01/05/2023
माननीय मुख्यमंत्री जी जी
उत्तर प्रदेश सरकार
लखनऊ
सादर नमस्कार
विषय अवैध कब्जा हेतु शिकायत!
निवेदन है कि प्रार्थी वीरेन्द्र कुमार गिरि पुत्र स्व रामचंद्र गिरि निवासी मूल निवासी ग्राम कुतुबपुर पोस्ट जोगरी थाना मुहमदाबाद गोहना जिला मऊ नाथ भंजन उत्तर प्रदेश का निवासी है प्राथी एवं उसका परिवार मौजूदा में नौकरी सिलसिले फरीदाबाद हरियाणा में रहता हैं प्रार्थी की गांव मे पैतृक संपत्ति है प्रार्थी ने पैतृक जमीन की धारा 24के तहत सन 2018 में अपनी जमीन का जिसका गाटा संख्या 91है जिसकी पक्की पैमाईश कराया था और राजस्व अधिकारियों ने मौके पैमाइस करने के बाद राजस्व अधिकारियों द्वारा पत्थर नसब की कार्यवाई करते हुऐ मेरी जमीन में पक्की पैमाईस का पत्थर गाडा गया था पर मौजूदा में प्रार्थी की जमीन में से पक्की पैमाइश का पत्थर अज्ञात द्वारा हटा दिया गया है प्रार्थी एवम उसका परिवार नौकरी सिलसिले फरीदाबाद में रहता हैं जिसका फायदा उठाते हुऐ गांव के कुछ लोगों द्वारा मिलीभगत करके प्रार्थी की जमीन में खड़ंजा भी निर्मित करवा कर अवैध कब्ज़ा कर लिया गया हैं जिससे प्रार्थी को अपार छती हैं।
प्रार्थी आपसे अनुरोध करता है कि प्रार्थी वीरेन्द्र कुमार गिरि पुत्र स्व रामचंद्र गिरि की जमीन की गाटा संख्या 91 में सन 2018 में जो राजस्व अधिकारियों द्वारा जो पैमाइस की गई थी उस अनुसार दोबारा मेरी जमीन की गाटा संख्या 91का दोबारा पक्की पैमाईस अनुसार पत्थर नसब किया जाएं एवम मौजूदा अवैध कब्जा को हटाया जाए और प्रार्थी को न्याय दिलाने की आप द्वारा संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया जाए प्रार्थी इस बाबत पिछले सात सालों से उत्तर प्रदेश सरकार को अवैद्य कब्ज़ा हटाने को लेकर कई बार शिकायत कर चुका है परंतु प्रार्थी की जमीन से मौजूदा में अवैध कब्जा नहीं हटाया गया है प्रार्थी आपसे विनम्र निवेदन करता है कि आप द्वारा संबंधित अधिकारियों को अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया जाए ताकि प्रार्थी को न्याय मिल सके प्रार्थी आपका आजीवन आभारी रहेगा
प्रार्थी के पास धारा 24के सभी कागज एवम आदेश की कापी एवम फोटो साक्ष्य मौजूदा है
धन्यवाद
प्रार्थी वीरेन्द्र कुमार गिरि पुत्र स्व रामचंद्र गिरि निवासी ग्राम कुतुबपुर पोस्ट जोगरी थाना मुहमदाबाद गोहाना जिला मऊ नाथ भजन उत्तर प्रदेश