30/06/2025
*कराटे ब्लैक बैल्ट प्रतियोगिता में हरियाणा के वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर उमेश भाटी ने दिया आशीर्वाद *
फरीदाबाद के सेक्टर 37 स्थित किंग् सेन फाइट क्लब में कराटे ब्लैक बेल्ट एग्जामिनेशन का आयोजन हुआ जिसमें शहर के सात खिलाड़ियों ने कराते में ब्लैक बेल्ट की डिग्री हासिल की और फरीदाबाद शहर का नाम रोशन किया किंग् सेन फाइट क्लब के संस्थापक एवं संचालक आशीष कुमार सेन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि श्री ठाकुर उमेश भाटी जी (वरिष्ठ भाजपा नेता हरियाणा) मौजूद और हरियाणा के कराते संघ के अध्यक्ष हंसी रजनीश चौधरी मुख्य एग्जामिनर भी मौजूद रहे भाटी जी और चौधरी साहब ने सभी खिलाड़ियों को बेल्ट और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी उन्होंने यह बताया कि शहर के सात खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें अन्याय प्रजापति, मृत्युंजय कुमार, सुदर्शन दत्ता, वैदिक मुखर्जी, प्रज्ञा शर्मा, सुभाष कुमार, सौरभ कुमार इन सभी बच्चों कड़ी मेहनत की और लगभग 4 से 5 साल के बाद इस डिग्री को हासिल किया उन्होंने अभी बताया कि ब्लैक बेल्ट डिग्री हासिल करना लाखों कराते बाजों का का सपना होता है । जो खिलाड़ी इस डिग्री को हासिल कर लेता है वह अपने आप को गर्वान्वित महसूस करता है और उत्साहपूर्ण जीवन जीता है भाटी जी ने यह भी बताया कि मुझे खुशी है कि मेरे क्षेत्र के मेरे शहर के खिलाड़ी फरीदाबाद शहर का नाम रोशन कर रहे हैं आज मुझे मुख्यातिथि के रूप में आकर जो खुशी मिली उसके लिए मै खुद गर्वान्वित महसूस कर रहा हूं उन्होंने बचपन की यादें साझा करते हुए कहा कि मैं भी फुटबॉल का नेशनल खिलाड़ी था लेकिन समय के अभाव में मैं आगे नहीं खेल पाया मुझे बहुत खुशी है कि मेरे शहर के बच्चे आज कराते में ब्लैक बेल्ट के साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत रहे हैं विजेता सभी खिलाड़ियों और कोच आशीष को हृदय से शुभकामनाएं देता हूं ऐसे ही देश और शहर को आगे बढ़ाते रहे।