसके बाद एक व्यक्ति ने अंजान नंबर से उसको फोन किया व खुद को कश्मीर सीमा क्षेत्र में तैनात सेना का जवान बताया। उसके बाद शिकायतकर्ता के फोन पर आर्मी पोर्टल से 10 रुपये क्रेडिट होने का मेसेज आया, जिसको क्लिक करते ही खाते से 10 रुपये कट गये। इसी तरह झांसे में आकर शिकायतकर्ता ने कथित सेना के जवान के खाते में 75,500 रुपये ट्रांसफर कर दिये। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि मामलें में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने गौरव(26) व सौरव(22) वासी बडराम जिला पलवल को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गौरव खाताधारक है जिसने अपना खाता आगे सौरव को दिया था तथा सौरव ने यह खाता आगे ठगो को दे दिया था। खाते में ठगी के 75,500 रुपये आए थे। दोनों आरोपी 10वीं पास है व एक प्राईवेट कंपनी में काम करते है। जिनको माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।

पुलिस प्रवक्ता

अनाज मण्डी मोहना से धान चोरी करने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तारफरीदाबाद- पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चरण सिंह निवासी अनाज...
11/10/2025

अनाज मण्डी मोहना से धान चोरी करने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद- पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चरण सिंह निवासी अनाज मण्डी मोहना ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 8/9 अक्टूबर की रात को अनाज मंडी से 2/3 व्यक्ति धान की बोरियां चोरी कर चार दीवारी से बाहर डाल रहे थे। जिस शिकायत पर थाना छांयसा में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि मामलें में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम थाना छांयसा ने रामपाल(27) व काला(60) निवासी गांव नंगला मोटूका फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों को पैसे की जरूरत थी, 8/9 अक्टूबर को दोनों आरोपी नशे में थे, पैसे की जरूरत के चलते उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रामपाल गांव नंगला मोटूका में चौकीदारी का काम करता है वहीं काला मजदूरी करता है। दोनों आरोपी दोस्त हैं जिनको माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।

कंपनी से कॉपर का सामान चोरी करने के मामले में कबाडी सहित 3 आरोपी गिरफ्तारफरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा चोरों पर लगातार...
11/10/2025

कंपनी से कॉपर का सामान चोरी करने के मामले में कबाडी सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा चोरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में छांयसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टार वायर कंपनी से कॉपर का सामान चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को थाना छांयसा की टीम ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मुखत्यार सिहं वासी दादरी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह स्टार वायर कंपनी फरीदाबाद में सिक्योरीटी ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। उनकी कंपनी से प्रकाश नाम के व्यक्ति ने 10 से 12 कॉपर बुस बार चोरी कर लिये। जिस शिकायत पर थाना छांयसा में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए थाना छांयसा की टीम ने प्रकाश(22) व अरुण(23) वासी जिला कानपुर उत्तर प्रदेश व सलीम(52) वासी गांव भूरिया जिला नूंह को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि प्रकाश व अरुण कंपनी में ही वेल्डिंग का काम करते है। दोनों आरोपियों को पैसे की जरुरत थी इसलिए उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरीशुदा कॉपर बुस बार आरोपियों ने सलीम को 7000 रुपये में बेच दिए थे। वहीं सलीम कबाडी का काम करता है। तीनों आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।

एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया होंगे रोहतक के नए एसपीहरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार मामले में शनिवार को रोहतक के S...
11/10/2025

एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया होंगे रोहतक के नए एसपी

हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार मामले में शनिवार को रोहतक के SP नरेंद्र बिजारणिया को हटा दिया गया है।

साइबर फ्रॉड की तत्काल सूचना देने के लिए डायल करें 1930 : डीसी विक्रम सिंहडीसी DC Faridabad ने दी जनहित में जानकारीफरीदाब...
11/10/2025

साइबर फ्रॉड की तत्काल सूचना देने के लिए डायल करें 1930 : डीसी विक्रम सिंह

डीसी DC Faridabad ने दी जनहित में जानकारी

फरीदाबाद। उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने जिले वासियों से अपील की है कि सोशल मीडिया के दौर में बढ़ते साइबर क्राइम के मामलों को रोकने व धोखाधड़ी के मामले की सूचना तत्काल देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा हेल्पलाइन नंबर 1930 जारी किया हुआ है जिस पर तत्काल सूचना दें, तथा आमजन साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक रहें।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि पिछले कुछ सालों से लोगों में ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते क्रेज के कारण अक्सर लोग सोशल मीडिया पर बंपर डिस्काउंट, लॉटरी या फिर इनामी विज्ञापनों के झांसे में आ जाते हैं। ऐसे में पहले यह सुनिश्चित कर लें कि इस्तेमाल की जा रही वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं। उन्होंने कहा कि अगर संभव है तो कोशिश करें कि ऑनलाइन साइट्स से सामान मंगाते समय कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुने ताकि आपकी बैंक और कार्ड डिटेल साइबर अपराधियों के हाथ न लग सके। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी किन्ही कारणों से आपके साथ किसी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होती है तो आप सबसे पहले हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल करें और अपनी शिकायत को साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज करें।

डीसी ने जिला के नागरिकों से अपील की है कि वे साइबर अपराधों से सावधान रहें और अपने परिवार के सदस्यों को भी जागरूक करें। डीसी ने बताया कि साइबर धोखाधड़ी जैसे अपराध की रिपोर्ट करने के लिए पुलिस स्टेशन जाकर पारंपरिक तरीके से एफआईआर करवाना व उसकी जांच होना एक लंबी प्रक्रिया है। ऐसे में तुरंत कार्रवाई के लिए हेल्पलाइन का विकल्प सबसे सर्वोत्तम माध्यम है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों की जितनी जल्दी सूचना दी जाए, उतना ही सही है ताकि आगे की ट्रांजेक्शन को रोकने के लिए पीड़ित को त्वरित सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल http://www.cybercrime.gov.in पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।

11/10/2025

हरियाणा में इतने बड़े अधिकारी को इंसाफ नहीं मिल सकता तो किसको न्याय मिलेगा? - रणदीप सुरजेवाला

Randeep Singh Surjewala

11/10/2025

मुख्य न्यायधीश गवई एवं आईपीएस वाई. पूरन कुमार मामले पर फरीदाबाद कांग्रेसियों द्वारा जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया गया

फरीदाबाद। फरीदाबाद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हाल ही में मुख्य न्यायधीश जस्टिस गवई के साथ हुई असंवैधानिक घटना और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की संदिग्ध आत्महत्या के संदर्भ में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्षता सुंदर सिंह नेता जी चेयरमैन एससी विभाग द्वारा की गई। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि जस्टिस गवई के साथ अनुचित व्यवहार किया गया और पूरन कुमार ने इस दबाव में आत्महत्या की, जो समाज के लिए गहरा चिंता का विषय है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक नीरज शर्मा, तिगांव कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी रोहित नागर, शील रिंकू चांदिला, प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ एवं प्रदेश प्रवक्ता नितिन सिंगला, हरियाणा विचार विभाग के चेयरमैन विनोद कौशिक, शालिनी चोपड़ा, बिजेंद्र मावी, विकास फ़ागना, गौरव धिंगरा, बंटी चौधरी, विजय पाल, बसंत, शशांक जैन, सुनील एडवोकेट, राजकुमार, सुखबीर नंबरदार, अजय कुमार, विजय कुमार, सतीश, नरेंद्र, लखन, कमरुद्दीन, सूरज गिरी, पंकज कश्यप, युवराज, और एडवोकेट विष्णु आदि। ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं ने जोर दिया कि यह मामला केवल प्रशासनिक कार्रवाई का विषय नहीं है, बल्कि दलित समाज और आम जनता के विश्वास का सवाल है। उन्होंने जिला प्रशासन से मामले में त्वरित और निष्पक्ष जांच करने तथा सभी जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की।

11/10/2025

अमनीत पी कुमार के घर के बाहर दलित समाज के प्रतिनिधि मंडल ने लिया फैसला

आईएएस डी सुरेश ने दी जानकारी समाज का प्रतिनिधि मंडल चंडीगड़ पुलिस के डीजीपी से मिलने जा रहा हैं

वहां जाकर डीजीपी से करेंगे मांग हरियाणा पुलिस के डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक एसपी के खिलाफ हो एफआईआर

अगर हरियाणा पुलिस के डीजीपी रहते वो ऐसी एफआईआर में लोगो को गिरफ्तार कर सकते है तो उनको गिरफ्तार क्यों नही किया जा रहा - डी सुरेश आईएएस हरियाणा

Address

Faridabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DEKHO NCR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to DEKHO NCR:

Share