30/09/2025
अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी ( रजि.) द्वारा डांडिया मेकिंग वर्कशॉप का आयोजन दुर्गा सप्तमी के अवसर पर किया गया । जिसमें निशिका ने बच्चों को पेपर से डांडिया बनाना और डेकोरेशन करना सिखाया । बच्चों ने इस वर्कशॉप में बहुत ही मजा किया और बहुत ही सुंदर-सुंदर डांडिया बनाई । साथ ही बच्चों के लिए डांडिया नाइट्स का आयोजन भी किया गया , जिसकी तैयारी अश्वनी ने करवाई। सब बच्चों ने बहुत मस्ती और मजा किया और सुंदर - सुंदर प्रस्तुति दी। बच्चों को चिप्स , फ्रूटी, स्टेशनरी आदि वितरित किया गया। बच्चों की खुशी देखते ही बनती थी और उनके होठों की मुस्कुराहट वेलफेयर के कैंपेन " भोली सी मुस्कान " को सार्थक कर रही थी । इस अवसर पर अध्यक्षा प्रणीता प्रभात के साथ डॉक्टर आर.के.श्रीवास्तव ,ममता मित्तल ,अंकित ,अश्वनी, निशिका, काव्या ,रानी ,दीप्ति ,पायल, पलक, सोना , वंशिका , अनुष्का, बेबी,जानवी आदि उपस्थित रहे।