News Haryana Live

News Haryana Live शहर की छोटी और बड़ी घटनाओं की जानकारी और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें
Contact us 98183 63323

30/09/2025

अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी ( रजि.) द्वारा डांडिया मेकिंग वर्कशॉप का आयोजन दुर्गा सप्तमी के अवसर पर किया गया । जिसमें निशिका ने बच्चों को पेपर से डांडिया बनाना और डेकोरेशन करना सिखाया । बच्चों ने इस वर्कशॉप में बहुत ही मजा किया और बहुत ही सुंदर-सुंदर डांडिया बनाई । साथ ही बच्चों के लिए डांडिया नाइट्स का आयोजन भी किया गया , जिसकी तैयारी अश्वनी ने करवाई। सब बच्चों ने बहुत मस्ती और मजा किया और सुंदर - सुंदर प्रस्तुति दी। बच्चों को चिप्स , फ्रूटी, स्टेशनरी आदि वितरित किया गया। बच्चों की खुशी देखते ही बनती थी और उनके होठों की मुस्कुराहट वेलफेयर के कैंपेन " भोली सी मुस्कान " को सार्थक कर रही थी । इस अवसर पर अध्यक्षा प्रणीता प्रभात के साथ डॉक्टर आर.के.श्रीवास्तव ,ममता मित्तल ,अंकित ,अश्वनी, निशिका, काव्या ,रानी ,दीप्ति ,पायल, पलक, सोना , वंशिका , अनुष्का, बेबी,जानवी आदि उपस्थित रहे।

30/09/2025

फरीदाबाद में गैंग सक्रिय हो चुकी है त्यौहार का टाइम है जरा बचके रहे इन लोगों से जो सेब खरीदते वक्त अगर ऐसी बात करते हैं पब्लिक ना होती तो भाई वह सेब बेचने वाला गरीब मारा जाता

30/09/2025

अभियोगो में बरामद नशीले पदार्थ किये गये नष्ट, फरीदाबाद पुलिस की ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी ने किया आग के हवाले

गवाहों की मौजूदगी में 23.048 किलोग्राम गांजा, 7.036 ग्राम हेरोइन व 167 इंजेक्शन्स किये नष्ट

नशा तस्करों पुलिस का प्रहार है जारी, आमजन से सहयोग की अपील, 9050891508 पर दें नशा बेचने वालों की सूचना-सतेंद्र कुमार गुप्ता, पुलिस आयुक्त

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर प्रहार करके मादक पदार्थों को जब्त किया जा रहा है और समय-समय पर इन मादक पदार्थों को नष्ट भी किया जाता है। इसी कड़ी में फरीदाबाद पुलिस द्वारा विभिन्न मुकदमों में बरामद किये गये मादक पदार्थों को पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता की अध्यक्षता वाली ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी ने आग के हवाले कर नष्ट किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि 30 सितंबर को जिला फरीदाबाद की ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने फरीदाबाद पुलिस के विभिन्न थानों के 66 अभियोगो में बरामद 23.048 किलोग्राम गांजा, 7.036 ग्राम हेरोइन व 167 इंजेक्शन्स मादक पदार्थों को गोल्डन ईगल वैस्ट मैनेजमेंट कंपनी तिगांव रोड गांव जसाना में नष्ट किया गया।

जिला फरीदाबाद की ड्रग डिस्पोजल कमेटी में पुलिस आयुक्त फरीदाबाद (चेयरमैन), पुलिस उपायुक्त मुख्यालय (सदस्य) व सहायक पुलिस आयुक्त, मुख्यालय (सदस्य) है।

कार्यवाही के दौरान नशीले पदार्थ को पुलिस आयुक्त महोदय ने अपनी देखरेख में फोटोग्राफी करवाकर सुरक्षित तरीके से कानूनी प्रक्रिया के तहत गवाहों के सामने नष्ट करते हुए आग के हवाले करवाया। नष्ट किये गए मादक पदार्थों के मामले वर्ष 2024 व 2025 से संबंधित है। इस दौरान गवाह के तौर पर समाज के गणमान्य व्यक्ति विनोद कुमार ब्लॉक पार्षद, वेद प्रकाश सरपंच मौजूद रहे।

सतेंद्र कुमार गुप्ता, पुलिस आयुक्त ने कहा कि नशा मनुष्य को आर्थिक स्थिति के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक रूप से भी कमजोर करता है तथा उसको अपराध की तरफ ले जाता है। एक बार जब नशे की लग जाती है तो उसको छोड़ पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। इसलिए नशे से दूर रहकर समाज कल्याण में अपना योगदान दे। फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशे के आदी लोगों की सहायता के लिए अभियान चलाए हुए हैं, जहां पर उनकी काउंसलिंग कराई जाती है तथा चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देने के लिए स्कूल, कॉलेज व अन्य संस्थानों में लगातार जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहे हैं ।

उन्होंने आगे कहा कि फरीदाबाद पुलिस का नशा तस्करों पर लगातार प्रहार जारी है, इस वर्ष अब तक 244 मामले दर्ज कर 335 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 337 किलोग्राम गांजा, 1 किलोग्राम स्मैक, 24000 कैप्सूल, 1570 टेबलेट 46 इंजेक्शन व अन्य पदार्थ बरामद किये गये हैं।

फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि मादक पदार्थ बेचने वाले की सूचना हेल्पलाइन नंबर 9050891508 व फरीदाबाद पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर 9999150000 पर दें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

30/09/2025

आज दशहरा ग्राउंड में लंका दहन होगा या नहीं बारिश के चलते आप ही कमेंट करके बताएं

30/09/2025

फरीदाबाद नवल खटाना ह*त्याकांड में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी ना होने पर पीड़ितों ने लगाए फरीदाबाद पुलिस मुर्दाबाद के नारे।
News Haryana Live न्यूज हरियाणा लाइव
Faridabad Police Department
#हरियाणा #फरीदाबाद #सरायख्वाजा

30/09/2025

इस बारिश से आने वाले मौसम ठंडक बनी रहेगी या वही तपती गर्मी आप ही कमेंट करके बताएं धन्यवाद

30/09/2025

#पोस्टमार्टम जब तक नहीं होने देंगे: तब तक आरोपियों को हिरासत में नहीं लिया जाएगा
नवल खटाना मामला

फरीदाबाद NIT 86 पूर्व विधायक पंडित नीरज शर्मा जी को News Haryana Live  की तरफ से जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं Neeraj ...
30/09/2025

फरीदाबाद NIT 86 पूर्व विधायक पंडित नीरज शर्मा जी को News Haryana Live की तरफ से जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
Neeraj Sharma

मृतक नवल खटाना का प्रोफाइल फोटो
30/09/2025

मृतक नवल खटाना का प्रोफाइल फोटो

30/09/2025
30/09/2025

नवल खटाना की मौत को लेकर परिजनों ने साफ कहा जब तक पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं होगी हम पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे

Address

Sector21D
Faridabad
121001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Haryana Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Haryana Live:

Share