Hindustan Ki Buland Awaaz

Hindustan Ki Buland Awaaz “Breaking News. Bold Stories.”
“News That Moves with You.”
“Stay Updated. Stay Ahead.”

*दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें**1* शाह ने बताया- पहलगाम हमले के 3 आतंकी मारे गए, सेना ने ऑपरेशन महादेव में सुले...
29/07/2025

*दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*1* शाह ने बताया- पहलगाम हमले के 3 आतंकी मारे गए, सेना ने ऑपरेशन महादेव में सुलेमान, फैजल अफगान और जिब्रान ढेर; हमने भागने नहीं दिया

*2* शाह ने कहा कि चिदंबरम का बयान पाकिस्तान को 'क्लीन चिट' देने जैसा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आतंकी हमले के दोषी तीनों आतंकवादी मारे जा चुके हैं, लेकिन विपक्ष इस बात से नाखुश लगता है। इसके साथ ही अमित शाह ने बताया कि पूरी तस्दीक के बाद ही ऑपरेशन महादेव को अंजाम दिया गया

*3* केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मैं आज चिदंबरम जी को कहना चाहता हूं और हमारे पास प्रूफ हैं कि वो तीनों पाकिस्तानी थे। तीन में से दो के पाकिस्तानी वोटर नंबर भी हमारे पास उपलब्ध हैं। ये राइफलें भी हैं, उनके पास से जो चॉकलेट मिली है, वो भी पाकिस्तान में बनी है। ये कहते हैं कि वो पाकिस्तानी नहीं थे, इसका मतलब है कि देश का एक पूर्व गृह मंत्री पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान को क्लीनचिट दे रहा है

*4* लोकसभा में अमित शाह ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान कांग्रेस और गांधी परिवार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने नेहरू और इंदिरा के फैसलों को ऐतिहासिक भूल बताया। शाह ने कहा कि कांग्रेस को आतंकवाद और पाकिस्तान पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं है

*5* गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि गांधी परिवार तीन पीढ़ियों से चीन प्रेम में लिप्त रहा है। उन्होंने कहा कि जब डोकलाम में भारतीय सेना चीन से आमने-सामने थी, तब राहुल गांधी चीनी राजदूत से गुप्त मुलाकात कर रहे थे। उन्होंने यह भी पूछा कि राजीव गांधी फाउंडेशन और चीन के बीच क्या समझौता हुआ था। नेहरू पर हमला करते हुए शाह ने कहा कि उन्होंने सुरक्षा परिषद की सदस्यता ठुकराकर चीन को खुश किया

*6* लोकसभा में प्रियंका गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए कहा कि सबसे पहले मैं उन सैनिकों, जवानों को नमन करना चाहती हूं, जो दुर्गम क्षेत्रों में हमारी सीमाओं की रक्षा करते हैं। 1948 से लेकर अब तक हमारे देश की अखंडता की रक्षा करने में उनका बड़ा योगदान है। हमारी आजादी अहिंसा के आंदोलन से हासिल हुई, लेकिन उसे कायम रखने में हमारी सेना का बहुत बड़ा योगदान है।

*7* 'कश्मीर में लोग सरकार भरोसे गए और उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया' लोकसभा में प्रियंका गांधी

*8* प्रियंका गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदार टीआरएफ को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 'टीआरएफ ने कई आतंकी हमले किए, लेकिन 2023 में उसे आतंकी संगठन घोषित किया गया। एक संगठन इतना बड़ा हमला करता है और सरकार को पता नहीं चला? हमारी एजेंसियां हैं, इनकी जिम्मेदारी कौन लेगा, क्या किसी ने इस्तीफा दिया? खुफिया विभाग गृह मंत्रालय के तहत आता है, क्या गृह मंत्री ने इसकी जिम्मेदारी ली

*9* वसुंधरा मोदी से मिलीं, राजस्थान सीएम भी दिल्ली में थे, जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद सियासत तेज, उपराष्ट्रपति की रेस से जोड़कर देखा जा रहा

*10* विधानसभा से पास बिल को राष्ट्रपति-राज्यपाल की मंजूरी कब तक, SC में 19 अगस्त से सुनवाई, CJI की बेंच बोली- केंद्र-राज्य 12 अगस्त तक पक्ष रखें

*11* भारत को 'प्रलय' मिसाइल के परीक्षण में मिली सफलता, डीआरडीओ ने कहा- लक्ष्य पर सटीक हमला

*12* कोई गड़बड़ी निकली तो हम हस्तक्षेप करेंगे, बिहार SIR पर सुप्रीम कोर्ट में 12 अगस्त को होगी सुनवाई

*13* 2 लाख श्रद्धालुओं ने किए नागचंद्रेश्वर के दर्शन, उज्जैन में 2 किमी लंबी लाइन; सेंधवा के नांगलवाड़ी में 50 हजार से ज्यादा भक्त पहुंचे

*14* फिंगरप्रिंट के जरिए कर सकेंगे UPI पेमेंट, जल्द मिल सकती है नई सुविधा, अभी लेनदेन के लिए PIN का इस्तेमाल होता है

*15* हिमाचल में बादल फटा, घरों में घुसा मलबा, एमपी में भोपाल समेत 34 जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट; राजस्थान के 12 जिलों में स्कूल बंद

*16* अमेरिका-EU ट्रेड डील से फ्रांस नाराज, कहा- ट्रम्प सिर्फ ताकत की भाषा समझते हैं, फ्रेंच PM बोले- ये डील यूरोप के लिए काला दिन

*17* गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर कर रहा है कारोबार

सैक्टर-10 में भी मनाया तीज उत्सव , रेजीडेंट वैलफेयर एसो. द्वारा धूमधाम से मनाया गया महोत्सव। इस मौके पर महिलाओं ने जमकर ...
28/07/2025

सैक्टर-10 में भी मनाया तीज उत्सव , रेजीडेंट वैलफेयर एसो. द्वारा धूमधाम से मनाया गया महोत्सव। इस मौके पर महिलाओं ने जमकर झूलों का आनंद लिया तथा कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद मुकेश अग्रवाल व उनकी धर्मपत्नी रंजना अग्रवाल ने शिरकत की। इस अवसर पर आरडब्ल्युए के प्रधान वीपी गोयल व उनकी टीम ने अतिथियों का स्वागत किया । इस अवसर पर तंबोला, पुरुषों की रैंप वॉक, क्विज कम्पीटीशन आयोजित किए गए तथा महिलाओं को टाइटल भी दिए गए। इस अवसर पर पारंपरिक गीतों पर महिलाएं ने जमकर नृत्य किया। इस अवसर पर पार्षद मुकेश अग्रवाल व रंजना अग्रवाल ने प्रधान वीपी गोयल व उनकी टीम को शानदार कार्यक्रम के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि वीपी गोयल और उनकी टीम हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है तथा वीपी गोयल अपने एरिया की समस्याओं के समाधान के लिए भी लगातार कार्य कर रहे हैं, जोकि प्रशंसनीय हैं। इस मौके पर प्रधान वीपी गोयल ने कहा कि तीज से त्यौहारों की शुरुआत हो जाती है और आरडब्ल्युए द्वारा तीज उत्सव मनाने का उद्देश्य हमारी युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति व परंपराओं से रूबरू कराना भी है। उन्होंने कार्यक्रम में सहयोग करने पर सभी का आभार भी व्यक्त किया।
Source: Journalist mahavir goyal

Three Pakistan sponsored terrorists killed by Indian Army and J&K Police during   at the Mahadev Ridge in Dachigam Fores...
28/07/2025

Three Pakistan sponsored terrorists killed by Indian Army and J&K Police during at the Mahadev Ridge in Dachigam Forests of Srinagar, Jammu & Kashmir. Identification of terrorists still underway. Strong probability of their involvement in Pahalgam terror attack.

BIG BREAKING NEWS  🚨 Thailand PM has rejected the mediation offers from both the US and China.She warns “The border conf...
25/07/2025

BIG BREAKING NEWS 🚨 Thailand PM has rejected the mediation offers from both the US and China.

She warns “The border conflict with Cambodia could turn into a full-scale war”

The UN Security Council will hold an emergency meeting tonight.

Over 130,000 people have already been displaced.

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें**1* उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर, संसद भी नहीं पहुंचे, विदाई समारोह में शा...
22/07/2025

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*1* उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर, संसद भी नहीं पहुंचे, विदाई समारोह में शामिल नहीं होंगे; विपक्ष बोला- वजह स्वास्थ्य नहीं कुछ और है

*2* उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर; पीएम मोदी बोले- उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं

*3* पर्दे के पीछे बड़ी राजनीति चल रही’, उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर विपक्ष का सरकार पर हमला ‘रहस्य में सिमटा, पहेलियों में लिपटा हुआ है धनखड़ का इस्तीफा...’: कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर मांगा स्पष्टीकरण

*4* संसद मानसून सत्र का दूसरा दिन, बिहार वोटर लिस्ट मुद्दे पर विपक्षी सांसदों का संसद में प्रदर्शन; लोकसभा-राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित

*5* एअर इंडिया ने पूरी की बोइंग 787 के फ्यूल कंट्रोल स्विच की जांच, कहा - ‘कोई दिक्कत नहीं’

*6* वायु सेना से होगी लड़ाकू विमान मिग-21 की विदाई; 62 साल में कई बार छुड़ाए दुश्मनों के छक्के

*7* भारतीय सेना को अपाचे हेलिकॉप्टर की पहली खेप मिली, 3 हेलिकॉप्टर अमेरिका से हिंडन एयरबेस पर लाए गए; रेतीला रंग छिपने में मददगार

*8* केंद्र सरकार ने किसानों को चेतावनी दी, PM-किसान किश्त चेक करने के लिए फर्जी लिंक ना खोलें; मोबाइल पर भेजे जा रहे फेक मैसेज

*9* केन्द्रीय मंत्री शेखावत अपने शायराना अंदाज और सटीक राजनीतिक तंजो के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं, जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए शेखावत ने एक बार फिर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और बारिश के बहाने भजनलाल शर्मा की तारीफों के पुल बांध दिए

*10* शेखावत ने कहा भाजपा, भगवान, भरोसा,और भजनलाल इन सबकी राशि एक ही है, तभी तो राजस्थान में जमकर बारिश हो रही है,जब भाजपा का राज होता है तो सुकाल आता है, जबकि कांग्रेस की राशि काल से मिलती है, इसलिए उनके राज में अकाल और संकट छाए रहते हैं

*11* दिल्ली सरकार का बड़ा एलान: ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले को अब मिलेंगे सात करोड़ रुपये, नौकरी भी दी जाएगी

*12* हनीट्रैप में फंस गए थे 18 विधायक और चार सांसद, MVA सरकार गिरने पर उद्धव सेना का बड़ा दावा

*13* ब्रिटिश फाइटर जेट ने 38 दिन बाद उड़ान भरी, हाइड्रोलिक फेल होने के बाद तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर खड़ा था, 25 इंजीनियरों की टीम ब्रिटेन से आई थी

*14* शेयर बाजार आज फ्लैट कारोबार रहा, सेंसेक्स 14 अंक और निफ्टी 30 अंक गिरकर बंद; NSE के मीडिया, बैंकिंग और फार्मा शेयर्स फिसले

*15* जोमैटो का शेयर 15% चढ़ा, बेहतर तिमाही नतीजों के चलते यह तेजी, Q1FY26 में कंपनी की कमाई 69% बढ़ी, मुनाफा कम हुआ

Breaking - Vice President Jagdeep Dhankhar resigns
21/07/2025

Breaking - Vice President Jagdeep Dhankhar resigns

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के प्रमोशन मामले में गूगल और मेटा को नोटिस जारी किया है| ईडी का आरोप है...
19/07/2025

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के प्रमोशन मामले में गूगल और मेटा को नोटिस जारी किया है| ईडी का आरोप है कि दोनों कंपनियों ने इन ऐप्स के विज्ञापनों को प्रमुखता से दिखाया है| 21 जुलाई को दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है| यह जांच ऑनलाइन सट्टेबाजी के बढ़ते प्रभाव को रोकने के प्रयासों का हिस्सा है|

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किंग की शूटिंग में व्यस्त हैं| मुंबई में फिल्म की शूटिंग हो रही...
19/07/2025

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किंग की शूटिंग में व्यस्त हैं| मुंबई में फिल्म की शूटिंग हो रही थी जहां एक्शन सीक्वेंस के दौरान एक्टर घायल हो गए हैं| यह घटना मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो में हुई| जानकारी के मुताबिक कुछ समय के लिए फिल्म की शूटिंग रोकी जा सकती है|

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए स्पष्ट किया है कि “खून और पा...
19/07/2025

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए स्पष्ट किया है कि “खून और पानी साथ-साथ नहीं चल सकते” और अब भारत के हिस्से का पानी केवल भारत के काम आएगा| उन्होंने कहा कि सिंधु जल संधि को निलंबित करने का भारत सरकार का निर्णय ऐतिहासिक है और इससे पाकिस्तान को आने वाले समय में भारी कीमत चुकानी पड़ेगी|

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें**1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 से 26 जुलाई तक यूनाइटेड किंगडम और मालदीव की दो देशों ...
19/07/2025

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 से 26 जुलाई तक यूनाइटेड किंगडम और मालदीव की दो देशों की अहम यात्रा पर जाएंगे। पीएम मोदी के दौरे का मकसद अहम व्यापारिक समझौतों और राजनीतिक गतिविधियों के जरिए भारत के राजनयिक संबंधों को मजबूत करना होगा

*2* एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण लौटी,16 मिनट हवा में रही; हैदराबाद से थाईलैंड जा रही थी

*3* मानसून सत्र के लिए रणनीति तैयार कर रही सरकार, राजनाथ सिंह के घर मंत्रिसमूह की बैठक; कई मुद्दों पर हुई चर्चा

*4* मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हो रहा है जिसमें विपक्ष के बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन संशोधन और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हंगामा करने की प्रबल आशंका है।

*5* ‘गैर-जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग के लिए माफी मांगें’, Air India प्लेन क्रैश को लेकर WSJ और रॉयटर्स पर भड़का पायलट फेडरेशन

*6* अहमदाबाद प्लेन क्रैश- मीडिया रिपोर्ट्स सिर्फ अटकलें, अमेरिकी अधिकारी बोलीं- भारत को पूरी जांच करने दें; वॉल स्ट्रीट ने पायलट को जिम्मेदार माना था

*7* ऑपरेशन सिंदूर, ट्रम्प के दावों पर कांग्रेस के 3 सवाल, जयराम बोले- हमें संसद में PM से जवाब चाहिए, कोई सब्स्टीट्यूट बल्लेबाज नहीं चलेगा

*8* उद्धव बोले- ठाकरे ब्रांड नहीं, महाराष्ट्र-हिंदू अस्मिता की पहचान, कहा- शिंदे गुट इसकी चोरी कर रहा; चुनाव आयोग पत्थर है

*9* अहंकार और सीट बंटवारे में देरी चुनावों में हार के लिए जिम्मेदार’, उद्धव ने एमवीए की एकता पर उठाए सवाल

*10* एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण लौटी, 16 मिनट हवा में रही; हैदराबाद से थाईलैंड जा रही थी

*11* दिल्ली से ऊना आ रही जनशताब्दी ट्रेन पर पथराव, चकनाचूर हुए शीशे, पहले भी निशाने पर रही हैं हिमाचल आ रही ट्रेन

*12* पंजाब में आप को झटका: खरड़ की विधायक अनमोल गगन मान ने दिया इस्तीफा, सियासत भी छोड़ी; कहा- दिल भारी हो रहा है

*13* अजमेर में भारी बारिश, घरों में पानी भरा, लोग बहे, 6 जिलों में स्कूल बंद, 4 दिन में 23 की मौत; यूपी के काशी में 30 हजार घर डेंजर जोन में

*14* सावधान! मॉनसून दिखाएगा असली रंग, हफ्ते भर जमकर बारिश; यूपी-हिमाचल समेत कई राज्यों में अलर्ट

1 august से बिहार में 125 unit बिजली मुफ्त
17/07/2025

1 august से बिहार में 125 unit बिजली मुफ्त

Address

Faridabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hindustan Ki Buland Awaaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hindustan Ki Buland Awaaz:

Share