Jagat Jagran News

Jagat Jagran News खबरे आपके शहर की।

04/07/2025

सूर्या विहार पार्ट 2 में आज जेट मशीन मंगवाकर सफाई कराई गई मंत्री राजेश नागर जी और पार्षद लाल मिश्रा जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद आपने मेरे कहने पर मशीन भेजने का कष्ट किया साथ ही जेई योगेन्द्र जी और अमृत योजना से अनुज बैंसला जी आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया। बस एक पाइप डालने का काम बाकी है उसके लिए अमृत योजना बालों ने वादा किया है जल्द ही उसको भी डलवाकर पूर्ण रूप से समाधान कर दिया जाएगा।

आज तिगांव विधानसभा के टिकावली गांव में ग्लोबल हॉस्पिटल का उद्घाटन मंत्री राजेश नागर की  व्यस्तता के कारण उनकी धर्मपत्नी ...
03/07/2025

आज तिगांव विधानसभा के टिकावली गांव में ग्लोबल हॉस्पिटल का उद्घाटन मंत्री राजेश नागर की व्यस्तता के कारण उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मंजू नागर जी ने विधिवत रिबन काटकर किया।

गरीबों को सरसों का तेल का झटका धीरे से लगेगाBPL राशन कार्ड उपभोक्ताओं से अब सरसों के दो लीटर तेल के सरकार वसूलेगी 100 रु...
03/07/2025

गरीबों को सरसों का तेल का झटका धीरे से लगेगा
BPL राशन कार्ड उपभोक्ताओं से अब सरसों के दो लीटर तेल के सरकार वसूलेगी 100 रुपये, आदेश जारी।

झुठे रेप केस में फसाकर करते थे जबरन वसूली, पुलिस चौकी सेक्टर-16 की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तारफरीदाबाद:- फरीदाबाद पुलि...
03/07/2025

झुठे रेप केस में फसाकर करते थे जबरन वसूली, पुलिस चौकी सेक्टर-16 की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद:- फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में रेप के झुठे केस में फसाकर वसुली करने के एक मामले में पुलिस चौकी सेक्टर-16 की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर-17 में धीरज वासी विश्वकर्मा कॉलोनी, प्रहलादपुर नई दिल्ली ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके खिलाफ जुलाई 2023 में एक फर्जी रेप का मुकदमा दर्ज करवाया गया था। केस वापिस लेने के नाम पर मुकेश नरवत नाम के एक व्यक्ति ने 50 लाख रूपय की डिमांड की। उसने पैसे देने से मना कर दिया और वह जेल चला गया। उसके जेल जाने के बाद मुकेश नरवत ने केस को वापिस लेने के लिए उसके परिवार से 33 लाख रूपये वसूल किये। जिस शिकायत पर थाना मुजेसर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि पुलिस चौकी सेक्टर-16 की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुकेश नरवत (40) वासी ग्रीन फिल्ड़ कॉलोनी, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी का सेक्टर-37 में क्राउन मॉल में सपा सेंटर है। इसने प्लान करके शिकायतकर्ता को फिल्म देखने के बहाने से बुलाया और अपने सपा में काम करने वाली लड़की को भी थियेटर में बैठा दिया जिससे लड़की की लोकेशन भी उसके साथ आये। जिसके बाद उसने शिकायतकर्ता को कहा की या तो वह 50 लाख रूपये दे नहीं तो वह उस लडकी से रेप केस लगवा देगा। जब उसने पैसे देने से मना कर दिया तो उसने सपा में काम करने वाली लड़की से झुठा रेप केस लगवा दिया। आरोपी पर पहले भी जबरन वसूली का मामला दर्ज है।

आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिंमाड पर लिया है।

*कराटे ब्लैक बैल्ट प्रतियोगिता में हरियाणा के वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर उमेश भाटी ने दिया आशीर्वाद * फरीदाबाद के सेक्टर 37...
30/06/2025

*कराटे ब्लैक बैल्ट प्रतियोगिता में हरियाणा के वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर उमेश भाटी ने दिया आशीर्वाद *

फरीदाबाद के सेक्टर 37 स्थित किंग् सेन फाइट क्लब में कराटे ब्लैक बेल्ट एग्जामिनेशन का आयोजन हुआ जिसमें शहर के सात खिलाड़ियों ने कराते में ब्लैक बेल्ट की डिग्री हासिल की और फरीदाबाद शहर का नाम रोशन किया किंग् सेन फाइट क्लब के संस्थापक एवं संचालक आशीष कुमार सेन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि श्री ठाकुर उमेश भाटी जी (वरिष्ठ भाजपा नेता हरियाणा) मौजूद और हरियाणा के कराते संघ के अध्यक्ष हंसी रजनीश चौधरी मुख्य एग्जामिनर भी मौजूद रहे भाटी जी और चौधरी साहब ने सभी खिलाड़ियों को बेल्ट और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी उन्होंने यह बताया कि शहर के सात खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें अन्याय प्रजापति, मृत्युंजय कुमार, सुदर्शन दत्ता, वैदिक मुखर्जी, प्रज्ञा शर्मा, सुभाष कुमार, सौरभ कुमार इन सभी बच्चों कड़ी मेहनत की और लगभग 4 से 5 साल के बाद इस डिग्री को हासिल किया उन्होंने अभी बताया कि ब्लैक बेल्ट डिग्री हासिल करना लाखों कराते बाजों का का सपना होता है । जो खिलाड़ी इस डिग्री को हासिल कर लेता है वह अपने आप को गर्वान्वित महसूस करता है और उत्साहपूर्ण जीवन जीता है भाटी जी ने यह भी बताया कि मुझे खुशी है कि मेरे क्षेत्र के मेरे शहर के खिलाड़ी फरीदाबाद शहर का नाम रोशन कर रहे हैं आज मुझे मुख्यातिथि के रूप में आकर जो खुशी मिली उसके लिए मै खुद गर्वान्वित महसूस कर रहा हूं उन्होंने बचपन की यादें साझा करते हुए कहा कि मैं भी फुटबॉल का नेशनल खिलाड़ी था लेकिन समय के अभाव में मैं आगे नहीं खेल पाया मुझे बहुत खुशी है कि मेरे शहर के बच्चे आज कराते में ब्लैक बेल्ट के साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत रहे हैं विजेता सभी खिलाड़ियों और कोच आशीष को हृदय से शुभकामनाएं देता हूं ऐसे ही देश और शहर को आगे बढ़ाते रहे।

28/06/2025

फरीदाबाद की झमाझम बारिश।

सस्ती और सुविधाजनक टोल यात्रा की ओर एक बड़ा कदम!₹3,000 में मिलेगा साल भर का Fastag रिचार्ज, 15 अगस्त से शुरू होगी सर्विस...
18/06/2025

सस्ती और सुविधाजनक टोल यात्रा की ओर एक बड़ा कदम!

₹3,000 में मिलेगा साल भर का Fastag रिचार्ज, 15 अगस्त से शुरू होगी सर्विस

देश में एक ऐतिहासिक पहल के तहत 15 अगस्त 2025 से नया FASTag पास सिस्टम शुरू किया जा रहा है। इसके तहत यात्री ₹3,000 में पास बनवा सकेंगे।

यह पास एक साल तक वैलिड रहेगा। इस पास से वाहन मालिक एक साल या 200 बार टोल क्रॉस कर सकते हैं।

मोदी सरकार की यह पहल डिजिटल इंडिया और सुगम परिवहन की दिशा में एक मील का पत्थर है।

Narendra Modi Nitin Gadkari

16/06/2025

गली नंबर 2 सूर्या विहार पार्ट 2 में बहुत दिनों से पानी की समस्या चल रही थी आज मंत्री राजेश नागर जी के नेतृत्व में पार्षद लाल मिश्रा द्वारा टैक्टर लगवाकर और खुद पहुंच कर समस्या का समाधान कराया गया।
बहुत बहुत धन्यवाद आपका।

03/06/2025

सूर्या विहार पार्ट 2 गली नम्बर 2 D. N. Memorial school Sec 91 फरीदाबाद बाली गली बनी लापतागंज वार्ड no 25 वाले धकेल देते है वार्ड no 26 बालों की तरफ जिम्मेदारियों को और वार्ड no 26 धकेल देता है वार्ड no 25 की तरफ अपनी जिम्मेदारी आखिर कोई बताएगा कि इस गली की जिम्मेदारी किसकी है आज 1 महीने से ज्यादा हो गया है न तो कूड़े बाली गाड़ी आ रही है और गली में बुरी तरह से पानी बह रहा है कितना भी शिकायत कर लो किसी को सुनना ही नहीं है काम पर कोई ध्यान नहीं देना है je से लेकर पार्षद सबको कई बार अवगत करा चुका है पता नहीं वोट मांगने तो समय पर आ जाते है लेकिन अब कहा गायब है हो सकता हो पार्षद जी सोच रहे हो कि लापतागंज बालों ने वोट तो नायब सैनी जी को को दिया है तो मैं क्यों ध्यान दी इस गली पर।

वार्ड 25 के पल्ला सेहतपुर रोड पर पेट्रोल पम्प के पास माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री Ch. Krishan Pal Gurjar जी, राज्य मंत्र...
03/05/2025

वार्ड 25 के पल्ला सेहतपुर रोड पर पेट्रोल पम्प के पास माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री Ch. Krishan Pal Gurjar जी, राज्य मंत्री श्री MLA Rajesh Nagar जी व फरीदाबाद की मेयर श्रीमती Parveen Joshi जी ने सभी वार्डों के पार्षदों व पार्टी के वरिष्ठ नेताओ और स्थानीय निवासियों के साथ सीवर लाइन, सीमेंटेड रोड व नाले के निर्माण के कार्य का शुभारंभ किया ।

22/04/2025

सभी देशवासी पर्यटन के लिए जम्मू कश्मीर का बहिष्कार करें, जो लोग पर्यटकों की रक्षा नहीं कर सकते उनसे लेनदेन नहीं होना चाहिए
Boycott Kashmir😡😡

बागी नेताओं को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता।
22/02/2025

बागी नेताओं को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता।

Address

Faridabad

Opening Hours

Monday 9am - 8pm
Tuesday 9am - 8pm
Wednesday 9am - 8pm
Thursday 9am - 8pm
Friday 9am - 8pm
Saturday 9am - 8pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jagat Jagran News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jagat Jagran News:

Share

Category