SADA Faridabad

SADA Faridabad For news and advertisements pl cont 9811148776
(1)

03/08/2025

विश्व विधायक सम्मेलन में भाग लेने के लिए अमेरिका के बोस्टन में 6000 विधायक भिन्न-भिन्न देश से इकट्ठे हो रहे हैं.....भारत के अन्य राज्यों के साथ हरियाणा के 12 विधायक भी इसमें भाग लेने जा रहे हैं.. जिसमें 7 विधायक कांग्रेस के 3 बीजेपी के और 2 निर्दलीय हैं...
लेकिन फरीदाबाद के 5 विधायकों में से एक को भी नहीं भेजा गया..... क्यों भई...

03/08/2025

नरक....
Sec 23,वार्ड no 4......7 दिन से पूरी गली सीवर के पानी मे डूबी पड़ी है
पार्षद संगीता भारद्वाज, विधायक मूलचंद शर्मा...

03/08/2025

KIA वालों ने गैर कानूनी रूप से नगर निगम के प्लाट पर कब्जा करके वहां गाड़ियां खड़ी कर रखी थी.... नगर निगम की टीम ने पहुंचकर अपने प्लॉट को खाली करवाया और दोबारा ऐसा न करने के चेतावनी भी दी...

03/08/2025

विधायक धनेश अदलखा ने हमारी कल की खबर का संज्ञान लेते हुए तुरंत प्रभाव से ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन वाली रोड पर टूटे हुए सीवर मेनहॉल को बनवाने का काम शुरू करवा दिया है.. धन्यवाद🙏🏿

03/08/2025
02/08/2025

पत्रकार धर्मेंद्र प्रताप के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 308 के तहत डबुआ क्षेत्र के रहने वाले पप्पू कुरैशी के भाई ने मुकदमा दर्ज करवाया..... खुद धर्मेंद्र प्रताप ने अभी लाइव आके इसकी जानकारी दी....
बताते चले BNS की धारा 308 एक गैर जमानती अपराध है और अपराध सिद्ध होने पर 10 साल की कैद भी हो सकती है.

02/08/2025

ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन वाली रोड की हमारी खबर का संज्ञान लेते हुए विधायक धनेश अदलखा ने कहा कि जल्द ही भगत सिंह चौक से ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास तक सीवर का और सड़क का निर्माण कार्य संपूर्ण करा दिया जाएगा....
विधायक साहब ने यह भी कहा कि उन्होंने हमारी खबर देखने के बाद अधिकारियों से इस सड़क पर तुरंत एक्शन लेने के लिए कहा...उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा की इसी महीने के अंदर ही इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा...

02/08/2025

भगत सिंह चौक (5no गोल चक्कर )से ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास तक कोई भी सीवर का मेंन हॉल ठीक हालत में दिखाइए और ₹1000 इनाम पाइए...
15 मेन हॉल हैँ और सब के सब टूटे हुए हैं...
नोट: नगर निगम अधिकारी, पार्षद और विधायक इस इनामी योजना में हिस्सा नहीं ले सकते हैं.

02/08/2025

हम नहीं सुधरेंगे... क्योंकि
.... हम हैं मार्केट नंबर 1 के दुकानदार....

02/08/2025

डबुआ कॉलोनी 60 फीट रोड पर नगर निगम ने अतिक्रमण हटाया

Address

Faridabad
121001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SADA Faridabad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share